Placeholder canvas

100 करोड़ से ज़्यादा कीमत बनी आईपीएल 2022 की ‘बर्बाद प्लेइंग इलेवन’, विराट कोहली से लेकर कई बड़े नाम हैं शामिल

100 करोड़ से ज़्यादा कीमत बनी आईपीएल 2022 की ‘बर्बाद प्लेइंग इलेवन’, विराट कोहली से लेकर कई बड़े नाम हैं शामिल

‘नाम बड़े दर्शन छोटे’ ये मुहावरा आईपीएल के 15वें सीजन(IPL2022) में बिल्कुल फिट बैठा. इस बार के सीजन में कई ऐसे बड़े और मशहूर खिलाड़ी देखने को मिले जिनके सिर्फ नाम ही बड़े रहे, उन्होंने अपने नाम के हिसाब से कोई काम नहीं किया. आईपीएल(IPL) के महंगे खिलाड़ियों से लेकर तमाम खिलाड़ी जो मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में बहुत महंगे बिके थे वो पूरे आईपीएल(IPL) कुछ कर नहीं पाए. हम आपको ऐसे ही 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कुल कीमत 100 करोड़ से ज़्यादा रही.

ओपनिंग में शामिल हुए ये खिलाड़ी

रोहित शर्मा

आईपीएल को सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) सबसे पहले आते हैं. इसके बाद केन विलियमसन(KANE WILLIAMSON) का नंबर आता है. दोनों ही अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हैं इस आईपीएल सीजन(IPL 2022) दोनों ही खिलाड़िंयों का परफॉर्मेंस(PERFORMANCE) बेकार रहा.

रोहित (ROHIT SHARMA) ने 14 मैचों में 268 जबकि केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) ने 13 मैचों में अपनी टीम के लिए 216 रन बनाए. रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) ने 16 करोड़ में रिटेन (RETAIN) किया था और केन विलियमसन को 14 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HAYDRABAD) ने रखा था.

मिडिल ऑर्डर

VIRAT KOHLI RCB IPL 2022

मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली(VIRAT KOHLI), मैथ्यू वेड(MATTHEW WADE), और शाहरूख़ खान(SHAHRUKH KHAN) जैसे खिलाड़ी शामिल रहे. विराट कोहली हर बार की तरह आरसीबी(RCB) से खेलते हुए दिखाई दिए. उन्हें आरसीबी ने 15 करोड़ रूपए में रिटेन किया था.

विराट कोहली साल 2019 से अपनी खराब फॉर्म को लेकर परेशान हैं. मैथ्यू वेड गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए 10 मैचों में 157 रन बनाए, उन्हे गुजरात टाइटंस(GUJRAT TITANS) ने 2.4 करोड़ में खरीदा था. पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) की तरफ से खेलने वाले शाहरूख खान को इस आईपीएल 9 करोड़ में खरीदा गया था. उन्होंने इस सीजन 8 मैचों में 117 रन बनाए.

ऑलराउंडर्स

kieron pollard

टीम में रविंद्र जडेजा और कायरन पोलार्ड ऑरलाउंडर्स की भूमिका निभाते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले रविंद्र जडेजा को इस साल चेन्नई ने 16 करोड़ की भारी रकम देकर टीम में रिटेन किया था. जड़ेजा ने पूरे सीजन 10 मैचों में 116 रन बनाएं और 5 विकेट अपने नाम किए.

कायरन पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने इस साल 6 करोड़ की कीमत देकर टीम में रिटेन किया था. इस बार पोलार्ड वो नहीं कर पाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं. पोलार्ड ने पूरे सीजन में 11 मैचों में 144 रन बनाए और महज़ 7 विकेट अपने नाम पर दर्ज किए.

ALSO READ: जानिए कितनी संपति के मालिक हैं हार्दिक पांड्या, इन 6 अभिनेत्रियों से रहा है HARDIK PANDYA का सम्बंध, जीते हैं ऐसी लक्जरी लाइफ

गेंदबाज़ों में इन्हें किया गया शामिल

मोहमम्द सिराज

इस टीम में गेंदबाज़ी की ज़िम्मा पेट कमिंस, शार्दुल ठाकुर, वरूण चक्रवर्ती और मोहम्मद सिराज के हाथ में दिया गया. पेट कमिंस को केकेआर ने 7.25 करोड़ रूपए में खरीदा था, उन्होंने 14 गेंदों में अर्धशकत ज़रूर लगाया लेकिन वो गेंदबाज़ी में बिल्कुल नाकाम रहे.

शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ की कीमत में खरीदा था, उन्होंने दिल्ली के लिए 15 विकेट अपने नाम किए लेकिन उनका इकॉनमी बहुत खराब रहा. मोहम्मद सिराज को आरसीबी ने 7 करोड़ में रिटेन किया था, उन्होंने इस सीजन 15 मैचों में सिर्फ 10 विकेट लिए. वरूण चक्रवर्ती केकेआर की तरफ से खेलने वाले वरूण चक्रवर्ती इस सीजन पूरी तरह से फ्लॉप रहे.

ALSO READ: टी20 के 3 स्टार खिलाड़ी जो IPL में राजस्थान रॉयल्स में कदम रखते ही हुए फ्लॉप, टीम के लिए बन गए नासूर

IPL 2022 में मुंबई इंडियंस की दुर्गति के लिए जिम्मेदार इन 5 खिलाड़ियों पर गिरेगा गाज, अब नीता अंबानी करेंगी हिसाब, कटेगा पत्ता

IPL 2022 में मुंबई इंडियंस की दुर्गति के लिए जिम्मेदार इन 5 खिलाड़ियों पर गिरेगा गाज, अब नीता अंबानी करेंगी हिसाब, कटेगा पत्ता

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने सभी की अपेक्षाएं तोड़कर काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। मुंबई इंडियंस IPL की सबसे सफल टीम है। लेकिन इस सीजन पांच खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस ने पांच मैच भी नहीं जीते हैं। जिसके बाद मुंबई  (Mumbai Indians) की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर इस सीजन को समाप्त करके प्ले ऑफ से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बनी थी। टीम के हराने का कारण खिलाड़ियों का प्रदर्शन ना कर पाना है। जिसके बाद अब मुंबई इंडियंस इस सीजन में खराब प्रदर्शन के आंकलन को देखते हुए इन पांच खिलाड़ियों के टीम में भविष्य पर फैसला ले सकती है।

1- कीरोन पोलार्ड ( Kieron Pollard)

'कायरन पोलार्ड का खत्म हुआ IPL 2022 का सफ़र, अब मौका नहीं देगी मुंबई की फ्रेंचाइजी'

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने इस सीजन काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से 11 मैच खेलकर सिर्फ 144 रन बनाए हैं। जिसके बाद अंत के मैच में रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया था। साथ ही सीजन के बीच में उन्होंने अपने देश की टीम से भी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके उनके इस साल के प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वो अगले सीजन शायद टीम की तरफ से खेलते नजर ना आए।

2- ट्रिस्टन स्टब्स ( Tristan Stubbs)

ट्रिस्टन स्टब्स
ट्रिस्टन स्टब्स

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स काफी जाना पहचाना नाम है, लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए इस साल मेगा ऑक्शन में खिलाड़ी को टीम से जोड़ना काफी महंगा पड़ा था। टीम ने उन्हें मात्र 20 लाख के बेस प्राइज के साथ ही अपने साथ जोड़ा था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में कोई खास कमाल न कर पाने के कारण अगले साल उनकी जगह कोई और खिलाड़ी टीम में नजर आ सकता है।

3- टाइमल मिल्स ( Tymal Mills)

टाइमल मिल्स
टाइमल मिल्स

इंग्लिश खिलाड़ी टाइमल मिल्स मुंबई इंडियंस के प्लेइंग इलेवन में जोड़ना काफी महंगा पड़ा है। उन्होंने पांच मैच में मात्र 4 विकेट ही लिए है। तेज गेंदबाज की गेंदबाजी ने मुंबई  को निराश किया है, जिसके बाद अगले साल के लिए मुंबई इंडियंस उन्हें रिलीज कर सकती है।

ALSO READ:IPL 2023 में अनसोल्ड रहेंगे ये 5 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी! लिस्ट में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला कप्तान भी

4- जयदेव उनादकट ( Jaydev Unadkat)

जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट

भारतीय गेंदबाज जयदेव उनादकट को मुंबई ने मेगा ऑक्शन में 1.5 करोड़ की बड़ी रकम के साथ खरीदा था। लेकिन खिलाड़ी ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। खिलाड़ी को टीम में जगह देने के बाद कई बार बीच में ड्रॉप किया गया। जिसके बाद आईपीएल 2022 में जयदेव उनादकट पांच मैच में छ विकेट लिए है। लेकिन खिलाड़ी की परफॉर्मेस के बाद अगले साल टीम इन्हे रिलीज कर सकती है।

5- बेसिल थंपी ( Basil Thampi)

बेसिल थम्पी

भारतीय गेंदबाज बेसिल थंपी के लिए पिछले कुछ आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं गए थे। बेसिल थंपी को इस सीजन मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में जोड़ा, जिसके बाद उन्होंने पूरे सीजन मात्र पांच विकेट लिए है। 2023 को आईपीएल में मुंबई इंडियंस इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है।

ALSO READ:IPL 2022 में मुंबई इंडियंस का इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने किया कबाड़ा, अगले आईपीएल में नीता अंबानी नहीं करेंगी माफ

IPL 2022: आकाश चोपड़ा के आईपीएल से ‘टाटा बाय बाय’ वाले बयान पर पोलार्ड ने दिया करारा जवाब, कहा ‘इससे शायद तुम्हे…’

आकाश चोपड़ा के आईपीएल से ‘टाटा बाय बाय’ वाले बयान पर पोलार्ड ने दिया करारा जवाब, कहा ‘इससे शायद तुम्हे...'

आईपीलएल 2022 ने तो कायरन पोलार्ड और न ही मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा रहा. हर बार मुंबई के लिए तमात कारनामे करने वाले कायरन पोलार्ड इस बार टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए. कमेंटटेर आकाश चोपड़ा ने पोलार्ड को कई दफा रिमांड पर लिया और उनकी आलोचना की. इन आलोचनाओं के बाद पोलार्ड ने आकाश चोपड़ा को करारा जवाब दिया है.

पोलार्ड ने ट्वीट कर दिया करारा जवाब

कायरन पोलार्ड

तमात तरह की आलोचनाएं सुनन के बाद कायरन पोलार्ड ने एक ट्वीट कर आकाश चोपड़ा को जवाब देते हुए लिखा,

“उम्मीद करता हूं, फैन बेस और फॉलोअर्स बढ़ गए होंगे..ऐसे ही आगे बढ़ते रहो”

इस ट्वीट को पोलार्ड ने कुछ देर बाद डिलीट कर दिया. अब उन्होंने ऐसा क्यों किया ये तो पोलार्ड ही जान सकते हैं.

ALSO READ: दीपक चाहर ने जया भारद्वाज के साथ लिए सात फेरे, सजधज के आई बारात, देखें इनसाइड तस्वीरें

खराब रहा आईपीएल 2022 का सफर

कायरन पोलार्ड ने इस बार मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए महज़ 107 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए. गेंदबाज़ी में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए, उन्होंने पूरे सीजन सिर्फ 4 विकेट ही लिए. खराब प्रदर्शन के चलते आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही. मुंबई ने पूरे सीजन 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते.

आकाश ने इससे पहले भी पोलार्ड पर उठाए थे सवाल

आकाश चोपड़ा

खराब फॉर्म के बाद भी पोलार्ड को टीम में बार-बार मौके दिए जाने पर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था,

“कायरन पोलार्ड को बाहर किया जाना चाहिए और उनके स्थान पर डेवाल्ड ब्रेविस को मौका दिया जाना चाहिए. पोलार्ड रन नहीं बना पा रहे हैं. उनकी गेंदबाजी हो सकता है कि मुंबई इंडियंस के काम आ जाए. लेकिन, पोलार्ड को सिर्फ गेंदबाजी के लिए टीम में नहीं रखा है. तो मुझे लगता है कि अब पोलार्ड को बाय-बाय कहने का वक्त आ गया है.”

पोलार्ड का होगा आखिरी सीजन- आकाश

आकाश चोपड़ा ने अपने यूटूब पर एक वीडियो में पोलार्ड और बाकी टीम के खिलाड़ियों को लेकर कहा था,

“मुंबई टीम के साथ पोलार्ड का यह आखिरी सीजन हो सकता है. मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस पोलार्ड को रिलीज कर देगी. वे मुरुगन अश्विन (1.6 करोड़ रुपये) को भी छोड़ सकते हैं. मैं जयदेव उनादकट (1.3 करोड़ रुपये) के बारे में निश्चित नहीं हूं, लेकिन वे निश्चित रूप से टाइमल मिल्स (1.5 करोड़ रुपये) को अलविदा कह सकते हैं.”

ALSO READ: ऐसी Luxurious जिंदगी जीते हैं गुजरात टाइटंस के उपकप्तान राशिद खान, आलीशान बंगला और गाड़ियों के हैं मालिक

IPL 2022: मुंबई इंडियंस पर बोझ बन चुके हैं ये 3 खिलाड़ी, करोड़ो लेकर भी कर रहे खराब प्रदर्शन, आईपीएल 2023 से पहले होंगे बाहर

WhatsApp Image 2022 05 21 at 5.21.08 PM

इस बार मुंबई इंडियंस का परफॉर्मेंस बहुत खराब रहा, टीम सबसे पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई. इस साल टीम के खिलाड़ी वो नहीं कर पाए जिसके लिए मुंबई इंडियंस जानी जाती है. मुंबई में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जो इस साल टीम के किसी काम नहीं आए, कहा जाए तो वो टीम के लिए बोझ बन गए. हम आपको मुंबई के ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1 कीरोन पोलार्ड

Kieron Pollard

पोलार्ड बीते कई सालों से मुंबई इंडियंस से खेलते आ रहे हैं. इस बार भी मुंबई ने उन्हें 6 करोड़ की कीमत देकर टीम में रिटेन किया था. इस सीजन मुंबई के लिए वो नहीं कर पाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं. अपनी जानदार पॉवर हिटिंग के लिए मशहूर पोलार्ड ने इस सीजन मुंबई के लिए 11 मैचों में सिर्फ 14.40 की औसत से 144 रन बनाए. अपनी हिटिंग के लिए मशहूर पोलार्ड का इस सीजन स्ट्राइक रेट 107.46 का ही रहा.

अपनी गेंदबाज़ी से भी उन्होंने कुछ खास नहीं किया है. इस बार उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही लिए और उनका इकॉनमी रेट भी 9 रन प्रति ओवर के करीब रहा.

2 जसप्रीत बुमराह

Bummy 1

इंडियन तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अपनी शानदार लाइन लेंथ और सटीक यॉरकर के लिए जाने जाते हैं. इस सीजन बुमराह ने 13 मैचों में 12 ही विकेट लिए हैं. अपनी डेथ ओवरों के लिए मशहूर जसप्रीत बुमराह किसी भी स्थान पर टीम के लिए ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए हैं.

ALSO READ: CSK और राजस्थान रॉयल्स भी खरीदेंगी महिला आईपीएल टीम, इस दिन से होगा 6 टीम के साथ शुरुआत, बीसीसीआई ने जारी किया डेट

3 डेनियल सैम्स

174039 tlptgijoll 1651862263

मुंबई ने डेनियल सैम्स को इस बार मेगा ऑक्शन में 2.60 करोड़ की कीमत देकर खरीदा था. सैम्स ने इस बार मुंबई के लिए 10 मैचों में 12 विकेट लिए हैं. वहीं, इस बार उन्होंने करीब 9 रन प्रति ओवर की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. डेनियल सैम्स इस साल मुंबई के लिए सिर्फ बोझ ही साबित हुए हैं, इससे ज्यादा कुछ और नहीं.

ALSO READ: भारत के लिए खेल चुके इन 3 खिलाड़ियों को दोबारा देना चाहिए मौका, इस बार विरोधी टीम के लिए बन सकते हैं काल

इन 5 खिलाड़ियों ने खेल लिया अपना अंतिम आईपीएल मैच, अब दोबारा नहीं मिलेगा कभी मौका

अजिंक्य रहाने

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 में कुछ खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे इस सीजन के बाद आईपीएल से बाहर हो जायेंगे। शायद अपना अंतिम आईपीएल खेल रहे हैं। कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का यह सीजन काफी खराब गुजरा है। वह पिछले कई सीजन से ही खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में आईपीएल में बने रहना उनके लिए मुश्किल है।

मोहम्मद नबी

mohmad navi

अफगानिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर मोहम्मद नबी दुनिया के अलग-अलग लीग में खेलते हुए नजर आते हैं। वह कुछ सालों से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इस सीजन में आईपीएल ऑक्शन के पहले राउंड में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। दूसरे राउंड में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया। वह ऐसे खिलाड़ी होंगे जो एक भी मैच नहीं खेलने के बाद भी आईपीएल से बाहर हो जायेंगे।

आरोन फिंच

AARON FINCH

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच को भी कोई खरीददार नहीं मिला था। एलेक्स हेल्स ने जब आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस लिया तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरोन फिंच को अपने टीम में शामिल किया। फिंच अपना अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे। माना जा रहा है कि फिंच टीम से बाहर कर दिए जाएंगे और यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन होगा।

कीरोन पोलार्ड

Polard

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड का यह आईपीएल सीजन काफी खराब गुजरा है। वह एक भी धमाकेदार पारी नहीं खेल सके। आईपीएल 2022 के दौरान ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कुछ मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर भी रहना पड़ा। 2010 से ही मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले पोलार्ड का यह आईपीएल आखिरी सीजन साबित होने वाला है।

अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane IPL 2022

अजिंक्य रहाणे पिछले सीजन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। वर्तमान सीजन उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेस प्राइस पर खरीदा था। रहाणे सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी किसी भी मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। माना जा रहा है कि वह अगले सीजन फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किए जा सकते हैं। ऑक्शन में अनसोल्ड भी हो सकते हैं। इस तरह से यह सीजन उनका आखिरी आईपीएल सीजन साबित हो सकता है।

ALSO READ: आईपीएल 2022 से बाहर होने के बाद अपने इन 5 खिलाड़ियों को सबसे पहले टीम से बाहर का रास्ता दिखाएगी कोलकाता नाईट राइडर्स

मैथ्यू वेड

मैथ्यू वेड
मैथ्यू वेड

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के पहले राउंड नहीं बिक पाये थे। दूसरे राउंड में उन्हें गुजरात टाइटंस 2.4 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था। वे 8 मैचों में 14.25 की औसत और 116.33 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 114 रन ही बना सके। माना जा रहा है कि सलामी बल्लेबाज की भूमिका का ठीक से निर्वहन नहीं कर पाये।

खराब प्रदर्शन के बाद कुछ मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। जब फिर से उनकी वापसी हुई तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया। हालांकि, फिर भी उनका प्रदर्शन खराब ही रहा। इसी के चलते, फ्रेंचाइजी उन्हें अगले सीजन रिलीज कर सकती है और वे अगले ऑक्शन में अनसोल्ड भी हो सकते हैं। इस तरह से यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है।

ALSO READ-लीग मैच ख़त्म होने के बाद IPL 2022 में मिले वो 3 गेंदबाज जो अगले साल मचायेंगे धूम, विरोधियों में अभी से डर का माहौल

IPL 2022: मुंबई इंडियंस की जीत के बाद जहीर खान ने बताया क्यों कायरन पोलार्ड को दिखाया गया टीम से बाहर का रास्ता

मुंबई इंडियंस की जीत के बाद जहीर खान ने बताया क्यों कायरन पोलार्ड को दिखाया गया टीम से बाहर का रास्ता

मुंबई इंडियंस ने IPL 2022 के 59वें मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 31 गेंदें शेष रहते हुए 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के प्‍लेऑफ में पहुंचने की सभी उम्‍मीदें समाप्‍त हो गई हैं। 

मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 16 ओवर में 97 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में मुंबई ने 14.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 103 रन बनाए। मैच के बाद जहीर खान ने बताया क्यों आज कायरन पोलार्ड को मौका नही दिया गया।

युवा गेंदबाजों से प्रभावित हैं जहीर खान

Zaheer Khan
Zaheer Khan

मैच के बाद मुंबई इंडियंस की ओर से जहीर खान ने बातचीत में कहा,

“हर मैच महत्वपूर्ण होता है, लगातार हार के बाद इस तरह से टीम को जीतते हुए देखकर ख़ुशी होती है। हमने हर मैच में अच्छी रणनीति बनाई हार के बाद भी खिलाड़ियों को सपोर्ट किया और टीम ने भी काफी मेहनत की। आज चीजें काफी सकरात्मक रहीं, आज गेंदबाजों और खासकर तेज गेंदबाजों से शानदार स्विंग देखकर अच्छा लगा। यह आईपीएल बहुत रोमांचक था, यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि गेंदबाजों ने वास्तव में बल्लेबाजों को दबाव में डाला है, और इस साल कई रोमांचक गेंदबाज़ हैं और यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि हर टीम में 1-2 गेंदबाज ऐसे हैं जो अपनी स्पीड से स्पीडोमीटर को चैलेंज करते हैं।” 

ALSO READ: IPL 2022: मैन ऑफ मैच लेते हुए डेनियल सैम्स ने बोला- महेला जयवर्धने ने बनायीं यह प्लानिंग, मुझसे कहा था ऐसा करने को

इस वजह से कायरन पोलार्ड को नहीं दिया गया मौका

Mumbai Indians

जहीर खान ने आगे कहा,

“आज हमने कुछ सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया, अब जब हम टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं तो ऐसे में ये सही समय है, जब युवा खिलाड़ियों को आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में कुछ सीखने का मौका दिया जाए। पोलार्ड वर्षों से इस फ्रैंचाइज़ी की सफलता में मुख्य योगदानकर्ताओं में से एक रहे हैं, वह इस प्रक्रिया का हिस्सा रहे हैं। जैसा कि मैंने उल्लेख किया है, यह टूर्नामेंट का अंतिम चरण है, इसलिए हमने कुछ नए चेहरे और एक व्यक्ति के रूप में और कोर ग्रुप के सदस्य के रूप में, पोलार्ड ने खुद को आराम दिया, यह उनके लिए आसान नहीं था लेकिन उन्होंने हमारे लिए इसे आसान बना दिया, उन्होंने खुद आराम का फैसला लिया। वह एक महान टीम मैन रहे हैं और आज भी उनके योगदान को देखकर अच्छा लगा।”

ALSO READ: IPL 2022: चेन्नई के खिलाफ मिली जीत से गदगद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा जल्द भारत के लिए तीनों फ़ॉर्मेट में डेब्यू करेगा ये युवा खिलाड़ी

IPL 2022 : ‘अब पोलार्ड नहीं रह गया पहले जैसा खिलाड़ी’, मुंबई की नैय्या डुबोने पर जमकर बरसा पूर्व भारतीय दिग्गज

कीरोन पोलार्ड

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में मुंबई इंडियंस ( MUMBAI INDIANS) के खिलाडी किरोन पोलार्ड ( KIERON POLLARD) जोकि एक बेहेतरीन विस्फोटक खिलाडी गिने जाते हैं। इस आईपीएल सीजन अनके बल्ले से ना तो ज्यादा रन निकले हैं और ना ही गेंजाबाजी में खास कमाल दिखाया है।

साथ ही आईपीएल सीजन के बीच में उन्होंने इटरनेशनल मैंच से भी संयास ले लिया है। किरोन पोलार्ड भारतीय क्रिकेट लींग की सबसे सफल टींम मुंबई इंडियंस के काफी महत्वपुर्ण खिलाडी हैं। किरोन पोलार्ड ( Kieron Pollard)  ने रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टींम की कप्तानी भी की है। जिसके बाद अब इस सीजन में अपने प्रदर्शन से निराश कर रही टींम मुंबई इंडियंस और उनके खिलाडियों की आलोचना के बाद भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ियों ने कहा है कि अब कीरोन पोलार्ड वो पहले वाले खिलाड़ी नहीं रह गए है।

वसीम जाफऱ ने जमकर की पोलार्ड की आलोचना

वसीम जाफर

वेस्टइंडीज टींम के पूर्व खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ( Kieron Pollard)  जोकि इस साल बिल्कुल भी फार्म में नजर नहीं आए हैं। उनके विषय में भारतीय टींम के पूर्व खिलाडी वसीम जाफर ( Wasim Jaffer) और दीपदास गुप्ता ( Deep Dasgupta) नें खिलाड़ी की जमकर आलोचना की है। वसीम जाफऱ ने कहा कि अब,

“वो ( किरोन पोलार्ड ) वैसे खिलाडी नहीं हैं। जैसे वो कुछ सालों पहले हुआ करते थे। किरोन पोलार्ड आखिरी ओवर्स में रन नहीं बना पा रहें हैं, जोकि उनसे उम्मीद की जाती है। किरोन पोलार्ड आईपीएल के हर एक मैंच में एक ही प्लान के साथ उतर रहें हैं। साथ ही गेंदबाजों पर हावी होते भी नजर नहीं आ रहें हैं। जोकि खिलाड़ी के लगातार फ्लाप होने का कारण भी है”।

पोलार्ड नहीं कर रहें हैं स्वीप और स्कूप शॉट लगाने का प्रयास

'कायरन पोलार्ड का खत्म हुआ IPL 2022 का सफ़र, अब मौका नहीं देगी मुंबई की फ्रेंचाइजी'

वसीम जाफऱ ( Wasim Jaffer) ने आगे अपनी बातचीत में कहा कि “पोलार्ड निश्चित तौर पर ही वो खिलाडी नहीं है जो वो पहले थे। अगर आप 2021 का उनका प्रदर्शन देखें तो वो ठीक था, लेकिन बहुत अच्छा नहीं। खिलाडी की बल्लेबाजी पोजिशन की बात करें तो वो छोटी थी, लेकिन उपयोगी भी थी। लेकिन इस सीजन वो इसे निभा नहीं पा रहें हैं। उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले है और स्ट्राइक रेट भी 107 के आस पास है। पोलार्ड स्वीप और स्कूप शॉट लगाने की कोशिश नहीं कर रहें हैं। वो अपनी तय योजना के मुताबिक खेल रहें हैं। लेकिन अब गेंदबाजों पर हावी होना होता है, जोकि बल्लेबाज कर रहें हैं। अंतिम जो 20 गेंदें मिलती है उसमें 35-40 रन बनाने चाहिए”।

ALSO READ:IPL 2022 : स्टंप पर गेंद भी लगी गिल्ली भी उड़ी फिर भी नॉट आउट रहे डेविड वार्नर, युजवेंद्र चहल भी रह गए हैरान, देखें वीडियो

दीपदास गुप्ता ने को आई हार्दिक पांड्या की याद

HARDIK PANDYA IPL 2022 INJURY

दीपदास गुप्ता ( Deep Dasgupta) ने अपनी बातचीत में कहा कि “पिछले साल तक मैंच को खत्म करने का जिम्मेदारी किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या की थी। इस साल पोलार्ड के पास ऐसा कोई साथी नहीं है, वो अकेले दबाव ले रहें हैं। पिछले मैचों में टिम डेविड के रूम में उन्हें एक अच्छा खिलाड़ी मिला है, जोकि इस रोल को निभा सकता है।

ALSO READ:IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स से मिरी हार पर बौखलाए संजू सैमसन, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, हेटमायर की वापसी पर दिया बड़ा अपडेट

IPL 2022 KKR vs MI: गेंदबाजी करते कायरान पोलार्ड ने अंपायर को मारी गेंद, सब के सब हुए हैरान, देखें वीडियो

पोलार्ड

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में बीती रात लीग का 56वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के बीच देखने को मिला। इस मैच में मुंबई इंडियंस ( MI) ने डीवाई पाटिल स्टेडियम पर टॉस जीता, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) ने मैच अपने नाम किया।

मुंबई इंडियंस की टीम ऑल आउट होकर पवेलियन लौटी। इस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ( Kieron Pollard) और मैच के उस समय के अंपायर क्रिस गफ्फाने ( Chris Gaffaney) के बीच एक मजेदार घटना देखने को मिली। यूं तो किरोन पोलार्ड और अंपायर के बीच का विवाद होना काफी पुराना है। जानिए क्या है पूरी बात…

पोलार्ड के हाथ से गेंद पीछे खड़े अंपायर को जाकर लगी

कायरान पोलार्ड

वेस्टइंडीज क्रिकेट खिलाड़ी और आईपीएल में मुम्बई इंडियन के खिलाड़ी किरोन पोलार्ड और अंपायर के बीच एक बार किस्सा दर्ज हो गया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहली पारी के 10वें ओवर में गेंद किरोन पोलार्ड के हाथ में थी। इस ओवर में मीडियम पेसर गेंदबाज पोलार्ड की पहली गेंद पर ही चौका पड़ गया।

जिसके बाद तीन गेंदों पर सिंगल रन ही लिए गए। पांचवी गेंद पर नीतीश राणा सामने थे। कीरोन पोलार्ड रनिंग करके गेंद देखने वाले थे कि फॉलो थ्रू में खड़े अंपायर को गेंद पेट में जा लगी। हालाकि इस घटना में किसी कोई क्षति नहीं हुई, लेकिन किरोन पोलार्ड के खाते में एक और अंपायर का किस्से जुड़ गया। इस घटना को देख रहे खिलाड़ियों के साथ साथ कप्तान रोहित शर्मा भी हसने लगे।

देखें वीडियो

https://twitter.com/patidarfan/status/1523677920098947072?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1523677920098947072%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fwatch-kieron-pollard-ball-hit-umpire-in-mi-vs-kkr-match-99425

ALSO READ:IPL 2022: W,W,0,W मैदान पर आया बुमराह का कहर, 5 विकेट लेने पर बोले- ‘बोल्ट जानता था वो मेरा हैट्रिक का शिकार है’

जब क्रीज पर टेप लगाकर आ गए थे पोलार्ड

कायरन पोलार्ड

कीरोन पोलार्ड न सिर्फ बल्ले से ही विस्फोटक खिलाड़ी है, बल्कि वो सीधे अपने तरीके से बात कहने वाले खिलाड़ी माने जाते है। कीरोन पोलार्ड ने 2015 आईपीएल में एक बार मैदान पर टेप लगाकर आ गए थे। दरअसल मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में था। मैच में उनके ही देश के खिलाड़ी क्रिस गेल से वो भिड़ गए थे। जिसपर उस मैच के अंपायर रहे विनीत कुलकर्णी ने पोलार्ड को वॉर्निंग दे डाली थी। जिससे नजर होकर अपना गुस्सा दिखाने के लिए खिलाड़ी लॉन्ग ऑफ पर अपने मुंह में टेप लगाकर आ गए थे। हालांकि इस घटना के बाद कीरोन पोलार्ड की इस हरकत की कड़ी आलोचना भी हुई थी।

जब गुस्से में बल्ला फेक दिया था…

एक बार फिर किरोन पोलार्ड अपने हम वतन गेंदबाज ब्रावो की गेंद को वाइड ना देने के कारण काफी खफा नजर आए थे। दरअसल वो मैच 2020 के फाइनल का था। तब चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस फाइनल खिताब के लिए लड़ रही थी। तब ब्रावो की एक गेंद को अंपायर ने वाइड नहीं दिया था। जिसके विरुद्ध में पोलार्ड ने बल्ला पटक दिया था।

ALSO READ:IPL 2022: मुंबई पर मिली बड़ी जीत के बाद खुश नहीं श्रेयस अय्यर, खोला राज, बताया- टीम चयन में CEO भी होते है शामिल

‘कायरन पोलार्ड का खत्म हुआ IPL 2022 का सफ़र, अब मौका नहीं देगी मुंबई की फ्रेंचाइजी’

'कायरन पोलार्ड का खत्म हुआ IPL 2022 का सफ़र, अब मौका नहीं देगी मुंबई की फ्रेंचाइजी'

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) ने इस साल मेगा ऑक्शन में ईशान किशन और पांड्या ब्रदर्स को छोड़कर लंबे समय से अपने साथी खिलाड़ी कायरन पोलार्ड ( Kieron Pollard) को अपने चार खिलाड़ियों में रिटेन किया था। लेकिन इस सीजन पोलार्ड उतने प्रभावशाली नजर नहीं आए हैं, जितना कि फ्रेंचाइजी उनसे उम्मीद करती है। जिसके बाद आईपीएल के इन अंतिम दिनों में अब एक भारतीय दिग्गज ने पोलार्ड के आगामी दिनों की लेकर आईपीएल और खासतौर पर मुंबई इंडियंस के खेमे के विषय में काफी नदी बात कह दी है। जानिए क्या है पूरी बात….

आकाश चोपड़ा ने कहा अब और मौका नहीं देंगे

आकाश चोपड़ा
Aakash-Chopra

कायरन पोलार्ड ( Kieron Pollard) के विषय में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद एक वीडियो में कहा कि ” मैच में तिलक वर्मा रन आउट हो गए। लेकिन उनसे पहले कीरोन पोलार्ड आउट हो गए। यह एक बेहद दिलचस्प बात है, मुझे अब ऐसा लगता है कि कीरोन पोलार्ड इस साल अब और नहीं खेलेंगे। बस वो और उन्हें और मौका नहीं देंगे। इसके पीछे कारण है कि डेवाल्ड ब्रेविस प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठे हैं और टिम डेविड अच्छा कर रहे हैं”।

टीम डेविड के बाहर रखने पर उठाए सवाल

209 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 44 रनों की पारी खेलकर भी खुश नहीं हैं टिम डेविड, गिनाई मुंबई इंडियंस की कमियां

टीम डेविड को मुंबई इंडियंस में मेगा ऑक्शन में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है। लेकिन उन्हे प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। टीम डेविड के बाहर रहने पर टीम आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैं में टीम डेविड ने 21 गेंदों में 44 रन बनाए हैं। आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब पर बात करते करते हुए कहा था कि,

” मुझे नहीं पता कि उन्होंने पहले टिम डेविड को क्यों नहीं लिया? उन्होंने इस छक्के मारने वाली मशीन को लंबे समय तक बाहर रखा था। अब जाकर उन्हें ( रोहित शर्मा) को याद आया कि टीम डेविड को खेलना चाहिए। जिसके बाद उन्होंने एक बार भी निराश नहीं किया है। चूंकि खिलाड़ी ने साथ में खेला है। जिसके चलते मैच जिताने वाली पारियां अंत में आ रही हैं”।

ALSO READ:IPL2022: इन विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को खूब लगाया चुना, करोड़ो लेकर अब सिर्फ पिला रहे हैं पानी

पोलार्ड के खेल में आई कमी

कीरोन पोलार्ड

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड इस साल अपने उस स्ट्राइक रेट में खेल नहीं पा रहे हैं। आईपीएल के बीच में ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जिसके बाद अब मुंबई इंडियंस में भी उनके खेलने और प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे है। हालांकि वो मुंबई इंडियंस के एक पुराने खिलाड़ी है। पोलार्ड ने रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम के लिए कप्तानी तक की है। उन्होंने इस आईपीएल सीजन 10 मैचों में 14.33 के औसत और 109.32 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 14 गेंदों पर मात्र 4 रन बनाए थे।

ALSO READ:भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे भी टेस्ट की तरह खेला, करियर के दौरान सबसे कम स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी

टुर्नामेंट से बाहर होने के बाद मुंबई इंडियंस को मिला सबक, IPL 2023 में इन 3 खिलाड़ियों को नीता अंबानी करेंगी बाहर!

रोहित शर्मा ने जिसे मुंबई इंडियंस की तरफ से 1 मैच खेलने को तरसाया, वही 200 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी कर दिलाया जीत

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 का सीजन लीग के सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के लिए बेहद खराब गया है। मुंबई इंडियंस लीग से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बनी है। जिसके बाद अब आगे के लीग मैच में भले ही मुंबई इंडियंस जीत दर्ज कर ले लेकिन सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर ही चुकी हैं मुंबई इंडियंस अब आगे के मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहेगी।

ताकि अगले साल मुंबई इंडियंस चैम्पियन की तरह से ही अपनी वापसी कर सके। इस सीजन की परफॉमेंस देखने के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि अगले साल के सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी इन तीन नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा करने वाली है। जानिए कौन हैं वो खिलाड़ी…

कायरन पोलार्ड ( Kieron Pollard)

कीरोन पोलार्ड

34 साल के अनुभवी विस्फोटक खिलाड़ी कायरन पोलार्ड ( Kieron Pollard) 2010 में मुंबई इंडियंस से जुड़े थे। जिसके बाद फैंस में टीम को अंतिम ओवर्स में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए इस विस्फोटक शॉट के धनी खिलाड़ी के ऊपर निर्भर होते देखा है। कायरन पोलार्ड ( Kieron Pollard) ने इस लंबे समाय से कई शानदार पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई है।

लेकिन इस साल उनका बल्ला अपने परिचित अंदाज में नजर नहीं आया। मुंबई इंडियंस ने 6 करोड़ की कीमत के साथ उन्हें रिटेन किया था। इस सीजन पोलार्ड ने 8 मैच खेले है। जिसमें 127.78 के स्ट्राइक रेट की मदद से 115 रन बनाये है। वहीं इस सीजन में उन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी में 8.67 के इकॉनमी रेट केवल 3 विकेट लिए हैं। लेकिन हाल में IPL लीग के बीच कायरन पोलार्ड ( Kieron Pollard) में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। साथ ही उन्होंने ये उनका आखिरी IPL सीजन होगा, इस बात के संकेत भी दिए हैं।

बेसिल थंपी ( Basil Thampi)

बेसिल थम्पी

28 साल के युवा खिलाड़ी बेसिल थंपी ( Basil Thampi) के मुंबई इंडियंस टीम ने 30 लाख के बेस प्राइज के साथ अपने साथ जोड़ा है। लेकिन उन्होंने 8 में से 5 मैच खेले हैं। जिसमें गेंदबाज ने 5 मैच में 9.50 की इकॉनमी रेट के साथ मात्र 5 विकेट लिए है। बेसिल थंपी ( Basil Thampi) इंडियन प्रीमियर लीग IPL में गुजरात लायंस, सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल चुके हैं।

उन्होंने IPL में कुल 25 मैच खेले है जिसमें 9.74 के इकॉनमी रेट से 22 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके इस साल के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगले साल शायद वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा ना बने।

मुरुगन अश्विन ( Murugan Ashwin)

मुरुगन अश्विन
मुरुगन अश्विन

31 साल के भारतीय गेंदबाज मुरुगन अश्विन ( Murugan Ashwin) को एक मुख्य स्पिन गेंदबाज की भूमिका के साथ 1.60 करोड़ की कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा है। हालांकि वो उम्मीद पूरे करते नजर नहीं आए हैं। मुरुगन अश्विन ( Murugan Ashwin) में अपने 6 मैच में 7.81 की इकोनिनी से 6 विकेट हासिल किए हैं। गेंदबाज मुरुगन अश्विन राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स में भी खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल के अपने कुल 40 मैच में 7.86 के इकॉनमी रेट के साथ 32 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं।

ALSO READ:IPL 2022: धोनी नहीं ‘रैना भईया…मेरी जिंदगी के भगवान है, मेरी ज़िन्दगी बदल दिया’ करोड़ो में बिकने के बाद बोला 21 साल का खिलाड़ी