Placeholder canvas

“उन्हें फाइनल के लिए…” विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद टेम्बा बावुमा ने इस टीम को बताया सबसे मजबूत और फाइनल जीतने का दावेदार

TEMBA BAVUMA WC 23

आईसीसी विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कल रात कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया. टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 49.4 ओवर में 212 रन बनाए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी खराब ही रही, लेकिन ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर की तूफानी पारी की बदौलत 47.2 ओवर में 215 रन बनाकर 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

टेम्बा बावुमा ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार

सेमीफाइनल में हार के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि

“वे इसे शब्दों में नहीं बता सकते, सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को बधाई. फाइनल के लिए उन्हें शुभकामनाएं. उन्होंने आज वास्तव में अच्छा खेला. जिस तरह से हमने बल्ले और गेंद से शुरुआत की, वह इस मैच का निर्णायक बिंदु था, यहीं हम गेम हार गए. ऑस्ट्रेलिया ने बॉलिंग कंडिशन के अंदर आक्रमक क्रिकेट खेला जिसने हमें वास्तव में दबाव में डाल दिया. जब आप 24/4 होते हैं तो आपको हमेशा एक अच्छा स्कोर खड़ा करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.”

टेम्बा बावुमा ने डेविड मिलर के तारीफों के बांधे पूल

वहीं शतकीय पारी खेलने वाले डेविड मिलर की कप्तान टेम्बा बावुमा ने तारीफों के पूल बांधे. उन्होंने कहा कि

“जब मिलर और क्लासेन वहां थे तो हम कुछ गति हासिल कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से वह अधिक देर तक टिक नहीं सके. मिलर की पारी शानदार थी. ऐसी दबाव की स्थिति में और विश्व कप सेमीफाइनल में ऐसा करना असाधारण था. टेम्बा बावुमा ने गेराल्ड कोएट्जी की जमकर तारीफ की है.”

वहीं क्विंटन डि कॉक की तारीफ़ करते हुए टेम्बा बावुमा ने कहा कि

“क्विंटन शायद अपने करियर का अंत एक अलग तरीके से करना चाहते होंगे, वे हमेशा लीजेंड की तरह याद किए जाएंगे.”

ALSO READ:“मुझे अफ़्रीका की जर्सी पहनाओ..” सेमीफाइनल में टीम की हार के बाद लाइव मैच में रो पड़े इमरान ताहिर, देखें भावुक वीडियो

“मुझे अफ़्रीका की जर्सी पहनाओ..” सेमीफाइनल में टीम की हार के बाद लाइव मैच में रो पड़े इमरान ताहिर, देखें भावुक वीडियो

IMARAN TAHIR CRY

आईसीसी विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता में साउथ अफ्रीका और 5 बार की विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. जहां साउथ अफ्रीका टीम एक बार फिर दबाव में बिखर गई और आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की तूफानी पारी की बदौलत आसानी से ये मैच जीत लिया. ट्रेविस हेड ने 48 गेंद में 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने 101 रनों की पारी खेली.

साउथ अफ्रीका की हार से इमरान ताहिर हुए भावुक

साउथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथो शिकस्त खा गई. इससे पहले 1999 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था, लेकिन उस बार भी ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. अब साउथ अफ्रीका को एक बार फिर हारता हुआ देखकर साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी इमरान ताहिर काफी भावुक हो गये.

इमरान ताहिर ने हार के बाद कमेंट्री के दौरान कहा कि

“साउथ अफ्रीका ने जिस तरह से खेला उससे मैं काफी निराश हूं और आज कोई प्लान नजर नहीं आया. मुझे दक्षिण अफ़्रीका की जर्सी पहनाओ, मैं आज भी अपने देश के लिए अपनी जान देने को तैयार हूं.”

ऐसा बोलते हुए इमरान ताहिर की आँखों में आंसू साफ देखे जा सकते थे.

एक बार फिर चोकर्स साबित हुई साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका फिर ‘चोकर्स’ का ठप्पा हटाने में नाकाम रही और उसके शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (03), तेम्बा बावुमा (शून्य), रासी वान डर डुसेन (06) और ऐडन मार्कराम (10) 12 ओवर में पवेलियन पहुंच गये थे, जिससे उसका स्कोर चार विकेट पर 24 रन था.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क (10-1-34-3) और जोश हेजलवुड (8-3-12-2) ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाकर शुरूआती विकेट झटके. फिर बारिश की बाधा के कारण 40 मिनट के ब्रेक हुआ, तब साउथ अफ्रीका का स्कोर 14 ओवर में चार विकेट पर 44 रन था.

हालांकि इसके बाद डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीका की पारी को संभाला और एक छोर से शतक लगाकर अपनी टीम का स्कोर 212 रनों तक पहुंचाया.

नोट: चोकर्स मतलब दबाव में घुटने टेकने वाले.

ALSO READ:वसीम अकरम ने आईसीसी विश्व कप 2023 के विजेता को लेकर की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम बनेगी विजेता

विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद रो पड़े टेम्बा बावुमा, नम आँखों से इन खिलाड़ियों को माना सेमीफाइनल हार का जिम्मेदार

TEMBA BAVUMA

आईसीसी विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कल रात कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया. टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 49.4 ओवर में 212 रन बनाए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी खराब ही रही, लेकिन ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर की तूफानी पारी की बदौलत 47.2 ओवर में 215 रन बनाकर 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

टेम्बा बावुमा ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार

सेमीफाइनल में हार के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि

“वे इसे शब्दों में नहीं बता सकते, सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को बधाई. फाइनल के लिए उन्हें शुभकामनाएं. उन्होंने आज वास्तव में अच्छा खेला. जिस तरह से हमने बल्ले और गेंद से शुरुआत की, वह इस मैच का निर्णायक बिंदु था, यहीं हम गेम हार गए. ऑस्ट्रेलिया ने बॉलिंग कंडिशन के अंदर आक्रमक क्रिकेट खेला जिसने हमें वास्तव में दबाव में डाल दिया. जब आप 24/4 होते हैं तो आपको हमेशा एक अच्छा स्कोर खड़ा करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.”

टेम्बा बावुमा ने डेविड मिलर के तारीफों के बांधे पूल

वहीं शतकीय पारी खेलने वाले डेविड मिलर की कप्तान टेम्बा बावुमा ने तारीफों के पूल बांधे. उन्होंने कहा कि

“जब मिलर और क्लासेन वहां थे तो हम कुछ गति हासिल कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से वह अधिक देर तक टिक नहीं सके. मिलर की पारी शानदार थी. ऐसी दबाव की स्थिति में और विश्व कप सेमीफाइनल में ऐसा करना असाधारण था. टेम्बा बावुमा ने गेराल्ड कोएट्जी की जमकर तारीफ की है.”

वहीं क्विंटन डि कॉक की तारीफ़ करते हुए टेम्बा बावुमा ने कहा कि

“क्विंटन शायद अपने करियर का अंत एक अलग तरीके से करना चाहते होंगे, वे हमेशा लीजेंड की तरह याद किए जाएंगे.”

ALSO READ: ‘रोहित-विराट के बाद ये होगा भारत का स्टार बल्लेबाज…’ वसीम अकरम ने टीम इंडिया के इस विस्फोटक खिलाड़ी को बताया भारत का भविष्य

सेमीफाइनल मैच से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, कप्तान हुए चोटिल, पट्टी बांधकर किया अभ्यास, खेलना मुश्किल!

INDIA VS SA TOSS

वनडे विश्व कप 2023 धीरे-धीरे अपने चरम की ओर बढ़ रहा है। सेमीफाइनल के लिए चार टीम जिनमें  भारत, साउथ अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड एक दूसरे से भिड़ने को तैयार हैं। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर 2023, बुधवार को मेजबान भारत और अंक तालिका में चौथे नंबर की टीम न्यूजीलैंड के बीच होगा। इसके बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे सेमीफाइनल में 16 नवंवर गुरुवार को एक दूसरे के आमने-सामने होंगी।

कप्तान की चोट ने बढ़ाया टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द

इसी बीच टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज साउथ अफ़्रीका की टीम को सेमीफ़ाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान तेंबा बावुमा चोटिल हो गए हैं। ऐसे में सेमीफाइनल मैच से पहले उनकी चोट ने साउथ अफ़्रीकी टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द बढ़ा दिया है।

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में तेम्बा बावुमा की फॉर्म ज़्यादा अच्छी नहीं रही है।  इस बीच वह चोटिल हो गए हैं। सोमवार को वह कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर ट्रेनिंग करते हुए नज़र आए। इस दौरान उन्हें अपनी दांई जांघ पर पट्टी बांधे देखा गया। बताया जा रहा है कि उनके पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है।

इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान

ऐसे में कप्तान तेम्बा बावुमा के सेमीफ़ाइनल खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। अगर ऐसा होता है तो उनकी गैरमौजूदगी में सीनियर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ एडन मार्करम टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें की अपनी चोट के चलते ही बावुमा को लीग स्टेज के दौरान भी दो मैचों में बाहर बैठना पड़ा था।

सेमीफाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की स्क्वॉड

साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, और लिज़ाद विलियम्स।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, और मिशेल स्टार्क।

ALSO READ: IND vs NZ: सेमीफाइनल मैच में  भारत की हार का कारण बन सकते हैं ये 2 शख्स, करना होगा कुछ उपाय नहीं तो टूट जाएगा सपना

“हमे छुट्टी लेनी पड़ेगी…” हार के बाद निराश ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इन्हें सीधे तौर पर माना शर्मनाक हार की वजह

PAT CUMMINS POST MATCH WORLD CUP 2023

ऑस्ट्रेलिया आज शानदार फाॅर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका के सामने थी. दक्षिण अफ्रीका ने एकतरफा मैच में ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हरा दिया. इस हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम और मैनेजमेंट पर कई सवाल उठ रहे हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के प्लेइंग इलेवन में होने पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलने आए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कुछ सवालों के जवाब दिए.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने हार के बाद कही ये बात

मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि,

‘मुझे लगा कि क्विंटन (डी कॉक) ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, हमें शुरू में कोई सफलता नहीं मिली. वे जहां थे, वहां से हम 310 से काफी खुश थे, हमें लगा कि इसे हासिल किया जा सकता है. ऐसा लग रहा है कि आज रात वहां कड़ी मेहनत की गई, उनके गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, ऐसा लगता है कि रोशनी के तहत यह कुछ अधिक ही प्रभावित हुआ.’

कुछ दिन आराम करने होंगे~ पैट कमिंस

पैट कमिंस से पूछा गया कि क्या लखनऊ के इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना आसान होता? इस सवाल का जवाब देते हुए पैट कमिंस ने कहा कि,

‘यह कहना वास्तव में कठिन है, अगर हम इस टूर्नामेंट में चुनौतीपूर्ण होना चाहते हैं तो हमें पहले या दूसरे बल्लेबाजी की परवाह किए बिना प्रदर्शन करने के तरीके खोजने होंगे. यह मत सोचिए कि आज रात बहुत कुछ कहने की जरूरत है, हर किसी को तकलीफ हो रही है, हम कोशिश करेंगे और कुछ दिन की छुट्टी लेंगे और फिर अगले दिन और मजबूत होकर वापसी करने की कोशिश करेंगे. कुछ चीज़ें हैं जिन्हें हमें साफ़ करना होगा.’

ऑस्ट्रेलिया के साथ कहां हो रही दिक्कत

ऑस्ट्रेलिया की हार की एक नही कई वजहें है, पूरे साल मिशेल मार्श को तीसरे नम्बर पर खिलवाते रहे और अब ओपनिंग करवा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास बेहतर ओपनर नही है.

डेविड वॉर्नर के साथ उस्मान ख्वाजा मौका दिया जा सकता था. दूसरा कमिंस इस पिच के लिए सही नही है, वो हार्ड पिचों को बॉलर है. स्पिनर ज़ैम्पा भी साधारण प्रदर्शन कर रहे हैं.

ALSO READ: डी काॅक के तूफ़ान में उड़ी पांच बार का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका ने 134 रनों से जीत दिखाया ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप से बाहर का रास्ता!

डी काॅक के तूफ़ान में उड़ी पांच बार का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका ने 134 रनों से जीत दिखाया ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप से बाहर का रास्ता!

SA VS AUS WC 23

आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के सामने दक्षिण अफ्रीकी टीम थी. इस मैच में पैट कमिंस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अपने स्पिन के लिए जानी जाने वाली इकाना की पिच पर आज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.

डी काॅक के शतक और एडन मार्करम के अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 317 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रन पर आलआउट हो गई और मैच 134 रन से हार गई.

डी काॅक ने जड़ा लगातार दूसरा शतक, दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 317 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ने कमाल की बल्लेबाजी की. सकारात्मक अप्रोच से बल्लेबाजी करते हुए क्वीटन डी काॅक और टेम्बा बावुमा के बीच पहले विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी हुई. बावुमा 35 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल के शिकार बन गए. लेकिन डी काॅक ने बड़ी पारी खेलते हुए एक बार फिर शतक जड़ दिया.

उन्होंने 106 गेंदो में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 109 रनों की पारी खेली. मीडिल ऑर्डर में वैन डेर डुसेन ने 29, मार्करम ने 56 और क्लासेन ने 29 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली.

मार्को जानसन ने अंतिम में गेम को बेहतर फिनिश किया और 22 गेंद में 26 रन जड़ दिए. इन पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 317 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया 134 रनों से हारी

318 रनों के लक्ष्य का पिछा करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. मार्को जानसन ने मिचेल मार्श को 7 और लुंगी एनगिडी ने डेविड वॉर्नर को 13 रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद रबाडा ने स्टीव स्मिथ को 19 रन पर और मार्कस स्टोइनिस को 5 के स्कोर पर अपने गति से बीट करते हुए आउट किया.

ऑस्ट्रेलिया के पहले 6 विकेट विकेट सिर्फ 70 रन पर गिर गए थे. इसके बाद मिचेल स्टार्क और मार्नस लाबुशेन के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई. लाबुशेन ने 46 तो स्टार्क ने

27 रन बनाए. 40.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 177 रन बनाकर आलआउट हो गई. इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 134 रन से जीत लिया.

ALSO READ: पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगी भारत की रणनीति, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया टीम इंडिया में होंगे ये बदलाव