TEMBA BAVUMA

कल हिमाचल प्रदेश में साउथ अफ्रीका टीम का मुकाबला नीदरलैंड की टीम से हुआ. बारिश से प्रभावित इस मैच को 50 ओवर के बजाय 43 ओवर का खेला गया. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने निर्धारित 43 ओवरों में 8 विकेट पर 245 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जिसे साउथ अफ्रीका टीम पार नहीं कर सकी और टीम को हार का सामना करना पड़ा.

नीदरलैंड से मिली हार के बाद भड़के कप्तान टेम्बा बावुमा

साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने हार के बाद कहा,

‘मुझे लगता है कि हमने उन्हें 6 विकेट पर 112 रन पर रोक लिया था लेकिन बाद में उन्होंने (नीदरलैंड के बल्लेबाजों) कमाल का प्रदर्शन किया. हमें उन्हें 200 से आगे नहीं जाने देना चाहिए था. फिर भी हम लक्ष्य का पीछा करने को लेकर आश्वस्त थे लेकिन वे हमारे बल्लेबाजी विभाग में कुछ कमियां निकालने में कामयाब रहे. हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन रहे लेकिन यहां उतना प्रभावित नहीं कर पाए.’

टेम्बा बावुमा ने अपने गेंदबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि

‘हम एक्स्ट्रा को नियंत्रित कर सकते थे. फील्डिंग भी स्तरीय नहीं रही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हमारा फील्डिंग स्तर वैसा नहीं था. हमें लड़कों के साथ कुछ बातचीत करने की जरूरत है. अगर आगे भी हुआ तो इससे दुख होगा. हमारा अभियान किसी भी हद तक समाप्त नहीं हो रहा है. ये उनका उचित प्रदर्शन था. उन्होंने हमें पूरे समय दबाव में रखा. उन्हें शुभकामनाएं.’

गौरतलब है कि पिछले साल टी20 विश्व कप में भी साउथ अफ्रीका की टीम को नीदरलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा की कप्तानी भी बेहद खराब रही.

नीदरलैंड की टीम के गेंदबाजों ने साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाजों पर शुरुआत से ही अपनी पकड़ बना कर रखी. साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज नीदरलैंड के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सका और अंत में साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ 38 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

ALSO READ: चोकर्स ने दिखाया अपना असली रंग, नीदरलैंड के सामने 38 रनों से हारी साउथ अफ्रीका टीम, कप्तान टेम्बा बावुमा की ये गलती बनी हार की वजह

Published on October 18, 2023 11:44 am