Placeholder canvas

‘फाइनल से हम बस एक…’ भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले डेवोन कॉनवे ने भारतीय टीम को दी खुली चुनौती

DEVON CONWAY ICC WORLD CUP 2023

डेवोन कॉनवे: वनडे विश्व कप 2023 की प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रहने वाली न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए तैयार है। 15 नवंबर को कीवी टीम का सामना रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम से होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले डेवोन कॉनवे ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है।

सेमीफाइनल मैच से पहले कॉनवे ने दिया बड़ा बयान

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने कहा है कि विश्व कप में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। सेमीफाइनल में इससे निपटने के लिए उन्हें अपनी टीम के सीनियर प्लेयर्स पर भरोसा है।

डेवोन कॉनवे ने कहा कि,

“हम सभी को पता है कि भारतीय टीम कितनी खतरनाक है। वह लय में है और काफी मजबूत है। लेकिन हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं। सेमीफाइनल में मेजबान के खिलाफ खेलना रोमांचक होगा। हमें पता है कि वह खतरनाक है लेकिन हम भी तैयार हैं। यह हमारे लिए एक और खास मौका है। हमारे पास काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं जो इन हालात का सामना पहले भी कर चुके हैं। हमें उनके अनुभव पर भरोसा है। हमारा लक्ष्य वर्ल्ड कप फाइनल खेलना है और हम उससे एक जीत दूर है। हम अच्छा क्रिकेट खेलते रहेंगे।”

रचिन रवींद्र की तारीफ में पढ़े कॉनवे ने कसीदे

वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लीग स्टेज के दौरान 9 मैचों की 9 पारियों में 70.62 के शानदार औसत से 3 शतकों और 2 अर्धशतकों के दम पर 565 रन बनाए हैं। युवा ऑलराउंडर के प्रदर्शन पर अब डेवोन कॉनवे ने चर्चा की है।

उन्होंने कहा कि,

“रचिन के लिए यह शानदार वर्ल्ड कप रहा है। हम सभी को पता है कि वह कितना अच्छा खिलाड़ी है। वर्ल्ड कप में इस तरह का प्रदर्शन बेहतरीन है।“

2019 का बदला लेने के लिए उतरेगी टीम इंडिया

गौरतलब है कि  2019 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने मैनचेस्टर में भारतीय टीम को 18 रनों से मात दी थी।

इस मैच में टीम इंडिया को 239 रनों का लक्ष्य मिला था जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 221 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया इस मैच में पिछला बदला लेने में कामयाब होगी।

ALSO READ: आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी को हर हाल में खरीदेंगे विराट कोहली, इस खिलाड़ी पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लुटा सकती है 16 करोड़

रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं बल्कि ये बल्लेबाज बनेगा विश्व कप 2023 में ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’, 124 की औसत से कर रहा रनों की बरसात

VIRAT KOHLI AND ROHIT SHARMA ICC WC 23

वनडे विश्व कप भारत में खेला जा रहा है. भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत ने अब खेले तीन मुकाबलों में जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल पर नम्बर एक स्थान हासिल किया हुआ है. भारत के तरफ से रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनने की रेस में एक पाकिस्तान बल्लेबाज सबसे आगे है.

मोहम्मद रिजवान हैं सबसे आगे

अभी तक टूर्नामेंट में 14 मैच खेला जा चुके हैं. लगभग टीमों ने 3-3 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों सबसे अधिक रन बनाने वाले की लिस्ट में सबसे आगे पाकिस्तान विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं. रिजवान ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 124 की बेहतरीन औसत से 248 रन दर्ज हैं.

मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ 131 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. भारत के खिलाफ भी रिजवान सेटेल हो गए थे, लेकिन 49 के योग पर उनको जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड आउट कर दिया था.

रोहित शर्मा तीसरे नम्बर पर हैं मौजूद

पहले नम्बर पर रिजवान हैं तो दूसरी नम्बर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन काॅनवे हैं. काॅनवे ने भी अब तक तीन मैच खेले है. इन तीन पारियों में उन्होंने 229 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मैच में काॅनवे ने 152 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी. तीसरे नम्बर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं.

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लाॅफ रहे थे, लेकिन अगले दो मैचों में उन्होंने कमाल कर दिखाया था. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 131 रन बनाए थे तो पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से 83 रनों की पारी निकली थी.

डी काॅक और कुसल मेंडिस भी हैं लिस्ट में शामिल

चौथे नम्बर पर दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी काॅक है. डी काॅक ने अब तक दो मैच खेले है जिसमें उन्होेंने दोनों में शतक बनाए हैं.

डी काॅक ने 2 मैचों में 104 को औसत के साथ 209 रन बनाए हैं. पांचवे नम्बर पर श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस हैं. कुसल ने अब तक खेले तीन मैचों में 69 की औसत से 207 रन बनाए हैं.

ALSO READ: भारत को विश्व कप जीताने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं राहुल द्रविड़, टीम की छुट्टी होने के बाद भी 2 दिन से लगातार कर रहे ये काम!

Devon Conway ने चुनी CSK की ऑल टाइम बेस्ट इलेवन, इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों को किया बाहर, इन्हें बनाया कप्तान

DEVON CONWAY POST MATCH CSK

आईपीएल 2023 की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जिन्होंने अपने शानदार कमाल के बाद टीम को शुरू से अंत तक चैंपियन बनाने में मदद की. अब चेन्नई सुपर किंग के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने सीएसके की ऑल टाइम 11 टीम चुनी है, जिसमें उन्होंने दो धुरंधर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है.

डेवोन कॉनवे  (Devon Conway) ने चेन्नई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और टीम को चैंपियन बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है.

ये होगा ओपनिंग कंबीनेशन

चेन्नई सुपर किंग की ऑल टाइम इलेवन में डेवोन कान्वें ने ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डू प्लेसिस को बतौर ओपनर खिलाड़ी टीम में रखा है.

इसके अलावा देखा जाए तो मोईन अली, बेन स्टोक्स, एल्बी मोर्केल को चुना है. वहीं सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर को उन्होंने मिडिल ऑर्डर में मौका दिया है.

इन दो खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

डेवोन काँन्वे ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में सालों तक चेन्नई का साथ निभाने वाले रविचंद्रन अश्विन को बाहर का रास्ता दिखाया है. इसके अलावा उन्होंने दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन को भी अपनी ऑल टाइम इलेवन में नहीं चुना है.

चेन्नई सुपर किंग ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है और अब मुंबई इंडियंस की बराबरी भी कर ली है. आईपीएल 2023 में चेन्नई की कप्तानी किसके हाथों में होगी यह सबसे बड़ा सवाल होगा, क्योंकि धोनी फिट रहेंगे तभी वह आगे कप्तानी करेंगे, वरना चेन्नई का नया कप्तान भी सामने आ सकता है.

Read More :BCCI ना करती भेदभाव तो टीम इंडिया का दूसरा तेंदुलकर बनता ये खिलाड़ी, कोहली के सामने नही मिल रहा मौका बर्बाद हो रहा करियर

माही के ‘लड़ाकू’ के साथ क्रिकेट बोर्ड ने किया अन्याय तो खिलाड़ी ने छोड़ा देश, बन गया दूसरा उन्मुक्त चंद, अब इस देश का बना सबसे घातक खिलाड़ी

CSK IPL 2023 SHIVAM DUBEY

क्रिकेटिंग दुनिया में सवाल पर खूब डिबेट होती है. सवाल यह है कि खिलाड़ी के खेल बड़ा होता है या फिर देश. ज्यादा खिलाड़ी देश को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं लेकिन कुछ खिलाडी ऐसे भी हैं जो देश से ज्यादा अपने खेल को महत्व देते हैं इसलिए जब उन्हें अपने देश में मौका नही मिलता है तब कोई दूसरे देश की टीम के साथ जुड़ जाते हैं. एक घटना के प्राइम उदाहरण है भारतीय खिलाड़ी उन्मुक्त चंद.

डेवोन काॅनवे हैं दक्षिण अफ्रीका के

न्यूजीलैंड और चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज डेवोन काॅनवे का जन्म दक्षिणा अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर में हुआ था. शुरू से ही काॅनवे को क्रिकेट का भूत सवार था इसलिए वह दक्षिण अफ्रीका के घरेलू सर्किट में खेलने लगे थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में कम से कम 100 फर्स्ट क्लास मैच खेला है.

हालांकि काॅनवे का प्रदर्शन बेहतर था लेकिन दुर्भाग्य से वह स्क्वॉड में शामिल नही हो पा रहे थे. जब दस साल का वक्त खत्म होने को आया तो काॅनवे ने न्यूजीलैंड की नागरिकता ली और वही से क्रिकेट खेलना शुरू किया. जल्द ही वह न्यूजीलैंड के टीम मैनेजमेंट के नजर में आए और उनका सलेक्शन नेशनल टीम में हुआ.

चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में रहा था रोल

इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटन्स को फाइनल में अंतिम गेंद पर हरा दिया था. चेन्नई के जीत के सबसे बड़े हीरो रहे थे डेवोन काॅनवे. काॅनवे ने इस सीजन 16 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने में 51.69 की औसत से 672 रन बनाए. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के साल मिलकर चेन्नई को बहुत मैच जीताया था.

न्यूजीलैंड के लिए कैसा रहा है काॅनवे का करियर

न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए डेवोन काॅनवे ने 16 टेस्ट मैच खेला है. इस दौरान उनके बल्ले से 50 को शानदार औसत से 1403 रन बनाया है. वही एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने

18 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 45 की औसत से 733 रन बनाए है.

ALSO READ:वेस्टइंडीज दौरे पर इस खिलाड़ी की बदलेगी किस्मत, 7 महीने बाद वेस्टइंडीज टूर के लिए Team India में वापसी

“ये मेरी सबसे बड़ी जीत है” कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर डेवोन काॅनवे ने इन्हें दिया अपनी तेजतर्रार पारी का पूरा श्रेय

DEVON CONWAY POST MATCH CSK

चार बार की चैंपियन चेन्नई अब पांच बार की चैंपियन बन गई है. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया है. गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए 214 रन बनाया था. फिर चेन्नई को रिवाइज्ड टार्गेट के रूप में 15 ओवर में 171 रन का टार्गेट मिला. चेन्नई ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया.

सीएसके के जीत के हीरो डेवोन काॅनवे रहे, जिन्होंने टीम को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई. उनकी 47 रनों की पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

डेवोन काॅनवे ने इन्हें दिया श्रेय

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए डेवोन काॅनवे ने कहा कि,

‘इंतजार करने में लंबा समय था, बहुत नर्वस लेकिन रुतु और मैंने योजना बनाई कि हम इसके बारे में कैसे जाएंगे. निजी तौर पर यह मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत है. आईपीएल फाइनल, इससे बड़ा कुछ नहीं होता. बाएं हाथ के साथी खिलाड़ी माइक हसी को बहुत सारा श्रेय. उसकी जगह लेना गर्व की बात है.’

चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार जीता आईपीएल ट्रॉफी

टाॅस जीतकर महेंद्र सिंह ने गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. गुजरात के सलामी बल्लेबाज ने गुजरात को शानदार शुरुआत दी. पहले विकेट के शुभमन और साहा के बीच 67 रनों की साझेदारी सिर्फ 6 ओवर में हो गई थी.

शुभमन ने 39 तो साहा ने 54 रनों की पारी खेली. लेकिन गुजरात के तरफ से सबसे अधिक रन साईं सुदर्शन ने बनाया. सुदर्शन ने 47 गेंदो में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 96 रनों की पारी खेली.

अंतिम में पंड्या ने 2 छक्कों की मदद से 21 रन बनाए जिससे गुजरात टाइटंस का स्कोर 214 तक पहुंचा. चेन्नई के बारिश के बाद 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया.

ALSO READ: शर्मनाक! अपने अंतिम मैच में जाते-जाते ग्राउंड स्टाफ से भिड़े अंबाती रायडू इस छोटी सी गलती पर सरेआम लगाई फटकार

IPL 2023, GT vs CSK, STATS: चेन्नई सुपर किंग्स के 5वीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के साथ ही मैच में बने 24 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, धोनी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

IPL 2023 TROPHY MS DHONI

कल रात आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गये इस मुकाबले में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुजरात को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने साईं सुदर्शन के 96 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाया.

बारिश की वजह से इस लक्ष्य को 15 ओवर में 171 रन कर दिया गया, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और अंत में रविंद्र जडेजा की विस्फोटक पारी की बदौलत अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया. जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार एक बार फिर आईपीएल विजेता बनी.

हाईस्कोरिंग इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी, आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1.आईपीएल फाइनल में सबसे महंगी गेंदबाजी

0/61 – शेन वॉटसन (आरसीबी) बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, 2016

0/56 – लॉकी फर्ग्यूसन (केकेआर) बनाम सीएसके, दुबई, 2021

0/56 – तुषार देशपांडे (चेन्नई सुपर किंग्स) बनाम जीटी, अहमदाबाद, 2023

4/54 – करणवीर सिंह (पीबीकेएस) बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014

2.सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल खेलेने वाले खिलाड़ी

11 – एमएस धोनी

8 – सुरेश रैना

8 – अंबाती रायडू

8 – रवींद्र जडेजा

3.आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा बार खेलने वाले खिलाड़ी

28 – एमएस धोनी

24 – सुरेश रैना

23 – रवींद्र जडेजा

23 – अंबाती रायडू

4.आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

973 – विराट कोहली (आरसीबी, 2016)

890 – शुभमन गिल (जीटी, 2023)

863 – जोस बटलर (आरआर, 2022)

848 – डेविड वार्नर (SRH, 2016)

735 – केन विलियमसन (SRH, 2018)

5.आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बाउंड्री

128 – जोस बटलर (आरआर, 2022)

122 – विराट कोहली (RCB, 2016)

119 – डेविड वार्नर (SRH, 2016)

118 – शुभमन गिल (GT, 2023)

6.
आईपीएल फाइनल में 50 प्लस स्कोर के साथ सबसे युवा बल्लेबाज
20 साल, 318 दिन – मनन वोहरा (पीबीकेएस) बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014
21 वर्ष, 226 दिन – साई सुधारन (जीटी) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अहमदाबाद, 2023
22 साल, 37 दिन – शुभमन गिल (केकेआर) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दुबई, 2021
23 साल, 37 दिन – ऋषभ पंत (डीसी) बनाम मुंबई इंडियंस, दुबई, 2020

7.
आईपीएल फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
117 * – शेन वॉटसन (CSK) बनाम SRH, मुंबई WS, 2018
115 * – रिद्धिमान साहा (पीबीकेएस) बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014
96 – साई सुदर्शन (जीटी) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अहमदाबाद, 2023
95 – मुरली विजय (सीएसके) बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2011
94 – मनीष पांडे (केकेआर) बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2014

8.
आईपीएल प्लेऑफ़ में अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा उच्चतम स्कोर
112* – रजत पाटीदार (आरसीबी) बनाम एलएसजी, कोलकाता, 2022 एलिमिनेटर
96 – साई सुदर्शन (जीटी) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अहमदाबाद, 2023 फाइनल
94 – मनीष पांडे (केकेआर) बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2014 फाइनल
89 – मनविंदर बिस्ला (केकेआर) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई, 2012 फाइनल

ALSO READ:शुभमन गिल नहीं बल्कि इस शख्स पर आया Sachin Tendulkar की लाड़ली सारा तेंदुलकर का दिल, साथ में स्पॉट हुए दोनों

9.आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा टीम टोटल
233/3 – जीटी बनाम एमआई, अहमदाबाद, 2023 क्वालीफायर 2

226/6 – पीबीकेएस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई डब्ल्यूएस, 2014 क्वालीफायर 2

222/5 – सीएसके बनाम डीसी, चेन्नई, 2012 क्वालीफायर 2

214/4 – जीटी बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2023 फाइनल

208/7 – SRH बनाम RCB, बेंगलुरु, 2016 फाइनल

10.किसी आईपीएल सीजन के पहली पारी में सबसे ज्यादा औसत

183 – 2023

172 – 2018

171 – 2022

11.आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन रेट

8.99 – 2023

8.65 – 2018

8.54 – 2022

12.एक सीजन में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर

153 – 2023

118 – 2022

117 – 2016

13.एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक

12 – 2023

8 – 2022

7 – 2016

14.200 या अधिक का सफल पीछा

8 – 2023

3 – 2014

2 – 2010, 2018, 2022

1 – 2008, 2012, 2017, 2019, 2020, 2021

15.एक आईपीएल सीज़न में सर्वाधिक 200 से अधिक योग

37 – 2023

18 – 2022

15 – 2018

16.क्वालिफायर 1 के विजेता ने 2018 के बाद से छह आईपीएल फाइनल में से प्रत्येक जीता है.

17.आईपीएल फाइनल में पीछा करने वाली टीमों के लिए आखिरी गेंद पर जीत

आरआर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई डीवाईपी, 2008

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम जीटी, अहमदाबाद, 2023

18.अजिंक्य रहाणे के नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के हैं

16 – 2023

13 – 2015

11- 2013

19.आईपीएल फाइनल में चेज किए गए सबसे ज्यादा टारगेट

200 – केकेआर बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2014

191 – केकेआर बनाम सीएसके, चेन्नई, 2012

179 – सीएसके बनाम एसआरएच, मुंबई डब्ल्यूएस, 2018

171 – सीएसके बनाम जीटी, अहमदाबाद, 2023 (15 ओवर में संशोधित लक्ष्य)

20.आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज.

38 – विराट कोहली (RCB, 2016)

37 – ऋषभ पंत (डीसी, 2018)

35 – शिवम दुबे (CSK, 2023)

34 – अंबाती रायडू (CSK, 2018)

33 – शुभमन गिल (GT, 2023)

21.CSK के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के

35 – शेन वॉटसन, 2018

35 – शिवम दुबे, 2023

34 – ड्वेन स्मिथ, 2014

34 – अंबाती रायडू, 2018

22.सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल जीतने वाले खिलाड़ी

6 – रोहित शर्मा

6 – अंबाती रायडू

5 – हार्दिक पांड्या

5 – कीरोन पोलार्ड

5 – एमएस धोनी

23.किसी एक सीजन में सबसे बड़ी साझेदारी

939 – विराट कोहली, एबी डिविलियर्स (आरसीबी, 2016)

939 – विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (आरसीबी, 2023)

849 – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे (CSK, 2023)

791 – डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (SRH, 2019)

756 – फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़ (सीएसके, 2021)

24.CSK के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

733 – माइकल हसी, 2013

672 – डेवोन कॉनवे, 2023

635 – ऋतुराज गायकवाड़, 2021

633 – फाफ डु प्लेसिस, 2021

ALSO READ: बारिश ने आज फिर बर्बाद किया IPL फाइनल, फैंस के अरमानों पर फिरा पानी, बारिश नहीं रुकी तो BCCI इस टीम को थमा देगी आईपीएल ट्रॉफी और 20 करोड़ का चेक

IPL 2023, CSK vs GT: MS DHONI के मास्टरस्ट्रोक के आगे हक्के बक्के रह गये हार्दिक पंड्या, चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार जीता आईपीएल, रविंद्र जडेजा बने हीरो

CSK WIN IPL 2023

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. आईपीएल 2023 की ट्रॉफी के लिए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings( और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम भिड़ रही हैं. टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात (GT) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन लगा दिए.

साईं सुदर्शन ने मचाया नरेंद्र मोदी स्टेडियम में धमाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की पारी की शुरुआत आज फिर रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने किया, लेकिन आज शुभमन गिल उस लय में नजर नहीं आए जिसके लिए वो इस आईपीएल सीजन में जाने जा रहे थे. दूसरे ओवर में जीवनदान मिलने के बाद भी वो पारी को लंबी नहीं खिंच पाए और विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें स्टम्पिंग कर पवेलियन की राह दिखा दी.

शुभमन गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए साईं सुदर्शन ने आज वही काम किया जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुभमन गिल ने किया था. रिद्धिमान साहा ने 39 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए, लेकिन साईं सुदर्शन का आज चेन्नई सुपर किंग्स के पास कोई तोड़ नहीं था.

साईं सुदर्शन ने आज मात्र 47 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 96 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार जीता आईपीएल फाइनल

गुजरात टाइटंस द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी 3 गेंद ही खेला था, कि बारिश आ गई, जिसके बाद मैच दोबारा 12:10 AM पर शुरू हुआ और इसे मात्र 15 ओवर का खेला गया, जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स को 171 रन बनाने थे. चेन्नई के लिए पारी की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने किया और दोनों ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की.

ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 में 26 रन बनाया तो डेवोन कॉनवे ने 25 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. इसके बाद आए युवा बल्लेबाज शिवम दुबे ने 21 गेंदों में 32 रन और अजिंक्य रहाणे ने मात्र 13 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली.

अपना अंतिम मैच खेल रहे अंबाती रायडू ने भी चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अहम योगदान दिया और 8 गेंदों में 19 रन बनाया, वहीं महेंद्र सिंह धोनी अपना खाता नहीं खोल सके और पहली ही गेंद पर मोहित शर्मा की गेंद पर डेविड मिलर को कैच थमा बैठे. वहीं दूसरी तरफ इस रोमांचक मैच में रविंद्र जडेजा ने मात्र 6 गेंदों में 15 रनों की तूफानी पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को अंतिम गेंद पर जीत दिला 5 वीं बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा करा दिया.

ALSO READ: “फ्लावर समझा था क्या फायर है” MS DHONI ने पलक झपकते बिखेर दी शुभमन गिल की गिल्लियां, वीरेंद्र सहवाग भी हुए माही के मुरीद

IPL 2023, CSK vs MI: ऋतुराज गायकवाड़ ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को दिया अपनी शानदार पारी का पूरा श्रेय

RUTURAJ GAIKWAD ON MS DHONI

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल का 49वां मुकाबला सीएसके और मुंबई के बीच में देखने को मिला। जहां टॉस जीतकर महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाजी करने का बड़ा फैसला किया, तो वहीं मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी सीएसके की टीम ने 17.4 ओवर में ही स्कोर को अपने नाम कर मुकाबले में जीत हासिल की।

ऋतुराज गायकवाड़ ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

मुकाबला खत्म होने के बाद सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इस पर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि,

“मैदान के बाहर भी उनके (कॉनवे) साथ काफी समय बिता रहे हैं। हम अच्छे से चल रहे हैं। इसी तरह जारी रखना चाहेंगे। हम पावरप्ले में सकारात्मक इरादे को जारी रखने की कोशिश करते हैं, क्योंकि विकेट धीमी तरफ थी। गेंदबाजी इकाई से भी अच्छी शुरुआत। पहले हाफ में विकेट धीमा नहीं था। फ्लेमिंग इसे लेकर खुश होंगे (गायकवाड़ के लिए टी20 में 50वां कैच)।”

ऋतुराज और डेवोन ने दी टीम को मजबूत शुरूआत

मैदान पर 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम की शुरुआत शानदार हुई। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों ने जहां 46 रनों की साझेदारी की, तो वहीं गायकवाड़ ने 30 रन तो डेवोन ने 44 रन बनाने का काम किया।

हालांकि अजिंक्य रहाणे ने 21 तोअंबाती रायडू ने 12 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे 26 रन पर नाबाद रहे, तो वहीं धोनी भी 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

Read More : आईपीएल 2023 के बाद संन्यास लेने के सवाल पर महेंद्र सिंह धोनी ने तोड़ी चुप्पी, टॉस के दौरान बताया माही ने अपना फैसला

आईपीएल के लिए इन खिलाड़ियों ने छोड़ा देश का साथ, वनडे टीम से नाम लिया वापस

GUJRAT TITANS IPL 2023

आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होगा। जहां पहले मैच में डिफेडिंग गुजरात टाइटन्स और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होगी। इस मुकाबले के पहले दोनों टीमों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए खेलने की भी कुर्बानी दे दी, ताकि वह आईपीएल के पहले मैच में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए मैच खेल सके। आईये जानते है इन खिलाड़ियों के बारे में।

अपनी फ्रेंचाइजी के लिए देश की दी कुर्बानी

पहले मैच में गुजरात और चेन्नई की टीमें आमने-सामने होगी। इस मैच को खेलने के लिए न्यूज़ीलैंड के कुछ खिलाड़ियोंने अपने देश के लिए खेलने की कुर्बानी दे दी है। वह इस समय न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का हिस्सा है। उन्हें टेस्ट सीरीज़ के बाद श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज भी खेलना है लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल के पहले मैच में खेलने के लिए अपने देश को छोड़ दिया।

इनमें केन विलियम्सन, टिम साउदी, डेवोन काॅनवे और मिचैल सैंटनर जैसे खिलाड़ी शामिल है। जो आईपीएल के पहले मैच से ही मैदान में नजर आएंगे। इनमें सबसे पहले मैच में गुजरात की ओर से केन विलियम्सन जबकि चेन्नई की ओर से डेवोन काॅनवे और मिचेल सैंटनर खेलते हुए दिखाई देंगे। वही न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम के कप्तान टिम साउदी केकेआर की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।

ALSO READ:नाक भी नहीं बचा पाए अंग्रेज, वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड को बांग्लादेश ने चटाया धुल, 3-0 से पहली बार इंग्लैंड को मात दे कर रचा इतिहास

25 मार्च से शुरू होगी एकदिवसीय सीरीज़

न्यूजीलैंड की टीम इस समय दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टीम को इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ ही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ खेलनी। जिसका आगाज 25 मार्च से ऑकलैंड में होगा। इस सीरीज़ में टीम की कप्तानी टाॅम लाॅथम करते हुए नजर आएंगे।

इस सीरीज़ में भी न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी पहले एकदिवसीय मैच के बाद टीम का साथ छोड़ देंगे। इनमें ग्लेन फिलिप्स, लाॅकी फाग्युसन और फिन एलेन जैसे खिलाड़ी है। जो आगामी आईपीएल के लिए भारत आ जाएंगे।

न्यूजीलैंड की टीम में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के लिए कुछ नए चेहरों को टीम में शामिल किया गया। जिनमें चाड बोवेस और बेन लिस्टर के नाम शामिल है। वहीं दूसरे वनडे से पहले मार्क चैपमैन, बेन लिस्टर और हेनरी निकोल्स टीम से जुड़ेंगे। एकदिवसीय टीम में टॉम ब्लंडेल और विल यंग की वापसी हुई है।

ALSO READ: ‘रशियन बुलाकर सतीश कौशिक को ब्लू पिल्स दे देंगे’, पत्नी का आरोप- बेडरूम में विकास मालू ने कही थी ये बात

भारत के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं न्यूजीलैंड के ये 3 खिलाड़ी, हार्दिक पंड्या की बढ़ गई है टेंशन

michael bracewell

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ मंगलवार को समाप्त हो गई। अब दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज़ का पहला टी20 मैच शुक्रवार को रांची में खेला जाएगा। इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम धमाकेदार प्रदर्शन कर सकती है।

सीरीज में न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में, जो भारत के लिए सीरीज़ में सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

1.माइकल ब्रेसवेल

माइकल ब्रेसवेल इस समय बड़े ही खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। इसका उदाहरण हमें एकदिवसीय सीरीज में देखने को मिला था। जहां उन्होंने पहले एकदिवसीय मैच में ही शानदार 140 रनों की पारी खेली थी।

उन्होंने सीरीज के तीन मैचों में 62.66 की औसत और 144.61 की स्ट्राइक रेट से 188 रन बनाए थे और एक विकेट हासिल किया था।

उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। अब एकदिवसीय के बाद टी20 सीरीज में भी वह भारत के लिए बहुत खतरा साबित हो सकते हैं। वें टी20 अपनी दम पर मैच पलटने की दम रखते हैं। भारतीय टीम को उनसे संभालने की जरूरत होगी।

2.ग्लेन फिलिप्स

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाज में की जाती है। वह किसी भी परस्थितियों में रन बनाने का मद्दा रखते हैं। इसका उदाहरण हमें टी20 विश्व कप में देखने को मिला था।

जहां उन्होंने 5 मैचों में 201 रन बनाए थे। इसमें उनका एक शतक भी शामिल था। वह टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। ग्लेन फिलिप्स ने अपने इस फॉर्म को टी20 सीरीज़ में भी दिखाना चाहेंगे।

ALSO READ: अमिताभ बच्चन के बाद इस क्रिकेटर के प्यार में पड़ गईं थीं रेखा, होटल के कमरे में रंगे हाथ पकड़े गये थे दोनों

3.डेवोन काॅनवे

न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन काॅनवे टीम के अहम बल्लेबाजों में से एक हैं। वें इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में शानदार शतक लगाया था। वह अपने इस फॉर्म को टी20 में दिखाना चाहेंगे।

उन्हें भारत में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आते हैं। काॅनवे अपने इस अनुभव का भी फायदा उठाना होगा। टीम चाहेगी वह अच्छा प्रदर्शन करें।

ALSO READ: 2 मैच में मौका देकर चयनकर्ताओं ने कर दिया था इस खिलाड़ी को बाहर, अब 12 गेंदों में 58 रन बनाकर BCCI को दिया करारा जवाब!