Placeholder canvas

विश्व कप 2023 की 4 टीमें हुईं फाइनल, खत्म हुआ इन 6 टीमों का सफर, जानिए टॉप पर कौन सी 4 टीमों का है कब्जा

ICC WORLD CUP 2023 POINTS TABLE IND VS BAN

कार्यवाहक कप्तान एडन मार्करम की के नेतृत्व में दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने मंगलवार 24 अक्टूबर को बांग्लादेश को 174 रन के बड़े अंतर से हरा कर प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर जगह बना ली है। अब वो नंबर वन पर काबिज़ मेजबान भारत से केवल 2 अंक पीछे है, लेकिन इस बीच कई टीमों को दक्षिण अफ़्रीका की इस हार का बड़ा नुक़सान हुआ है।

इन टीमों में सबसे पहले न्यूज़ीलैंड का नाम है जो बीते कुछ दिन पहले तक 4 मैचों में 4 जीत के साथ नंबर पर काबिज़ थी, लेकिन पहले भारत से मिली हार और अब बांग्लादेश पर दक्षिण अफ़्रीका की जीत के बाद कीवी टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर खिसक गई है। गौरतलब कै टॉम लैथम की कप्तानी वाली कीवी टीम को भारत के खिलाफ़ धर्मशाला में 4 विकेट की हार का सामना करना पड़ा था।

बांग्लादेश को मिली आईसीसी विश्व कप 2023 में चौथी हार

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 23वें मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। इसके बाद प्रोटियास बल्लेबाज़ों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 382 रनों का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया।

इस दौरान सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने केवल 140 गेंदों पर 174 रनों की आतिशी शतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान मार्करम ने भी 60 रन बना कर अहम भूमिका निभाई।

इन दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा शानदार फ़ॉर्म में चल रहे हैनरिक क्लासेन ने एक बार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए 49 गेंदों में 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ों के सामने ढेर हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज़

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ों के सामने पूरी तरह बेबस नज़र आई और 46.3 ओवर में महज़ 233 रनों पर ऑलआउट हो गई।

सीनियर बल्लेबाज़ महम्मुदुल्लाह ने 111 रनों की संघर्षपूर्ण शतकीय पारी खेली, हालांकि उनकी पारी बांग्लादेश के काम न आ सकी और टीम 174 रनों से मैच हार गई।

इस मैच में हार के बाद बांग्लादेश की सेमीफ़ाइनल की उम्मीदें अब लगभग खत्म हो चुकी है क्योंकि टूर्नामेंट में पांच मैच खेलने के बाद उनके नाम केवल एक जीत दर्ज है।

ALSO READ: भारतीय फैंस के लिए आई बुरी खबर, विश्व कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, बीसीसीआई ने बताया रिप्लेसमेंट!

क्विंटन डी काॅक का विश्व कप में तीसरा शतक, दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से हराया

SA vs BAN

आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने क्विंटन डी काॅक के विस्फोटक शतक और क्लासेन के अर्धशतक की मदद से स्कोरबोर्ड पर 382 रनों का टोटल लगाया.

इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 233 रन बना सकी और दक्षिण अफ्रीका यह मैच 149 रन से जीत गई. टूर्नामेंट में यह दक्षिण अफ्रीका की चौथी जीत है. इस बड़ी जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका प्वाइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

क्विंटन डी काॅक का लजीज शतक, दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 382 रन

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बहुत बेहतर नही रही. सलामी बल्लेबाज रीज़ा हेंड्रिक्स सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके तुरंत बाद वैन डेर डुसेन भी सिर्फ एक रन बनाकर मेंहदी हसन मिराज के शिकार बन गए. लेकिन इसके बाद डी काॅक और मार्करम के बीच बहुत उपयोगी साझेदारी हुई.

कप्तान मार्करम तो 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन डी काॅक ने एक छोर पकड़े रखा. इसके बाद क्लासेन का तूफ़ान भी देखने को मिलेगा. क्लासेन ने 8 गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 90 रन बनाए.

वहीं दूसरी तरफ टीके डी काॅक ने 140 गेंदो में 15 चौके और 7 छक्के की मदद से 174 रनों की पारी खेली. मिलर ने भी अंतिम में 15 गेंदो में 34 रन बना डाले. इस तरफ से दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 382 रन का टोटल बनाया.

महमूदुल्लाह ने किया फाइट बैक, लेकिन बांग्लादेश 149 रन से हारी

383 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश बल्लेबाजी बहुत साधारण रही. महमूदुल्लाह के अलावा कोई भी बल्लेबाज 25 रन के भी आंकड़े को नही छू सका.

महमूदुल्लाह ने 111 गेंदो में 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 111 रनों की पारी खेली. महमूदुल्लाह के अलावा दक्षिण अफ्रीका के तरफ से दूसरी सबसे बड़ी पारी लिटन दास की थी जो सिर्फ 22 रन की थी.

दक्षिण अफ्रीका के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जेराल्ड कोएत्ज़ी रहे जिन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. इसके अलावा मार्को जानसन, लिजाद विलियम्स और रबाडा ने दो-दो विकेट लिए.

ALSO READ: World Cup 2023: हार्दिक पंड्या की वापसी के बाद मोहम्मद शमी होंगे बाहर? आकाश चोपड़ा ने बताया क्या है रोहित की प्लानिंग

SA vs ENG: जोस में हेनरिक क्लासेन ने की ऐसी हरकत, सरेआम मांगनी पड़ी माफी, देखें वीडियो

heinrich klassen

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड (SA vs ENG) के बीच शनिवार को वनडे विश्व कप 2023 का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। दक्षिण अफ्रीका ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 229 रनों के बड़े अंतर से हराया। अफ्रीकी टीम से मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर पहुंच गई है।

हेनरिक क्लासेन ने की ऐसी हरकत कि मांगनी पड़ी माफी

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड (SA vs ENG) के बीच खेले गए इस मुकाबले से जुड़ा एक किस्सा  चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने तेज गेंदबाज मार्क वुड को निशाना बनाया। उन्होंने पहले चौका और फिर छक्‍का जड़ते हुए 61 गेंदों पर शतक पूरा किया।

इसके बाद शतक पूरा करने के जोश में क्लासेन कुछ ऐसा कर गए जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। 32 वर्षीय बल्लेबाज ने मार्क वुड के चेहरे के सामने आक्रामक प्रतिक्रिया दी। लेकिन बाद में उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया। जिसके बाद उन्होंने तुरंत माफी मांगी।

मैच के बाद क्‍लासेन ने कहा,

“मैंने गेंदबाज से कुछ भी नहीं कहा था।मैंने इस घटना के बाद और मैच के बाद वुड से इसके लिए माफी मांगी। उसकी गेंद मेरे पैर पर दो बार लगी थी जिसका दर्द अभी भी हो रहा है। यह विशुद्ध रूप से केवल इमोशन था। हां…एक बार फिर मैं उससे और इंग्‍लैंड की टीम से माफी मांगता हूं। यह शुद्ध तौर पर इमोशन हैं जिन्‍हें कभी-कभी कंट्रोल करना मुश्किल होता है। मैंने वुड से तुरंत माफी मांगी और मैच के बाद उससे बात की।”

229 रनों से इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने जीता मैच

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड (SA vs ENG) के बीच खेले गए इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 399 रनों का बड़ा स्कोर तैयार किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 22 ओवर में 170 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 229 रनों के बड़े अंतर से ये मैच जीता। इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 67 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली।

ALSO READ: ‘मुझे पाकिस्तानी मत बोलो… ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भड़के दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी ही टीम को लगाई फटकार

“वो नहीं था इसलिए…”, इंग्लैंड को 229 रनों से रौंदकर एडेन मार्करम ने टेंबा बवूमा को दिखाया आईना, कही चुभने वाली बात

AIDEN MARKRAM POST MATCH

दक्षिण अफ्रीका ने आज इंग्लैंड को वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी हार हराई है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 399 रन का टोटल लगाया था. इसके बाद में इंग्लैंड की पूरी टीम को 170 रन पर आलआउट कर दिया. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका प्वाइंट टेबल पर नम्बर तीन के पोजिशन पर मजबूती से स्थापित हो गई है. जीत के बाद कार्यवाहक कप्तान एडेन मार्करम ने क्या कहा, नीचे पढ़िए.

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने कहा हम भाग्यशाली रहे

मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि,

‘शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन. बहुत बढ़िया प्रयास था. हम जानते हैं कि इंग्लैंड को लक्ष्य का पीछा करना पसंद है. हम पहले बल्लेबाजी करने में सहज थे. शुक्र है कि हमारे तेज गेंदबाजों को धूप में पहले गेंदबाजी नही करने को मिला.’

रीज़ा हेंड्रिक्स के बारे में क्या बोले एडेन मार्करम

रीज़ा हेंड्रिक्स को आज कप्तान टेम्बा बावुमा के स्थान पर मौका मिला था. इस मौके का फायदा उठाते हुए हेंड्रिक्स ने 85 रनों की बेहतरीन पारी खेल डाली. उनके बल्लेबाजी पर बोलते हुए एडेन मार्करम ने कहा कि,

‘रीज़ा की ओर से वास्तव में शानदार पारी. वह लंबे समय से आसपास है. इससे मदद मिली. वह हर दिन अभ्यास कर रहे हैं. आज पुरस्कार मिला.’

मिलर और क्लासेन की जोड़ी विनाशकारी~ एडेन मार्करम

मिलर और क्लासेन के बारे में बोलते हुए दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि,

‘हमारे पास 6वें नंबर पर मिलर और 5वें नंबर पर क्लासेन हैं. यह एक विनाशकारी जोड़ी है. [मार्को जानसन पर] यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि उन्होंने इस तरह वैश्विक मंच पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. जानसन बहुत अच्छा समय बिता रहे हैं. उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर गर्व है. वह काफी अभ्यास कर रहे हैं. क्लासेन के साथ शानदार साझेदारी की. उस हार से हमें दुख हुआ. वापसी करने का शानदार तरीका.’

ALSO READ: ENG vs SA: “हमें खूब पीटा गया” साउथ अफ्रीका से मिली 229 रनों की हार के बाद भड़क उठे कप्तान जोस बटलर, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

ENG vs SA: “हमें खूब पीटा गया” साउथ अफ्रीका से मिली 229 रनों की हार के बाद भड़क उठे कप्तान जोस बटलर, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

JOS BUTTLER ICC WORLD CUP 2023

पिछले बार की चैंपियन इंग्लैंड इस बार लगातार दो मैच हार चुकी है. पहले इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने हराया और आज के मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को वनडे क्रिकेट की इतिहास में रनों के मामले में सबसे बड़ी मात दी है. इंग्लैंड को इस मैच में 229 रनों से हार मिली. दिलचस्प है कि इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन एक तेज गेंदबाज ने बनाया. हार के बाद निराश जोस बटलर ने किसके सिर हार का ठीकरा फोड़ा, आइए पढ़ते हैं.

जोस बटलर ने हार के बाद कही ये बात

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि,

‘अविश्वसनीय रूप से निराशाजनक. हमें खूब पीटा गया. हम यहां अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने आए हैं. पहली पारी में बहुत सी चीजें योजना के मुताबिक नहीं रहीं. रीस को चोट लगी. लड़कों ने कड़ा संघर्ष किया. हम 340-350 तक ही सीमित रह सकते थे, अच्छा लक्ष्य हासिल कर सकते थे.’

यहां से हर मैच जीतने की जरूरत~ जोस बटलर

आगे बोलते हुए कप्तान बटलर ने कहा कि,

‘गर्मी के तहत अविश्वसनीय रूप से कठिन. अगर हमें अच्छी शुरुआत मिलती तो लक्ष्य का पीछा किया जा सकता था. आर्द्रता चुनौतियों में से एक थी. कठिन था. हमें बहुत अच्छी शुरुआत करने की जरूरत थी. लेग साइड पर कुछ आउट होने से मदद नहीं मिली. हमारे लिए गलती की कोई गुंजाइश नहीं छोड़त. यहां से हर मैच जीतने की जरूरत है.’

प्वाइंट टेबल पर 9 वें स्थान पर पहुंची इंग्लैंड

इंग्लैंड ने अब तक वर्ल्ड कप में 4 मैच खेला है. इन चार मैचों में इंग्लैंड को तीन में हार और एक में जीत मिली है. किसने सोचा था कि विश्व चैंपियन इंग्लैंड चार मैच बाद भी प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर रहेगा. आपसे बता दें कि पहले स्थान पर भारत, दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड और तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है.

ALSO READ: ‘हम न्यूजीलैंड से कभी जीते नहीं हैं..’शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को दिलाई याद तो हिटमैन के जवाब ने जीता दिल

दक्षिण अफ्रीका से मिली 229 रनों की हार से खत्म हुआ इंग्लैंड का विश्व कप सफर, सिर्फ 1 मैच और हारते ही लौटना होगा स्वदेश

ENG vs SA WC 23

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई. विश्व विजेता इंग्लैंड के सामने दक्षिण अफ्रीका. दोनो टीमें अपना अंतिम मैच एक साधारण टीम से हार कर आ रही थी. खैर मैच शुरू हुआ और अंग्रेजों ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करनी चुनी. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने वानखेड़े स्टेडियम पर चौके छक्को की बरसात कर डाली. तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक तो एक ने शतक जड़ा.

कुल मिलाकर दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 399 रन बनाया. जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 170 रन पर आलआउट हो गई. इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच बाउंस बैक करते हुए 229 रन से जीत लिया.

क्लासेन ने ली इंग्लैंड के गेंदबाजों की खबर, दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 399 रन

दक्षिण अफ्रीका अपना अंतिम मैच नीदरलैंड के हाथों हार कर आई थी. टीम पर दबाव बहुत था और ऊपर से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी काॅक सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सबको लगा अफ्रीकी बैटिंग लाइन-अप फिर से बिखरेगी. लेकिन रीज़ा हेंड्रिक्स के 85 और वैन डेर डुसेन के 60 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका मैच में वापस आई.

कप्तान मार्करम ने 42 रन बनाए लेकिन उनके साथ खेल रहे हेनरिक क्लासेन ने लजीज शतक जड़ डाला. क्लासेन ने

67 गेंदो में 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 109 बनाए.

अगर सिर्फ क्लासेन बेहतर खेलते तो दक्षिण अफ्रीका 300 के पार जाती, लेकिन तेज गेंदबाज के रूप मे खेलने आए मार्को जानसन ने 42 गेंद में 75 रन जड़ डाले जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 399 रन बनाए.

विश्व विजेता इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार, पूरी टीम 170 रनों पर आलआउट

400 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 18 रन पर अपना पहला विकेट खोई. लुंगी एनगिडी ने बेयरस्टो को 10 रन पर कैच आउट करा दिया. इसके बाद तो जैसे विकेटों की झड़ी लग गई. जो रूट 2, बेन स्टोक्स 5, डेविड मलान 6 तो डबल फिगर में भी नही पहुंच पाए. वही हैरी ब्रुक 17,

जोस बटलर 15, डेविड विली 12 और आदिल राशिद 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड के तरफ से सबसे अधिक रन मार्क वुड (43 रन) बनाए.

दक्षिण अफ्रीका के तरफ से जेराल्ड कोएत्ज़ी ने और लुंगी एनगिडी और मार्को जानसन ने 2-2 विकेट चटकाए. इस तरह से इंग्लैंड 170 रन पर आलआउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका यह मैच 229 रनों से जीत गया.

ALSO READ: ‘हम न्यूजीलैंड से कभी जीते नहीं हैं..’शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को दिलाई याद तो हिटमैन के जवाब ने जीता दिल

आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए पक्की हुई इन 2 टीमों की जगह, पाकिस्तान समेत ये 4 टीमें हुईं बाहर

ASHWIN ICC WORLD CUP 2023

वनडे विश्व कप 5 अक्टूबर को शुरू हुआ था. इस महाकुंभ का फाइनल 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. अब तक इस टूर्नामेंट में 16 मुक़ाबले खेले जा चुके हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अब तक हुए मुकाबलों के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नामों का ऐलान कर दिया है. आइए जानने की कोशिश करते हैं एक्सपर्ट्स के अनुसार कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.

भारत

मेजबान भारत इस वनडे विश्व कप से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार भारत निश्चित रूप से सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएगा.

भारत के लिए सबसे सकारात्मक खबर यह है कि उनके कप्तान रोहित शर्मा शानदार फाॅर्म में वापस लौट आए हैं. वही गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदो से आग उगल रहे हैं.

न्यूजीलैंड

भारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम के रूप में सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स न्यूजीलैंड का नाम ले रहे हैं. न्यूजीलैंड ने अब तक खेले चार मुकाबलों में जीत हासिल किया है.

न्यूजीलैंड की टाॅप ऑर्डर शानदार प्रदर्शन कर रही है. मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई कर रहे हैं. केन विलियमसन की चोट जरूर न्यूजीलैंड के लिए चिंता का विषय है.

साउथ अफ्रीका

तीसरी टीम के रूप में सभी एक्सपर्ट्स साउथ अफ्रीका का नाम ले रहे हैं. साउथ अफ्रीका ने अब तक टूर्नामेंट में तीन मैच खेले हैं, जिसमें उनको दो में जीत और एक में हार मिली है.

साउथ अफ्रीका के तरफ से सबसे सकारात्मक पहलू उनकी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन करना है. हालांकि नीदरलैंड से हारकर अफ्रीका जरूर हतोत्साहित है.

इंग्लैंड

चौथी टीम के रूप में इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. हालाकि इंग्लैंड की शुरुआत साधारण रही है. इंग्लैंड ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उनको दो में हार मिली है.

इंग्लैंड को एक मैच में अफगानिस्तान ने भी हरा दिया है, लेकिन इंग्लैंड विश्व विजेता टीम है और जल्द ही वापसी कर सकती है.

ALSO READ: World Cup 2023 Points Table: अफगानिस्तान की हार से भारत को हुआ तगड़ा नुकसान, न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दिया जख्म, पाकिस्तान का टूटा सेमीफाइनल खेलने का सपना

World Cup 2023 Points Table: अफगानिस्तान की हार से भारत को हुआ तगड़ा नुकसान, न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दिया जख्म, पाकिस्तान का टूटा सेमीफाइनल खेलने का सपना

icc world cup 2023 point tables

अफगनिस्तान को न्यूजीलैंड ने आज 149 रनों के बड़े अंतर से हरा कर प्वाइंट टेबल पर शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी की थी. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए एमए चिदंबरम स्टेडियम पर 289 रन ठोक दिए. जवाब में अफगानिस्तानी बल्लेबाज

कुछ खास नही सके और 139 रन पर आलआउट हो गए. न्यूजीलैंड ने इस मैच को 149 रनों के बड़े अंतर से हराया जिससे न्यूजीलैंड का नेट रनरेट और भी बेहतर हो गया है.

न्यूजीलैंड ने भारत से शीर्ष स्थान छीना

न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान के मैच से पहले तीन लगातार मैच जीते थे. अब उनके खाते में चार जीत दर्ज हो गई है. इस तरह से न्यूजीलैंड 4 जीत और 8 अंक के साथ प्वाइंट टेबल पर शीर्ष पर बनी हुई है. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम है. भारत ने अब तक खेले तीन मैचों में जीत प्राप्त किया है.

भारत के पास 3 मैचो में 6 अंक है. आज भारत अपना चौथा मैच बांग्लादेश से पुणे में खेलेगा. भारत को अगर फिर से शीर्ष स्थान हासिल करना है तो उसे बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा.

कहां है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान

तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी टीम मौजूद है. दक्षिण अफ्रीका ने अब तक खेले 3 मैच में दो जीत प्राप्त की है. जिससे उनके पास चार अंक है. चौथे स्थान पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान है. पाकिस्तान ने भी दक्षिण अफ्रीका की तरह 3 मैच में दो जीत हासिल की है.

पाकिस्तान अपना अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगा. पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो बहुत जरूरी है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीते.

कहां है विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया

पांचवे, छठे और सातवें नम्बर पर इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हैं. तीनों टीमों के पास 3 मुकाबलों में एक जीत और दो हार दर्ज है. कुछ ऐसा ही हाल नीदरलैंड का भी है, जिसने अपने अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका को धोया था. अंतिम दो स्थान पर अफगानिस्तान और श्रीलंकाई टीम मौजूद है.

ALSO READ: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग 11 हुई लीक, इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

कौन हैं पाॅल वैन मीकेरेन जिन्होंने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की नींद उड़ाई, कभी की थी डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी

PAUL VAN MEEKEREN NED

कल साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया था. ऐतिहासिक इसलिए क्योंकि इस मैच में विश्व कप की सबसे मजबूत टीम दक्षिण अफ्रीका को सबसे कमजोर टीम नीदरलैंड ने 38 रन से हरा दिया था. वैसे तो नीदरलैंड के सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में बेहतर प्रदर्शन किया था, लेकिन पॉल वैन मीकेरेन पूरे मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर हावी रहे. पाॅल ने 9 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 40 रन दिया और 2 विकेट चटकाए.

संघर्षों से भरा है पाॅल वैन मीकेरेन

पाॅल वैन मीकेरेन ने नीदरलैंड के लिए डेब्यू साल 2013 में किया था. लेकिन ना तो नीदरलैंड ने लगातार क्रिकेट सीरीज खेला और ना ही पाॅल को लगातार मौका मिला.

अपने 10 साल के करियर में पाॅल वैन मीकेरेन सिर्फ 16 वनडे मैच खेल सके हैं. साल 2020 में जब कोरोना महामारी फैली तो ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप रद्द हो गया.

पाॅल वैन मीकेरेन उस समय वित्तीय संकट में चल रहे थे, उनको उम्मीद थी ऑस्ट्रेलिया में जब विश्व कप होगा तब उनको जीवनयापन के लिए कुछ आर्थिक मदद मिलेगी, लेकिन विश्व कप रद्द होने से पाॅल वैन मीकेरेन को डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करनी पड़ी थी.

चीजे बदल जाती हैं~ पाॅल वैन मीकेरेन

उस वक्त पॉल वैन मीकेरेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था. पाॅल वैन मीकेरेन ने लिखा,

‘आज क्रिकेट खेलना चाहिए था, अब मैं उबर ईट्स डिलीवर कर रहा हूँ!! अजीब बात है कि चीजें कैसे बदल जाती हैं, लोग मुस्कुराते रहें.’

ऐसा रहा था मैच

नीदरलैंड ने कल तक टूर्नामेंट में दो मैच खेला था, जिसमें उनको दोनों में हार मिली थी. मैच शुरू होने से पहले वोटिंग हुआ तो 97 प्रतिशत लोग मान रहे थे साउथ अफ्रीका मैच जीत जाएगी, लेकिन नतीजा कुछ और ही निकला. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी.

पहले खेलने उतरी नीदरलैंड ने बारिश के बाद निर्धारित 43 ओवर में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के अर्द्धशतक की मदद से 245 रन बनाया. इसके जवाब में खेलने उतरी साउथ अफ्रीका सिर्फ 207 रन पर आलआउट हो गई.

ALSO READ: आईसीसी विश्व कप के बीच पाकिस्तान के इस खिलाड़ी पर टूटा दुखो का पहाड़, बहन के निधन के बाद लौटा स्वदेश

नीदरलैंड से मिली हार के बाद फूटा टेम्बा बावुमा का गुस्सा, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को ठहराया बड़े उल्टफेर का जिम्मेदार

TEMBA BAVUMA

कल हिमाचल प्रदेश में साउथ अफ्रीका टीम का मुकाबला नीदरलैंड की टीम से हुआ. बारिश से प्रभावित इस मैच को 50 ओवर के बजाय 43 ओवर का खेला गया. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने निर्धारित 43 ओवरों में 8 विकेट पर 245 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जिसे साउथ अफ्रीका टीम पार नहीं कर सकी और टीम को हार का सामना करना पड़ा.

नीदरलैंड से मिली हार के बाद भड़के कप्तान टेम्बा बावुमा

साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने हार के बाद कहा,

‘मुझे लगता है कि हमने उन्हें 6 विकेट पर 112 रन पर रोक लिया था लेकिन बाद में उन्होंने (नीदरलैंड के बल्लेबाजों) कमाल का प्रदर्शन किया. हमें उन्हें 200 से आगे नहीं जाने देना चाहिए था. फिर भी हम लक्ष्य का पीछा करने को लेकर आश्वस्त थे लेकिन वे हमारे बल्लेबाजी विभाग में कुछ कमियां निकालने में कामयाब रहे. हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन रहे लेकिन यहां उतना प्रभावित नहीं कर पाए.’

टेम्बा बावुमा ने अपने गेंदबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि

‘हम एक्स्ट्रा को नियंत्रित कर सकते थे. फील्डिंग भी स्तरीय नहीं रही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हमारा फील्डिंग स्तर वैसा नहीं था. हमें लड़कों के साथ कुछ बातचीत करने की जरूरत है. अगर आगे भी हुआ तो इससे दुख होगा. हमारा अभियान किसी भी हद तक समाप्त नहीं हो रहा है. ये उनका उचित प्रदर्शन था. उन्होंने हमें पूरे समय दबाव में रखा. उन्हें शुभकामनाएं.’

गौरतलब है कि पिछले साल टी20 विश्व कप में भी साउथ अफ्रीका की टीम को नीदरलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा की कप्तानी भी बेहद खराब रही.

नीदरलैंड की टीम के गेंदबाजों ने साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाजों पर शुरुआत से ही अपनी पकड़ बना कर रखी. साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज नीदरलैंड के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सका और अंत में साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ 38 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

ALSO READ: चोकर्स ने दिखाया अपना असली रंग, नीदरलैंड के सामने 38 रनों से हारी साउथ अफ्रीका टीम, कप्तान टेम्बा बावुमा की ये गलती बनी हार की वजह