Placeholder canvas

चोकर्स ने दिखाया अपना असली रंग, नीदरलैंड के सामने 38 रनों से हारी साउथ अफ्रीका टीम, कप्तान टेम्बा बावुमा की ये गलती बनी हार की वजह

NED vs SA

आज धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम पर दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मुक़ाबला खेला गया. यह मैच कई मायनों में वनडे विश्व कप में अब तक खेले सभी मुकाबलों में सबसे दिलचस्प रहा. मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. पहले खेलने उतरी नीदरलैंड ने बारिश के बाद निर्धारित 43 ओवर में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के अर्धशतक की मदद से 245 रन बनाया.

इसके जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 207 रन पर आलआउट हो गई. इस तरह नीदरलैंड ने यह मैच 38 रन से जीत लिया.

स्कॉट एडवर्ड्स ने जड़ा अर्द्धशतक, नीदरलैंड ने बनाए 245 रन

टाॅस हारकर पहले खेलने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत साधारण रही. सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह सिर्फ 2 रन बनाकर रबाडा के शिकार बन गए. नीदरलैंड्स के सबसे बड़े स्टार बास डी लीडे भी इस मैच में कुछ खास नही कर सके और रबाडा के हाथों एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

मीडिल ऑर्डर में साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 19 और तेजा निदामानुरु ने 20 रन बनाकर कुछ जरूर जोड़े. लेकिन नीदरलैंड के तरफ से सबसे अधिक रन कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने बनाए. एडवर्ड्स ने 69 गेंदो में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 78 रन बनाए.

अंत में भारतीय मूल के आर्यन दत्त ने 3 गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 23 रन बनाए. इन पारियों के दम पर नीदरलैंड ने 43 ओवर में 245 रन बनाए.

दक्षिण अफ्रीका 38 रनों से हारी

246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट लिए सिर्फ 36 रन जोड़ा जा सका. क्विंटन डी काॅक ने 20 तो टेम्बा बावुमा ने 16 रन बनाए. मीडिल ऑर्डर में रासी वेन डेर डसेन 4 और एडन मार्करम सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए.

इस तरफ से दक्षिण अफ्रीका के पहले चार विकेट सिर्फ 44 रन पर गिर थे. इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने 28 और डेविड मिलर ने 43 रन बनाकर मैच को बचाने की कोशिश की. अंतिम में जेराल्ड कोएत्ज़ी ने 22 और केशव महराज ने 40 रन बनाए.

हालांकि दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 207 रन पर आलआउट हो गई. इस तरह से नीदरलैंड ने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की है.

ALSO READ: रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं बल्कि ये बल्लेबाज बनेगा विश्व कप 2023 में ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’, 124 की औसत से कर रहा रनों की बरसात

रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं बल्कि ये बल्लेबाज बनेगा विश्व कप 2023 में ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’, 124 की औसत से कर रहा रनों की बरसात

VIRAT KOHLI AND ROHIT SHARMA ICC WC 23

वनडे विश्व कप भारत में खेला जा रहा है. भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत ने अब खेले तीन मुकाबलों में जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल पर नम्बर एक स्थान हासिल किया हुआ है. भारत के तरफ से रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनने की रेस में एक पाकिस्तान बल्लेबाज सबसे आगे है.

मोहम्मद रिजवान हैं सबसे आगे

अभी तक टूर्नामेंट में 14 मैच खेला जा चुके हैं. लगभग टीमों ने 3-3 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों सबसे अधिक रन बनाने वाले की लिस्ट में सबसे आगे पाकिस्तान विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं. रिजवान ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 124 की बेहतरीन औसत से 248 रन दर्ज हैं.

मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ 131 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. भारत के खिलाफ भी रिजवान सेटेल हो गए थे, लेकिन 49 के योग पर उनको जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड आउट कर दिया था.

रोहित शर्मा तीसरे नम्बर पर हैं मौजूद

पहले नम्बर पर रिजवान हैं तो दूसरी नम्बर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन काॅनवे हैं. काॅनवे ने भी अब तक तीन मैच खेले है. इन तीन पारियों में उन्होंने 229 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मैच में काॅनवे ने 152 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी. तीसरे नम्बर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं.

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लाॅफ रहे थे, लेकिन अगले दो मैचों में उन्होंने कमाल कर दिखाया था. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 131 रन बनाए थे तो पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से 83 रनों की पारी निकली थी.

डी काॅक और कुसल मेंडिस भी हैं लिस्ट में शामिल

चौथे नम्बर पर दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी काॅक है. डी काॅक ने अब तक दो मैच खेले है जिसमें उन्होेंने दोनों में शतक बनाए हैं.

डी काॅक ने 2 मैचों में 104 को औसत के साथ 209 रन बनाए हैं. पांचवे नम्बर पर श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस हैं. कुसल ने अब तक खेले तीन मैचों में 69 की औसत से 207 रन बनाए हैं.

ALSO READ: भारत को विश्व कप जीताने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं राहुल द्रविड़, टीम की छुट्टी होने के बाद भी 2 दिन से लगातार कर रहे ये काम!

डी काॅक के तूफ़ान में उड़ी पांच बार का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका ने 134 रनों से जीत दिखाया ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप से बाहर का रास्ता!

SA VS AUS WC 23

आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के सामने दक्षिण अफ्रीकी टीम थी. इस मैच में पैट कमिंस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अपने स्पिन के लिए जानी जाने वाली इकाना की पिच पर आज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.

डी काॅक के शतक और एडन मार्करम के अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 317 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रन पर आलआउट हो गई और मैच 134 रन से हार गई.

डी काॅक ने जड़ा लगातार दूसरा शतक, दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 317 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ने कमाल की बल्लेबाजी की. सकारात्मक अप्रोच से बल्लेबाजी करते हुए क्वीटन डी काॅक और टेम्बा बावुमा के बीच पहले विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी हुई. बावुमा 35 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल के शिकार बन गए. लेकिन डी काॅक ने बड़ी पारी खेलते हुए एक बार फिर शतक जड़ दिया.

उन्होंने 106 गेंदो में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 109 रनों की पारी खेली. मीडिल ऑर्डर में वैन डेर डुसेन ने 29, मार्करम ने 56 और क्लासेन ने 29 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली.

मार्को जानसन ने अंतिम में गेम को बेहतर फिनिश किया और 22 गेंद में 26 रन जड़ दिए. इन पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 317 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया 134 रनों से हारी

318 रनों के लक्ष्य का पिछा करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. मार्को जानसन ने मिचेल मार्श को 7 और लुंगी एनगिडी ने डेविड वॉर्नर को 13 रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद रबाडा ने स्टीव स्मिथ को 19 रन पर और मार्कस स्टोइनिस को 5 के स्कोर पर अपने गति से बीट करते हुए आउट किया.

ऑस्ट्रेलिया के पहले 6 विकेट विकेट सिर्फ 70 रन पर गिर गए थे. इसके बाद मिचेल स्टार्क और मार्नस लाबुशेन के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई. लाबुशेन ने 46 तो स्टार्क ने

27 रन बनाए. 40.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 177 रन बनाकर आलआउट हो गई. इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 134 रन से जीत लिया.

ALSO READ: पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगी भारत की रणनीति, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया टीम इंडिया में होंगे ये बदलाव

अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन के सामने पस्त हुई साउथ अफ्रीका टीम, 131 के स्ट्राइक रेट से रहाणे ने कूट डाले 79 रन

AJINKAYA RAHANE AND SHIKHAR DHAWAN

बात आज से लगभग 8 साल पहले यानी विश्व कप 2015 की है जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर एक निराशाजनक टेस्ट सीरीज़ और त्रिकोणीय सीरीज़ में हार के बाद विश्व कप में उतर रही थी। टेस्ट सीरीज़ में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-2 की हार का सामना करना पड़ा था, इसके अलावा त्रिकोणीय श्रृंखला में भी भारत को 4 मैचों में से तीन में हार का सामना करना पड़ा था।

इस लिहाज़ से विश्व कप में उतरने वाली महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय टीम से फ़ैंस को ज़्यादा उम्मीदें नहीं थी लेकिन भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में ही चिर-प्रतिद्वदी पाकिस्तान को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

शिखर धवन के शतक के बाद रहाणे ने दिखाई अपनी क्लास

इसके बाद भारत का मुक़ाबला था टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम दक्षिण अफ़्रीका से, ये मैच 22 फ़रवरी 2015 को ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। मैदान में लगभग 90 फ़ीसदी से भी ज़्यादा दर्शक भारतीय टीम की नीली जर्सी धोनी एंड कंपनी को सपोर्ट करने के लिए आए हुए थे जिससे एक अलग ही सम्मोहक नज़ारा देखते बन रहा था।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा के तौर पर पहला झटका 9 रन के कुल स्कोर पर ही लगा। लेकिन इसके बाद शिखर धवन ने एक शानदार और यादगार 137 रनों की शतकीय पारी खेली।

इसके अलावा धवन ने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 128 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया।

भारतीय गेंदबाज़ों के सामने दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों का सरेंडर

धवन की शतकीय पारी और विराट को 46 रनों के बाद अब विस्फ़ोट करने की बारी थी दिग्गज बल्लेबज़ अजिंक्य रहाणे की जिन्होंने 60 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों के साथ 131.66 के स्ट्राइक रेट से 79 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन तीन उम्दा पारियों के दम पर भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुक़सान पर 307 रनों का एक अच्छा स्कोर खड़ा किया।

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम भारतीय गेंदबाज़ों के सामने बुरी तरह लड़ख़ड़ा गई और 40.2 ओवर में महज़ 40.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। प्रोटियास की तरफ़ से सीनियर बल्लेबाज़ फ़ाफ़ डु प्लेसिस और कप्तान एबी डिविलयर्स ही क्रमशः 55 और 30 रनों की पारी खेल सके।

आखिर में भारतीय टीम ने इस मैच को भी 130 रनों के भारी अंतर से जीत कर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। शिखर धवन को उनकी मैच-विनिंग पारी और फ़ील्डिंग के दौरान दो बेहतरीन कैचों के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

ALSO READ: पाकिस्तान टीम कैसे बनी नंबर-1 वनडे टीम? कप्तान ने खुद खोला अपनी टीम का फर्जीवाड़ा, नंबर 1 बनाने के लिए किया गया था ये काम

102 रनों के विशाल अंतर से श्रीलंका को हराकर टेबल टॉप पर पहुंची साउथ अफ्रीका, श्रीलंका के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

sl vs sa

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप का चौथा मैच खेला गया. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम के तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शानदार शतक बनाया जिससे अफ्रीका ने पहले पारी में 428 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में खेलने आई श्रीलंकाई टीम सिर्फ 326 रन पर आलआउट हो गई और मैच 102 रन से हार गई.

डी काॅक, वैन डेर डुसेन और मार्करम ने जड़ा शतक, दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 428 रन

टाॅस हारकर पहले खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम का शुरुआत बहुत बेहतर नही हो सका. सलामी बल्लेबाज और कप्तान टेम्बा बावुमा सिर्फ 8 रन बनाकर दिलशान मदुशंका का शिकार बन गए. लेकिन इसके बाद खेलने आए वैन डेर डुसेन और सलामी बल्लेबाज क्वीटन डी काॅक के बीच 204 रनों की शानदार साझेदारी हुई.

दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार शतक बनाया. सलामी बल्लेबाज क्वीटन डी काॅक ने 84 गेंदो में 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 100 रन बनाए तो वेन डेर डुसेन ने 110 गेंदो में 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 108 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मार्करम ने भी आज अपना क्लास दिखाया और सिर्फ 54 गेंदो में 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 106 रनों की पारी खेली.

अंत में क्लासेन ने 20 गेंद में 32 और मिलर ने 21 गेंद में 39 रन बनाया. इस तरह से 50 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 428 रन का टोटल बनाया. विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.

श्रीलंकाई शेर 326 रन पर ढेर

429 रनों के विशाल स्कोर का पिछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत भी अफ्रीका की तरह ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज पथुम निसाका शून्य के स्कोर पर मार्को जानसन के हाथों बोल्ड हो गए. दूसरी तरफ कुसल परेरा भी सिर्फ 7 रन बनाकर जानसन के दूसरे शिकार बन गए.

इसके बाद श्रीलंका के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने कुछ कमाल की पारियां खेली जिससे मैच कड़ा हुआ. कुसल मेंडिस ने 42 गेंद में 76 रन, चरित असलंका ने 65 गेंदो में 79 रन और कप्तान दासुन शनाका ने 68 रन की उपयोगी पारी खेली. लेकिन इन पारियो के बावजूद दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए लक्ष्य से श्रीलंका 102 रन पीछे रह गई.

ALSO READ: IND vs AUS: जल्द शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच, जानिए कब और कहां देख सकते हैं फ्री में लाइव

SA vs SL: श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया की खत्म हुई बादशाहत, इस मामले में अफ्रीका बना नंबर 1

aiden markram

वनडे विश्व कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है। आज साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL) के बीच इस टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेट्ली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इतिहास रच दिया है। श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने शतक ठोके हैं। विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।

बता दें कि साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL) के बीच खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इसका फायदा उठाते हुए प्रोटियाज टीम के बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज विरोधी टीम पर पूरी तरह से हावी होते दिखे।

एडन मार्करम ने रचा इतिहास

इस मुकाबले में क्विंटन डी कॉक, रासि वॉन डर डुसें और एडन मार्करम ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे डी कॉक ने 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 100 रनों का निजी स्कोर तैयार किया। वहीं, रासि ने 13 चौकों और 2 छक्कों की सहायता से 106 रन बनाए।

इसके अलावा एडन मार्करम ने 196.29 के स्ट्राइक रेट से 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए। उन्होंने वनडे विश्व कप का सबसे तेज़ शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मार्करम ने महज़ 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड आयरलैंड के केविन ओब्रायन के नाम था, जिन्होंने 50 गेंदों में शतक लगाया था।

श्रीलंका को मिला विश्व कप का सबसे बड़ा लक्ष्य

इसके अलावा साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका (SA vs SL) मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा ने 8, हेनरिक क्लासेन ने 32, डेविड मिलर और मार्को जॉनसेन ने क्रमश: 39 और 12 नाबाद रन बनाए।

प्रोटियाज बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दमपर साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 428 रनों का स्कोर तैयार किया है। अब देखना ये होगा कि क्या श्रीलंका इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हो पाती है?

ALSO READ: SA vs SL: करियर के आखिरी टूर्नामेंट में क्विंटन डी कॉक ने मचाया धमाल, विश्व कप के इतिहास में 12 साल बाद कर दिया ऐसा कारनामा

SA vs SL: करियर के आखिरी टूर्नामेंट में क्विंटन डी कॉक ने मचाया धमाल, विश्व कप के इतिहास में 12 साल बाद कर दिया ऐसा कारनामा

QUINTON DE COCK

वनडे विश्व कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है। आज साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL) के बीच इस टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेट्ली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इतिहास रच दिया है। श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने शतक ठोके हैं। विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।

श्रीलंकाई गेंदबाजों पर हावी हुए अफ्रीकी बल्लेबाज

बता दें कि साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL) के बीच खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इसका फायदा उठाते हुए प्रोटियाज टीम के बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज विरोधी टीम पर पूरी तरह से हावी होते दिखे।

साउथ अफ्रीका की टीम को पहला झटका कप्तान टेम्बा बावुमा के रुप में लगा। पारी के दूसरे ओवर में दिलशान मदुशंका ने उन्हें अपना शिकार बनाया। बावुमा 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने रासि वॉन डर डुसें के साथ शानदार साझेदारी निभाई।

दोनों ने 204 रनों की पार्टनरशिप की। क्विंटन डी कॉक ने  84 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 100 रन बनाए। वहीं, रासि ने 110 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 108 रन बनाए।

क्विंटन डी कॉक ने 12 साल बाद किया ऐसा कारनामा

मालूम हो कि साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका  (SA vs SL)मैच में धमाल मचाने वाले क्विंटन डी कॉक अपने करियर का आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे हैं।

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत से पहले उन्होंने इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। क्विंटन डी कॉक ने शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया।

एबी डिविलियर्स के बाद डी कॉक दूसरे ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने विश्व कप में शतक ठोका है। दिग्गज प्लेयर एबी डिविलियर्स ने विश्व कप 2011 में एक नहीं, बल्कि 2 शतक जड़े थे। इसके साथ वह वर्ल्ड कप मैच में सेंचुरी लगाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले विकेटकीपर बने थे।

ALSO READ: ODI World Cup 2023: विराट और रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी अकेले भारत को जीता देगा विश्व कप, हरभजन सिंह ने टूर्नामेंट से पहले की बड़ी भविष्यवाणी

ODI World Cup 2023: कैप्टेंस मीट में ‘झपकी’ लेने पर टेम्बा बावुमा ने तोड़ी चुप्पी, सीधे तौर पर इन्हें माना इसके लिए जिम्मेदार

TEMBA BAVUMA SLEEPING 1

टेम्बा बावुमा: वनडे विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है। सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए कमर कस ली है। आज इस महाकुंभ का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।

इस टूर्नामेंट से जुड़ी तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक तस्वीर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा की है। ये फोटो अब चर्चा का विषय बनी हुई है।

कैप्टंस मीट में झपकी लेते दिखे बावुमा

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत से पहले 4 अक्टूबर को अहमदाबाद में कैप्टंस मीट रखी गई थी। इस दौरान टूर्नामेंट में शामिल होने वाली 10 टीमों के कप्तान मीडिया से मुखातिब हुए थे। तभी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

इस तस्वीर में उन्हें कैप्टंस मीट के दौरान झपकी लेते यानी सोते हुए देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर किया जा रहा है। इस फोटो पर फैंस अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई बावुमा को अभी से थका हुआ बता रहा है तो कोई उनके मजे ले रहा है।

वायरल फोटो की सच्चाई पर कप्तान ने तोड़ी चुप्पी

इस फोटो को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैंस की टोली ‘बार्मी आर्मी’ ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। इसपर अब साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने रिप्लाई किया है।

उन्होंने बताया है कि जैसा इस तस्वीर में दिख रहा है वैसा बिल्कुल भी नहीं है। सच्चाई इसके उलट है। कप्तान का कहना है कि वह सो नहीं रहे थे बल्कि कैमरा एंगल की वजह से ऐसा लग रहा है कि वह कैप्टंस मीट के दौरान सो गए थे।

टेम्बा बावुमा ने ‘बार्मी आर्मी’ की पोस्ट पर कमेंट किया कि,

”मैं इसके लिए कैमरे के एंगल को दोष देता हूं। मैं सो नहीं रहा था।”

श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका खेलेगी पहला मैच

गौरतलब है कि वनडे विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका की टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को करेगी। टेम्बा बावुमा की अगुवाई टीम अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। ये मैच दिल्ली के धर्मशाला में खेला जाएगा। साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था।

इस दौरान सिर्फ 9 मैच में ही टीम को जीत मिली थी। इस बार टेम्बा बावुमा की अगुवाई में साउथ अफ्रीका खिताब जीतने के उद्देश्य से उतरेगी। बावुमा पहली बार विश्व कप में टीम की कमान संभाल रहे हैं।

वनडे विश्व कप 2023 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिज़ाद विलियम्स।

ALSO READ: अंग्रेजो को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले वाले रचिन रवींद्र रखते हैं भारत से ताल्लुक, जानिए न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी के बारे में ऐसी बातें जिससे आप हैं अनजान

सर डॉन ब्रैडमैन की ऑल टाइम प्लेइंग 11 सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को जगह, देखें किन 11 खिलाड़ियों को मिला है मौका

Donald Bradman

क्रिकेट के खेल को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। क्रिकेट की दुनिया में कई सारे खिलाड़ी मौजूद है। जिनके लाखों चाहने वाले हैं। इस खेल में एक नाम ऐसा है। जिसे बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है। वह नाम है सर डॉन ब्रैडमैन का। क्रिकेट के कई सारे रिकार्ड्स को अपने नाम करने वाले ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में हुआ था।

आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनके द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं। उन्होंने सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी को जगह दी थी।

ऑल टाइम फेवरेट 11 में सिर्फ इस भारतीय को मिली जगह

सर डॉन ब्रैडमैन ने अपनी जो ऑल टाइम फेवरेट प्लेइंग 11 चुनी थी। उसमें सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी को जगह मिली थी। जिसमें साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मौजूद थे।

वहीं एक साउथ अफ्रीका एक वेस्टइंडीज और एक इंग्लैंड के खिलाड़ी को शामिल किया गया था। 12 खिलाड़ी के रूप में उन्होंने इंग्लैंड की टीम से ही लिया था।

इस खिलाड़ी का किया था चयन

सर डॉन ब्रैडमैन ने अपनी ऑल टाइम प्लेईंग 11 में सिर्फ भारत के सचिन तेंदुलकर को शामिल किया था। बता दें कि सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी से वह काफी ज्यादा प्रभावित थे और सचिन ने उनसे कई बार मुलाकात की थी।

ब्रैडमैन ने अपने करियर में कई सारे ऐसे रिकॉर्ड्स बने, जिनको आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया। खिलाड़ी ने 52 मैच खेलते हुए 80 पारियों में 6996 रन बनाए। जिसमें 334 रनों का स्कोर उनका सबसे ज्यादा था उनके शतक और 12 दोहरे शतक के साथ 13 अर्धशतक इसमें शामिल थे।

सर डॉन ब्रैडमैन द्वारा चुनी गई ऑल टाइम प्लेइंग 11

आर्थुर मौरिस, डॉन ब्रैडमैन, डॉन टैलॉन, रे लिंडवॉल, डेनिस लिली, बिल ओरीली और क्लेयर गिरमेट,बैरी रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर,गैरी सोबर्स,एलिक बेडसर

ALSO READ: हरभजन सिंह ने पाकिस्तान को औसत वनडे टीम बताया, विश्व कप को लेकर की सेमीफाइनल में की भविष्यवाणी

बीसीसीआई ने नहीं दिया मौका तो इस खिलाड़ी ने किया साउथ अफ्रीका का रुख, अब भारत के खिलाफ ही खेलेगा विश्व कप!

SOUTH AFRICA CRICKET TEAM

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 5 अक्टबूर से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी। उम्मीद है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर खिताब अपने नाम करने में कामयाब होगी। इस बीच खबर आ रही है कि एक भारतीय मूल के खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका की टीम में जगह मिल सकती है।

7 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका खेलेगी पहला मुकाबला

बता दें कि वनडे विश्व कप के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम लीग चरण के 9 मुकाबले खेलेगी। पहला मुकाबला 7 अक्टबूर को श्रींलका के खिलाफ होगा। वहीं, 10 नवंबर को आखिरी मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए टीम उतरेगी।

2019 में खेले गए विश्व कप के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल का सफर नहीं कर पाई थी। लेकिन इस बार उम्मीद है कि टीम सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में जगह बना सकती है।

दरअसल, टीम में एक भारतीय खिलाड़ी के शामिल होने के आसार हैं। ये खिलाड़ी अपने घातक प्रदर्शन से विरोधियों के लिए काल साबित हो सकता है।

केशव महाराज का करियर

हम जिस खिलाड़ी की यहां बात कर रहे हैं उसका नाम केशव महाराज है। ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुका है। उन्होंने अपने अब तक के करियर में 49 टेस्ट, 27 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं। इनमें केशव महाराज ने क्रमश : 158, 29 और 22 विकेट चटकाए हैं। मालूम हो कि केशव महाराज भारतीय मूल के जरुर हैं लेकिन उनका जन्म साउथ अफ्रीका में ही हुआ है।

उनके पूर्वज 1874 में भारत छोड़कर साउथ अफ्रीका जाकर बस गए थे। केशव के पिता आत्मानंद भी क्रिकेटर थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया।

केशव की पत्नी लेरिशा मुन्सामी भी भारतीय मूल की महिला हैं। दोनों ने पिछले साल शादी रचाई थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका के वनडे विश्व कप स्क्वॉड में जगह मिल सकती है।

साउथ अफ्रीका की संभावित विश्व कप टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रासी वान डेर डुसेन, मार्को जानसन, क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी। वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा।

ALSO READ: संन्यास के रास्ते पर खड़े इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह देंगे कप्तान रोहित शर्मा, अकेले जीता सकता है भारत को विश्व कप