Placeholder canvas

102 रनों के विशाल अंतर से श्रीलंका को हराकर टेबल टॉप पर पहुंची साउथ अफ्रीका, श्रीलंका के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप का चौथा मैच खेला गया. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम के तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शानदार शतक बनाया जिससे अफ्रीका ने पहले पारी में 428 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में खेलने आई श्रीलंकाई टीम सिर्फ 326 रन पर आलआउट हो गई और मैच 102 रन से हार गई.

डी काॅक, वैन डेर डुसेन और मार्करम ने जड़ा शतक, दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 428 रन

टाॅस हारकर पहले खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम का शुरुआत बहुत बेहतर नही हो सका. सलामी बल्लेबाज और कप्तान टेम्बा बावुमा सिर्फ 8 रन बनाकर दिलशान मदुशंका का शिकार बन गए. लेकिन इसके बाद खेलने आए वैन डेर डुसेन और सलामी बल्लेबाज क्वीटन डी काॅक के बीच 204 रनों की शानदार साझेदारी हुई.

दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार शतक बनाया. सलामी बल्लेबाज क्वीटन डी काॅक ने 84 गेंदो में 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 100 रन बनाए तो वेन डेर डुसेन ने 110 गेंदो में 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 108 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मार्करम ने भी आज अपना क्लास दिखाया और सिर्फ 54 गेंदो में 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 106 रनों की पारी खेली.

अंत में क्लासेन ने 20 गेंद में 32 और मिलर ने 21 गेंद में 39 रन बनाया. इस तरह से 50 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 428 रन का टोटल बनाया. विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.

श्रीलंकाई शेर 326 रन पर ढेर

429 रनों के विशाल स्कोर का पिछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत भी अफ्रीका की तरह ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज पथुम निसाका शून्य के स्कोर पर मार्को जानसन के हाथों बोल्ड हो गए. दूसरी तरफ कुसल परेरा भी सिर्फ 7 रन बनाकर जानसन के दूसरे शिकार बन गए.

इसके बाद श्रीलंका के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने कुछ कमाल की पारियां खेली जिससे मैच कड़ा हुआ. कुसल मेंडिस ने 42 गेंद में 76 रन, चरित असलंका ने 65 गेंदो में 79 रन और कप्तान दासुन शनाका ने 68 रन की उपयोगी पारी खेली. लेकिन इन पारियो के बावजूद दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए लक्ष्य से श्रीलंका 102 रन पीछे रह गई.

ALSO READ: IND vs AUS: जल्द शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच, जानिए कब और कहां देख सकते हैं फ्री में लाइव