Ind Vs Ire: हर्षल पटेल की हुई ऐसी पिटाई, टूट गया दीपक चाहर और स्टुअर्ट बिन्नी का शर्मनाक रिकॉर्ड

इंडिया आयरलैंड के बीच खेली गई 2 टी20 मैचों की सीरीज(IND vs IRE) को इंडिया ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है. पहले मैच बारिश के चलते बारिश के चलते 12 ओवर का खेला गया था. वहीं, दूसरा मैच साधारण 20 ओवरों का ही खेला गया. ये मैच ओवरों के मामले में ही साधारण रहा, बाकी रनों के मामले में किसी भी तरह से साधारण नहीं रहा.

पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी के लिए उतरी इंडिया टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना दिए. इसके जवाब में बल्लेबाज़ी के लिए उतरी आयरलैंड सिर्फ 4 रनों से चूक गई. मैच के बाद हर्षल पटेल(HARSAL PATEL) ने बड़ा बयान दिया है. हर्षल पटले(HARSAL PATEL) बोले हम बाल-बाल ही बचे.

हर्षल की तरफ से आया बड़ा बयान

हर्षल पटेल

मैच के बाद बातचीत करते हुए हर्षल पटेल(HARSAL PATEL) ने कहा, ‘हम पूरी तरह से सहज थे. जब आप 225 रन बना लेते हो तो, आप उसके अधिक्तर बचा ही लेते हो. उन्होंने कुछ बहुत ही शानदार शॉट्स खेले. विकेट बहुत अच्छा था, आउट फील्ड काफी तेज़ थी. हमने कुछ गलतियां भी की. वो बहुत ही करीब आए, लेकिन हमने शांत रहते हुए खेल को खत्म किया.’

अपनी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाज़ी की तरफ जो गति थी लेकिन उमरान ने उनको शांत किया. उन्होंने कुछ आसाधारण शॉट्स खेले और जिस तरह से आज उन्होंने बल्लेबाज़ी की, हम उसे देखकर हैरान थे. आयरलैंड के बल्लेबाज़ों की गुणवत्ता पर कोई शक नहीं किया जाए.’

ALSO READ:IND vs IRE: खत्म हुआ भारतीय टीम का सलामी बल्लेबाज की तलाश, आयरलैंड दौरे पर मिला रोहित शर्मा से भी धाकड़ बल्लेबाज

दीपक हुड्डा रहे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’

Ind vs Ire: 'मुझे अपने लिए नहीं संजू सैमसन के लिए हो रही ख़ुशी..', 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड लेते बोले दीपक हुड्डा इन्हें दिया श्रेय हुडा
Ind vs Ire: ‘मुझे अपने लिए नहीं संजू सैमसन के लिए हो रही ख़ुशी..’, ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड लेते बोले दीपक हुड्डा इन्हें दिया श्रेय

इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भारतीय टीम के बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा(DEEPAK HOODA) ने अपने नाम किया. दीपक ने पहले मैच में 29 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 47 रनों की पारी खेली. वहीं, दूसरे मैच में दीपक हुड्डा ने 57 गेंदों पर 6 छक्के और 9 चौकों की मदद से 104 रनों की शानदार शतकिय पारी खेली.

ALSO READ:IRE vs IND: भारतीय टीम में हुई धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, एबी डिविलियर्स की तरह चारो दिशाओं में करता है बल्लेबाजी!

Published on June 29, 2022 1:12 pm