28 अगस्त को टी20 विश्व कप 2021 का पाकिस्तान से बदला लेने उतरेगा भारत, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव
28 अगस्त को टी20 विश्व कप 2021 का पाकिस्तान से बदला लेने उतरेगा भारत, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव

इंडिया बनाम पाकिस्तान का मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ पिछले टी20 मैच का बदला ज़रूर लेना चाहेगी. पिछली बार की तरह ये मुकाबला भी यूएई के दुबई के ग्राउंड में खेला जाएगा. इस बार रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम पाकिस्तान के सामने होगी. इस बार भारतीय टीम से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं.

बता दें, भारत पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 9 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 7 मुकाबले अपने नाम किए हैं और दो मैच पाकिस्तान ने अपनी झोली में गिराए हैं. टीम इंडिया रिकॉर्ड को आगे ले जाना चाहेगी.

एशिया कप के खिताब को अब तक सबसे ज़्यादा 7 बार इंडिया अपने नाम कर चुकी है. वहीं, पाकिस्तान ने इस खिताब को 2 बार अपने नाम किया है. तो आइए जानते हैं इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक सब कुछ.

लाइव स्ट्रीमिंग

india vs pakistan

इस मैच को 28 अगस्त रविवार को भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मुकाबले को टीवी पर लाइव देख सकते हैं.

वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपके डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर जाना पड़ेगा, जहां आपको एशिया कप के सारे मैच लाइव देखने को मिलेंगे.

ALSO READ: एशिया कप से पहले शाकिब अल हसन ने चुनी अपनी ऑलटाइम इलेवन, भारत के 3 खिलाड़ियों को दी जगह, ये भारतीय बना कप्तान

ऐसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

india vs pakistan

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहनवाज धानी.

ALSO READ: Asia Cup 2022: इन पांच भारतीय खिलाड़ियों से खौफ खाती है पाकिस्तान की टीम, एशिया कप में तोड़ देंगे पाक का घमंड