Placeholder canvas

आईसीसी विश्व कप के बीच पाकिस्तान के इस खिलाड़ी पर टूटा दुखो का पहाड़, बहन के निधन के बाद लौटा स्वदेश

आईसीसी विश्व कप 2023 में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है. आईसीसी विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम अब तक कुल 3 मुकाबले खेल चुकी है. पहले 2 मैचों में पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिक की, लेकिन तीसरे मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम को 7 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम पर मानो दुखो का पहाड़ ही टूट पड़ा है. पहले तो हार के बाद पाकिस्तान की अपने ही देश में काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के 5 खिलाड़ी संक्रमित हो गये हैं और उनकी तबियत काफी खराब है.

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की बहन का हुआ निधन

अब इसी बीच पाकिस्तान टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे शाहिद अफरीदी के घर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है. शाहिद अफरीदी की बहन का आकस्मिक निधन हो गया है. गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी की बहन किसी बिमारी से जूझ रही थीं और इसी बिमारी की वजह से उनका निधन हुआ है.

वहीं शाहिद अफरीदी के दामाद शाहीन शाह अफरीदी भी बीमार हैं. उन्हें वायरल संक्रमित होने की वजह से तेज बुखार था, साथ ही उन्हें भारी पीड़ा से गुजरना पड़ रहा था. हालांकि शाहिद अफरीदी की तबियत में अब सुधार है और अगर वो कल तक रिकवर करते हैं तो उन्हें अगले मैच में खेलते हुए देखा जा सकता है. हालांकि उनके ससुर भारत छोड़ अपने देश पाकिस्तान लौट चुके हैं.

शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनका अंतिम संस्कार कब और कहां किया जाएगा. उन्होंने लिखा,

‘भारी मन के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी प्यारी बहन का निधन हो गया है. उनकी नमाज ए जनाजा 17.10.2023 को जकारिया मस्जिद मेन 26वीं सड़क खायबान ए गालिब डीएचए में ज़ुहुर की नमाज के बाद होगी.’

ALSO READ: रिकी पोंटिंग ने की वर्ल्ड कप के बीच भविष्यवाणी, कहा ये टीम हर हाल में इस साल बनेगी आईसीसी विश्व कप 2023 की विजेता