mohammed shami and hardik pandya

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उपकप्तान हार्दिक पंड्या चोटिल हुए थे. उनके टकने में चोट लगी थी. इस चोट के वजह से हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हुए थे. हार्दिक पंड्या के जगह टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव को मौका दिया था. वहीं शार्दुल को हटाकर मोहम्मद शामी को जगह दिया गया था.

मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए और उनको मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. अब बड़ा सवाल यह है अगर हार्दिक अगले मैच के लिए फिट हो जाते हैं, तो क्या मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा.

आकाश चोपड़ा ने बताया क्या मिलेगा मोहम्मद शमी को मौका?

आकाश चोपड़ा ने कहा,

‘मैं पहले दिन से यह कह रहा हूं कि शमी को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए. हार्दिक पंड्या को चोट लगना टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं और इसी मजबूरी के चलते शमी को टीम में जगह मिली. यह टूर्नमेंट में शमी का पहला मैच था और उन्होंने पांच विकेट लिए.’

मोहम्मद शमी की सटीकता कमाल की

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,

‘मोहम्मद शमी ने वही किया जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में सपाट पिच पर किया था. शमी का मोहाली और धर्मशाला का प्रदर्शन लगभग एक जैसा है. उनकी सटीकता कमाल की है. रिस्ट पोजिशन भी अच्छी थी.’

मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी है कमाल की

मोहम्मद शामी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी कमाल की है. वह जब साथ में खेलते हैं, तो विरोधी टीम को एक-एक रन के लिए तरसा देते हैं. ऐसा हमने कई बार टेस्ट क्रिकेट में देखा है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीनों ही तेज गेंदबाजों ने शानदार लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी की. उनको गेंदबाजी करता देख ऐसा लग रहा था कि आज तक उनको मौका नही दिया गया.

ALSO READ: इस दिग्गज भारतीय की वजह से पाकिस्तान को करना पड़ा अफगानिस्तान के सामने शर्मनाक हार का सामना, राशिद खान के साथ मिलकर बनाई थी रणनीति

Published on October 25, 2023 11:55 am