भारत-पाकिस्तान मैच में होगी रिकॉर्ड की बारिश, बनेंगे ये 9 रिकॉर्ड, रोहित, विराट और बाबर के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका
भारत-पाकिस्तान मैच में होगी रिकॉर्ड की बारिश, बनेंगे ये 9 रिकॉर्ड, रोहित, विराट और बाबर के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका

IND vs PAK : भारतीय क्रिकेट टीम कुछ ही घंटो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ एशिया कप 2022 का अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरने वाली है। इंडियन टीम के आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में मिली हार के बाद ये पहला मौका है जब दोनों टीम आमने सामने आने वाली हैं। इस मैच से पहले खिलाड़ियों के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया कर वायरल हो रहें हैं। मैच में दोनों ही टीम के कई खिलाड़ी रिकार्ड के। काफी करीब है।

Virat kohli इस मामले में बन सकते हैं दूसरे खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के साथ इस मैच इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम लेंगे। विराट कोहली ने 99 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। यानी क्रीज पर उतरते ही पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला पूरा कर लेंगे, जिसके बाद विराट कोहली 100 टी20I खेलने वाले दूसरे भारतीय बन जायेंगे इससे पहले रोहित शर्मा ने 132 टी20I खेले हैं।

एक मात्र खिलाड़ी भी बनेंगे Virat Kohli

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का ये 100वा टी20I होगा, इसी के साथ विराट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल) में 100 मैच खेलने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन बन जाएंगे। विराट कोहली से पूर्व कीवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक मुकाबले खेले हैं। टॉस टेलर ने 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हैं,तो वहीं विराट कोहली ने 102 टेस्ट, 262 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

विराट कोहली कर लेंगे कुमार संगकारा की बराबरी

भारत बनाम पाकिस्तान का मैच विराट कोहली के लिए काफी खास होने वाला है। विराट कोहली ने तीन साल पहले वनडे में 14 अगस्त 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था।

साथ ही 22 नवंबर 2019 को कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम टेस्ट शतक लगाया था। जिसके बाद अगर विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाते हैं, तब वो श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा जोकि एशिया कप में 4 शतक लगाए हैं, उनकी बराबरी कर लेंगे। अभी तक विराट कोहली ने 3 शतक बनाए हैं।

Also Read : एशिया कप से पहले विराट कोहली को आई महेंद्र सिंह धोनी की याद, कैप्शन जीत रहा है लोगों का दिल

एशिया कप में सर्वाधिक शतक

सनथ जयसूर्या: 6 शतक

कुमार संगाकारा: 4 शतक

विराट कोहली: 3 शतक

शोएब मलिक: 3 शतक

लाहिरु थिरिमाने: 2 शतक

शिखर धवन: 2 शतक

Rohit Sharma इतिहास रहने के करीब

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा ने 132 टी20I की 124 पारियों में 32.28 की औसत और 140.26 के स्ट्राइक रेट से 3487 रन अपने खाते में जोड़े हैं।

वहीं मार्टिन गुप्टिल ने 121 मैच में 31.79 की औसत और 135.80 के स्ट्राइक रेट से 3497 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा में पाकिस्तान के खिलाफ महज 11 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

Virat Kohli और Rohit sharma हो जायेगे बराबर

कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा, विराट कोहली से महज एक कदम की दूरी पर हैं। अगर टीम इंडिया पाक टीम को हरा देती है तब ये T20I में कप्तान रोहित शर्मा की कुल 30वीं जीत होगी। जबकि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 30 मैच जीत भी चुके थे। अब महज एक जीत रोहित शर्मा को विराट कोहली के बराबर पहुंचा देगी।

विराट कोहली ने 50 T20I मैच में 30 मैच जीते वहीं पाक टीम के खिलाफ जीत के बाद रोहित शर्मा की ये 36वीं जीत होगी। कप्तान विराट कोहली का जीत प्रतिशत 64.58 और रोहित शर्मा जीत प्रतिशत 82.85 है।

पाक पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को पीछे छोड़ देंगे रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा पाक टीम के खिलाफ इस जीत के बाद पाक टीम के पूर्व कप्तान रह चुके सरफराज अहमद को पीछे छोड़ देंगे। सरफराज अहमद ने पाकिस्तान के लिए 37 मैच में 29 जीत और 8 में हारे हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान ओएन मॉर्गन (42) और अफगानिस्तान के असगर अफगान (42) के नाम है। दूसरे स्थान पर एमएस धोनी (41) और तीसरे पर एरोन फिंच (35) हैं।

Also Read : BCCI ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी, एशिया कप में इन 3 खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने का चुकाना पड़ सकता है खामियाजा

सबसे ज्यादा छक्के लगा सकते हैं हिटमैन

रोहित शर्मा ने अब तक टी20I में 163 छक्के लगाए हैं, जिसके बाद छक्के लगाने की लिस्ट में वो दूसरे स्थान पर हैं। कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 172 सिक्स लगाए हैं। अगर कैप्टन रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ 9 सिक्स लगा दे तब वो मार्टिन गुप्टिल की बराबरी कर लेंगे।

बाबर आज़म के नाम हो सकता है ये रिकॉर्ड

बाबर आज़म को रविवार के इस मैच में इस खास रिकॉर्ड को पाने के लिए शानदार अंदाज में शतक बनाना होगा। बाबर आज़म को तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाना होगा। बाबर आज़म के नाम टी20 क्रिकेट में 8000 रन होने में महज 120 रन बाकी हैं।

Also Read : ASIA CUP 2022, IND vs PAK: एशिया कप देखने के लिए नहीं है पैसे खर्च करने की जरूरत, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं लाइव