Placeholder canvas

रिकी पोंटिंग ने की वर्ल्ड कप के बीच भविष्यवाणी, कहा ये टीम हर हाल में इस साल बनेगी आईसीसी विश्व कप 2023 की विजेता

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अपने बेहतरीन फॉर्म से गुजर रही है. भारतीय टीम ने अब तक आईसीसी विश्व कप 2023 के अपने 3 मैचों में लगातार जीत हासिल की है. भारत ने अपने पहले ही मैच में 5 बार की विश्व कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दिया. वहीं दूसरे मैच में भारत ने अफगानिस्तान को हराया. इसके बाद भारत ने तीसरे मैच में अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को शिकस्त देकर पॉइंट टेबल के टॉप पर कब्जा कर लिया है.

रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा के तारीफों के बांधे पूल

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी के शो में रोहित शर्मा की तारीफ़ करते हुए कहा,

‘वह बिल्कुल बेपरवाह है, चिंतारहित. वह विचलित नहीं होता. उसके खेल में भी यह दिखता है. वह शानदार बल्लेबाज है और मैदान के भीतर तथा बाहर भी निश्चिंत सा दिखता है.’

वहीं रिकी पोंटिंग आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम को सबसे बड़ा दावेदार माना है. रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत को भारत में हराना सबसे मुश्किल काम है.

ये टीम बनेगी विश्व कप 2023 की विजेता

रिकी पोंटिंग ने कहा

‘विराट काफी जज्बाती खिलाड़ी है. वह प्रशंसकों की सुनता है और उन्हें जवाब भी देता है. उसके जैसे व्यक्ति के लिए यह काम थोड़ा कठिन होता.’

रिकी पोंटिंग ने कहा

‘रोहित शर्मा को कठिनाई नहीं होगी. वह शानदार खिलाड़ी है और कप्तानी भी बहुत अच्छे से कर रहा है.’

रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा की तारीफ़ में आगे कहा,

‘यह नहीं कह सकते कि भारत पर अपेक्षाओं का दबाव नहीं होगा. जरूर होगा लेकिन रोहित इससे निपट सकता है. भारत के पास बहुत प्रतिभाशाली टीम है. उनकी तेज गेंदबाजी, स्पिन, शीर्षक्रम, मध्यक्रम सब कुछ उम्दा है, उन्हें हराना बहुत कठिन होगा.’

ALSO READ: पाकिस्तान टीम पर भारत में टूटा दुखो का पहाड़, एक साथ 5 खिलाड़ी हुए बीमार, बाबर आजम के लिए प्लेइंग 11 बनाना भी मुश्किल