Placeholder canvas

वो दो पाकिस्तानी तेज गेंदबाज तो मुझे स्पिनर लग रहे थे, वीरेंद्र सहवाग ने भारत-पाक मैच से पहले सुनाया मजेदार किस्सा

वो दो पाकिस्तानी तेज गेंदबाज तो मुझे स्पिनर लग रहे थे, वीरेंद्र सहवाग ने भारत-पाक मैच से पहले सुनाया मजेदार किस्सा

Virender Sehwag story about India Vs Pakistan : भारत बनाम पाकिस्तान का मैच एशिया कप 2022 के मंच पर बस दो दिन की दूरी पर है, लेकिन आज हम आपको इस पाकिस्तान के खिलाफ रन बरसाने वाले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज का एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जोकि खिलाड़ी ने खुद ही बताया है। पाक टीम के खिलाफ रनों की बरसात के कारण इस खिलाड़ी को “मुल्तान का सुल्तान” भी कहा जाता है।

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने पाकिस्तान के खिलाफ खूब रन अपने नाम किए हैं और मुल्तान टेस्ट में तीसरा शतक भी ठोका था। वीरेंद्र सहवाग ने इस पारी से जुड़ा एक शानदार किस्सा भी सुनाया है। जानिए क्या है वो मजेदार कहानी…

विरेंद्र सहवाग को कहा जाता है मुल्तान का सुल्तान

एशिया कप 2022 से पहले टीम इंडिया के कई दिग्गजों के साथ स्टार स्पोर्ट्स मैच की बातें और किस्से साझा कर रहा है। इसी क्रम में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को पहला मैच एशिया कप 2022 में खेलना है, जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने चैनल पर भारत vs पाकिस्तान मैच से जुड़े एक किस्से को शेयर किया है।

Also Read : शेन वॉटसन ने एशिया कप 2022 के विजेता को लेकर की भविष्यवाणी, कहा इस बार ये टीम बनेगी चैम्पियन

जहां वीरेंद्र सहवाग ने कहा

“इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच की मेरी फेवरेट मेमोरी मुल्तान की 309 रनों की पारी है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि सहवाग जैसा बल्लेबाज तिहरा शतक लगाएगा। जब मैं खेलता था तो मीडिया में लोग लिखते थे कि सहवाग टेस्ट खिलाड़ी नहीं है और बड़ी पारी नहीं खेल सकता। उस पारी की सबसे अच्छी बात यह थी कि उससे पहले की पाकिस्तान के खिलाफ चार पारियों में मैंने रन नहीं बनाए थे”।

पाक टीम के दो तेज गेंदबाज तो स्पिनर कहा वीरेंद्र सहवाग ने

वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के साथ किस्से को साझा करते हुए कहा कि

“मुझे ऐसा लग रहा था कि अब मैंने अगर रन नहीं बनाए तो मुझे टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा। तो मैंने सोच लिया था कि मुझे 30-40 रनों की पारी को बड़ी पारी में तब्दील करना है। मुझे नई गेंद का डर था क्योंकि शोएब अख्तर और मोहम्मद सामी दोनों काफी तेजी से गेंद फेंकते थे।

शोएब अख्तर करीब 155 और मोहम्मद सामी करीब 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते थे। एक बार दोनों का स्पैल पूरा हो गया तो मेरे लिए चीजें आसान हो गई थीं। अब्दुल रज्जाक और शब्बीर अहमद जब गेंदबाजी के लिए आए तो मुझे ऐसा लगा कि स्पिनर गेंद फेंक रहे हैं”।

Also Read : Asia Cup 2022: 28 अगस्त को टी20 विश्व कप 2021 का पाकिस्तान से बदला लेने उतरेगा भारत, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव

Asia Cup 2022 : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये ऐसे मुकाबले जिन्हें चाहकर भी नहीं भुला सकते हैं भारतीय फैंस

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये ऐसे मुकाबले जिन्हें चाहकर भी नहीं भुला सकते हैं भारतीय फैंस

Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाली है। भारतीय टीम द्वारा अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ इसके अगले दिन 28 अगस्त से किया जाएगा। इस टूर्नामेंट की सबसे सफलतम टीमों मे भारतीय टीम का नाम शामिल है, ऐसी स्थिति में फैंस द्वारा यह उम्मीद जताई जा रही है, कि इस बार का खिताब भारतीय टीम अपने नाम कर सकेगी। वहीं भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम भी पूरी तरह से तैयारी कर चुकी है।

द्विपक्षीय सीरीज भारत और पाकिस्तान के बीच बंद होने के पश्चात एशिया कप और आईसीसी एवेंट्स जैसे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का ही भारतीय फैंस को तेजी से इंतजार रहता है। दोनों देशों के बीच एशिया कप के दौरान कई यादगार और ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही मुकाबलों के बारे में जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।

हरभजन और अख्तर के बीच हुई लड़ाई

एशिया कप 2010 के एक मैच में हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच काफी बहस देखने को मिली। दांबुला में खेले गए इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 267 रन बनाए गए। पाकिस्तान के लिए खब्बू बल्लेबाज सलमान बट्ट द्वारा 74 रनों की शानदार पारी खेली गई। जिसके जवाब में भारत द्वारा इस स्कोर को 1 गेंद रहते ही चेस कर लिया गया।

रन चेंज के दौरान भी अख्तर और हरभजन में जुबानी जंग सामने आई। अंतिम ओवरों में जीत के लिए 7 रनों की आवश्यकता थी। हरभजन द्वारा आमिर के ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाया गया। इसके बाद भज्जी, अख्तर पर नाराज हो रहे थे, वहीं अख्तर द्वारा भी हरभजन को जाने के लिए बोला गया था।

मैच के दौरान कोहली की तूफानी पारी

एशिया कप 2012 के दौरान ही भारतीय टीम द्वारा सचिन तेंदुलकर को अलविदा कहते हुए इस टीम में एक नए स्टार का आगाज हुआ था। यह टूर्नामेंट विराट कोहली के लिए बेहद खास टूर्नामेंट रहा। मीरपुर में खेले गए इस मैच के दौरान पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 329 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहे।

ALSO READ: ASIA CUP 2022: पाकिस्तान ने किया एशिया कप के लिए शाहीन शाह अफरीदी के रिप्लेसमेंट की घोषणा, 22 साल का ये खिलाड़ी लेगा अफरीदी की जगह

पाकिस्तान के लिए नासिर जमशेद द्वारा 112 और मोहम्मद हफीज द्वारा 105 रनों की पारी खेली गई थी। जवाब में भारत द्वारा विराट कोहली की तूफानी 183 रनों की पारी की मदद से 6 विकेट सेे मैच जीतने में कामयाब रहे हैं। यह वनडे करियर उनके अब तक के करियर का सबसे बड़ा स्कोर हुआ।

शाहिद अफरीदी की एशिया कप के दौरान तूफानी बल्लेबाजी

एशिया कप 2016 एक ऐसा मुकाबला रहा। जिसे भारतीय फैंस कभी भी याद नहीं करना चाहेंगे। क्योंकि इसी मुकाबले के दौरान मीरपुर में खेले गए एक मैच में भारत और पाकिस्तान के हाथों 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत द्वारा पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 245 रन बनाए गए थे। जवाब में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी द्वारा दो छक्कों की मदद से इस मैच को आसानी से जीत लिया गया।

ALSO READ: ASIA CUP 2022: एशिया कप में इन 3 भारतीय बल्लेबाजों ने बनाये हैं सबसे ज्यादा रन, देखें लिस्ट

वीरेंद्र सहवाग ने बयां की साल 2003 वर्ल्ड कप की कहानी, बताया अख्तर की धमकी और अफरीदी की गाली का कैसे दिया जवाब

वीरेंद्र सहवाग को नहीं भाया टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, सुझाया खुद के जैसा बतौर ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज का नाम

इंडिया, पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच(IND vs PAK) में हमेशा एक उत्साह दिखाई देता है. दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच में न सिर्फ फैंस बल्कि मैदान पर काफी गर्मा-गर्मी का माहौल दिखाई देता है. जल्द ही इंडिया पाकिस्तान एशिया कप में आपस में भिड़ती हुई नज़र आएंगी.

इस मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (VIRENDRA SEHWAG) ने साल 2003 वर्ल्ड में खेले गए इंडिया पाकिस्तान मैच की कुछ बातें सांझा की है. उन्होंने अपनी बातों के ज़रिए बताया कि दोनों टीमों के बीच मैदान पर रोमांच काफी बढ़ जाता है.

शोएब अख्तर ने दिया था बड़ा बयान-वीडियो

बता दें, वीरेंद्र सहवाग(VIRENDRA SEHWAG) ने साल 2003 में खेले गए मैच के बारे में बात करते हुए बताया कि उस साल दोनों टीमें सेंचुरियन में एक दूसरे के आमने-सामने थीं.

सहवाग ने बताया कि मुझे याद कि उस वक़्त शोएब अख्तर(SHOIB AKHTAR) की तरफ से एक बयान दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि वो भारतीय शीर्ष क्रम को पूरी तरह से तहस-नहस कर देंगे. उन्होंने बताया कि उस वक़्त मैंने उस बयान को सुना नहीं था क्योंकि तब हमारे पास टीवी देखने या अखबार पढ़ने का मौका नहीं मिला करता था.

अफरीदी ने गालियों से ध्यान भटकानें की थी कोशिश

shahid afridi

सहवाग ने बताया कि उस मैच क पहले ही ओवर में सचिन तेंदुलकर(SACHIN TENDULKAR) ने शोएब अख्तर(SHOAIB AKHTAR) के पहले ओवर में 18 रन ले लिए थे. इसके बाद फील्ड पर मौजूद शाहिद अफरीदी (SHAHID AFRIDI) ने गालियां देकर सचिन के ध्यान को भटकाने की काफी कोशिश की थी, लेकिन सचिन अपनी समझदारी से क्रीज़ पर खड़े रहे.

सचिन जनाते थे कि उस वक़्त उनका परफॉर्मेंस टीम के लिए क्या माएने रखता है. सचिन तेंदुलकर ने उस मैच में टीम के लिए मह्तवपूर्ण पारी खेली, जिससे टीम को जितने में काफी मदद मिली.

ALSO READ: ट्रोलिंग के बाद क्या होती है इंसान की फीलिंग, जानिए क्यों हो रहे हैं युजवेंद्र चहल ट्रोल?

क्या था मैच का हाल

बता दें, उस मैच में पाकिस्तान ने  पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा था. बाद में बल्लेबाज़ी करने भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 26 गेंद पहले ही हासिल कर लिया था. इस मैच में सचिन ने 98 रनों की शानदार पारी खेली थी.

ALSO READ: ICC ODI Ranking: Shikhar Dhawan आईसीसी रैंकिंग में चमके, विराट कोहली और शिखर धवन को लगा बड़ा झटका

शॉन टेट ने चुनी अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन, भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है कायम, जानिए कौन है कप्तान

शॉन टेट ने चुनी अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन, भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है कायम, जानिए कौन है कप्तान

ऑस्ट्रेलिया पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शॉन टेट (SHAUN TAIT) अपनी तेज़ तर्रार स्पीड के जाने जाते थे. उन्होंने अपने करियर में कई बल्लेबाज़ों को खौफ में रखा है. ऑस्ट्रेलिया से हमेशा से ही ज़बरदस्त तेज़ गेंदबाज़ दिए है, जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में राज किया है. आज भी ऑस्ट्रेलिआई तेज़ गेंदबाज़ों का दबदबा उसी तरह कायम है.

शॉन टेट (SHAUN TAIT) ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन चुनी. अपनी इस टीम में उन्होंने चार भारतीय खिलाड़ी को भी जगह दी. भारतीय खिलाड़ियों के अलावा उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में चार ऑस्ट्रेलियाई, दो पाकिस्तान और दो वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को भी शामिल किया. आइए जानते हैं कैसी है शॉन टेट की प्लेइंग इलेवन.

ओपनिंग जोड़ी

Virendra Sehwag

अपनी टीम में पारी की शुरुआत करने के लिए उन्होंने पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग (VIRENDRA SEHWAG) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट को चुना.

वीरेंद्र सहवाग अपने वक़्त के एक खतरनाक ओपनर थे. सहवाग उन बल्लेबाज़ों में शुमार थे, जो हमेशा और हर प्रारूप में आक्रमक खेल खेलना पसंद करते थे.

वहीं, एडम गिलक्रिस्ट अपने वक़्त से शानदार बल्लेबाज़ों में से एक थे. नंबर तीन पर उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलिआई कप्तान रिकी पोंटिंग को जगह दी. पोंटिंग ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 71 इंटरनेशनल सेंचुरी बनाई हैं, जो सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज़्यादा है.

मिडिल ऑर्डर

Sachin Tendulkar

शॉन टेट ने अपने मिडिल ऑर्डर को चुनते हुए नंबर चार पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर को चुना. नंबर पांच पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा, नंबर छह पर भारतीय मौजूदा बल्लेबाज़ विराट कोहली और नंबर सात पर पारी को खत्म करने के लिए उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी को चुना.

ALSO READ: “भाई मै पटना से आया हूँ यशस्वी का दोस्त” जिम्बाब्वे में ईशान किशन ने बिहारी लड़के के साथ जो किया जीत लिया सभी का दिल

गेंदबाजी क्रम

Shane Warne

गेंदबाज़ी क्रम को पूरा करते हुए उन्होंने स्पिनर्स में सबसे पहले पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न को अपनी टीम में रखा. इसके बाद उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ वसीम अकरम, शोएब अख्तर और पूर्व ऑस्ट्रेलिआई तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा को चुना.

शॉन टेट की प्लेइंग इलेवन

वीरेंद्र सहवाग, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, शेन वॉर्न वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, शोएब अख्तर.

ALSO READ: गेंद को मारना तो दूर छू तक नहीं सका बल्लेबाज फिर भी आयरलैंड को ईनाम में मिले 5 रन, देखें वीडियो

‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ऐसा बोलने की…’, मार्कस स्टोइनिस की इस हरकत पर गुस्साए शोएब अख्तर

‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ऐसा बोलने की...’, मार्कस स्टोइनिस की इस हरकत पर गुस्साए शोएब अख्तर

इन दिनों ‘द हंड्रेड’ खेला जा रहा है. इस लीग में रोज़ कुछ न कुछ होता रहता है, जो चर्चा का विषय बन जाता है. कभी कोई बल्लेबाज़ मार लगाता है, तो कभी कोई गेंदबाज़ विकटों की झड़ी लगा देता है. इस बार कुछ अलग ही हट के हुआ है.

ओवल में इनविंसिबल्स और सदर्न ब्रेब के बीच खेले गए एक मैच में एक ऐसी घटना सामनें आई, जिसे सबने चौंका कर रख दिया है. दरअसल, इस मैच पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद हसनैन (MUHAMMAD HASNAIN) ने मार्कस स्टोइनिस(MARCUS STOINIS) को आउट कर दिया. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने उन पर एक बड़ा ही गलत आरोप लगा दिया.

स्टोइनिस ने लगाया आरोप

marcus-stoinis

आउट होने के बाद स्टोइनिस ने मोहम्मद हसनैन (MUHAMMAD HASNAIN) पर चकिंग का आरोप लगाया. स्टोइनिस जब आउट हुए, तब वो 27 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे थे. आउट होने के बाद स्टोइनिस(MARCUS STOINIS) ने हसनैन की नकल करते हुए इस बात को ज़ाहिर करने की कोशिश कि हसनैन चकिंग अपनी गेंदबाज़ी में चकिंग कर रहे थे.

स्टोइनिस की इस हरकत के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स में गुस्सा फूटने लगा है. कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने स्टोइनिस की इस हरकत की आलोचना की. इसमें अब शोएब अख्तर(SHOAIB AKHTAR) भी खुलकर सामनें आए हैं. अख्तर ने इस बात को लेकर एक ट्वीट किया.

ट्वीट कर ज़ाहिर किया गुस्सा

शोएब अख्तर ने इस बात को लेकर अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा,

“द हंड्रेड के दौरान मोहम्मद हसनैन के गेंदबाज़ी एक्शन पर स्टोइनिस द्वारा शर्मान हरकत. तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ऐसी बात करने की. आईसीसी उनके बारे में चुप रहती है. अगर किसी को पहले ही मंज़ूरी दे दी गई है, तो किसी भी खिलाड़ी को इस तरह की चीज़ें करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.”

ALSO READ: ZIM vs IND: टीम की कप्तानी से बर्खास्त किए गए शिखर धवन ने बोले बड़े बोल, केएल राहुल को लेकर कह दी ये बड़ी बात

मोहम्मद हसनैन को मिल चुकी आईसीसी ने मंज़ूरी

बता दें, मोहम्मद हसनैन के गेंदबाज़ी एक्शन को आईसीसी द्वारा हरी झंडी दी जा चुकी है. उनका एक्सन संदिध पाए जाने पर उन्होंने आईसीसी की बात को सुनते हुए उसमें सुधार किया था और कुछ दिन के बाद ही आईसीसी ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी.

ALSO READ: मोहम्मद कैफ ने कहा जिम्बाब्वे दौरे पर केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी को करनी चाहिए शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत

Shoaib Akhtar की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यह पांच गेंदबाज, लिस्ट में यह भारतीय भी शामिल

Shoaib Akhtar की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यह पांच गेंदबाज, लिस्ट में यह भारतीय भी शामिल

रफ्तार का बादशाह कहे जाने वाले रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए करीब 8 साल हो चुके हैं पर उनकी तेज गेंद का रिकॉर्ड आज तक कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है। केपटाउन के न्यूज़ीलैंड मैदान में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) द्वारा साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी गई थी। और शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) द्वारा इसी विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया गया था तब से लेकर आज तक शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को कोई भी गेंदबाज तोड़ नहीं पाया।

जब शॉन टैट और ब्रेट ली अपने करियर के शिखर पर थे, तब लगा कि वह शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं पर वह 161 किलोमीटर प्रति घंटा से ऊपर की रफ्तार में गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हुए, हालांकि दूसरी सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड ब्रेट ली और शॉन टैट के नाम दर्ज है।

क्रिकेट जगत में मौजूदा समय में कुछ युवा गेंदबाज ऐसे आए हैं, जिनकी फिटनेस और मेहनत को देखकर लगता है कि वह अपनी गेंदबाजी से शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही पांच गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिनके द्वारा शोएब अख्तर का यह रिकॉर्ड तोड़ा जा सकता है या फिर यूं कहें कि वह उनके इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच सकते हैं।

ओशेन थॉमस

अपनी तेज रफ्तार से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाले 21 वर्षीय कैरीबियन गेंदबाज ओशेन थॉमस द्वारा हाल ही में हुई भारत-वेस्टइंडीज श्रंखला में लाजवाब गेंदबाजी की गई थी। 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखने वाले ओशेन थॉमस ने अपने पहले t20 मैच में ही शिखर धवन और रोहित शर्मा को काफी सस्ते में आउट कर दिया था।

थॉमस द्वारा लगभग सभी भारतीय बल्लेबाजों को अपनी लाजवाब गेंदबाजी से छकाया जा चुका है, जिससे प्रभावित होकर राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आईपीएल 2019 के ऑप्शन में एक करोड़ दस लाख की कीमत में खरीदा था।

लॉकी फर्ग्यूसन

अपनी तेजतर्रार गेंदबाजी के चलते सभी बल्लेबाजों को परेशान करने वाले न्यूजीलैंड के स्पीड स्टार गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन बीच के ओवरों में विकेट लेने के लिए मशहूर हैं। लगातार तेज रफ्तार से गेंद डालने की क्षमता रखने वाले फर्ग्यूसन द्वारा अब तक 36 एकदिवसीय मैचों में 67 विकेट चटकाए जा चुके हैं।

अपने छोटे से क्रिकेट करियर में लगभग सभी बल्लेबाजों को अपनी गति से परेशान करने वाले लॉकी फर्ग्यूसन लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते नजर आते हैं साथ ही उनके द्वारा फर्स्ट क्लास मैचों में 153 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करी जा चुकी है।

आक्रमक गेंदबाजी करने वाले इस गेंदबाज की सबसे बड़ी ताकत शॉर्ट पिच गेंदबाजी है साथ ही यह गेंदबाजी में मिश्रण करना भी बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं जिससे मालूम होता है कि आगे आने वाले समय में इनके द्वारा शोएब अख्तर के (Shoaib Akhtar) काफी करीब पहुंचा जा सकता है।

कगिसो रबाडा

विश्व क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाजों में एक नाम दक्षिण अफ्रीका के 23 वर्षीय तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का भी आता है जिनकी गेंदबाजी की औसत स्पीड 145 किलोमीटर प्रति घंटा है। बाउंसर से लेकर यॉर्कर तक की मिश्रित गेंदबाजी करने वाले कगिसो रबाडा कई बार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को भी पार कर चुके हैं साथ ही रबाडा बहुत लंबे समय से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज भी बने हुए हैं।

अपने वनडे डेब्यू में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर रबाडा ने तहलका मचा दिया था। मात्र 24 वर्षीय रबाडा द्वारा अभी अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की गई है और समय के साथ उनकी गेंदबाजी की गति बढ़ना भी तय है जिससे यह पता चलता है कि यदि वह चोट मुक्त रहे तो वह शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सक्षम दावेदार हैं।

जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम के एक हीरे हैं जसप्रीत बुमराह जोकि काफी आसानी से 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी काफी छोटे रनअप के साथ कर लेते हैं। तेज गेंदबाजी का हर हथियार अपने पास रखने वाले जसप्रीत बुमराह 153 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर चुके हैं। बल्लेबाज उनके अनोखे गेंदबाजी एक्शन को समझने में काफी कठिनाई महसूस करते हैं साथ ही उनकी स्विंग यॉर्कर को खेल पाना लगभग सभी बल्लेबाजों के लिए नामुमकिन साबित हुआ है।

बुमराह के साथ केवल भारतीय टीम की ही नहीं बल्कि क्रिकेट प्रेमियों की भी काफी उम्मीदें जुड़ी है। समय के साथ जिस हिसाब से बुमराह की गेंदबाजी करने की गति में इजाफा हो रहा है उसे देखकर लगता है कि वह शोएब अख्तर के रिकॉर्ड के नजदीक काफी जल्द ही पहुंच जाएंगे। मात्र 25 साल के जसप्रीत बुमराह एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक 103 विकेट चटका चुके हैं जिसमें उनकी औसत 22 की रही है।

ALSO READ: इन 3 कारणों के चलते इस साल भारतीय टीम गंवा सकती है एशिया कप 2022 का ट्रॉफी, द्रविड़ ने नहीं किया सुधर तो होगा भारी नुकसान

मिचेल स्टार्क

अपनी गति से सबको प्रभावित करने वाले बाएं हाथ के तेज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क को उच्च कोटि का गेंदबाज माना जाता है। साल 2011 में भारत के खिलाफ उन्होंने अपना पहला वनडे मैच खेला था जिसमें उनके द्वारा की गई तेज गेंदबाजी ने सबको प्रभावित किया था। 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ गेंदबाजी करने वाले मिचेल का मुख्य हथियार यॉर्कर गेंदबाजी है।

साल 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए मिचेल स्टार्क द्वारा 160.4 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करी जा चुकी है। 85 एकदिवसीय मैच खेलते हुए स्टार्क द्वारा 172 विकेट चटकाए जा चुके हैं जिसमें उन्होंने 5 की इकोनामी से रन खर्च किए हैं। शायद ही कोई गेंदबाज होगा जो अंतिम ओवरों में मिचेल स्टार्क से बेहतरीन यॉर्कर फेंकने में सक्षम हो। शोएब का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मिचेल स्टार्क एक सक्षम दावेदार है।

Read Also:-Asia Cup 2018 में भारत को चैंपियन बना चुके ये 5 धाकड़ खिलाड़ी, अब 2022 में नहीं होंगे टीम का हिस्सा

3 मौके जब भारतीय खिलाड़ियों ने स्लेजिंग का दिया मुंहतोड़ जवाब और तीनों बार बन गये विश्व रिकॉर्ड

3 मौके जब भारतीय खिलाड़ियों ने स्लेजिंग का दिया मुंहतोड़ जवाब और तीनों बार बन गये विश्व रिकॉर्ड

क्रिकेट के खेल को जेंटलमैन गेम भी कहा जाता है, लेकिन इसमें हर खिलाड़ी द्वारा जेंटलमैन की तरह व्यवहार किया जाए यह जरूरी नहीं है। इस गेम से जुड़ा Sledging शब्द भी इसके जेंटलमैन गेम होने की बात पर फिट नहीं बैठता है। लेकिन स्लेजिंग को क्रिकेट का एक अभिन्न हिस्सा माना जाता है।

क्रिकेट के खेल में स्लेजिंग य शब्दों के आक्रमक आदान-प्रदान की शुरुआत उसी समय से हो गई थी, जब क्रिकेट के पितामह कहे जाने वाले इंग्लैंड के ग्रेस द्वारा कहा गया था कि “यहां दर्शक मेरी बल्लेबाजी देखने आए हैं ना कि तुम्हारी उंगली” ,समझे… और फिर से बल्लेबाजी करने लगे ठीक ऐसे ही एक बार गेंद से उनकी गिल्ली उड़ जाने के बाद अंपायर से बोले की “हवा आज काफी तेज चल रही है, जिससे गिल्लियां तक गिर गई” ऐ

सी स्थिति में अंपायर द्वारा भी जवाब देते हुए कहा गया कि “हां हवा तो वाकई तेज है, और आपको पवेलियन जाते वक्त जल्दी जाने में मदद भी करेगी”। ऐसे ही भारतीय खिलाड़ियों के साथ भी कई बार स्लेजिंग हो चुकी है और उनके द्वारा इसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया गया है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसी ही तीन घटनाओं के बारे में बताएंगे, जब भारतीय खिलाड़ियों द्वारा स्लेजिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया गया।

श्रीसंत बनाम आंद्रे नील

1 7

टीम इंडिया का साल 2006 का दौरा सभी को याद होगा, जहां पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए 165 रनों की बढ़त ली गई थी। इसके बाद श्रीसंत द्वारा पांच विकेट की मदद से साउथ अफ्रीका की पारी को सिर्फ 84 रनों के स्कोर पर ही समेट दिया गया। दूसरी पारी के दौरान जब श्रीसंत बैटिंग करने मैदान पर उतरे तो टीम 9 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाकर मैदान पर मशक्कत करते नजर आई।

मैदान पर आते ही उस समय बॉलिंग कर रहे आंद्रे नील के साथ श्रीसंत उलझ गए। आंद्रे नील द्वारा विकेट चटकाने के लिए स्लेजिंग की जा रही थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद श्रीसंत द्वारा इसका करारा जवाब देते हुए अगली ही बॉल पर छक्का जड़ दिया गया। भारतीय टीम द्वारा यह मैच 123 रनों से अपने नाम कर लिया गया।

ALSO READ: IND vs WI T20: टीवी पर नहीं देख सकेंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मैच, फ्री देखने के लिए करना होगा ये काम, जानिये सबकुछ

युवराज सिंह बनाम फ्लिंटॉफ

युवराज सिंह बनाम फ्लिंटॉफ

भारतीय टीम के धुआंधार बल्लेबाज युवराज सिंह के 2007 में 6 छक्कों को शायद ही किसी भारतीय खेल प्रेमी द्वारा भुलाया जा सके। युवराज सिंह की बात होते ही सबसे पहले जेहन में युवराज सिंह का यह शानदार प्रदर्शन ही याद आता है। सबसे दिलचस्प बात तो यह रही, कि इस धुआंधार के 6 छक्के भी स्लेजिंग का ही परिणाम थे।

दरअसल युवराज द्वारा फ्लिंटॉफ के 17वें ओवर में दो चौके लगाए गए थे, जिसके चलते वो युवी से उलझ गए थे। फ्लिंटॉफ द्वारा उनके शॉर्ट्स को बेहूदा बताया गया, जिसके चलते युवराज को गुस्सा आ गया और स्टुअर्ट ब्रांड के ओवर की हर बॉल पर युवराज ने छक्का जड़कर इस स्लेजिंग का अच्छा हिसाब चुकता किया।

शोएब अख्तर बनाम हरभजन सिंह

शोएब अख्तर और हरभजन सिंह

भारत-पाकिस्तान के मैच में स्लेजिंग एक बहुत ही आम बात हो गई है, चाहे किसी के द्वारा कुछ भी कहा जाए लेकिन भारत पाकिस्तान के बीच का मैच किसी भयंकर जंग से कम नहीं होता है। ऐसे तो भारत और पाकिस्तान के बीच कई बार स्लेजिंग हो चुकी है, लेकिन 2010 में एशिया कप के दौरान हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच हुई स्लेजिंग मोमेंट के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान द्वारा 267 रनों का स्कोर बनाया गया।

पाकिस्तान की गेंदबाजी और भारत की बैटिंग लाइनअप को देखते हुए यह मैच काफी रोमांचक रहा। मैच में रोमांच चरमता के शिखर पर था, और आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 7 रनों की आवश्यकता थी क्रीज पर गौतम गंभीर और हरभजन सिंह डटे हुए थे।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सेकेंड लास्ट ओवर डालने के बाद अपना नियंत्रण खो बैठे और हरभजन सिंह पर टिप्पणी करना शुरू कर दिया। लेकिन इस स्लेजिंग का जवाब हरभजन द्वारा जोरदार छक्का लगा कर दिया गया। आखिरी में टीम इंडिया द्वारा यह मैच जीत ही लिया गया।

Read Also:-IND vs WI Weather Report: क्या तीसरा वनडे चढ़ेगा बारिश की भेंट, खुद रविंद्र जडेजा ने बताया मौसम का अपडेट

दुनिया की बेस्ट ऑलराउंडर बन सकते हैं हार्दिक पांड्या, बस माननी होगी यह सलाह, Shoaib Akhtar ने खुद दिया सुझाव

दुनिया की बेस्ट ऑलराउंडर बन सकते हैं हार्दिक पांड्या, बस माननी होगी यह सलाह, Shoaib Akhtar ने खुद दिया सुझाव

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय ऑल राउंडर को लेकर बातचीत है। जिसमें उन्होंने दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर बनने के लिए सलाह दे दी है।

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने करियर के दौरान तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्हें उनकी तेज गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान के तेज ट्रेन रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता था। लेकिन अब शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। जानिए क्या है पूरी बात…

Shoaib Akhtar ने हार्दिक पांड्या को लेकर कही ये बात

हार्दिक पांड्या

पाक टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने हार्दिक पांड्या की एक यूट्यूब चैनल पर काफी तारीफ की है और उन्हें विश्व स्तरीय ऑल राउंडर बताया है। साथ ही उन्हें सलाह भी दी है। शोएब अख्तर  ने कहा कि हार्दिक पांड्या को एक गेंदबाज के तौर पर देखकर खुशी है। उनके होने से भारतीय टीम में एक संतुलन बना रहता है। साथ ही शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने हार्दिक पांड्या के उनकी फिटनेस के प्रति गंभीर रहने की तारीफ भी की।

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा,

“हार्दिक पांड्या को एक बॉलर के रूप में प्रदर्शन करते हुए देखकर मुझे खुशी हुई है, क्योंकि वह टीम में एक संतुलन लाते हैं। मुझे खुशी है कि वह अपनी फिटनेस को लेकर गंभीर हैं। उन्हें तब झटका लगा था। जब थोड़ी फिटनेस के चलते काफी समय के लिए टीम से बाहर हो गए थे”।

ALSO READ:IPL 2022: “मेरे विश्व रिकॉर्ड तोड़ते तोड़ते कहीं वो अपनी हड्डियां ना तुड़वा ले” उमरान मलिक की तेज गेंदबाजी देख शोएब अख्तर को हुई जलन

हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए दी सलाह

IND vs IRE:'कप्तान तो अच्छा है पर तमीज नहीं..' मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने दिया इन 2 खिलाड़ियों को गाली, वीडियो हुआ वायरल

शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar) ने आगे अपनी बातचीत में हार्दिक पांड्या के फील्डर और तेज गेंदबाज के तौर कर काफी तारीफ की। साथ ही शोएब अख्तरने हार्दिक पांड्या को एक सलाह भी  दी। शोएब अख्तर ने कहा,

“वह एक महान फील्डर और गेंदबाज हैं। वास्तव में, वह तेज गेंदबाजी यूनिट के लिए एक बड़ा विकल्प हैं। उन्होंने बाकी गेंदबाजों को पछाड़ दिया है और मैं उन्हें अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दूंगा”।

ALSO READ:IND vs SA: 22 साल के इस युवा तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को दी चेतावनी, कहा- ‘मैं तुम्हारा रिकॉर्ड तोड़ दूंगा.’

हाल ही में हार्दिक ने इंग्लैंड की किया धराशाई

हार्दिक पांड्या

भारतीय ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने हाल में इंग्लिश टीम के साथ तीन वन डे मैच की सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया। उसे इस सीरीज के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

हार्दिक पांड्या ने न सिर्फ गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी दर्शको का दिल जीता। इंग्लैंड के साथ इस सीरीज के कुल 3 वन डे मैच के निर्णायक मुकबले में 55 गेंद में 77 रन की पारी खेली। इसमें खिलाड़ी में 10 चौके भी लगाए हैं। वहीं सात ओवर्स में 24 रन देकर चार विकेट ले लिए। यहीं नहीं इन सात ओवर्स में हार्दिक पांड्या ने तीन मैडेन ओवर भी डाले हैं।

Also Read : Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट की जगह उतरेगा सबसे धाकड़ बल्लेबाज, हमेशा के लिए छीन लेगा नंबर 3 का पोजीशन!

शोएब अख्तर का दावा यह खिलाड़ी बनेगा भातीय टीम का अगला सुपरस्टार, कमाएगा करोड़ो बस कम करना होगा वजन

शोएब अख्तर

भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड को उसी की धरती पर वन डे सीरीज और टी20 सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया के दबदबे की काफी चर्चा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में वन डे सीरीज 2-1 से जीतकर अपना इंग्लैंड का दौरा सफल साबित किया। इंग्लैंड बनाम भारत की तीन मैच की वन डे सीरीज का आखिरी मैच निर्णायक मैच था।

जिसमें स्टार खिलाड़ियों के आउट हो जाने के बाद विकेटकीपर युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। क्रिकेट जगत से जुडी कई हस्तियों ने इस जीत के नायक ऋषभ पंत की लगी तारीफ की। जिसमें शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar) भी एक है। उन्होंने ऋषभ पंत को अलग सुपरस्टार बताया और साथ ही खिलाड़ी को वजन कम करने की जरूरत है। ऐसा भी कह दिया। जानिए क्या कहा शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने…

ऋषभ पंत के तरकश में है हर तरीके के तीर

ऋषभ पंत

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar) जिन्हें उनकी तेज गेंदबाजी के कारण रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी उनके फैंस पहचानते है। उन्होंने इंग्लैंड में ऋषभ पंत की परफॉर्मेंस को देखने के बाद उनकी काफी तारीफ की। शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar) ने कहा कि ऋषभ पंत हर तरीके के शॉट खेलने सक्षम हैं और वो डरते नहीं है। शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar) ने कहा

“उसके पास पुल शॉट, कट शॉट, रिवर्स स्वीप है और वह डरता नहीं है। उसने ऑस्ट्रेलिया में जीत दिलाई। उसने इंग्लैंड में मैच जीता और भारत के सीरीज जिताने में मदद की”।

Also Read : सीरीज फतह के बाद मिर्जापुर के मुन्ना भैया बन गए ऋषभ पंत, गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने कमेंट बॉक्स में ले लिए मजे

ऋषभ पंत को वजन कम करने की जरूरत

'ठीक से खड़ा भी नहीं हो पाता बल्लेबाजी क्या ख़ाक करेगा' ऋषभ पंत और रोहित की फिटनेस पर भड़का यह दिग्गज

शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar) ने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए उन्हें वजन कम करने की जरूरत है।।ऐसा भी कहा है। शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar) ने कहा,

“वह थोड़ा ज्यादा वजन का है। मुझे उम्मीद है कि वह इसका ख्याल रखेंगे। क्योंकि भारत का बाजार बहुत बड़ा है। वह सुंदर है। वह एक मॉडल के रूप में उभर सकते हैं, करोड़ों में कमा सकते हैं। क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति भारत में स्टार बनता है तो उन पर काफी निवेश किया जाता है”।

भारत के अगले सुपरस्टार है ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत को भारतीय क्रिकेट टीम का अगला सुपरस्टार बताते हुए शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar) ने कहा,

“उसके पास जो टैलेंट हैं, वह विपक्षी टीम को काफी परेशानी में डाल सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ उसने परिस्थिति के हिसाब से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और फिर खतरनाक हो गया। वह जब भी चाहता है पारी को तेजी से आगे ले जा सकता है। आने वाले समय में ऋषभ पंत सुपर स्टार बनने जा रहा है। अगर कोई उसे रोक सकता है, तो वो खुद पंत होंगे”।

Also Read :उर्वशी रौतेला से भी ज्यादा खूबसूरत है ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी, उनके ख़ुशी से खुश रहते है ऋषभ पंत

Virat Kohli पर कपिलदेव के बयान के बाद पाकिस्तान से आया मुंहतोड़ जवाब, शोएब ने कहा- खाला के आंगन में नहीं बनते 70 शतक

Virat Kohli पर कपिलदेव के बयान के बाद पाकिस्तान से आया मुंहतोड़ जवाब, शोएब ने कहा- खाला के आंगन में नहीं बनते 70 शतक

पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने खराब फॉर्म से गुजर रहे Virat Kohli को लेके बड़ा बयान दिया है। शोएब अख्तर ने Virat Kohli का का समर्थन किया है और पूर्व भारतीय कप्‍तान के आलोचकों को भी जमकर सुनाया है। Virat Kohli काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में फ्लॉप हो रहे हैं। 

ऐसे ही नहीं बनाए हैं 70 शतक

Shoaib Akhtar Virat Kohli

काफी समय हो गया है और कई लोगो ने मांग करी है कि विराट कोहली (Virat Kohli ) को टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए। ऐसे में शोएब अख्तर ने विराट कोहली (Virat Kohli ) के लिए कहा कि उन्होंने 70 अंतरराष्ट्रीय शतक  ‘खाला के आंगन में’ या ‘कैंडी क्रश वीडियो गेम’ खेलते हुए नहीं बनाए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। 

ALSO READ:वर्तमान के 5 दिग्गज गेंदबाज जो तोड़ देंगे शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड, लिस्ट में इन 2 भारतीय का भी नाम

शोएब अख्तर का कपिल देव को जवाब

akhtar kapil

कोहली नवंबर 2019 के बाद से कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। इस दौरान वह कोई मैच जिताऊ पारी भी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड कप से उन्हें बाहर करने की मांग उठने लगी है। हाल ही में कपिल देव ने भी कहा था कि विराट कोहली को टीम से ड्रॉप करना चाहिए। इसको लेके अख्तर ने कहा,

“कपिल देव मेरे सीनियर हैं और उनकी एक सोच है और अपना विचार व्यक्त करना ठीक है। मैं उनके विचारों का सम्मान करता हूं। एक पाकिस्तानी के रूप में, मैं कोहली का समर्थन क्यों कर रहा हूं? यह समर्थन इसलिए है कि उसके नाम के आगे 70 अंतरराष्ट्रीय  शतक हैं। वो 70 शतक खाला के आंगन या कैंडी क्रश खेलते हुए नहीं बने हैं।”

शोएब अख्तर ने आगे कहा,

“कोहली को टीम से बाहर करने की बातों को सुनकर मुझे हंसी आती है। वह पिछले 10 सालों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे है। अख्तर ने कोहली को सुझाव दिया कि वह कप्तानी की बातों को भुल कर खुले दिमाग से क्रिकेट खेले। कोहली को यह भूल जाना चाहिए कि वह कभी भारत के कप्तान थे। उन्हें सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए।”

ALSO READक्रिकेट इतिहास के वो 5 गेंदबाज जिन्होंने अपने पूरे करियर में नहीं डाली एक भी ‘NO BALL’, लिस्ट में एक भारतीय दिग्गज भी शामिल