Placeholder canvas

भारतीय चयनकर्ता ने बताया रोहित शर्मा के बाद सिर्फ ये 2 खिलाड़ी ही हैं टीम इंडिया का कप्तान बनने के दावेदार

भारतीय चयनकर्ता ने बताया रोहित शर्मा के बाद सिर्फ ये 2 खिलाड़ी ही हैं टीम इंडिया का कप्तान बनने के दावेदार

Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम में कई बदलाव देखे गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव रहा जब तीनों फॉर्मेट के कप्तान Rohit Sharma बन गए। साथ ही रोहित शर्मा के चोटिल होने पर कप्तान भी बदले गए। टीम इंडिया में पिछले एक साल में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, शिखर धवन, ऋषभ पंत, ये सभी कप्तानी कर चुके हैं। 

इन 2 खिलाड़ियों में है भविष्य का कप्तान बनने की जंग

rahul pant

रोहित शर्मा के रिटायर होने के बाद सभी का ये सवाल है कि भारतीय टीम का फ्यूचर कप्तान कौन होगा। इस सवाल को लेके पूर्व क्रिकेटर और सिलेक्टर सबा करीम ने अपनी राय रखी है। सबा करीम का कहना है कि भारत को पहले यह जानना होगा कि क्या टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान चाहिए? और अगर ऐसा है तो इसके लिए सिर्फ दो ही विकल्प हैं।

पूर्व भारतीय सेलेक्टर सबा करीम की माने तो इंडियन टीम के पास ऐसे में सिर्फ दो ही विकल्प मौजूद हैं एक केएल राहुल और दूसरा ऋषभ पंत। पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने एक इंटरव्यू में कहा, 

“यह कहना जल्दबाज़ी होगा, लेकिन पहले चयनकर्ताओं को यह डिसाइड करना होगा कि क्यों उन्हें ऑल फॉर्मेट कप्तान चाहिए? अगर ऐसा है तो पहले नंबर पर केएल राहुल और दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत हो सकते हैं।”

सब करीम ने आगे कहा,

“तीनों फॉर्मेट के कप्तान के तौर पर यह दोनों सबसे बेहतर विकल्प होंगे। लेकिन ओर भी बातों का ध्यान में रखना होगा। अगर आपको युवा कप्तान चाहिए तो ऐसे में ऋषभ पंत सबसे अच्छी पसंद हो सकते हैं।”

ALSO READ: “शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी बेहतर बल्लेबाज है” फैंस को पसंद नहीं आई हरभजन सिंह की बात, जमकर किया ट्रोल

इन दो विकल्प पर भी किया जा सकता है विचार

pandya bumrah

केएल राहुल और ऋषभ पंत के अलावा, हार्दिक पांड्या भी ऐसे खिलाड़ी है जो आगे जाके भारत की कप्तानी कर सकते हैं। उन्होंने हाल ही में आईपीएल में गुजरात टाइटंस को खिताब जितवाया था। उनसे जब पहले पूछा गया था कि क्या वह भारत के लिए कप्तानी करना चाहेंगे तो उन्होंने दिलचस्पी दिखाई थी। 

लेकिन साथ ही एक ऑलराउंडर के तौर पर उनकी फिटनेस एक बड़ा सवाल है, जो उन्हे कप्तानी में दिक्कत दे सकती है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह भी भारत के लिए कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। 

ALSO READ: Legends League Cricket (LLC) के सीजन 2 का शेड्यूल आया सामने, इन 6 स्थान पर होंगे मैच, भारत के ये दिग्गज खेलते आयेंगे नजर

जीतना क्रिकेट नहीं खेलते उससे ज्यादा चोटिल रहते हैं ये 3 खिलाड़ी, आधे समय तो टीम से रहते हैं बाहर

जीतना क्रिकेट नहीं खेलते उससे ज्यादा चोटिल रहते हैं ये 3 खिलाड़ी, आधे समय तो टीम से रहते हैं बाहर

जिस तरह से बिजनेस में नुकसान और फायदा होना लगा रहता है, ठीक उसी प्रकार से Cricket के खेल में भी एक खिलाड़ी का चोटिल होना उस खेल का ही हिस्सा माना जाता है। अन्य खेलों के मुकाबले क्रिकेट के खेल में चोटिल होने के चांसेस कम होते हैं। अब पहले की अपेक्षा टी20 क्रिकेट अधिक खेला जा रहा है, जिसके कारण खिलाड़ियों के कार्यभार में भी बढ़ोतरी हुई है।

कई बार तो वर्क लोड का भार अधिक होने का असर भी खिलाड़ियों की फिटनेस पर पड़ता है। इसके अतिरिक्त कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो कुछ अहम मैचों में चोट के कारण खेलने में नाकाम रहते हैं। हाल ही इस परीक्षा की कठिन घड़ी से कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को होकर गुजारना पड़ा है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन इंटरनेशनल खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में चोटिल होने के कारण कई बड़े मैच खेलने में असमर्थ रहेंगे।

जोफ्रा आर्चर

इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शामिल जोफ्रा आर्चर भी लगातार मैच खेलने से चूकते नजर आ रहे हैं। 2019 वर्ल्ड कप के बाद से उनके साथ अधिकतर ऐसा ही लगा हुआ है। हालांकि जोफ्रा आर्चर द्वारा मार्च 2021 में एक इंटरनेशनल मैच अवश्य खेला गया था, लेकिन उसके बाद से वह चोट का शिकार होने के कारण कई सर्जरी से गुजरते रहे।

कोहनी के अतिरिक्त इस तेज गेंदबाज की पीठ में भी कुछ दिक्कत है। अगर इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए, तो उनके द्वारा अब तक 42 मैच खेले गए हैं और 46 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह भी दिखाई जा चुकी है।

के-एल राहुल

भारत के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम भी उन इंटरनेशनल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जो हाल ही में चोट के चलते कई मैच खेलने से रह गए। टीम इंडिया के साथ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत में ही राहुल हैमस्ट्रिंग और कंधे की चोट का शिकार हो गए। जिसके चलते वह कई मैच खेलने में नाकाम साबित हुए। हालांकि कुछ समय बाद राहुल ने जोरदार वापसी के साथ एक लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन किया।

अब एक बार फिर से उनके करियर में सबसे बड़ी बाधा चोट के रूप में खड़ी हो गई है, जिसके चलते वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

राहुल सर्जरी के बाद सीरीज में अपनी वापसी करना चाहते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण का शिकार होने के कारण फिर से वह चूक गए। राहुल चोट और आराम के चलते साल 2022 में 5 से अधिक टूर्नामेंट नहीं खेल सके हैं।

राहुल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए, तो उनके द्वारा 140 मैच खेले गए और वह 6012 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे। इस दौरान उनका बल्ला 14 शतक और 39 अर्धशतक बनाने में कामयाब रहा।

ALSO READ: “मुझे टी20 विश्व कप में जगह क्यों नहीं मिला” युजवेंद्र चहल ने कहा रोहित और राहुल द्रविड़ ने मुझसे कही थी ये बात

मिचेल मार्श

टखने की समस्या ने ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को काफी परेशान कर रख दिया है। जिसके कारण टीम के लिए वह कई मैच खेलने में नाकामयाब साबित हुए। हालांकि अब मार्श सर्जरी के बाद अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पहले की अपेक्षा वह कम गेंदबाजी कर रहे हैं, और छोटे प्रारूपों की तरफ ध्यान भी दे रहे हैं।

पिछले साल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके द्वारा आईपीएल 2022 में दिल्ली के लिए भी बेहतर खेल दिखाया गया था।

मार्श के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उनके द्वारा 107 मैच खेले गए, जिसमें वह 3,888 रन बनाने में वह कामयाब रहे। उनका बल्ला भी इस दौरान 3 शतक और 21 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहा। अपने करियर के दौरान उनके द्वारा 109 बल्लेबाजों को आउट भी किया गया।

Read Also:-IND vs ZIM: ‘क्या अपनी जर्सी मुझे दे सकते हो शिखर धवन’ फैन के इस सवाल पर गब्बर ने दिया दिल जीतने वाला रिएक्शन, देखें वीडियो

ZIM vs IND: 3-0 से सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम में किया जमकर डांस, ईशान किशन के मूव्स देख नहीं रुकेगी हंसी, देखें वीडियो

3-0 से सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम में किया जमकर डांस, ईशान किशन के मूव्स देख नहीं रुकेगी हंसी, देखें वीडियो

टीम इंडिया ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई तीन वनडे सीरीज़ को अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज़ का आखिरी मैच काफी कांटे का रहा. इस मैच को इंडिया सिर्फ 13 रन से जीतने में कामयाब हो पाई. इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए. इंडिया की तरफ से शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) ने 97 गेंदों पर 130 रनों की पारी खेली.

बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी ज़िम्बाब्वे टीम ने स्कोर का अच्छी तरह से पीछा किया. ज़िम्बाब्वे की तरफ से बल्लेबाज़ी करने आए सिंकदर रज़ा(SIKANDAR  RAJA) ने एक बार फिर शतकीय पारी खेली. हालांकि, वो अपनी टीम को जीत नहीं पहुंचा सके. सिंकदर रज़ा ने 95 गेंदों में 115 रन बनाए. सीरीज़ का तीसरा मैच जीतने के बाद इंडिया ने जिस तरह का जश्न मनाया वो देखते बनता है. इस जश्न की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

शिखर धवन दिखे सबसे आगे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

आखिरी मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के उपकप्तान शिखर धवन(SHIKHAR DHAWAN) ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें पूरी भारतीय टीम जश्न मनाते हुए दिखाई दे रही है. ड्रेसिंग रूम के अंदर का ये वीडियो सभी को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर भारतीय क्रिकेट फैस के चेहरे पर मुस्कान आई है.

इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘काला चशमा’ बज रहा था, जिस पर सभी खिलाड़ी थिरकते हुए दिखाई दिए. धवन अक्सर अपने सोशल मीडिया से वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस सीरीज़ की शुरुआत से पहले भी शिखर धवन ने एक वीडियो शेयर किया था, जिममें उनके साथ शुभमन गिल(SHUBMAN GILL) और ईशान किशन(ISHAN  KISHAN) दिखाई दे रहे थे.

सीरीज़ में चमके शुभमन गिल

shubman gill

शुभमन गिल ने आखिरी मैच में टीम के लिए शतकीय पारी खेली. इस मैच में उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया था. गिल को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ का खिताब भी दिया गया. उन्होंने तीनों मैचों में कुल 245 रन बनाए. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी गिल को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ के खिताब से नवाज़ गया था.

IND vs ZIM: “मै अब थक गया हूँ” जिम्बाब्वे के खिलाफ शर्मनाक हार से बचे केएल राहुल तो भर आईं आंखे, शुभमन गिल की तारीफों के बांधे पूल

"मै अब थक गया हूँ" जिम्बाब्वे के खिलाफ शर्मनाक हार से बचे केएल राहुल तो भर आईं आंखे, शुभमन गिल की तारीफों के बांधे पूल

पहले 2 वनडे मैचों (IND vs ZIM) में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम जिम्बाब्वे की कमजोर टीम के खिलाफ आज तीसरे और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही। भारत ने पहले मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से मात दी थी, तो वहीं दूसरे वनडे में उन्होंने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया, इसके बाद आज तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 13 रनों से मात दी।

आखिरी मुकाबला रहा रोमांच से भरा

ind vs zim

टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 289 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवर में 276 रन बनाकर आउट हो गई। भारत ने यह मैच 13 रन से जीता। केएल राहुल ने लगातार तीसरा टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

जवाब में जिम्बाब्वे की टीम की ओर से सीन विलियम्स और सिकंदर रजा के अलावा अन्य कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सका। सीन विलियम्स ने 46 गेंद पर 45 रन बनाए। सिकंदर रजा ने 115 रन की बड़ी पारी खेली। ब्रेड इवांस ने भी 28 रन बनाए। 

आवेश खान ने सबसे अधिक 3 विकेट लिया। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक चाहर को भी 2-2 विकेट मिला। भारत की ओर से कप्तान केएल राहुल हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 46 गेंद पर 30 रन बनाए। 

वहीं शिखर धवन ने 40 रन का योगदान दिया। धीमी शुरुआत के बाद ईशान किशन और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी करके स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया। ईशान ने सीरीज का पहला अर्धशतक लगाया। वे 61 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए। दीपक हुडा 1, संजू सैमसन 15 और अक्षर पटेल एक रन बनाकर आउट हुए।

शुभमन गिल 97 गेंद पर 130 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 15 चौका और एक छक्का लगाया। जिम्बाब्वे की ओर से तेज गेंदबाज ब्रेड इवांस ने 5 विकेट लिए। 

ALSO READ: IND vs ZIM: प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद शुभमन गिल ने नहीं दिया कप्तान और कोच को भाव, इस शख्स को समर्पित किया अपना शतक और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड

शुभमन गिल के लिए केएल राहुल ने कही बड़ी बात

SHUBHMAN GILL

अपनी कप्तानी में पहली बार कोई सीरीज जीतने के बाद केएल राहुल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,

“अच्छा लगा, हम यहां एक अच्छे विचार के साथ आए हैं। हम बीच में आउट होकर इस समय का सदुपयोग करना चाहते थे। वे बहुत पेशेवर रहे हैं, परिणाम से बहुत खुश हैं। उन्होंने खेल को गहराई से लिया, हम खेल को पहले खत्म करना पसंद करते। गेंदबाजों का परीक्षण किया गया और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया।”

उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि

“लगभग 120 ओवर खेले, बीच में बल्ले से कुछ समय निकाला। मैं कुछ महीनों के बाद वापस आकर थक गया हूं। लेकिन हम सब यही करना चाहते हैं, भारत के लिए खेलना। (गिल पर) वह आईपीएल के बाद से ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। आंख को बहुत भाता है। उसे अति आत्मविश्वास में नहीं देखा। इसके लिए संयम की आवश्यकता है, यह दिखाने के लिए कि उस तरह का स्वभाव अच्छा है।”

ALSO READ: ZIM vs IND: शुभमन गिल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड, 8 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

ZIM vs IND: “हमारे मोहम्मद शमी में क्या कमी थी जो एशिया कप में इस रन मशीन को मौका दिया” जीत के बाद भी BCCI पर भड़के फैंस

"हमारे मोहम्मद शमी में क्या कमी थी जो एशिया कप में इस रन मशीन को मौका दिया" जीत के बाद भी BCCI पर भड़के फैंस

भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज हरारे में 3 मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच खेला गया. जहां सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाकर उतरी टीम इंडिया ने कप्तान केएल राहुल की अगुवाई में आज तीसरा मैच जीतकर जिम्बाब्वे का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है. जिम्बाब्वे की टीम ने अंत तक भारत को टक्कर दी, लेकिन अंत में वो जीतने में कामयाब नहीं हो सके और उन्हें 13 रनों से तीसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा.

भारत के जीत के बाद भी ट्रोल हुए आवेश खान

भारतीय टीम की जीत के बाद भी आज सोशल मीडिया पर आवेश खान का खूब मजाक बना. आवेश खान ने आज के मैच में 9.3 ओवर गेंदबाजी की और 66 रन दिए. हालाँकि उन्हें 3 विकेट हासिल भी हुए. आवेश खान का ये प्रदर्शन भारतीय टीम को बिलकुल भी पसंद नही आया और टीम इंडिया के फैंस ने उन्हें एशिया कप से बाहर करने की मांग उठाई है.

आवेश खान की जगह एशिया कप में मोहम्मद शमी को जगह देने की फैंस ने मांग की है. फैंस का कहना है कि आवेश खान रन मशीन की जगह मोहम्मद शमी को जगह मिलना चाहिए था.

ALSO READ: IND vs ZIM: “हमने भारत को दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं” हार के बाद कप्तान चकाब्वा ने किया अपने खिलाड़ियों की तारीफ, भारत के लिए कही दिल जीतने वाली बात

ALSO READ: IND vs ZIM: तीसरे वनडे में बदलेगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, केएल राहुल और शिखर धवन नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत!

ALSO READ:ZIM VS IND, 3rd ODI STATS: मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, शुभमन गिल और सिकंदर रजा ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने गिल

ZIM VS IND, 3rd ODI STATS: मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, शुभमन गिल और सिकंदर रजा ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने गिल

मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, शुभमन गिल और सिकंदर रजा ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने गिल

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आज आखिरी मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर भारतीय कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय टीम के सामने आज जिम्बाब्वे की टीम शुरू से ही भारी पड़ती नजर आई. भारत के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन आज संघर्ष करते नजर आए, तो वहीं ईशान किशन और शुभमन गिल को छोड़कर नीचे के बल्लेबाज भी जिम्बाब्वे के सामने टिक नहीं सके.

भारत ने जीता मैच लेकिन जिम्बाब्वे ने जीता दिल

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल की शतकीय और ईशान किशन की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 289 रन बनाने में सफल रही, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने 8 विकेट गंवाने पड़े. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने गजब की शुरुआत दी और भारतीय टीम को अंत तक कड़ी टक्कर देती रही.

जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने आज भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया, लेकिन 49वें ओवर में वो आउट हुए और एक बार फिर मैच भारत के पक्ष में चला गया.यहीं से भारतीय टीम ने वापसी की और 1 ओवर बाद 50वें ओवर में ही जिम्बाब्वे को आल आउट कर मैच 13 रनों से अपने नाम कर लिया.

ALSO READ: ZIM vs IND: “धवन और केएल राहुल को शर्म आनी चाहिए” भारत की जीत के बाद भी बीसीसीआई पर भड़के फैंस, इस खिलाड़ी को एशिया कप से बाहर करने की उठी मांग

जिम्बाब्वे के शानदार प्रदर्शन के साथ ही हुई रिकॉर्ड की बारिश

जिम्बाब्वे ने आज जिस तरह से भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी, उसे देखकर तो यही लगता है कि जिस दिन उनका दिन हो उस दिन ये जिम्बाब्वे की टीम किसी भी टीम को मात देने का दमखम रखती है. आज के इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कुछ रिकॉर्ड ध्वस्त भी हुए.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. जिम्बाव्बे के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने करियर का चौथा वनडे अर्धशतक जमाने के साथ पहला शतक भी जमाया. उन्होंने 82 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. गिल ने इस मैच में 97 गेंदों का सामना किया और 15 चौके और 1 छक्का की मदद से 130 रन बनाकर ब्रैड इवांस का शिकार बन बैठे.

2. जिम्बाव्बे के खिलाफ ईशान किशन ने भी दमदार पारी खेली. उन्होंने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया. ईशान ने 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 61 गेंदों का सामना किया और 6 चौके की मदद से 50 रन बनाकर रन आउट हो गए.

3. भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ब्रैड इवांस ने शानदार गेंदबाजी की और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. यह उनके करियर का पहला 5 विकेट हॉल था.

4. शुभमन गिल(130) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर(127) के नाम था.

5. शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में सिर्फ 9 पारियों में 66.67 की औसत से 400 रन पूरे कर चुके हैं. साथ ही वे वनडे में 1000 रनों का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं.

6. वहीं, गिल जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने. उनसे पहले 2010 में रोहित शर्मा और 2016 में केएल राहुल इस कारनामें को अंजाम दे चुके हैं.

ALSO READ: मुझसे शादी करोगे? लाइव शो में लड़की ने किया प्रपोज तो सबके सामने ही कुछ ऐसा कह गया पाकिस्तानी क्रिकेटर

7. वहीं, गिल पहली 9 वनडे पारियों में 4 अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बने. उनसे पहले श्रेयस अय्यर और नवजोत सिंह सिद्धू ऐसा कारनामा कर चुके हैं.

8. वनडे में विदेशी धरती पर शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय

  • 22 साल 41 दिन – ऑस्ट्रेलिया में युवराज सिंह
  • 22 साल 315 दिन – इंग्लैंड में विराट कोहली
  • 22 साल 348 दिन – जिम्बाव्बे में शुभमन गिल*
  • 23 साल 28 दिन – जिम्बाव्बे में रोहित शर्मा

9. सिकंदर रजा ने अपने वनडे करियर का छठा शतक जड़ा. उन्होंने 87 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. रजा ने इस मैच में 95 गेंदों का सामना किया और 3 छक्के और 9 चौके की मदद से 115 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बन बैठे. बता दें कि रजा का भारत के खिलाफ यह पहला शतक भी था.

10. ज़िम्बाव्बे और भारत (ZIM vs IND) के बीच खेली गई यह लगातार चौथी सीरीज है जहाँ भारत ने जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. 2016 के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली वनडे सीरीज खेली गई.

ALSO READ: ZIM vs IND: “धवन और केएल राहुल को शर्म आनी चाहिए” भारत की जीत के बाद भी बीसीसीआई पर भड़के फैंस, इस खिलाड़ी को एशिया कप से बाहर करने की उठी मांग

ZIM vs IND: कप्तान केएल राहुल ने तो डूबा ही दी थी भारत की लुटिया, अगर 49वें ओवर में शार्दुल ने नहीं चली होती ये चाल तो भारत की हार थी पक्की

कप्तान केएल राहुल ने तो डूबा ही दी थी भारत की लुटिया, अगर 49वें ओवर में शार्दुल ने नहीं चली होती ये चाल तो भारत की हार थी पक्की

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज युवा खिलाड़ियों ने केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में 3-0 से जीत ली। तीसरा मैच बाकी दो मैच की तरह हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया। जहां टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए। बदले में जिम्बाब्वे टीम 49.3 ओवर में ऑल आउट हो गई। जिम्बाब्वे ने 276 रन बनाए और 13 रन से हार का सामना किया।

शुभमन गिल की शतकीय पारी के बाद टीम इंडिया की शानदार जीत

भारतीय क्रिकेट टीम ने 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 289 रन बनाए, जिसमें सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल जोकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, उन्होंने 97 गेंद में 134 के स्ट्राइक रेट से 130 रन बना दिए। इस दौरान खिलाड़ी ने 15 चौके और एक छक्का भी लगाया।

शुभमन गिल की खतरनाक पारी ने जिम्बाब्वे के सभी गेंदबाजों की गेंदों को रन में तब्दील किया। इसके अलावा शिखर धवन (40 रन), कप्तान केएल राहुल (30 रन), ईशान किशन (50 रन), दीपक हुड्डा (1 रन), संजू सैमसन (15 रन), अक्षर पटेल (1 रन), दीपक चाहर (1 रन) और कुलदीप यादव ने (2 रन) बनाए।

Brad Evans के Team India को दिए पांच झटके

ब्रेड इवांस ने 10 ओवर्स में 5.4 की औसत से 54 रन देकर पांच झटके टीम इंडिया को दिए। जिसमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, कप्तान केएल राहुल, शतकवीर शुभमन गिल, विस्फोटक बल्लेबाज दीपक हुड्डा और ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर का विकेट शामिल है।

इसी के साथ विक्टर नेयुची ने 10 ओवर्स में 48 रन देकर एक विकेट, एस रज़ा ने 10 ओवर्स में 39 रन देकर एक विकेट और एल लॉन्ग में 5 ओवर्स में 49 रन देकर एक विकेट लिया।

जिम्बाब्वे की टीम हुई लगातार तीनों मैच में All Out, रजा का शतक हुआ बेकार

भारतीय टीम के द्वारा 290 रन का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम तीसरे मैच में भी ऑल आउट हो गई। 49.3 ओवर्स में 276 रन बना सकी। जिम्बाब्वे को 13 रन से शिकस्त मिली। जिसके बाद टीम इंडिया ने सीरीज 3-0 से जीत ली। हालांकि ये आखिरी में काफी रोमांचक रहा और अंत में गेंदबाजों ने जीत दिला दी।

इस मैच को रोमांचक बल्लेबाज एस रज़ा ने बताया उन्होंने 95 गेंद पर 121 के स्ट्राइक रेट से 115 रन की पारी खेली है। जिससे मैच जीत की स्तिथि में नजर आया लेकिन आखिरी में टीम इंडिया की जीत हुई। एस रज़ा एक अलावा जिम्बाब्वे के 276 रन में ताकुदज़्वानशे कातानो ने (13 रन), आई काया ने (6 रन), एस विलियम ने (34 रन), टोनी मुनयोंगा ने (15 रन) और कप्तान रेजिस चकब्वरा ( 16 रन) बनाकर आउट हुए। आर बुल ने ( 8 रन), एल लॉन्ग ने 14 और बी इवांस में 28 रन बनाए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज दीपक चाहर ने 10 ओवर्स में। 75 रन देकर दो विकेट, आवेश खान ने 9.3 ओवर्स में 66 रन देकर तीन विकेट, शार्दुल ठाकुर ने 9 ओवर में 55 रन देकर एक विकेट, कुलदीप यादव ने 10 ओवर्स में 38 रन देकर दो विकेट और अक्षर पटेल ने 10 ओवर्स में 30 रन देकर एक विकेट चटकाया है।

Also Read : IND vs ZIM: ‘क्या अपनी जर्सी मुझे दे सकते हो शिखर धवन’ फैन के इस सवाल पर गब्बर ने दिया दिल जीतने वाला रिएक्शन, देखें वीडियो

49वें ओवर में पलटा मैच, कप्तान केएल राहुल ने तो डूबा दी थी लुटिया

कप्तान केएल राहुल ने तो डूबा ही दी थी भारत की लुटिया, अगर 49वें ओवर में शार्दुल ने नहीं चली होती ये चाल तो भारत की हार थी पक्की
कप्तान केएल राहुल ने तो डूबा ही दी थी भारत की लुटिया, अगर 49वें ओवर में शार्दुल ने नहीं चली होती ये चाल तो भारत की हार थी पक्की

कप्तान केएल राहुल आज भी कप्तानी में फिसड्डी ही साबित हुए। 290 रनों का लक्ष्य देने के बाद भी भारतीय टीम आज का मैच गंवा बैठी थी, सिकंदर रजा और ब्रैड इवांस ने 104 रनों की साझेदारी कर मैच अपने पक्ष में कर लिया था, लेकिन अपने कोटे का 9वां ओवर लेकर शार्दुल ठाकुर आए और उन्होंने चौथी ही गेंद पर सिकंदर रजा को चलता कर दिया।

सिकंदर रजा का आउट होना इस इस मैच का टर्निंग पॉइंट रहा, अगर सिकंदर रजा 4 या 5 गेंद और खेल लेते तो शायद मैच का परिणाम भारत के लिए बेहद दुःखदाई होता। हालाँकि इस दौरान समझ में न आने वाली बात ये रही कि जब शार्दुल ठाकुर अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्हें बीच में लाकर रजा और इवांस की साझेदारी तोड़ने की कोशिस कप्तान केएल राहुल ने क्यों नहीं किया।

Also Read : टी20 विश्व कप 2022 में ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं भारत के लिए पारी की शुरुआत, नंबर 3 है रोहित शर्मा का पसंदीदा

ZIM vs IND: “धवन और केएल राहुल को शर्म आनी चाहिए” भारत की जीत के बाद भी बीसीसीआई पर भड़के फैंस, इस खिलाड़ी को एशिया कप से बाहर करने की उठी मांग

Asia Cup 2022: अब केएल राहुल की छुट्टी है तय! यह खिलाड़ी लेगा उनकी जगह, बनेगा भारत का नया उपकप्तान!

भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मैच हरारे में खेला गया. टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दोनों मैचों में टॉस जीतने के बाद भी जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद उनका बहुत मजाक बना था. ऐसे में तीसरे मैच में उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

जिम्बाब्वे ने अंतिम मैच में दी कड़ी टक्कर

तीसरे वनडे में केएल राहुल करेंगे 3 बड़े बदलाव, इस खिलाड़ी को मिलेगा पहली बार मौका!

भारतीय टीम ने पहले दोनों मैच आसानी से जीत लिया था. पहले मैच में टीम इंडिया ने मेजबान जिम्बाब्वे को 10 विकेट से मात दी थी, तो वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 5 विकेट से मात दी थी. अब तीसरे मैच में जब टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी चुनी तो जिम्बाब्वे ने अपना दमखम दिखाया.

टीम इंडिया ने शुभमन गिल और ईशान किशन की पारी की बदौलत 8 विकेट गंवाकर 289 रन बनाये थे और जिम्बाब्वे को 290 रनों का लक्ष्य दिया था. आज भारतीय गेंदबाज पहले दो मैचों की तरह कारगर साबित नहीं हुए और जिम्बाब्वे ने अंतिम ओवर तक बल्लेबाजी की. हालाँकि वो लक्ष्य का पीछा नहीं कर सके और उन्हें 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा, इसी के साथ भारत ने ये सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है.

भारत की जीत के बाद भी शिखर धवन और केएल राहुल पर भड़के फैंस

IND vs ZIM 1st ODI: दूरदर्शन पर नहीं देख सकेंगे पहला वनडे, जानिए कब, कहां, कैसे देख सकते है फ्री लाइव मैच

भारतीय टीम की जीत के बाद भी फैंस ने केएल राहुल और शिखर धवन को जमकर ट्रोल किया. एक फैन ने तो केएल राहुल और आवेश खान को एशिया कप से बाहर करने की भी मांग उठा दी. वहीं शिखर धवन अपनी धीमी शुरुआत के कारण फैंस के निशाने पर आए.

आइये देखते हैं भारत की जीत के बाद भी फैंस क्यों नाराज हैं और उन्होंने कैसे भारतीय टीम को जीत के बाद भी ट्रोल किया है.

ALSO READ: Virat Kohli एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं और हमेशा रहेंगे: एबी डिविलियर्स

https://twitter.com/tarun_sharma396/status/1561735619487109123

https://twitter.com/cric_roshmi/status/1561735899393667072

https://twitter.com/justin52399741/status/1561736101252894720

https://twitter.com/Ctrlmemes_/status/1561736030910181376

ALSO READ: कोच और कप्तान मिलकर बर्बाद कर रहे हैं इस खिलाड़ी का करियर, हर सीरीज़ में पानी पिलाते ही आता है नजर

कोच और कप्तान मिलकर बर्बाद कर रहे हैं इस खिलाड़ी का करियर, हर सीरीज़ में पानी पिलाते ही आता है नजर

कोच और कप्तान मिलकर बर्बाद कर रहे हैं इस खिलाड़ी का करियर, हर सीरीज़ में पानी पिलाते ही आता है नजर

इंडियन टीम इस वक़्त ज़िम्बाब्वे दौरे पर अपना तीसरा मैच खेल रही है. इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी कर रही है. इंडिया टीम पहले ही दोनों मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर चुकी है. अब तीसरे मैच में भी उम्मीद यही है कि टीम इंडिया जीतकर सीरीज़ को 3-0 से जीत लेगी.

इस सीरीज़ में भारतीय टीम काफी लय में दिखी है. इस दौरे के लिए टीम में कुछ खिलाड़ियों को शामिल किया गया था, जो अपने डेब्यू मैच का इंतज़ार कर रहे हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी को इस बार भी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उसे किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया.

इस खिलाड़ी के साथ हुआ गलत

Rahul_Tripathi

इस दौरे के लिए भारतीय टीम में आईपीएल स्टार राहुल त्रिपाठी(RAHUL TRIPATHI) को शामिल किया गया था. इस दौरे में उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें इस दौरे में इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) और कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) ने राहुल त्रिपाठी (RAHUL TRIPATHI) को तीनों ही मैच में बेंच पर बिठाए रखा. बता दें, राहुल त्रिपाठी की उम्र 31 साल हो चुकी है. ऐसे में उन्हें डेब्यू के लिए और इंतज़ार करवाना सही नहीं दिखाई दे रहा है.

ALSO READ: IND vs ZIM: “62 की औसत से रन बना रहा है, क्यों उसका करियर बर्बाद कर रहे हो, केएल राहुल की जगह एशिया कप में जगह दो” बीसीसीआई पर फूटा फैंस का गुस्सा

कोच और कप्तान ने की लापरवाही

Rahul Dravid

ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि राहुल त्रिपाठी(RAHUL TRIPATHI) को भारतीय टीम की स्क्वाड में शामिल किया गया हो. इससे पहले भी खेली गई कुछ सीरीज़ों में राहुल त्रिपाठी को स्क्वाड में शामिल किया गया था. हर बार की तरह इस बार भी उन्हें टीम के कोच और कप्तान के द्वारा पूरी तरह अंदेखा किया गया.

2-0 से सीरीज़ में अजेय बढ़त हासिल करने के बाद पूरी उम्मीद की जा रही थी कि तीसरे मैच में राहुल त्रिपाठी(RAHUL TRIPATHI) भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर लेंगे, लेकिन ऐसा हो न सका.

आईपीएल में किया शानदार परफॉर्म

बता दें, राहुल त्रिपाठी को अब तक भारतीय टीम में आईपीएल परफॉर्मेंस के दम पर शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें सिर्फ टीम में शामिल करके भुला दिया जाता है. आईपीएल 2022 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए थे 14 मैचों में 37.55 की औसत से 413 रन बनाए थे.

ALSO READ: IND vs ZIM: केएल राहुल कर रहे हैं इस भारतीय खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया करियर!

IND vs ZIM: केएल राहुल कर रहे हैं इस भारतीय खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया करियर!

केएल राहुल कर रहे हैं इस भारतीय खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया करियर!

भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ में भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इंडिया ने सीरीज़ में अब तक के दोनों मैच बडी आसानी के साथ जीते है. वहीं, तीसरे मैच में टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज़ क्लीन स्वीप करेगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है.

भारतीय टीम के खिलाड़ी दोनों ही मैचों में शानदार लय में दिखे. इस दौरे के लिए भारतीय टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जिसका करियर शुरु होने से पहले ही खत्म होता दिखाई दे रहा है.

इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका

Shahbaz Ahmed

ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में ऑलराउंड वॉशिंगटन सुंदर (WASHINGTON SUNDAR) को शामिल किया गया था. लेकिन सीरीज़ शुरु होने से पहले ही अभ्यास के दौरान वॉशिंगटन सुंदर (WASHINGTON SUNDAR) चोटिल हो गए थे और उनकी जगह टीम में शाहबाज़ अहमद (SHAHBAZ AHMED) को शामिल किया गया था, लेकिन शाहबाज़ अहमद (SHAHBAZ AHMED) को इस दौरे में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. तीनों ही मैच वो बेंच पर बैठे दिखाई दिए.

शानदार है फॉर्म

Shahbaz Ahmed

शाहबाज़ अहमद(SHAHBAZ AHMED) इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं और उनकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी काफी लय में दिख रही है. शाहबाज़ के लिए ये पहला दौरा था, जिसमें उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है. लेकिन टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका न मिल पाना उनके लिए काफी दुखदायक है. आज दौरे का आखिरी मैच खेला जा गया और वो लगातार तीनों मैचों में बेंच पर ही बैठे रहे गए.

ALSO READ: PAK vs NED: “कभी सुधरेंगे नहीं ये फिक्सर…” क्या पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ बेईमानी से जीता मैच? लोग जमकर निकाल रहे पाकिस्तान पर गुस्सा

शाहबाज़ ने आईपीएल में किया था अच्छा

बता दें, साल 2022 के आईपीएल सीज़न में शाहबाज़ अहमद आरसीबी के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने पूरे सीज़न गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में शानदार परफॉर्म किया था.

16 मैचों में उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं, बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 16 मैचों में 27.38 की औसत और 120.99 के स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए थे.

ALSO READ: IND vs ZIM: “62 की औसत से रन बना रहा है, क्यों उसका करियर बर्बाद कर रहे हो, केएल राहुल की जगह एशिया कप में जगह दो” बीसीसीआई पर फूटा फैंस का गुस्सा