Placeholder canvas

IND vs IRE: लम्बे समय से एक मौके के लिए तरस रहा था यह खिलाड़ी, मौका मिलते टीम इंडिया का बना सबसे बड़ा स्टार

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान बनने का सबसे बड़ा दांवेदार था यह खिलाड़ी, सेलेक्टर्स ने टीम से ही कर दिया बाहर

IND vs IRE: इंडिया में इतना टैलेंट है कि सभी को सही वक़्त पर मौका नही मिल पाता है. इंडिया प्लेइंग इलेवन में शामिल होना और लगातार इंडिया के लिए खेलते रहने के लिए आपको बहुत अच्छी किस्मत चाहिए. इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ हुई सीरीज (IND vs IRE) को 2-0 से अपने नाम कर लिया.

इस सीरीज के दूसरे मैच में जो हुई वो वाकई देखने वाला था. दोनों तरफ स गज़ब की बल्लेबाज़ी देखने को मिली. इस मैच में इंडिया के खेमे एक शानदार बल्लेबाज़ भी शामिल किया गया था, जिसने आते ही दिखा दिय कि उसको टीम से बाहर रखना कितना गलत था.

इस बल्लेबाज़ ने मचाया कहर

sanju samson

इंडिया की तरफ से 20 ओवरों में 225 रनों का स्कोर बनाया गया. इस मैच में इंडिया ने अपना पहला विकेट जल्दी खोने के बाद दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी की, इस साझेदारी में दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) की शतकीय पारी शामिल रही.

दीपक के अलावा संजू सैमसन (SANJU SAMSON) जो लंबे वक़्त से टीम से बाहर चल रहे थे, उन्होंने 183.33 के स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 42 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली. सैमसन (SANJU SAMSON) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. इस मैच में उन्हें शामिल किया गया और मौका मिलते ही उन्होंने वो कर दिखाया, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. संजू ने अपनी पारी से सभी का दिल जील लिया.

ALSO READ:IND vs IRE: हर्षल पटेल की हुई जमकर धुनाई, मैच के बाद बोले- बाल-बाल बची जान, हार ही गए थे मैच

संजू ने उठाया मौके का फायदा

sanju samson

इस मौके का संजू सैमसन(SANJU SAMSON) से बखूबी फायदा उठाया. उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली. इससे पहले उनका बेस्ट 46 रन का था. संजू ने अपने करियर का पहला शतक लगाया. संजू ने इंडिया के लिए साल 2015 में डेब्यू किया था. हालांकि, तब से ही वो टीम में मौकों के तलबगार रहे. उन्होंने अब इंडिया के लिए कुल 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.21 की औसत से 297 रन बनाए. संजू की इस पारी ने आगामी टी20 वर्ल्ड के लिए दावेदारी पेश कर दी है.

ALSO READ:IND vs IRE: खत्म हुआ भारतीय टीम का सलामी बल्लेबाज की तलाश, आयरलैंड दौरे पर मिला रोहित शर्मा से भी धाकड़ बल्लेबाज

IND vs IRE: हर्षल पटेल की हुई जमकर धुनाई, मैच के बाद बोले- बाल-बाल बची जान, हार ही गए थे मैच

Ind Vs Ire: हर्षल पटेल की हुई ऐसी पिटाई, टूट गया दीपक चाहर और स्टुअर्ट बिन्नी का शर्मनाक रिकॉर्ड

इंडिया आयरलैंड के बीच खेली गई 2 टी20 मैचों की सीरीज(IND vs IRE) को इंडिया ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है. पहले मैच बारिश के चलते बारिश के चलते 12 ओवर का खेला गया था. वहीं, दूसरा मैच साधारण 20 ओवरों का ही खेला गया. ये मैच ओवरों के मामले में ही साधारण रहा, बाकी रनों के मामले में किसी भी तरह से साधारण नहीं रहा.

पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी के लिए उतरी इंडिया टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना दिए. इसके जवाब में बल्लेबाज़ी के लिए उतरी आयरलैंड सिर्फ 4 रनों से चूक गई. मैच के बाद हर्षल पटेल(HARSAL PATEL) ने बड़ा बयान दिया है. हर्षल पटले(HARSAL PATEL) बोले हम बाल-बाल ही बचे.

हर्षल की तरफ से आया बड़ा बयान

हर्षल पटेल

मैच के बाद बातचीत करते हुए हर्षल पटेल(HARSAL PATEL) ने कहा, ‘हम पूरी तरह से सहज थे. जब आप 225 रन बना लेते हो तो, आप उसके अधिक्तर बचा ही लेते हो. उन्होंने कुछ बहुत ही शानदार शॉट्स खेले. विकेट बहुत अच्छा था, आउट फील्ड काफी तेज़ थी. हमने कुछ गलतियां भी की. वो बहुत ही करीब आए, लेकिन हमने शांत रहते हुए खेल को खत्म किया.’

अपनी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाज़ी की तरफ जो गति थी लेकिन उमरान ने उनको शांत किया. उन्होंने कुछ आसाधारण शॉट्स खेले और जिस तरह से आज उन्होंने बल्लेबाज़ी की, हम उसे देखकर हैरान थे. आयरलैंड के बल्लेबाज़ों की गुणवत्ता पर कोई शक नहीं किया जाए.’

ALSO READ:IND vs IRE: खत्म हुआ भारतीय टीम का सलामी बल्लेबाज की तलाश, आयरलैंड दौरे पर मिला रोहित शर्मा से भी धाकड़ बल्लेबाज

दीपक हुड्डा रहे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’

Ind vs Ire: 'मुझे अपने लिए नहीं संजू सैमसन के लिए हो रही ख़ुशी..', 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड लेते बोले दीपक हुड्डा इन्हें दिया श्रेय हुडा
Ind vs Ire: ‘मुझे अपने लिए नहीं संजू सैमसन के लिए हो रही ख़ुशी..’, ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड लेते बोले दीपक हुड्डा इन्हें दिया श्रेय

इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भारतीय टीम के बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा(DEEPAK HOODA) ने अपने नाम किया. दीपक ने पहले मैच में 29 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 47 रनों की पारी खेली. वहीं, दूसरे मैच में दीपक हुड्डा ने 57 गेंदों पर 6 छक्के और 9 चौकों की मदद से 104 रनों की शानदार शतकिय पारी खेली.

ALSO READ:IRE vs IND: भारतीय टीम में हुई धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, एबी डिविलियर्स की तरह चारो दिशाओं में करता है बल्लेबाजी!

IND vs IRE: ‘शतक ठोकते ही ऊपर वाले से बात करने लगे दीपक हुड्डा’ शतक का सेलिब्रेशन हुआ वायरल, देखें वीडियो

'शतक ठोकते ही ऊपर वाले से बात करने लगे दीपक हुड्डा' शतक का सेलिब्रेशन हुआ वायरल, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच दो मैच की टी20 सीरीज में दीपक हुड्डा का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के आयरलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करने का श्रेय दीपक हुड्डा को काफी जाता हैं। खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम के आयरिश टीम के खिलाफ 100 प्रतिशत जीत के रिकॉर्ड को बनाए रखा।

वहीं दूसरे मैच में शतक बनाकर खुद को चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर लिया है। दीपक हुड्डा में रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना के शतक बनाने वाले क्लब में कदम रख दिया है। अब इन तीन खिलाड़ियों के अलावा दीपक हुड्डा ने भी शतक लगाया है। इस सुनहरे पल के लिए दीपक हुड्डा ने काफी इमोशनल सेलिब्रेशन किया है।

दीपक हुड्डा का शतक के बाद सेलिब्रेशन

IND vs IRE: दीपक हुड्डा का आया तूफ़ान अपने 5वें मैच में ही शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाला बना चौथा बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरह से अच्छी बल्लेबाजी करने के बाद भी दीपक हुड्डा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्क्वाड में जगह नहीं दी गई थी। जिसके बाद आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में 47 नाबाद और दूसरे मैच में शतक बनाया है। दीपक हुड्डा ने दूसरे टी20 मैच में 183 के स्ट्राइक रेट से 57 गेंद पर 104 रन की पारी खेली। जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। वहीं पहले मैच में दीपक हुड्डा ने 47 नाबाद रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने आयरलैंड टीम की तरह से क्रेग यंग, गेराथ डेलानी, कोनोर ओल्फर्ट, जोशुआ लिटिल और मार्क अदैर की गेंदबाजी की क्लास ही लगा दी।

जिसके बाद जब दीपक हुड्डा ने शतक बनाया तब वो काफी इमोशनल नजर आए। शतक बनाने के तुरंत बाद उन्होंने आसमान को देखते हुए भगवान को याद किया और फैंस की तरफ बल्ले से सभी का अभिवादन किया। साथ ही ड्रेसिंग रूम को तरह भी अभिवादन किया। क्रीज पर मौजूद सूर्यकुमार यादव से कुछ पल गले मिलते रहे। दीपक हुड्डा इस दौरान काफी भावुक नजर आय।

यहाँ देखें वीडियो

ALSO READ:IND vs ENG: विराट कोहली फिर बनेंगे भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान उतरेंगे किंग कोहली

संजू सैमसन ने भी दिखाया दम

‘छोड़ रहा हूं क्रिकेट, फेंक देता हूं बल्ला’ भड़के संजू सैमसन ने दिया था तड़कता भड़कता बयान, जानिए क्या है पूरा माजरा

आयरलैंड के गेंदबाजों पर दोहरी मार पद रही थीं। फॉर्म में मौजूद खिलाड़ी ईशान किशन तीसरे ओवर में ही आउट होकर पवेलियन चले गए। जिसके बाद संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने मिलकर आयरिश टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। 16वें ओवर में संजू सैमसन 42 गेंद पर 183 के स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस दौरान 9 चौके और चार छक्के लगाए हैं।

Also Read : IND vs ENG: बदल गया भारत बनाम इंग्लैंड के फाइनल टेस्ट का समय, अब इतने बजे शुरू होगा मैच, ECB ने लिया फैसला

Ind vs Ire: डेब्यू कप्तानी में सीरीज जीतने के बाद गदगद हुए हार्दिक पांड्या, कहा-‘मुझे पता था उमरान ही जीत दिलाएगा’

Ind vs Ire: डेब्यू कप्तानी में सीरीज जीतने के बाद गदगद हुए हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन को नजरअंदाज कर इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड (Ind vs Ire) के बीच दो टी20 मैच की सीरीज खेली गई। भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथ में कमान सौंपी गई थी। जिसके बाद सीरीज में 2-0 से जीत हासिल कर ली है। दूसरे मैच में रोमांचक जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की काफी तारीफ की और साथ ही दर्शको के मनोरंजन की बात भी की। हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान सीरीज को क्लीन स्वीप किया है। जानिए क्या कहा जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने…

हार्दिक पांड्या ने टीम की जमकर की तारीफ

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने मैच में रोमांचक जीत के बाद खिलाड़ियों की काफी तारीफ की। साथ ही मैच देखने आय दर्शको के मैदान पर मनोरंजन की पूरी कोशिश रहती है, ऐसा भी कहा हैं। उन्होंने उमरान मलिक को लेकर काहा मुझे पता था उसके ओवर में इतने रन नहीं बनेंगे  हार्दिक पांड्या ने कहा,

“मैं अपने समीकरण से सारा दबाव बाहर रखने की कोशिश कर रहा था। मैं वर्तमान में रहना चाहता था और मैंने उमरान का समर्थन किया। उसके पास गति है, उसकी गति के साथ 18 रन बनाना हमेशा कठिन होता है। उन्होंने कुछ अद्भुत शॉट खेले, उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, उन्हें श्रेय दिया और हमारे गेंदबाजों को उनकी नसों को पकड़ने का श्रेय दिया। दर्शको के पसंदीदा लड़के दिनेश और संजू रहे थे।

हमारे लिए बहुत समर्थन आता है, हम उनका मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं और आशा करते हैं कि हमने ऐसा किया। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमारा समर्थन किया। एक बच्चे के रूप में अपने देश के लिए खेलना हमेशा एक सपना होता है। कप्तानी करना और पहली जीत हासिल करना खास था, अब सीरीज जीतना भी खास है। दीपक और उमरान के लिए खुशी की बात है”।

Also Read : IND vs IRE: रोमांचक जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, संजू सैमसन-दीपक हुड्डा ने रचा इतिहास

दीपक हुड्डा ने बनाया शतक

IND vs IRE: दीपक हुड्डा का आया तूफ़ान अपने 5वें मैच में ही शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाला बना चौथा बल्लेबाज
IND vs IRE: दीपक हुड्डा का आया तूफ़ान अपने 5वें मैच में ही शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाला बना चौथा बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से टी20 फॉर्मेट में शतक बनाने वाले चौथे खिलाड़ी दीपक हुड्डा बन गए है। भारत की तरफ से अभी तक मात्र तीन खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए थे। रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा चार शतक है। केएल राहुल ने दो शतक बनाए है वहीं सुरेश रैना ने एक शतक बनाया है। दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 104 रन की पारी खेली। जिसके बाद शतक बनाने वाले वो चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

Also Read : IPL 2023 में इन 5 खिलाड़ियों पर CSK हर हाल में लगाएगी बड़ा दांव, नंबर 1 वाला है धोनी का पसंदीदा ऑलराउंडर

Ind vs Ire: मात्र 4 से रोमांचक मैच हारने के बाद आग बबूला हुए आयरिश कप्तान एंड्रयू, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

Ind vs Ire: मात्र 4 से रोमांचक मैच हारने के बाद आग बबूला हुए आयरिश कप्तान एंड्रयू, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच दो मैच की टी20 सीरीज खेली हैं। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने 2-0 से जीत हासिल कर ली हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम का आयरलैंड का साथ 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड भी बचा रहा। लेकिन मैच काफी रोमांचक रहा है। 226 रन के स्कोर के बाद भी अंत में मैच काफी रोमांचक मोड़ कर आ गया था। लेकिन आखिर में चार रन से आयरलैंड को मत खानी पड़ी। मैच के बाद आयरलैंड के कप्तान ने हार की वजह पर बातचीत की।

एंड्रयू बलबिरनी बोले जो हम व्यक्त करना चाहते थे वहीं हमने किया है

andrew balbirnie 1575084800

आयरलैंड क्रिकेट टीम ने आखिर तक मैच में जीत की उम्मीद नहीं खोई थी। लेकिन आखिर में चार रन से हार का समाना करना पड़ा था। भारतीय क्रिकेट टीम ने 225 रन का बड़ा लक्ष्य तीन के समाने रखा जिसे आयरलैंड क्रिकेट टीम आसानी से प्राप्त करती नजर आने लगी। लेकिन आखिर में चार रन से मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत हुई और सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। मैच के बाद आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बलबिरनी ने कहा कि हम जो करना चाहते थे। हमने वहीं कीज पर दिखाया था।

एंड्रयू बलबिरनी ने कहा,

“हम सभी काफी अच्छे हैं, हमने बल्ले से काफी अच्छा किया। हम व्यक्त करना चाहते थे और हमने वह किया। कड़वा निराश, निगलने के लिए एक कड़वी गोली। हम पावरप्ले का इस्तेमाल करना चाहते थे और पॉल ने शानदार प्रदर्शन किया। उसने स्वर सेट किया और मुझे कुछ समय लगा। हमारा टी20 क्रिकेट उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इस तरह का खेल कुछ ऐसा है जो हम करना चाहते हैं। हम एक बहुत अच्छी टीम के खिलाफ पैर की अंगुली पर चले गए हैं। हम इसे पैन में फ्लैश नहीं होने दे सकते”।

ALSO READ:IND vs ENG: विराट कोहली फिर बनेंगे भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान उतरेंगे किंग कोहली

कप्तान एंड्रयू बलबिरनी ने खेली 60 रन की पारी

ireland qualifier scotland icc cricket world cup db6565d0 d0c6 11ea 9dd6 4d0195c6d4b2

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आयरलैंड की तरफ से कप्तान एंड्रयू बलबिरनी ने ही सबसे बड़ी पारी खेली थी। एंड्रयू बलबिरनी ने 37 गेंद पर 162 के स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाए हैं। जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल है। वही पहले मैच में कैप्टन एंड्रयू बलबिरनी शून्य पर आउट हो गए थे।

Also Read : IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल टेस्ट में इस खिलाड़ी का अचानक चमका किस्मत, रोहित शर्मा की जगह मिलेगा ओपन करने का मौका

Ind vs Ire: ‘मुझे अपने लिए नहीं संजू सैमसन के लिए हो रही ख़ुशी..’, ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड लेते बोले दीपक हुड्डा इन्हें दिया श्रेय

Ind vs Ire: 'मुझे अपने लिए नहीं संजू सैमसन के लिए हो रही ख़ुशी..', 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड लेते बोले दीपक हुड्डा इन्हें दिया श्रेय हुडा

भारतीय क्रिकेट टीम कर आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच दो मैच की टी20 सीरीज खेली गई हैं। जिसमें दोनो ही मैच भारतीय टीम में अपने नाम कर लिए है। भारतीय क्रिकेट टीम की आयरलैंड के खिलाफ स्क्वाड में टीम के सीनियर खिलाड़ी नहीं बल्कि युवा खिलाड़ी शामिल है। भारतीय टीम का आयरलैंड के प्रति रिकॉर्ड 100 प्रतिशत जीत का है। इस जीत को पाने के लिए दीपक हुड्डा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और शतक लगाया।

दीपक हुड्डा ने सभी समर्थक का किया धन्यवाद

दीपक हुड्डा शतक

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से दीपक हुड्डा ने एक शानदार शतक बनाया हैं। इस शतक के कारण भारतीय टीम में जीत दर्ज की। वहीं दीपक हुड्डा ने संजू सैमसन को अपना बचपन का दोस्त बताया है। दीपक हुड्डा ने इसको लेकर मैच के बाद बात की।

दीपक हुड्डा ने कहा,

“मैं एक अच्छे आईपीएल से आ रहा हूं, मैं यहां भी उसी प्रदर्शन का अनुसरण करने की कोशिश कर रहा था। मुझे आक्रामक खेलना पसंद है। क्रम में बल्लेबाजी करते हुए, मेरे पास समय है, मैं स्थिति के अनुसार खेलने की कोशिश करता हूं। संजू बचपन का दोस्त है, हमने साथ में अंडर-19 खेला, मैं उसके लिए भी खुश हूं। आयरलैंड बहुत अच्छा है, मैंने इसका भरपूर आनंद लिया। यहां प्रशंसक शानदार हैं, मेरा कभी भी भारत के बाहर खेलने का मन नहीं करता। हां, विकेट अलग है, समर्थन के लिए सभी प्रशंसकों का धन्यवाद”।

Also Read : IND vs IRE: रोमांचक जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, संजू सैमसन-दीपक हुड्डा ने रचा इतिहास

MOM के साथ जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज

दीपक हुडा

दीपक हुड्डा ने पहले मैच में 47 रन और दूसरे मैच में 104 रन बनाए थे। जिसके बाद दीपक हुड्डा को इस सीरीज प्लेयर ऑफ द सीरीज भी घोषित किया गया। साथ ही दूसरे मैच में अपने कैरियर में टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए शतक बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच भी मिला। दीपक हुड्डा रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना के बाद शतक बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी है।

Also Read : IND VS IRE: 2 गेंद और 7 रन फिर आयरलैंड के जबड़े से उमरान मलिक ने छीन लिया जीत, रोमांचक मैच में 4 रन से भारत ने जीती सीरीज

IND vs IRE: रोमांचक जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, संजू सैमसन-दीपक हुड्डा ने रचा इतिहास

IND vs IRE: रोमांचक जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, संजू सैमसन-दीपक हुड्डा ने रचा इतिहास

भारत बनाम आयरलैंड सीरीज  का आज दूसरा और आखिरी मैच भारत  ने जीत कर सूपड़ा साफ़ कर दिया. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने निर्धारित 29 ओवर में 7 विकेट खोकर 225 रन का रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और मेजबान टीम आयरलैंड लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी। जिसके बाद रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने 4 रन से जीते दर्ज की और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। आयरलैंड की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन की दरकरार थी। लेकिन टीम सिर्फ 13 रन ही बना सकी.

आयरलैंड

वही इस मुकाबले में दोनों टीमों की से जमकर रन बरसे तो वही कई रिकार्ड्स बने और टूटे भी. हम आज के मैच के स्टेट्स और रिकार्ड्स के बारे में इस आर्टिकल में बात करेंगे..

1. T20Is में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

  • 168*सैमसन – हुड्डा दूसरा विकेट बनाम आयरलैंड डबलिन 2022
  • 165 रोहित – राहुल पहला विकेट बनाम श्रीलंका इंदौर 2017
  • 160 रोहित – शिखर पहला विकेट बनाम आयरलैंड डबलिन 2018
  • 158 रोहित – शिखर पहला विकेट बनाम न्यूजीलैंड दिल्ली 2017

2. साल 2020 में केप टाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोस बटलर और डेविड मालन के बीच 167* रन की सबसे बड़ी साझेदारी को पछाड़ किसी टीम द्वारा T20I में दूसरे विकेट के लिए दीपक हुड्डा-संजू सैमसन के बीच हुई साझेदारी सबसे अधिक है.

IND vs IRE: दीपक हुड्डा का आया तूफ़ान अपने 5वें मैच में ही शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाला बना चौथा बल्लेबाज
IND vs IRE: दीपक हुड्डा का आया तूफ़ान अपने 5वें मैच में ही शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाला बना चौथा बल्लेबाज

3. संजू सैमसन ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 77 रन की पारी खेली।

4.  दीपक हुड्डा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने 104 रन की पारी खेली।

5.  भारत के लिए टी20ई में शतक लगाने वाले खिलाड़ी:

  •  रोहित शर्मा
  •  केएल राहुल
  •  सुरेश रैना/दीपक हुड्डा

6.आयरलैंड में सर्वाधिक T20I टोटल:

  • 252/3 एससीओ वी नेट डबलिन 2019
  • 227/7 इंडस्ट्रीज़ बनाम आयरलैंड डबलिन 2022 *
  • 213/4 इंडस्ट्रीज़ बनाम आयरलैंड डबलिन 2018
  • 208/5 इंडस्ट्रीज़ बनाम आयरलैंड डबलिन 2018

ALSO READ:IND VS IRE: मैच से पहले ही आयरलैंड को डराने लगा यह भारतीय गेंदबाज, खुद कप्तान ने कही बड़ी बात

दीपक हुड्डा शतक

7. किसी भी टी20 इंटरनेशनल मैच में ऐसा नहीं देखा गया है कि किसी भी टीम ने 200 से ज्यादा रनों का आंकड़ा हासिल कर लिया हो और इस दौरान उस टीम 3 बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए हों लेकिन आज के मुकाबले (IRE vs IND 2nd T20) में भारत के साथ ऐसा हुआ।

8. भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी पहली बार टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

9. इस साल किसी विदेशी सरजमीं पर टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले हार्दिक पंड्या भारत के पहले कप्तान हैं।

10.  T20I में पहले बल्लेबाजी करते हुए 220+ स्कोर करने वाली टीम के लिए जीत का सबसे कम अंतर:

  • 1 रन डब्ल्यूआई बनाम इंड लॉडरहिल 2016
  • 4 रन भारत बनाम आयरलैंड डबलिन 2022*
  • 20 रन WI बनाम इंग्लैंड ब्रिजटाउन 2022

ALSO READ:IND vs LEI: बीच मैच में BCCI ने बदला भारतीय टीम का कप्तान, चमक गयी इस खिलाड़ी की किस्मत, नए कप्तान देख हुए कन्फ्यूज

IND VS IRE: 2 गेंद और 7 रन फिर आयरलैंड के जबड़े से उमरान मलिक ने छीन लिया जीत, रोमांचक मैच में 4 रन से भारत ने जीती सीरीज

उमरान मलिक

भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच दो टी20 मैच का दूसरा मैच राजधानी डबलिन के स्टेडियम द विलेज में खेला गया। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया। जिसके बाद मैदान कर 130 एवरेज स्कोर बताए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने निर्धारित 29 ओवर में 7 विकेट खोकर 225 रन का रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। जिसके बाद मेजबान टीम आयरलैंड लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी। जिसके बाद रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने 4 रन से जीते दर्ज की और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर की।

भारतीय ने दीपक हुड्डा के शतक के साथ बनाए 227 रन

IND vs IRE: दीपक हुड्डा का आया तूफ़ान अपने 5वें मैच में ही शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाला बना चौथा बल्लेबाज
IND vs IRE: दीपक हुड्डा का आया तूफ़ान अपने 5वें मैच में ही शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाला बना चौथा बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई। जिसके बाद भारतीय टीम ने तीसरे ओवर में ही मैन इन फॉर्म बल्लेबाज ईशान किशन का विकेट 3 रन के निजी स्कोर पर खो दिया। लेकिन संजू सैमसन ने शानदार पारी खेली। 16 ओवर तक भारतीय टीम ने दूसरा विकेट नही खोया था। इस मैच में आयरलैंड के गेंदबाजी पर संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। संजू सैमसन ने 42 गेंद में 183 के स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और चार छक्के शमिल हैं।

जबकि दीपक हुड्डा ने शतक जड़ दिया। दीपक हुड्डा ने 183 के स्ट्राइक रेट से 57 गेंद पर 104 रन की पारी खेली। जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। इसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई। सूर्यकुमार यादव 15 रन, दिनेश कार्तिक ( 0 शून्य) और हर्षल पटेल ( 0 रन), अक्षर पटेल ( 0 रन) पर आउट हुए हैं। हार्दिक पांड्या 15 रन और भुवनेश्वर कुमार एक रन कर नॉट आउट लौटे हैं।

आयरलैंड की तरफ से मार्क अडैर ने चार ओवर्स में 44 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। यहोशू लिटिल ने चार ओवर्स में 38 रन देकर दो विकेट और क्रेग यंग ने चार ओवर्स में 35 रन देकर दो विकेट लिए हैं। कोनोर ओगपेहर सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन ओवर्स में 15.67 की औसत से 47 रन बना दिए।

आयरलैंड टीम ने जीता दिल शानदार लय में किया स्कोर का पीछा

आयरलैंड

भारतीय क्रिकेट टीम के 226 रन का पहाड़ जैसा स्कोर दिया। जिसके बाद भारतीय टीम पहले मैच में तरह ही जीत हासिल कर लेगी ऐसा माना जा रहा था। लेकिन आयरलैंड क्रिकेट टीम ने पिछले टी20 में को गलतियों को दोबारा नही दोहराया और स्कोर का पीछा काफी अच्छे प्लान के साथ किया। टीम के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 18 गेंद में 222 के स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए, जिसमे पांच चौके और तीन छक्के लगाए हैं।

जीतते जीतते हार गयी आयरलैंड

भारत बनाम आयरलैंड

वहीं कप्तान एंड्रयू बलबिरनी जोकि पिछले मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। दूसरे मैच में 37 गेंद पर 162 के स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाए है। इसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल है। पावरप्ले के अंतिम ओवर में टीम का पहला विकेट गिरा। तब टीम का स्कोर 72 रन था। इसके बाद गैरेथ डेलानी शून्य पर आउट हो गए। हैरी टेक्टर ने 28 गेंद में पांच चौकों के साथ 39 रन की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर 5 रन बनाकर आउट हो गए। बाद में अंतिम ओवर में मैच काफी रोमांचक स्तिथि में पहुंच गया था। आखिर दो गेंद कर सात रन चाहिए थे। जिसके बाद आयरलैंड टीम वो रन बनाने में नाकाम रही जिसके बाद भारतीय टीम में 4 रन से इस रोमांचक मैच को जीत लिया।

ALSO READ:Ind Vs Ire: बदलेगी ओपनिंग जोड़ी, इन 2 खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ तय! ऐसी होगी आज हार्दिक पांड्या की प्लेइंग XI

भारतीय गेंदबाज में भुवनेश्वर कुमार चार ओवर्स में 46 रन देकर एक विकेट, हर्षल पटेल ने चार ओवर्स में 54 रन खर्च करके एक विकेट, रवि विश्नोई ने चार ओवर्स में 41 रन देकर एक विकेट और उमरान मालिक में चार ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिया। अक्षर पटेल ने दो ओवर से 12 रन दिए और हार्दिक पांड्या में दो ओवर में 18 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला।

Also Read : IND vs IRE: दीपक हुड्डा का आया तूफ़ान अपने 5वें मैच में ही शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाला बना चौथा बल्लेबाज

IND vs IRE: ‘बहुत मारा धागा खोल दिया..’ ताबड़-तोड़ शतकीय पारी के बाद छा गए दीपक हुड्डा, जमकर वायरल हुए मीम्स

IND vs IRE: 'बहुत मारा धागा खोल दिया..' ताबड़-तोड़ शतकीय पारी के बाद छा गए दीपक हुड्डा, जमकर वायरल हुए मीम्स

भारत बनाम आयरलैंड सीरीज का आज टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज 28 जून रात 9 बजे से आयरलैंड की राजधानी डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला गया। इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने 1-0 से लीड हासिल कर रखी है। दूसरे मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. टीम इंडिया में तीन बदलाव देखने को मिली।

ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह संजू सैमसन को शामिल किया गया है। आवेश खान की जगह हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल के स्थान पर रवि बिश्नोई को मौका दिया गया है।

दीपक हुड्डा का आया तूफ़ान

दीपक हुड्डा शतक

दीपक हुडा (Deepak Hooda) का आयरलैंड के खिलाफ ताबड़-तोड़ प्रदर्शन किया उन्होंने दूसरे टी20 में ताबड़-तोड़ शतक जड़ा हैं. टी20 इंटरनेशनल करियर का 5वां मैच खेल रहे हुड्डा का यह पहला शतक भी है. वे 55 गेंद में पूरा किये. 8 चौके और 6 छक्के लगाए. यानी शतक में उन्होंने 14 बाउंड्री जड़ी. इससे पहले उन्होंने 4 टी20 में सिर्फ 68 रन ही बनाए थे. वे सीरीज के पहले मुकाबले में 47 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इस मैच में उन्होंने अपना सबसे सर्वाधिक उच्च स्कोर बनाया . उन्होंने 27 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया.

https://twitter.com/hit_ahir_1718/status/1541832396860973057

ALSO READ:वीरेंद्र सहवाग ने चुना T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टॉप 3 बल्लेबाज, जो दिला सकते है भारत को वर्ल्ड कप, कोहली को किया बाहर

ALSO READ:IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ वसीम जाफर ने चुनी भारतीय टीम की प्लेइंग XI, भुवनेश्वर की जगह इस खिलाड़ी को दिया मौका

IND vs IRE: दीपक हुड्डा का आया तूफ़ान अपने 5वें मैच में ही शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाला बना चौथा बल्लेबाज

दीपक हुड्डा की एक पारी के सामने बौना साबित हुए ये 3 युवा खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता कटना हुआ तय

IND vs IRE: भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच दूसरे टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के इंजर्ड हो जाने के बाद टीम में दिक्कत हो सकती है, ऐसा माना जा रहा था। लेकिन 27 साल के रोहतक के युवा खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) इस मैच में किसी और ही सोच के साथ उतरे थे। ईशान किशन (Ishan Kishan ) के जल्दी आउट हो जाने के बाद दीपक हुड्डा और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मिलकर पारी को संभाला।

इस पारी में दीपक हुड्डा ने जिम्मेदारी उठाते हुए एक शानदार शतक जड़ दिया है। दीपक हुड्डा ने ना सिर्फ शतक बनाया है बल्कि एक बेहद शानदार रिकॉर्ड भी अपने खाते में जोड़ लिया है।

दीपक हुड्डा का बेहद शानदार शतक

दीपक हुड्डा शतक

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरह से अच्छी बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी दीपक हुड्डा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ जैसे ही खिलाड़ी को मौका मिला। उन्होंने इस मौके को पकड़ा और भुना भी। आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में अपने अर्धशतक से चुकने के बाद उन्होंने शतक जड़ दिया है। दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 183 के स्ट्राइक रेट से 57 गेंद पर 104 रन की पारी खेली। जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। वहीं पहले मैच में दीपक हुड्डा ने 47 नाबाद रन बनाए थे।

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में आयरलैंड टीम की तरह से ऐसा कोई गेंदबाज नहीं था जिसे दीपक हुड्डा ने अपना टारगेट न बनाया हो। आयरलैंड के क्रेग यंग, गेराथ डेलानी, कोनोर ओल्फर्ट, जोशुआ लिटिल और मार्क अदैर की दीपक हुड्डा ने जमकर धज्जियां उड़ाई।

Also Read : Ind Vs Ire Match Report: 4 4 4 4 4 4 और 6 6 के साथ मैदान पर आया दीपक हुड्डा नाम का तूफान, भारत ने हासिल की 7 विकेट से ऐतिहासिक जीत

ये रिकॉर्ड हासिल करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने दीपक हुड्डा

दीपक हुड्डा

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से दीपक हुड्डा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तान रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा चार शतक का रिकॉर्ड है। वहीं केएल राहुल के नाम पर दो शतक है। जिसके बाद सुरेश रैना ने एक शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। दीपक हुड्डा अब शतक बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए है।

दीपक हुड्डा

दीपक हुड्डा ने 57 गेंद में 104 रन बनाए हैं जिसमें 9 चौके और 6 छक्के जड़कर 182.46 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। दीपक हुड्डा पारी के18 ओवर तक बल्लेबाजी करते रहे थे। लेकिन अंत में जोशुआ लिटिल ने एंडी मैक्ब्रायन के हाथों कैच आउट कराया। गेंदबाज जोशुआ लिटिल की गेंद पर दीपक हुड्डा ने थर्ड मैन की बाउंड्री पार हिट मारा लेकिन गेंद छोटी रह गई। जिसके बाद एंडी मैक्ब्रायन के कैच के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा।

Also Read : IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखरी टेस्ट में विराट करेंगे कप्तानी? आया बड़ा अपडेट, कोच ने दिया जवाब