Placeholder canvas

“उसने मैच हमसे छीन लिया था, तभी…” श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने महेंद्र सिंह धोनी को दिया अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत का श्रेय

dasun shanaka post match

एशिया कप में रोज एक से एक रोचक मैच खेले जा रहे हैं. इसी सूची में एक और मैच जुड़ गया है जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. श्रीलंका के सामने अफगानिस्तान की टीम थी. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 291 रन का टोटल बनाया था.

इसके जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम लक्ष्य से सिर्फ दो रन पहले आलआउट हो गई और एशिया कप से बाहर हो गई. इस जीत के साथ श्रीलंका सुपर चार में पहुंच चुका है. इस जीत पर श्रीलंका के कप्तान ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

सुपर 4 में पहुंचने के बाद दासुन शनाका ने कही ये बात

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए श्रीलंकाई कप्तान दशुन शनाका ने कहा कि,

‘यह कठिन है, ऐसे कुल का बचाव करना बहुत कठिन है. धनंजय और मेरा विकेट – वह खेल का महत्वपूर्ण हिस्सा था. मेंडिस और असालंका ने पारी को बहुत अच्छी तरह से संवारा. हमने आज चिप नहीं लगाई. तीक्ष्णा और वेलालेज को श्रेय, उन्होंने शानदार खेल दिखाया और 291 पर समाप्त किया. कसुन ने हमारे लिए दरवाजा खोला. नबी ने बेहतरीन पारी खेली जिससे मैच लगभग हमसे छीन गया. हमें जीतने का रास्ता मिल गया.’

पथिराना हो सकते हैं श्रीलंका के ट्रम्प कार्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलने वाले मथीशा पथिराना श्रीलंकाई टीम के गेंदबाज यूनिट के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं. पथिराना के यार्कर और बाउंसर को सहजता से खेलना बहुत मुश्किल साबित हो रहा है.

पहले मैच में पथिराना ने चार बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. वही दूसरे मैच में जहां बाकि श्रीलंकाई गेंदबाज महंगे साबित हो रहे थे वहां पथिराना ने कम रन खर्चे.

पथिराना ने अभी तक सिर्फ 6 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 9 सफलता है. पथिराना को हर क्रिकेट एक्सपर्ट्स श्रीलंका का भविष्य बता रहा है.

ALSO READ: अफगानिस्तान और श्रीलंका के मैच में रोमांच के सभी रिकाॅर्ड टूटे, श्रीलंका 2 रन से जीतकर सुपर चार में पहुंची 

SL vs IRE: श्रीलंका और आयरलैंड की कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन, जानिए कब और कहां खेला जाएगा ये मुकाबला

श्रीलंका और आयरलैंड की कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन, जानिए कब और कहां खेला जाएगा ये मुकाबला

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ( ICC T20 World Cup 2022) के सुपर 12 के मैच में ग्रुप एक की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ( T20 WORLD CUP ) में सुपर 12 के बीच 23 अक्टूबर को टीम श्रीलंका (SRILANKA) और आयरलैंड (IRELAND) के बीच बल्ंडस्टोन ऐरेना (BLUNDSTONE ARENA) के मैदान पर मैच खेला जाना है।

ये मैच भारत के समय के अनुसार सुबह 9ः30 बजे से खेला जाएगा। इन दोनों ही टीम ने शुरुआत हार से की थी, लेकिन अपने बेहतरीन खेल से दोनों टीम ने ने क्वालिफायर राऊंड के फाइनल मैच में जगह बना ली है।

श्रीलंका बनाम आयरलैंड कौन टीम है बेहतर?

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में श्रीलंका और आयरलैंड के बीच इस मैच के लिए आयरलैंड टीम से श्रीलंका टीम ज्यादा मजबूत नजर आती है, लेकिन आयरलैंड क्रिकेट टीम सुपर-12 में जगह के लिए वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त देकर बाहर किया है।

श्रीलंका टीम को टूर्नामेंट की शुरूआत में ही नामिबिया से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं ग्रुप स्टेज में 3 मैच में वानिंदु हसरंगा ने कुल 7 विकेट लिए हैं। कुशल मेंडिस ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 79 रन बनाए हैं।

आयरलैंड की बल्लेबाजी है ताकत

आईसीसी टी20 में भाग ले रही आयरलैंड की स्क्वाड में बल्लेबाजी टीम की ताकत है। हालांकि अगर आंकड़े देखे जाएं तो पिछले दो सालों से टीम का स्तर नीचे गिरता नजर आया था। विश्व कप 2022 में आने से पहले टीम में शानदार बल्लेबाजी की ताकत दिखाई थी। टूर्नामेंट ने आयरलैंड ने पहले मैच हार झेली थी। लेकिन उसके बाद के दोनों मैच आयरलैंड में जीते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ( Andrew Balbirnie) के अच्छी पारी खेली थी और खिलाड़ी पॉल स्ट्रॉर्लिंग के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंडीज को 9 विकटों हराया था। आयरलैंड ने धाकड़ टीम वेस्टइंडीज को हराया था। वहीं वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ दिखाए दम को अब श्रीलंका के खिलाफ भी दिखाने का प्रयास करेगी।

Also Read : 3 खिलाड़ी जो इस साल बहुत ही आसानी से तोड़ सकते हैं टी20 विश्व कप में सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड, स्टेडियम के बाहर पहुंचा सकते हैं गेंद

श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11

पथुम निशांका, कुश्ल मेंडिस, धनंजय डि सिल्वा, भानुक राजपक्षे, चरिथ असलांका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करूनार्तने, भिनुरा फर्नेडो, महिश ठीकसाना, लाहिरू कुमारा।

आयरलैंड संभावित प्लेइंग 11

पॉल स्ट्रॉर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लॉर्कन टकर, हैरी टैक्टर, गैरिथ डैलानी, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क एडियर, सिमी सिंह, जोश लिटिल, बैरी मैकर्थी।

Also Read : हर्षा भोगले ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप की ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन, भारत से इस खिलाड़ी को दी जगह, इन्हें बनाया कप्तान

SL vs AFG: चौका खाते ही आपा खो बैठे राशिद खान, दनुष्का गुणाथिलका के साथ लड़ पड़ा अफगानिस्तान का स्पिनर, देखें वीडियो

चौका खाते ही आपा खो बैठे राशिद खान, दनुष्का गुणाथिलका के साथ लड़ पड़ा अफगानिस्तान का स्पिनर, देखें वीडियो

श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच सुपर 4 का पहला मैच बीती रात को खेला गया। इस मैच में श्रीलंका में 5 विकेट से जीत दर्ज की। श्रीलंका टीम की ग्रुप स्टेज की हार का बदला लेते हुए अफगानिस्तान टीम को दूसरे चरण के पहले मैच में हराया। इस मैच में खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी का माहौल भी हो गया।

मैच में अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान और श्रीलंका के बल्लेबाज दनुष्का गुणाथिलका के बीच नोकझोंक भी हुई। जिसके बाद क्रीज पर मौजूद साथी खिलाड़ी भानुका राजपक्षे बीच बचाव करने के लिए आए। इस मैच में अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए और श्रीलंका ने 5 गेंद शेष रहते ही स्कोर हासिल कर लिया।

हीट ऑफ द मूमेंट का शिकार हुए दोनों टीम के खिलाड़ी

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1566115109067698176

श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच बीती रात सुपर 4 का मैच खेला गया। इस मैच के 17वें ओवर में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम गेंदबाजी कर रही थी, तब श्रीलंका को जीत के लिए 31 रन अंतिम चार ओवर्स में बनाए। राशिद खान की पहली ही बॉल पर दनुष्का गुणाथिलका ने रिवर्स स्वीप मारकर चार रन बनाए।

विश्व चैंपियन खिलाड़ी कहलाने वाले राशिद खान के लिए शनिवार का दिन काफी खराब बिता। पहले के 3 ओवर में 28 रन चुके थे। इसके बाद उनकी पहली गेंद पर गुणाथिलका ने चौका लगा दिया।

Also Read : IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं 3 बड़े बदलाव, रोहित शर्मा करायेंगे इन घातक खिलाड़ियों की एंट्री

राशिद खान ने लिया इसी ओवर में विकेट

इस समय मैच में श्रीलंका टीम ने पकड़ बना रखी थी। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी गुणाथिलका में राशिद खान के इस व्यवहार पर पलट कर जवाब दिया। राशिद खान और गुणाथिलका एक दूसरे के करीब नोकझोक करते हुआ पहुंचे तब नॉन स्ट्राइकर पर मौजूद राजपक्षे ने उनका बीच बचाव किया। फिर कुछ ही देर में ये सारा मामला शांत हो गया।

दोनों ही खिलाड़ी शांत हो गए क्योंकि उन्हें समझ में आ गया कि ये मामला हीट ऑफ द मूमेंट का है। राशिद खान ने इसी ओवर की चौथी गेंद गुणाथिलका किया, जिसके बाद वो हंसने लगें।

Also Read : IND vs PAK: “शायद पाकिस्तान के खिलाफ वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होगा” कोच राहुल द्रविड़ ने दिया संकेत, अगले मैच से बाहर होगा ये खिलाड़ी

Asia Cup 2022 : श्रीलंकाई खिलाड़ी मना रहे थे सेलिब्रेशन, थर्ड अंपायर ने खुशियों पर लगा दिया ब्रेक और दे डाली ये सजा

श्रीलंकाई खिलाड़ी मना रहे थे सेलिब्रेशन, थर्ड अंपायर ने खुशियों पर लगा दिया ब्रेक और दे डाली ये सजा

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के ग्रुप स्टेज के मैच खत्म हो चुके हैं। तो वहीं टॉप चार टीम अब सुपर 4 के मैच खेल रहे हैं। इन मैच में पहला मुकाबला श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के बीच बीती रात खेला गया। श्रीलंका ने अपनी ग्रुप स्टेज की हार का बदला लेते हुए अफगानिस्तान को चार विकेट से मात दी, लेकिन एक समय पर श्रीलंका टीम के सेलिब्रेशन पर उन्हीं के खिलाड़ी की एक छोटी ही भूल काफी महंगी साबित हुई और सेलिब्रेशन को रोका गया। जानिए क्या है पूरी बात…

फील्डर की गलती से विकेट का जश्न बदला 6 रन में

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच में फील्डर की एक गलती से मिलने वाला एक विकेट सीधे छक्के में तब्दील हो गया। दरअसल सुपर 4 में पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा था। एक ओवर में खिलाड़ी ने बाउंड्री पर कैच पकड़ा और श्रीलंका टीम जश्न मनाने लगी, लेकिन जैसे ही थर्ड अंपायर ने दोबारा देखा तो उन्होंने सिक्स रन दिया।

उस समय अफगानिस्तान का अगला बल्लेबाज क्रीज पर भी आ चुका था, लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट कोच ने तुरंत खिलाड़ी को बाहर बुलाया, जिसके बाद क्रीज पर मौजूद खिलाड़ी का विकेट फील्डर की गलती के कारण सिक्स में तब्दील हो गया।

Also Read : IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं 3 बड़े बदलाव, रोहित शर्मा करायेंगे इन घातक खिलाड़ियों की एंट्री

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के मैच में अफगानिस्तान टीम टॉस हारने के बाद 19 रन पर दोनो सलामी बल्लेबाज बैटिंग कर रहे थे। रहमनुल्लाह गुरबाज और गुरबाज क्रीज कर थे। गुरबाज ने कैरम बाल पर सिक्स लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद को ऊंचाई ज्यादा मिली। फील्डर दनुश्का गुणाथिलका ने बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ा, लेकिन उनका पैर बाउंड्री लाइन से लग गया, जिसके बाद ये विकेट सिक्स में बदल गया।

जीवनदान के बाद खिलाड़ी ने 22 गेंद में बनाया अर्धशतक

क्रिकेट में एक जीवनदान काफी भारी भी पड़ सकता है। ऐसा ही कुछ श्रीलंका-अफगानिस्तान मैच में हुआ जब गुणाथिलका का पैर बाउंड्री लाइन से टकरा गया और अफगानिस्तान के बल्लेबाज को एक जीवनदान मिल गया। इसके बाद बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया।

खिलाड़ी ने पारी का अंत 45 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों के साथ 84 रन बनाकर किया। जिसके बाद अफगानिस्तान टीम ने 176 रन का स्कोर बनाया, लेकिन श्रीलंका की टीम ने मैच जीत लिया, लेकिन अफगानिस्तान के रहमनुल्लाह गुरबाज को 84 रन की शानदार पारी खेलने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Also Read : IND vs PAK: “शायद पाकिस्तान के खिलाफ वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होगा” कोच राहुल द्रविड़ ने दिया संकेत, अगले मैच से बाहर होगा ये खिलाड़ी

Asia Cup 2022: श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने इन 5 खिलाड़ियों को दिया अफगानिस्तान पर जीत का श्रेय, कहा वो नहीं होता तो हम नहीं जीत पाते

शनाका

Asia Cup 2022 में सुपर-4 का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक भरा रहा। सुपर 4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को चार विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 175 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 19.1 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

श्रीलंका की सुपर 4 में शानदार शुरुआत

afgvssl

इस जीत के साथ श्रीलंका ने अफगानिस्तान से पिछली हार का बदला भी ले लिया। ग्रुप स्टेज में दोनों टीमें एक ही ग्रुप (ग्रुप-बी) में थीं। तब अफगानिस्तान ने श्रीलंका को आसानी से आठ विकेट से हराया था। 

अब सुपर-4 में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हरा दिया है। अब छह सितंबर को श्रीलंका की टीम भारत से भिड़ेगी। वहीं, सात सितंबर को अफगानिस्तान का सामना पाकिस्तान से होगा।

दसुन शनाका ने जताया अपनी टीम पर विश्वास

shanaka

मैच के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाक शनाका ने अपने बल्लेबाजों की तारीफ करी और अपनी टीम पर विश्वास भी जताया की वह ऐसे लक्ष्य का पीछा अच्छे से कर सकती है। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा,

“यह ड्रेसिंग रूम पर विश्वास है। एक टीम के तौर पर हमारा मानना ​​है कि हम इस तरह के विकेटों पर किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। पीछा करते समय हमें इस बात का स्पष्ट अंदाजा होता है कि विकेट कैसा व्यवहार करता है। लड़कों ने योजना को बहुत अच्छी तरह से क्रियान्वित किया – फर्नांडो, हसरंगा, थीक्षाना। मेंडिस और पथुम की शुरुआत कैसे हुई, यह देखकर बहुत खुशी हुई। और दूसरों ने भी पीछा अच्छे से किया।”

ALSO READ: Asia Cup 2022: श्रीलंका से हार के बाद शर्मिंदा हुए अफगानी कप्तान मोहम्मद नबी, कहा “अगर वो ऐसा नहीं करता तो जीत पक्की थी”

श्रीलंका (Playing XI): पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, धनुष्का गुनातिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, असित फर्नांडो, दिलशान मधुशंका।

अफगानिस्तान (Playing XI): हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शमीमुल्लाह शिनवारी, राशिद खान, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान, फजहलक फारुखी।

ALSO READ: Asia Cup 2022: केएल राहुल को बचाने के लिए इन 2 खिलाड़ियों को बनाया जाएगा बलि का बकरा, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से होंगे बाहर!

Asia Cup 2022: श्रीलंका से हार के बाद शर्मिंदा हुए अफगानी कप्तान मोहम्मद नबी, कहा “अगर वो ऐसा नहीं करता तो जीत पक्की थी”

मोहम्मद नबी

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को Asia Cup 2022 सुपर 4 के पहले मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में श्रीलंका ने 5 गेंद शेष रहते 6 विकेट पर 179 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। 

श्रीलंका ने लिया हार का बदला

bhanuka rajapaksa

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। निसांका और मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। निसांका 35 और मेंडिस 36 रन बनाकर आउट हुए। इस जीत के साथ श्रीलंका ने एशिया कप 2022 के पहले मैच में अफगानिस्तान से मिली हार का बदला भी ले लिया है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान को सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। जजई और गुरबाज के बीच पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेादारी हुई। गुरबाज ने 84 रन की अपनी पारी में 45 गेंदें खेलकर चार चौके और छक्के लगाए। 

इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 40(38) रन की पारी खेली। 16वें ओवर में गुरबाज और 18वें ओवर में इब्राहीम का विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तान के रनों की रफ्तार रुक गई। राशिद खान ने आखिरी ओवर में नौ रन बनाते हुए अपनी टीम को 20 ओवर में 176 रन तक पहुंचाया।

श्रीलंका की ओर से दिलशन मदुशंका ने चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि महीश तीक्षणा और असिता फर्नांडो को एक एक विकेट हासिल हुआ। वानिंदू हसरंगा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 23 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ।

मोहम्मद नबी दिखे हार के बाद बेहद निराश

nabi

अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी नही की जिससे उन्हें मैच गवाना पड़ा। साथ ही खराब फील्डिंग भी की। इसी को लेके पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान मोहम्मद नही ने कहा,

“अंत में 20-25 रन कम। साथ ही अच्छी फील्डिंग भी नहीं की। साथ ही सही क्षेत्रों में गेंदबाजी नहीं की। जब हमने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच खेला था, तो आज पिच बेहतर थी (उसकी तुलना में)। हमने शानदार गेंदबाजी नहीं की, कुछ कैच छोड़े। स्थिति अलग हो सकती थी।”

ALSO READ: Asia Cup 2022: AFG VS SL, Super 4: जजई और जादरान बने अपनी ही टीम अफगानिस्तान के लिए विलेन, भानुका राजपक्षे ने लिया मोहम्मद नबी से बदला

ASIA CUP 2022, SL vs BAN DREAM 11 PREDICTION: कौन बनेगा आज के मैच का विजेता? जानिए किन 11 खिलाड़ियों पर दाँव लगा आप बन सकते हैं करोड़पति

ASIA CUP 2022, SL vs BAN DREAM 11 PREDICTION: कौन बनेगा आज के मैच का विजेता? जानिए किन 11 खिलाड़ियों पर दाँव लगा आप बन सकते हैं करोड़पति

एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज में पांचवा मैच आज यानी एक सितंबर की शाम 7:30 से खेला जाना है। ये मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीम के बीच ये मैच करो या मरो की जंग है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच से सुपर 4 में तीसरा देश कौन होगा? ये बात पता चल जायेगी। दोनों ही टीम अपनी ग्रुप बी की टीम अफगानिस्तान से हराकर ये मैच खेलने जा रही है। जानिए इस मैच से जुड़ी बातें…

श्रीलंका का अफगानिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान के बीच मैच से टूर्नामेंट का आगाज हुआ था। लेकिन मेजबान श्रीलंका को इस मैच में काफी करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

अफगान खिलाड़ी फजलहक फारूकी ने पहले ही ओवर में श्रीलंका टीम के 2 विकेट चटका दिए थे। जिसके बाद पूरी श्रीलंका टीम 19.4 ओवर में 105 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद अफगानिस्तान टीम ने आसानी से मैच जीत लिया था। भानुका राजपक्षे ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 38 रन बनाए थे।

Also Read : Asia Cup, IND vs HK: भारत से मिली हार के बाद किंचित शाह ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए पूछ लिया ये बात, मिला ये जवाब, देखें वीडियो

बांग्लादेश का अफगानिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच भी अफगान टीम ने आसानी से जीत लिया। बांग्लादेश टीम ने 20 ओवर्स में 127 रन बनाए। जिसे अफगानिस्तान ने आसानी से जीत लिया। बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

श्रीलंका क्रिकेट टीम प्लेइंग 11

दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासून शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम प्लेइंग 11

मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुसद्देक हुसैन, महमुदुल्लाह, महेंदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।

SL vs BAN फैंटेसी प्लेइंग इलेवन :

विकेटकीपर- मुशफिकुर रहीम

बल्लेबाज भानुका राजपक्षे, महमुदुल्लाह, दनुष्का गुणाथिलका

ऑलराउंडर – मुसद्देक हुसैन, शाकिब अल हसन,

चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा

गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन, महीश थीक्षाना, मधीशा पथिराना

Also Read : ASIA CUP 2022, IND vs HK, STATS: मैच में बने कुल 11 रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली

Asia Cup 2022: श्रीलंका को हराने में अंपायर ने निभाई अहम भूमिका, पहले ही मैच में दिया ऐसा फैसला मच गया बवाल

श्रीलंका को हराने में अंपायर ने निभाई अहम भूमिका, पहले ही मैच में दिया ऐसा फैसला मच गया बवाल

एशिया कप(ASIA CUP 2022) की शुरुआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच 27 अगस्त, शनिवार को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच के साथ अफगानिस्तान ने अपनी शुरुआत एक शानदार जीत के साथ की.

अफगानिस्तान ने इस मैच को 2 विकेट और 9.5 ओवर पहले ही जीत लिया था. बता दें, इस मैच में अंपायर के एक फैसले पर बवाल कट गया, जिसे गलत करार दे दिया गया था.

थर्ड अंपायर ने दिया चौकाने वाला फैसला

इस मैच पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी श्रीलंका के बल्लेबाज़ पाथुम निसंका (PATHUM NISSANKA) बल्लेबाज़ी कर रहे थे. अफगानिस्तान की तरफ से नवीन उल (NAVEEN UL HAQ) हक पारी का दूसरा ओवर लेकर आए. ओवर की आखिरी गेंद पर कीपर कैच आउट की अपील की गई, लेकिन फील्ड अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया.

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी (MOHAMMAD) ने इस फैसले के लिए डीआरएस ले लिया, जिसमें डर्थ अपंयार ने देखा तो साफ पता चल रहा था कि गेंद बल्ले से नहीं लगी है, फिर भी पाथुम निसंका (PATHUM NISSANKA) को आउट करार दे दिया गया, जिसके बाद मैदान पर चारो तरफ बवाल मचना शुरु हो गया.

गुस्साई श्रीलंकन टीम

srinalka captain and coach angry

बता दें, इस मैच के थर्ड अंपायर जयरमन मदनगोपाल थे, जिन्होंने ऐसा चौकाने वाला फैसला दिया. इस आउट को देखने के बाद श्रीलंका ड्रेसिंग रूम में बैठे सभी लोग काफी नाराज़ दिखाई दिए.

श्रीलंका के कोच क्रिस सिल्वरवुड और कप्तान दासुन शनाका थर्ड अंपायर के इस फैसले पर काफी नाराज़ हुए. इस फैसले के बाद न सिर्फ श्रीलंकन बल्कि स्टेडियम में बैठे सभी लोग हैरान हो गए.

ALSO READ: Asia Cup 2022, Virat Kohli vs Babar Azam: विराट कोहली vs बाबर आजम की बहस में पड़ने से पहले आंकड़ो के आधार पर जान लीजिये कौन है बेस्ट

अफगानिस्तान ने की धातक गेंदबाज़ी

अफगानिस्तान की गेंदबाज़ी काफी शानदार देखने को मिली. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.4 ओवर में 10 विकटों के नुसकान पर 105 रन बनाए. इस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से फज़लहक फारूखी ने 3.4 ओवरों में 11 रन देकर 3 विकेट अपने नाम लिए. वहीं, मुजीब और नबी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. नवीन उल हक ने 1 विकेट अपनी झोली में गिराया.

ALSO READ: Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने बढ़ाई रोहित शर्मा की टेंशन, किसे दें मौका और किसे बैठाएं बाहर

SL vs AFG : मैच के बाद हुई अफगानिस्तान के खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश, फारुकी को मिले सबसे अधिक लाखो रूपये

मैच के बाद हुई अफगानिस्तान के खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश, फारुकी को मिले सबसे अधिक लाखो रूपये

Asia Cup 2022 ( SL Vs AFG) : एशिया कप का पहला मैच बीती रात श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को शर्मनाक शिकस्त दी। लगभग आधे ओवर्स में ही अफगानिस्तान ने मैच 8 विकेट के अंतर से स्कोर बनाकर हासिल कर लिया। जिसके बाद अफगान खिलाड़ियों कई अवॉर्ड मिले। खिलाड़ियों पर पैसे की खूब बारिश हुई। अफगानिस्तान के 20 साल के विस्फोटक खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज और 21 साल के युवा गेंदबाज फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ सोशल मीडिया पर देर रात तक अपने खेल के लिए छाए रहे।

रहमानुल्लाह गुरबाज और फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ छाए रहे सोशल मीडिया पर

श्रीलंका को महज 105 के स्कोर कर ऑल आउट करने का क्रेडिट गेंदबाजी और महज 10.1 ओवर्स में स्कोर चेस करने का क्रेडिट बल्लेबाजी को जाता है। जिसमें 20 साल के विकेटकीपर विस्फोटक खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज ने 18 गेंद पर 222 के स्ट्राइक रेट से 40 रन बना दिए।

इसमें खिलाड़ी ने तीन चौके और चार छक्के लगाए हैं। तो वहीं 21 साल के युवा गेंदबाज फ़ज़लहक़ फ़ारूकी ने 3.4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर तीन विकेट झटके, इन ओवर्स में एक मैडेन ओवर भी था। जिसके बाद खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Also Read : IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत के लिए आई खुशखबरी पूरी तरह से फिट होकर टीम इंडिया से जुड़ा ये सदस्य

अफगानिस्तान के दोनों युवा खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज और गेंदबाज फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ देर रात तक क्रिकेट प्रेमियों के लिए चर्चा का विषय बने रहे। इनके अलावा गेंदबाज मुजीब उर रहमान और कप्तान मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट लिए। इब्राहिम जाद्वान भी 15 रन, जजई 37 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका टीम की तरफ से मात्र वनिंदु हसारंगा को एक विकेट मिला।

खिलाड़ियों पर हुई डॉलर की बारिश

श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका मैच के बाद तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी (Fazalhaq Farooqi) को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिसके लिए खिलाड़ी को 5000 डॉलर मिले वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को कैच ऑफ़ द मैच के अवार्ड मिला। जिसमें खिलाड़ी को 3000 US डॉलर मिले।

वहीं  फजलहक फारुकी (Fazalhaq Farooqi) ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद कहा कि वो टीम के लिए सफलता हासिल करना चाहते थे। खिलाड़ी के इस व्यवहार के लिए सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ भी हुई। कप्तान मोहम्मद नबी ने भी अपने खिलाड़ियों की काफी तारीफ की। एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत काफी अच्छी हुई है तो वहीं श्रीलंका टीम को करारी शिकस्त के साथ टूर्नामेंट शुरू करना पड़ा है।

Also Read : Asia Cup 2022, IND vs PAK, STATS: भारत-पाकिस्तान मैच में होगी रिकॉर्ड की बारिश, बनेंगे ये 9 रिकॉर्ड, रोहित, विराट और बाबर के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका

SL vs AFG: मैन ऑफ द मैच लेते हुए फजलहक फारूकी ने कप्तान नबी और कोच को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेय

मैन ऑफ द मैच लेते हुए फजलहक फारूकी ने कप्तान नबी और कोच को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेय

Asia Cup 2022 ( SL Vs AFG) : एशिया कप 2022 के पहले मैच में श्रीलंका और अफगानिस्तान टीम के बीच मैच हुआ। इस लो स्कोरिंग मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के नायक टीम के महज 21 साल के युवा गेंदबाज फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) रहे।

उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई। जिसके बाद खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस दौरान फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने जो कहा उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया।

फजलहक फारूकी बोले टीम के लीग जीत चाहता था

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के महज 21 साल के युवा गेंदबाज फजलहक फारूकी ( Fazalhaq Farooqi) टीम के जीत के हीरो रहे। उन्होंने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया के साथ ही टीम के लिए सफलता हासिल करने की बात कहकर सभी का दिल भी जीत लिया। उन्होंने कहा

“मैं अपनी टीम के लिए एक सफलता हासिल करने की कोशिश कर रहा था, आज यही सरल योजना थी। नई गेंद से मैं अच्छी गेंद डालने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मैं डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजी कर सकता हूं। मैं दोनों काम करने में सहज हूं”।

Also Read : एशिया कप से पहले कप्तान रोहित शर्मा का टी20 विश्व कप 2022 को लेकर बड़ा बयान “80 प्रतिशत टीम हो चुकी है फाइनल”

मात्र 11 रन देकर लिए तीन विकेट

श्रीलंका के खिलाफ 21 साल के युवा गेंदबाज फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने अफगानिस्तान की तरफ से 3.4 ओवर में तीन अपने नाम कर लिए। इस दौरान खिलाड़ी ने सिर्फ 11 रन ही खर्च किए। जिसमें खिलाड़ी ने एक मैडेन ओवर भी फेका। फजलहक फारूकी ने तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को आउट किया।

कप्तान मोहम्मद नबी ने भी की तारीफ

अफगानिस्तान की जीत के बाद कप्तान मोहम्मद नबी ने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की काफी की। साथ ही उन्होंने फजलहक फारूकी की गेंदबाजी की भी काफी तारीफ की। आगे आने वाले दिनों में युवा खिलाड़ी फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ विश्व स्तरीय गेंदबाज बन सकते हैं।

मैच में अनुभवी गेंदबाज रशीद खान को एक भी विकेट हाथ नहीं लगा। लेकिन खिलाड़ी ने अपने चार ओवर्स में मात्र 12 रन ही दिए है। राशिद खान ने भले ही विकेट ना लिया हो, लेकिन पारी में रनों पर अंकुश लगाकर रखा है।

Also Read : Asia Cup 2022: एक नजर में देखें एशिया कप की सभी टीमें, स्क्वाड और शेड्यूल, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं फ्री में लाइव