IND vs IRE: रोमांचक जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, संजू सैमसन-दीपक हुड्डा ने रचा इतिहास
IND vs IRE: रोमांचक जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, संजू सैमसन-दीपक हुड्डा ने रचा इतिहास

भारत बनाम आयरलैंड सीरीज  का आज दूसरा और आखिरी मैच भारत  ने जीत कर सूपड़ा साफ़ कर दिया. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने निर्धारित 29 ओवर में 7 विकेट खोकर 225 रन का रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और मेजबान टीम आयरलैंड लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी। जिसके बाद रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने 4 रन से जीते दर्ज की और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। आयरलैंड की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन की दरकरार थी। लेकिन टीम सिर्फ 13 रन ही बना सकी.

आयरलैंड

वही इस मुकाबले में दोनों टीमों की से जमकर रन बरसे तो वही कई रिकार्ड्स बने और टूटे भी. हम आज के मैच के स्टेट्स और रिकार्ड्स के बारे में इस आर्टिकल में बात करेंगे..

1. T20Is में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

  • 168*सैमसन – हुड्डा दूसरा विकेट बनाम आयरलैंड डबलिन 2022
  • 165 रोहित – राहुल पहला विकेट बनाम श्रीलंका इंदौर 2017
  • 160 रोहित – शिखर पहला विकेट बनाम आयरलैंड डबलिन 2018
  • 158 रोहित – शिखर पहला विकेट बनाम न्यूजीलैंड दिल्ली 2017

2. साल 2020 में केप टाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोस बटलर और डेविड मालन के बीच 167* रन की सबसे बड़ी साझेदारी को पछाड़ किसी टीम द्वारा T20I में दूसरे विकेट के लिए दीपक हुड्डा-संजू सैमसन के बीच हुई साझेदारी सबसे अधिक है.

IND vs IRE: दीपक हुड्डा का आया तूफ़ान अपने 5वें मैच में ही शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाला बना चौथा बल्लेबाज
IND vs IRE: दीपक हुड्डा का आया तूफ़ान अपने 5वें मैच में ही शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाला बना चौथा बल्लेबाज

3. संजू सैमसन ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 77 रन की पारी खेली।

4.  दीपक हुड्डा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने 104 रन की पारी खेली।

5.  भारत के लिए टी20ई में शतक लगाने वाले खिलाड़ी:

  •  रोहित शर्मा
  •  केएल राहुल
  •  सुरेश रैना/दीपक हुड्डा

6.आयरलैंड में सर्वाधिक T20I टोटल:

  • 252/3 एससीओ वी नेट डबलिन 2019
  • 227/7 इंडस्ट्रीज़ बनाम आयरलैंड डबलिन 2022 *
  • 213/4 इंडस्ट्रीज़ बनाम आयरलैंड डबलिन 2018
  • 208/5 इंडस्ट्रीज़ बनाम आयरलैंड डबलिन 2018

ALSO READ:IND VS IRE: मैच से पहले ही आयरलैंड को डराने लगा यह भारतीय गेंदबाज, खुद कप्तान ने कही बड़ी बात

दीपक हुड्डा शतक

7. किसी भी टी20 इंटरनेशनल मैच में ऐसा नहीं देखा गया है कि किसी भी टीम ने 200 से ज्यादा रनों का आंकड़ा हासिल कर लिया हो और इस दौरान उस टीम 3 बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए हों लेकिन आज के मुकाबले (IRE vs IND 2nd T20) में भारत के साथ ऐसा हुआ।

8. भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी पहली बार टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

9. इस साल किसी विदेशी सरजमीं पर टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले हार्दिक पंड्या भारत के पहले कप्तान हैं।

10.  T20I में पहले बल्लेबाजी करते हुए 220+ स्कोर करने वाली टीम के लिए जीत का सबसे कम अंतर:

  • 1 रन डब्ल्यूआई बनाम इंड लॉडरहिल 2016
  • 4 रन भारत बनाम आयरलैंड डबलिन 2022*
  • 20 रन WI बनाम इंग्लैंड ब्रिजटाउन 2022

ALSO READ:IND vs LEI: बीच मैच में BCCI ने बदला भारतीय टीम का कप्तान, चमक गयी इस खिलाड़ी की किस्मत, नए कप्तान देख हुए कन्फ्यूज