Placeholder canvas

IND vs AUS 2023: भारत के खिलाफ पहले 2 वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की अपने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

IND VS AUS ODI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच परसों यानी 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज में 2-3 से हार कर आ रही है. ऐसे में वह भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में अपना 100 प्रतिशत देकर विश्व कप में जीत के साथ एन्ट्री करना चाहेगी. आइए समझते हैं पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी रहने वाली है.

इन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका

सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपना अंतिम वनडे विश्व कप खेल रहे डेविड वॉर्नर और हरफनमौला क्रिकेटर मिचेल मार्श दिखेंगे. इसके बाद तीन नम्बर पर महान बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करना आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के जीत में इन तीनों बल्लेबाजों का रोल अहम होने वाला है.

मीडिल ऑर्डर में स्टीव स्मिथ के जोड़ीदार मार्नस लाबुशेन पारी को संभालने के लिए आएंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने अपनी पुरानी फाॅर्म वापस कर ली है. पारी को फिनिश करने की जिम्मेदारी दो विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के हाथों में होगी. वही विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अनुभवी एलेक्स कैरी पर भरोसा जताया जाएगा.

ऐसी होगी गेंदबाजी यूनिट

तेज गेंदबाज की सूची में सबसे पहला नाम पैट कमिंस का आता है. पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई भी करते दिखेंगे. पैट का साथ देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को चुना है.

जोश हेजलवुड ने हाल ही में आईपीएल में खेला है और उनको भारतीय परिस्थित का अच्छा-खासा ज्ञान है. स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी एडम ज़म्पा पर होगी. जम्पा का रिकॉर्ड विराट कोहल के खिलाफ शानदार रहा है.

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका न मिलने पर संजू सैमसन ने अजित अगरकर और रोहित शर्मा पर निकाला गुस्सा, सरेआम कही ये बात

वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्य टीम का हुआ ऐलान, इस भारतीय समेत 2 नये खिलाड़ियों को पहली बार मौका

AUSTRALIA CRICKET TEAM

भारत की मेजबानी में साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। जहां क्रिकेट के इस महाकुंभ में 2 महीने से भी कम का समय शेष बचा है तो वही अक्टूबर नवंबर में होने वाले 50 ओवरों के वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्य प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की फाइनल टीम नहीं है इसमें बदलाव किए जा सकते हैं, लेकिन किन खिलाड़ियों को मिली है जगह आइए जानते हैं।

वर्ल्ड कप टीम से कटा इस खिलाड़ी का पत्ता

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान जहां पैट कमिंस के हाथों में है। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने एक हैरान कर देने वाला फैसला लेते हुए एक स्टार खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन को टीम में जगह नहीं दी है। जबकि लाबुशेन ने 30 वनडे मैच खेलते हुए में 31.37 की औसत के साथ रन बनाए हैं।

वर्ल्ड कप टीम में मिली दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह

दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने भारत में होने वाले इस क्रिकेट के महाकुंभ में टीम के स्टार खिलाड़ी लाबुशेन को टीम से बाहर रखा है। वहीं हैरान करने वाला फैसला लेते हुए अनकैप्ड लेग स्पिनर तनवीर सांघा और ऑलराउंडर खिलाड़ी आरोन हार्डी का चयन टीम में किया गया है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने पांच सीनियर खिलाड़ियों का चयन टीम के लिए किया हैं। जिसमें डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल को जगह मिली हैं।

एक नजर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

ALSO READ: “मेरे माँ और पिता रोते उससे पहले ही मैंने…” तिलक वर्मा ने बताया अर्द्धशतक लगाने के बाद क्यों किया मैदान पर डांस

The Ashes 2023: भरे मैदान में एलेक्स कैरी को हड़का रहे थे स्टुअर्ट ब्रॉड, दिग्गज भारतीय ने बंद करा दी 1 शब्द में ही बोलती

STUART BORAD TO ALEX CAREY

जब-जब एशेज सीरीज खेली जाती है तब-तब रोमांच और विवाद देखने को मिलता है. इस बार एशेज के दूसरे टेस्ट में एलेक्स कैरी ने जाॅनी बेयरस्टो को अजीबो-गरीब ढंग से आउट किया जिस पर बड़ा विवाद चल रहा है. जाॅनी बेयरस्टो के विवादास्पद रनआउट पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कैरी को हड़काते हुए कहा, ‘तुम्हें इसके लिए याद रखा जाएगा.’

इस भारतीय ने सिखाया स्टुअर्ट ब्राॅड को सबक

जाहिर सी बात है कि ब्राॅड ने जिस प्रकार से एलेक्स कैरी को डांटा है, उससे उनकी अकड़ साफ दिखती है. अब इस अकड़ को शांत करने के लिए भारत के पूर्व स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने अंग्रेजी तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड को युवराज सिंह के 6 छक्के की याद दिलाई. शिवरामकृष्णन ने ट्विटर पर लिखा, ‘स्टुअर्ट ब्रॉड को युवराज सिंह द्वारा एक ओवर में छह छक्के लगाने के लिए याद किया जाएगा.’

स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया जवाब

स्टुअर्ट ब्रॉड ने किसी अंग्रेजी अखबार में एक काॅलम लिखा. उन्होंने लिखा कि,

‘विचार… खेल के बारे में यह आश्चर्यजनक बात है और यह क्रिकेट पर सबसे अधिक लागू होती है. हमने इसे शनिवार शाम को मिशेल स्टार्क के कैच के साथ देखा. पूरे ऑस्ट्रेलिया ने सोचा कि यह आउट हो गया, जबकि पूरे इंग्लैंड की सोच इसके उलट है. उसमें मैं भी शामिल हूं. ऑस्ट्रेलिया एशेज में 2-0 से आगे चल रहा है, ऐसे में इंग्लैंड पर बेयरस्टो की कहानी से आगे बढ़ने और सीरीज में वापसी पर ध्यान केंद्रित करने की जिम्मेदारी होगी.’

आखिर कैरी ने कैसे किया था आउट

दूसरे टेस्ट में अंतिम पारी में बेयरस्टो और बेन स्टोक्स के बीच साझेदारी चल रही थी. तभी 52 वें के अंतिम गेंद पर बेयरस्टो ने गेंद को छोड़ा और स्ट्राइक रोटेट करने के लिए दूसरी तरफ जाने लगे.

इस बीच पीछे से एलेक्स कैरी ने गेंद स्टंप्स की तरफ मारा और आउट की अपील की. बाद में मामला ऊपर गया और बेयरस्टो को आउट घोषित किया गया.

ALSO READ: Duleep Trophy 2023: टीम इंडिया में मौका मिलते ही जमकर गरजा तिलक वर्मा का बल्ला, टीम को दिलाई बढ़त

Alex Carey का खुलासा, विराट कोहली की इस सलाह के बाद WTC FINAL में भारत के खिलाफ लगाया था रनों का अंबार

Alex Carey on virat kohli

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को अक्सर युवा खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी की टिप्स साझा करते देखा जाता है। युवा प्लेयर्स उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं और उनकी बताई तकनीकों पर काम करते हैं। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के स्टार प्लेयर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने भी किया, जिसकी वजह से वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC FINAL) मैच में दमदार प्रदर्शन करने में कामयाब हो सके।

दो दिग्गजों की इस सलाह ने बना दिया एलेक्स कैरी को हीरो

बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC FINAL) मैच में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने विस्फोटक प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में 48 और दूसरी पारी में नाबाद (66) रन बनाए थे। खिलाड़ी के इसी प्रदर्शन के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल मैच में जीत हासिल की।

टीम को जीत दिलाने के बाद अब स्टार प्लेयर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे कोहली और स्मिथ (Virat Kohli and Steve Smith) ने उन्हें रिवर्स स्वीप खेलने से मना किया था।

कैरी (Alex Carey) ने कहा कि,

“जब आपसे विराट कोहली और स्टीव स्मिथ कुछ कहते हैं कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? तो शायद आप उन्हें सुनते हैं और उनकी बात मानते हैं।”

रिवर्स स्वीप की वजह से हो रहे थे आउट..

मालूम  हो कि 31 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) अपने रिवर्स स्वीप शॉट के लिए प्रसिद्ध हैं। ये उनका सबसे पसंदीदा शॉट है। लेकिन पिछले कुछ वक्त से उन्हें इस शॉट को खेलने में काफी दिक्कत हो रही है। हाल ही में जब वे भारत दौरे पर आए थे तब भी वह इस शॉट को खेलते हुए आउट हो गए थे।

इस पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने उन्हें रिवर्स स्वीप शॉट खेलने से मना किया था। जिसपर अमल करते हुए एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में दमदार प्रदर्शन किया।

ALSO READ: Team India: शुभमन गिल को कप्तान बनाने पर पूर्व चयनकर्ता ने जताई असहमति, बोले- ‘वह अभी तैयार नहीं..’

WTC Final के लिए पूर्व भारतीय कोच Ravi Shastri ने चुनी बेस्ट प्लेइंग 11, इस टीम को हराना ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड किसी के लिए नहीं होगा आसान

Ravi shastri select test team for wtc final

7 से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया (Team India) को हर हाल में यह ट्रॉफी जीतनी होगी, जिसमें रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम को मिलाकर एक मिक्स प्लेइंग इलेवन तैयार की है. सबसे बड़ी खास बात यह है कि उन्होंने केवल चार भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) को इसमें चुना है.

उस्मान ख्वाजा को शुभमन गिल से बेहतर मानते हैं रवि शास्त्री

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और सामान ख्वाजा को चुना है. नंबर तीन पर उन्होंने मार्नस लाबुशेन को जगह दी है.

वहीं नंबर चार पर टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली और नंबर पांच पर स्टीव स्मिथ को मौका दिया है. सातवें स्थान पर ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, वही विकेटकीपिंग के लिए एलेक्स कैरी को रखा गया है.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का है बोलबाला

गेंदबाज़ी में रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने पैट कमिंस मिचेल स्टार्क और मोहम्मद शमी को चुना है. जबकि स्पिनर के तौर पर उन्होंने केवल नाथन लायन को जगह दी है. इस टीम में उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बतौर कप्तान चुना है.

पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जहां एक बार फिर से ट्रॉफी की लड़ाई रोचक होगी.

रवि शास्त्री ने इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका

रोहित शर्मा, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, रविंद्र जडेजा, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, मोहम्मद शमी

ALSO READ:आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद इन 4 खिलाड़ियों पर चलेगा दिल्ली कैपिटल्स का हंटर, नीलामी से पहले दिखायेंगे बाहर का रास्ता

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे सीरीज के बीच आई बुरी खबर, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर ही हुआ पूरी सीरीज से बाहर!

IND VS AUS ODI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ का आगाज हो गया। इस सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट से दर्ज की और सीरीज़ में 1-0 की महत्वपूर्ण बढत बनाई। इस मैच में आस्ट्रेलियाई टीम को दोहरा झटका लगा। एक ओर टीम को इस मैच में हार मिली तै दूसरी ओर इस मैच के पहले एक खिलाड़ी बुखार के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गया।

एलेक्स कैरी हुए बाहर

मुंबई में मैच शुरू के होने के पहले ही ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी वायरल फीवर के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिसके कारण वह मैच शुरू होने के पहले ही अपने स्वदेश रवाना हो गए। उनकी जगह इस मैच में जोस इंग्लिश को मौका मिला। वह अब आने वाले दो मैचों में भी खेलते हुए नजर आएंगे।

एलेक्स कैरी को लेकर कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस के दौरान कहा,

‘एलेक्स कैरी कैरी बीमार हैं, इसलिए वह घर चले गए हैं. जोस इंगलिस आज विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे. डेविड वॉर्नर अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, इसलिए मिचेल मार्श ओपनिंग करेंगे।’

ALSO READ:IND vs AUS: दूसरे वनडे में केएल राहुल, शुभमन गिल और ईशान किशन में कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी की शुरुआत, जानिए

जोस इंगलिस हुए फ्लाॅप

पहले वनडे मैच में एलेक्स कैरी की जगह जोस इंगलिस को खेलने का मौका मिला। लेकिन वें मैच में कुछ गहरी छाप नहीं छोड़ सके। उन्होंने पहले बल्लेबाजी में केवल 26 गेंदों पर 27 रन बनाए। इसके बाद विकेटकीपिंग में भी कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने दूसरी पारी की शुरुआत में ही शुभमन गिल का कैच छोड़कर उन्हें एक मौका दिया। जिसके कारण कई फैंस उनसे नाराज नजर आए।

जोस इंगलिस भले ही पहले मैच में अपनी गहरी छाप नहीं छोड़ पाए हो। लेकिन दूसरे मैच में उन्हें मौका मिलना निश्चित है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास कोई और विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है। टीम को अगला मैच 19 मार्च को खेलना है, जो विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

ALSO READ: IND vs AUS: रोहित शर्मा की वापसी के साथ ही भारतीय टीम में होंगे 2 बड़े बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा भारत

IND vs AUS: विराट कोहली ने जीता ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दिल, इन खिलाड़ियों को मिली किंग कोहली की जर्सी, देखें वीडियो

Virat Kohli jersey

अहमदाबाद टेस्ट विराट कोहली के लिए बहुत ही यादगार रहा. उन्होंने टेस्ट फाॅर्मेट में तीन साल बाद शतक जड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के एक अहम मैच में बड़ी पारी आना भारतीय टीम के लिए बहुत ही अच्छी खबर है, क्योंकि भारत को जून के महीने में टेस्ट विश्व चैम्पियनशिप का फाइनल भी खेलना है.

हम हमेशा विराट कोहली के आक्रामकता की बात करते हैं, लेकिन विराट कोहली अंदर से बहुत बड़ा दिल भी रखते हैं, जिसकी एक झलक पहले टेस्ट के बाद दिखाई दी.

विराट कोहली ने गिफ्ट की जर्सी

मैच के बाद जब पोस्ट मैच प्रजेंटेशन चल रहा था तब ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी विराट कोहली से मिले, जहां विराट कोहली ने उन्हें अपनी टेस्ट जर्सी गिफ्ट की.

विराट कोहली द्वारा ये बहुमूल्य गिफ्ट पाकर उस्मान ख्वाजा और कैरी बहुत प्रसन्न दिखे और विराट को धन्यवाद भी दिया. विराट के इस अंदाज के लिए फैंस उनकी तारीफ कर रहे और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

यहां देखें वीडियो

ALSO READ: IND vs AUS: टीम इंडिया से नजरअंदाज हुए केएल राहुल, ट्रॉफी पकड़ने के लिए बढ़े आगे तो रोहित शर्मा ने कर दी बेइज्जती, देखें वीडियो

विराट कोहली का 75वां शतक

विराट कोहली बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी मे शानदार बल्लेबाजी करते हुए 186 रनों की पारी खेली. विराट के कैरियर का यह 75 वां शतक था. शतकों के मामले में विराट से आगे सिर्फ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है.

चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टाॅस जीतकर पहले पारी में दो बल्लेबाजों के शतकों की मदद से भारत के सामने 480 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में तीन साल बाद भारत के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगा दिया.

जहां विराट के बल्ले से 186 रनों की पारी निकली वही सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 128 रन बनाए. टेस्ट सीरीज के बाद 17 तारीख से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज शुरू होनी है.

ALSO READ:“मै होता तो पक्का आउट देता…” विराट कोहली ने अंपायर नीतिन मेनन को किया ट्रोल तो अंपायर ने पलटवार करते हुए दिया ये जवाब

IND vs AUS: दूसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया का घातक प्लान आया सामने, टीम ने बनाई खतरनाक रणनीति, मैच से पहले हुआ खुलासा

एशेज 2021 22 पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट

इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है जिसका पहला मुकाबला टीम इंडिया ने जीतकर सीरीज पर बढ़त हासिल कर ली है.

वहीं दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जाना है जो दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि एक तरफ टीम इंडिया होगी जो इस बढ़त को बरकरार रखने की कोशिश करेगी और वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम उनके इस बढ़त को तोड़ना चाहेगी.

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया यह खास प्लान

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर की आलोचना को दरकिनार करते हुए कहा कि उनकी टीम उसी तरह से टेस्ट मैच खेलती रहेगी जैसे कि वह पिछले 12 से 18 महीनों में खेलती रही है. आगे एलेक्स कैरी ने कहा कि हम एलन बॉर्डर का बहुत सम्मान करते हैं और टीम के प्रत्येक खिलाड़ी का अपना तरीका होता है. पहले टेस्ट मैच में बड़ी हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त सकारात्मक है.

पहले मुकाबले में रही रणनीति की कमी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हुए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से कई बड़ी गलतियां देखने को मिली थी जिनका पछतावा कैरी को रहा. उन्होंने खुद बताया कि दिल्ली में हम वापसी करने और सीरीज बराबर करने के लिए बेहद सकारात्मक है.

हम उसी तरह खेलेंगे जिस तरह हम पिछले कई महीनों से खेलते आए हैं. हमारे सभी विभाग में अच्छे खिलाड़ी हैं. भले ही हम रणनीति के अनुसार नहीं चले थे और पहला मुकाबला हमें गंवाना पड़ा था लेकिन हम अगले दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है.

ALSO READ:दूसरे टेस्ट मैच में इन 3 बदलाव के साथ उतरेगा भारत, इन 2 मैच विनर खिलाड़ियों की होगी भारतीय टीम में वापसी

भारत को करना होगा यह काम

इस वक्त वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के पास केवल एक विकल्प है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रही सीरीज पर कब्जा करें तभी जाकर यह सपना सच हो सकता है. देखा जाए तो टीम इंडिया ऐसा करने से बस एक कदम दूर है. उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का कुछ नहीं कर पाएगी.

ALSO READ:IPL 2023 से पहले CSK को लगा जोरदार झटका, पूरे सीजन बाहर रहेगा चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे बड़ा मैच विनर

“वो मेरे हीरो हैं” टाॅड मर्फी ने विराट कोहली के तारीफों के बांधे पूल, खुद को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय

Todd Murphy

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है। जहां मैच में आस्ट्रेलियाई टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच में तीन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। जिनमें भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और केस भरत जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर टाॅड मर्फी ने डेब्यू किया है। लेकिन अब तक हुए दो दिन खेल में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर मर्फी ने ही गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने अब तक भारत की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए हैं।

विराट कोहली के विकेट को बताया ड्रीम विकेट

मर्फी ने मैच के बाद बताया कि विराट का विकेट था। जिसे उन्होंने सबसे ज्यादा इंजाय किया। हालांकि उनका मनाना था कि वह आज की सर्वश्रेष्ठ गेंद नहीं थी। मर्फी ने विराट के विकेट के बारे में आगे बताया

“मैने बचपन से विराट कोहली को खेलते हुए देखा है। उनको देखते हुए बड़ा हुआ हूँ। वह हम सभी के लिए हीरो हैं। जब वह बल्लेबाजी करने आए तो मैं घबरा गया और थोड़ा पीछे चला गया। उस समय मैदान पर भी अचानक भीड़ और शोर बढ़ गया। लेकिन मैनें अपना आत्मविश्वास बनाया रखा। उन्हें आउट कर अच्छा लगा। साथ ही विराट कोहली के साथ मैदान साझा करने का अनुभव काफी अच्छा रहा।”

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर अपने टीम साथी और ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी की भी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि

“कैरी ने विकेटों के पीछे बहुत ही अच्छा काम किया। वह समय समय पर विकेटों के पीछे से काफी मदद करते रहे। मेरे विकेट लेने में उनकी काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही।”

ALSO READ: IND vs AUS: नागपुर टेस्ट मैच में भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, पूरे सीरीज से अचानक बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

मर्फी ने चटकाए पांच विकेट

मर्फी ने मैच के पहले दिन ही के एल के रूप में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाया था। इसके बाद दूसरे दिन भी उन्होंने अपने इस प्रदर्शन को जारी रखा और पहले अश्विन का विकेट चटकाया और बाद में पुजारा और कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों के विकेट चटकाए।

उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 82 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं। यह उनका पहला 5 विकेट हाॅल है। साथ ही वह कट्ज के बाद दूसरे आस्ट्रेलियाई स्पिनर बन गए हैं। जिन्होंने भारत में पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं।

हालांकि मोरफी के अलावा आस्ट्रेलिया का कोई और गेंदबाज खासा प्रभावित नहीं कर सका। उनके अलावा दूसरे दिन के खेल में पैट कमिंस और नाथन लियोन को केवल एक – एक विकेट ही मिला। अब यदि आस्ट्रेलियाई टीम के तीसरे दिन वापसी करनी है तो भारतीय टीम को जल्द से जल्द समेटना होगा।

ALSO READ: केएस भरत हुए फ्लॉप तो रणजी में चमका ये भारतीय विकेटकीपर, 160 रनों की पारी खेल अपनी टीम को पहुंचाया जीत के करीब

आरोन फिंच के संन्यास के बाद ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के नये कप्तान, नंबर 2 है सबसे बड़ा दावेदार

आरोन फिंच के संन्यास के बाद ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के नये कप्तान, नंबर 2 है सबसे बड़ा दावेदार

Australia ODI Captain : वनडे क्रिकेट से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच द्वारा संन्यास का ऐलान कर दिया गया है। 35 वर्षीय आरोन फिंच जोकि लगातार फॉर्म से जूझ रहे थे, रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला। 2013 में उनके द्वारा पहला वनडे खेला गया वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हें पहली बार 2017 में मिली थी। उनके क्रिकेट से संन्यास ले लेने के बाद अब आस्ट्रेलिया के सामने सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हुआ है कि आखिर टीम का नया कप्तान कौन होगा।

टेस्ट कप्तान पैट कमिंस द्वारा पहले ही साफ किया जा चुका है सफेद बॉल क्रिकेट की कप्तानी करने में उन्हें जरा सा भी इन्ट्रेस्ट नहीं है। आरोन फिंच की जगह ऑस्ट्रेलिया के पास कई विकल्प मौजूद हैं, हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसे ही 3 विकल्पों के बारे में बताएंगे।

स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पास कप्तानी करने का बेस्ट विकल्प मौजूद है। 2015 से 2018 के बीच स्टीव स्मिथ द्वारा वनडे टीम की कप्तानी की जा चुकी है। उन्हें कप्तानी से 2018 में दक्षिण अफ्रीका सैंडपेपर- गेट घटना के बाद हटा दिया गया था।

हालांकि अभी वह टेस्ट टीम के उप कप्तान पद पर मौजूद हैं। उनके द्वारा एशेज सीरीज में पैंट कमिंस की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी भी की गई थी। ऐसे में उन्हें वनडे का नियमित कप्तान बनाने का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास विकल्प मौजूद है।

एलेक्स कैरी

विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी द्वारा टीम के उप कप्तान की भूमिका निभाई जा चुकी है। वेस्टइंडीज दौरे पर पिछले साल फिंच का घुटना चोटिल हो जाने से उनकी जगह तीन मैचों की वनडे सीरीज में एलेक्स कैरी द्वारा टीम की कप्तानी की गई थी।

टी20 में भी कैरी टीम के उप कप्तान रह चुके हैं। अगर टीम मैनेजमेंट द्वारा स्मिथ को कप्तान नहीं बनाया जाता है, तो उनके रिप्लेस पर कैरी जैसा विकल्प उनके पास मौजूद है।

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है भारतीय टीम में मौका, एक ने हाल ही में जड़ा है शतक

डेविड वॉर्नर

वॉर्नर की कप्तानी पर सैंडपेपर- गेट विवाद के बाद लाइफटाइम बैन लगा दिया गया था। पिछले महीने डेविड वॉर्नर द्वारा संकेत भी दिया गया था, कि इस बैन को हटाने के लिए वह बोर्ड से बात करेंगे। उनके द्वारा 2016 में तीन वनडे मैचों में कप्तानी की गई थी, और सभी में टीम को जीत भी मिल सकी थी।

उनकी कप्तानी के दौरान आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद चैंपियन रह चुकी है, अब ऐसी सिचुएशन में उन्हें भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बैन हटाकर कप्तानी पद सौंपा जा सकता है।

Read Also:-टी20 विश्व कप 2007 जीतने वाले ये 5 भारतीय खिलाड़ी अब तक क्रिकेट को नहीं कर सके अलविदा, आज भी मैदान पर मचाते हैं धमाल