Placeholder canvas

IND vs SA: WWWWWW. सिराज ने फोड़ डाला, 55 पर किया ऑलआउट, फिर भारत की दुर्दशा 153/4 से 153/10.. खुला रहा गया सबका मुंह

MixCollage 03 Jan 2024 09 00 PM 80 compressed

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम टी20, वनडे के बाद टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला टेस्ट बुरी तरह से हारने के बाद अब भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैदान में उतरी. दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर कप्तान बने और टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. वही भारतीय टीम ने अश्विन को बाहर बैठा रविंद्र जडेजा की वापसी कराई है वही शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार की भी वापसी हुई.

मोहम्मद सिराज ने मचाया कोहराम, साउथ अफ्रीका 55 पर ढेर

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए यह फैसला गलत साबित हुआ. और साउथ अफ्रीका टीम 15 रन पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिया. मियां मैजिक ने अपनी जादू दिखाया और साउथ अफ्रीका के पास इसका कोई जवाब नहीं था इस मैच 6 विकेट झटके. वही जसप्रीत बुमराह ने और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए. और पूरी टीम मिल कर 55 रन ही बना पाई. 2 बल्लेबाज को छोड़ कर को कोई डबल डिजिट भी नहीं पार कर सकी.

भारत ने कटाई नाक, 153 पर 4 विकेट से हुई ऑलआउट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल के रूप में झटका लगा और शून्य पर आउट हुए. फिर भी भारत को अच्छी शुरुआत मिली . और 55 रन का लक्ष्य महज 10 ओवर में ही पूर कर लिया. कप्तान रोहित 39 रन बनाया. वही शुभमन गिल ने 36 रन बनाकर आउट हुए. रोहित और गिल के आउट होने के बाद भी कोहली और केएल राहुल अच्छा ले जा रहे थे. केएल राहुल ३३ गेंद में 8 रन बनाये उनके विकेट के बाद मानो विकेट की पतझड़ सी लग गयी. 153 रन पर भारत का चौथा विकेट गिर इसके बाद 1 रन भी भारतीय टीम ने नहीं बनाया और इसी स्कोर पर टीम ऑल आउट हुई. यशस्वी के बाद श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा शून्य पर आउट हुए.

वही खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने दूसरे पारी में बल्लेबाजी की उतरी और 52 रन पर 3 विकेट गिरा चुकी. मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए है.

ALSO READ:IPL 2024: नीता अंबानी को 5 करोड़ का चुना लगा गया 23 साल का ये खिलाड़ी, हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आईपीएल 2024 खेलने से किया इनकार

“उन्हें फाइनल के लिए…” विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद टेम्बा बावुमा ने इस टीम को बताया सबसे मजबूत और फाइनल जीतने का दावेदार

TEMBA BAVUMA WC 23

आईसीसी विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कल रात कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया. टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 49.4 ओवर में 212 रन बनाए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी खराब ही रही, लेकिन ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर की तूफानी पारी की बदौलत 47.2 ओवर में 215 रन बनाकर 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

टेम्बा बावुमा ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार

सेमीफाइनल में हार के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि

“वे इसे शब्दों में नहीं बता सकते, सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को बधाई. फाइनल के लिए उन्हें शुभकामनाएं. उन्होंने आज वास्तव में अच्छा खेला. जिस तरह से हमने बल्ले और गेंद से शुरुआत की, वह इस मैच का निर्णायक बिंदु था, यहीं हम गेम हार गए. ऑस्ट्रेलिया ने बॉलिंग कंडिशन के अंदर आक्रमक क्रिकेट खेला जिसने हमें वास्तव में दबाव में डाल दिया. जब आप 24/4 होते हैं तो आपको हमेशा एक अच्छा स्कोर खड़ा करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.”

टेम्बा बावुमा ने डेविड मिलर के तारीफों के बांधे पूल

वहीं शतकीय पारी खेलने वाले डेविड मिलर की कप्तान टेम्बा बावुमा ने तारीफों के पूल बांधे. उन्होंने कहा कि

“जब मिलर और क्लासेन वहां थे तो हम कुछ गति हासिल कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से वह अधिक देर तक टिक नहीं सके. मिलर की पारी शानदार थी. ऐसी दबाव की स्थिति में और विश्व कप सेमीफाइनल में ऐसा करना असाधारण था. टेम्बा बावुमा ने गेराल्ड कोएट्जी की जमकर तारीफ की है.”

वहीं क्विंटन डि कॉक की तारीफ़ करते हुए टेम्बा बावुमा ने कहा कि

“क्विंटन शायद अपने करियर का अंत एक अलग तरीके से करना चाहते होंगे, वे हमेशा लीजेंड की तरह याद किए जाएंगे.”

ALSO READ:“मुझे अफ़्रीका की जर्सी पहनाओ..” सेमीफाइनल में टीम की हार के बाद लाइव मैच में रो पड़े इमरान ताहिर, देखें भावुक वीडियो