"हमने भारत को दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं" हार के बाद कप्तान चकाब्वा ने किया अपने खिलाड़ियों की तारीफ, भारत के लिए कही दिल जीतने वाली बात
"हमने भारत को दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं" हार के बाद कप्तान चकाब्वा ने किया अपने खिलाड़ियों की तारीफ, भारत के लिए कही दिल जीतने वाली बात

भारत ने जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) को 13 रन से हरा दिया है और तीन मैचों की सीरीज में जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ कर दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शुभमन गिल के शतक और ईशान किशन के अर्धशतक की बदौलत 289 रन बनाए थे। 

जिम्बाब्वे की शानदार बल्लेबाजी

IND VS ZIM

इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने खराब शुरुआत से उबरते हुए शानदार वापसी की। सीन विलियम्स के 45 रन के बाद सिकंदर रजा ने 115 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत के करीब ले गए। उन्होंने आठवें विकेट के लिए इवांस के साथ शतकीय साझेदारी की। 

इवांस ने 28 रन बनाए। अंत में शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़कर रजा को आउट किया और भारत की जीत पक्की की। इस जीत के साथ ही भारत ने छठी बार वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप किया है। अब टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगी।

जिम्बाब्वे कप्तान को अपनी टीम पर है नाज़

IND VS ZIM

मैच और सीरीज हार जाने पर भी जिम्बाब्वे के कप्तान रेगिस चकाब्वा ने अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनो की तारीफ करी। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,

“सबसे पहले भारत को बधाई। वे वास्तव में अच्छा खेले। रज़ा और ब्रैड ने अच्छी टक्कर दी, लेकिन भारत ने हिम्मत नहीं हारी। गेंदबाजी से बड़ी सकारात्मकता। लड़कों ने मैदान में कड़ा संघर्ष किया। हम मुश्किल हालात से मजबूती से वापस आए। रजा एक बार फिर शानदार रहे। हम निश्चित रूप से आज से बहुत कुछ सकारात्मक लेते हैं, हम आग कुछ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहेंगे।”

ALSO READ: ZIM vs IND: शुभमन गिल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड, 8 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन

ताकुदज़्वानाशे कैटानो, इनोसेंट काया, रेजिस चकबवा (कप्तान/विकेटकीपर), सिकंदर रज़ा, सीन विलियम्स, रयान बर्ल, टोनी मुनयोंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा।

भारत की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान।

ALSO READ: IND vs ZIM: प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद शुभमन गिल ने नहीं दिया कप्तान और कोच को भाव, इस शख्स को समर्पित किया अपना शतक और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड