yuzvendra chahal

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले साल आईसीसी टी20 विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इस मैच विनर खिलाड़ी को स्क्वाड जगह दिए जाने के मांग नहीं की थी। जिसके बाद टीम इंडिया लीग स्टेज से ही शर्मनाक तरीके से बाहर हो गई थी। इस बात की काफी चर्चा और आलोचना भी हुई थी। लेकिन हाल में युजवेंद्र चहल ने। इस बात पर कहा कि मैंने नहीं पूछा कि आखिर क्यों मुझे नहीं चुना गया। जानिए क्या है पूरी बात…

युजवेंद्र चहल ने टी 20 विश्व कप में जगह न मिलने पर कही ये बात

पिछले साल खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप की स्क्वाड में टीम इंडिया के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल को स्क्वाड से बाहर रखा गया। जिसके बाद टीम इंडिया स्टेज लीग से ही बाहर हो गई। इसके बाद चयनकर्ताओं की काफी आलोचना भी हुई। लेकिन अब युजवेंद्र चहल में इस पर अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि उन्होंने इस फैसले को लेकर कोई सवाल नहीं किया।

युजवेंद्र चहल में कहा

“मैंने कभी किसी से नहीं पूछा कि क्यों मुझे 2021 वर्ल्ड कप से बाहर किया गया। क्योंकि ये मेरे नियंत्रण में नहीं है। जाहिर है, आपको बुरा लगता है कि आप वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने सोचा होगा कि कोई मुझसे भी बेहतर होगा। आईपीएल में जाने से पहले, रोहित भैया ने मुझसे कहा कि मुझे खेल के विभिन्न चरणों में और यहां तक कि डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी करनी पड़ सकती है। राहुल सर ने मुझे अपनी फुलर डिलीवरी पर काम करने के लिए भी कहा था। इसलिए जब मैं राजस्थान रॉयल्स गया तो मैंने संजू से बात की और उन्होंने मेरा समर्थन किया और कहा कि मैं डेथ में एक ओवर फेंकूंगा, चाहे मैं कितने भी रन दूं”।

मैं समय के साथ आगे बढ़ जाता हूं : युजवेंद्र चहल

भारतीय क्रिकेट टीम में आईपीएल के शानदार सीजन के चलते एक बार फिर हिट साबित होने वाले युजवेंद्र चहल ने टी20 विश्व कप में चयन न होने के बाद कहा था कि उस समय खिलाड़ी को काफी बुरा लगा था। लेकिन वो उन खिलाड़ियों में से एक है जोकि समय के साथ आगे बढ़ जाते है।

Also Read : IND vs ZIM: “62 की औसत से रन बना रहा है, क्यों उसका करियर बर्बाद कर रहे हो, केएल राहुल की जगह एशिया कप में जगह दो” बीसीसीआई पर फूटा फैंस का गुस्सा

रोहित शर्मा ने कहा चहल को टीम में होना चाहिए था

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि युजवेंद्र चहल का टीम में ना होना के निराश करने वाला निर्णय था। वो एक मैच विनर खिलाड़ी है। ऐसे में उन्हें टीम से बाहर नहीं होना चाहिए था।

Also Read : Asia Cup 2022 : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये ऐसे मुकाबले जिन्हें चाहकर भी नहीं भुला सकते हैं भारतीय फैंस

Published on August 23, 2022 7:09 pm