Placeholder canvas

मोहम्मद कैफ ने चुनी सर्वश्रेष्ठ IPL प्लेइंग इलेवन, इस दिग्गज फिनिशर को नहीं दी टीम में जगह, इन्हें बनाया कप्तान

मोहम्मद कैफ ने चुनी सर्वश्रेष्ठ IPL प्लेइंग इलेवन, इस दिग्गज फिनिशर को नहीं दी टीम में जगह, इन्हें बनाया कप्तान

भारतीय पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपनी आईपीएल प्लेइंग इलेवन टीम बनाई है. कैफ आईपीएल के इस पूरे सीजन कमेंट्री बॉक्स में दिखाई दिए हैं. आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू हुआ था. इस सीजन में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. धीरे-धीरे आईपीएल अपने आखिरी चरण तक पहुंच गया है. 29 मई को आईपीएल का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल के लिए गुजरात टाइटंस पूरी तरह से तैयार है. दूसरे क्वालीफायर मैच आरसीबी और राजस्थान के बीच होगा. इस मैच को जीतने वाला फाइनल में गुजरात के साथ खेलेगा.

मोहम्मद कैफ ने चुनी अपनी टॉप प्लेइंग इलेवन, इस दिग्गज को नहीं किया शामिल

दिनेश कार्तिक

मोहम्मद कैफ ने इस आईपीएल अपनी एक प्लेइंग इलेवन चुनी है. कैफ ने अपनी इस टीम में चार से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी शामिल किए हैं. कैफ की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल किए हैं, जिन्होंने इस साल पूरे आईपीएल शानदार प्रदर्शन से अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है. हालांकि, कैफ ने अपनी इस टीम में आरसीबी के स्टार फिनिशर दिनेश कार्तिक को जगह नहीं दी है.

ओपनिंग के लिए चुने शानदार बल्लेबाज़

मोहम्मद कैफ

कैफ ने अपनी टीम को चुनते हुए सबसे पहले दो सलामी बल्लेबाज़ों को पिक किया, इसमे उन्होंने जॉस बटलर और केएल राहुल को शामिल किया. हालांकि बल्लेबाज़ के अलावा दोनों ही खिलाड़ी विकेट कीपरिंग का भी हुनर रखते हैं. उन्होंने टीम में कीपरिंग के लिए जॉस बटलर का नाम लिया.

इसके अलावा तीसरे नंबर पर उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले धुआंदार ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को चुना. वॉर्नर ने इस आईपीएल 12 मैचों में 5 अर्धशतक जड़े हैं, इसी वजह से उन्हें नंबर 3 के लिए चुना गया.

ALSO READ: IPL Controversy 2022: आईपीएल 2022 में हुए 3 बड़े विवाद, एक में तो आ गई थी मारपीट की नौबत

इसके बाद नंबर चार के लिए इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी राहुल को अपनी टीम में शामिल किया. राहुल ने इस पूरे सीजन टीम के लिए शानदार परफॉर्म किया है. उन्होंने 14 मैचों में 158.24 के ताबड़तोड़ स्ट्राइकरेट से 413 रन बनाए.

इसके बाद टीम में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाल लियाम लिविंगस्टोन को टीम में जगह दी. वहीं इसके अलावा उन्होंने ऑलराउंडर के तौर पर टीम में आंद्रे रसल को जगह दी.

गेंजबाज़ी के मामले में कैफ ने स्पिनर्स के रूप में राशिद खान और युजवेंद्र चहल को टीम में लिया. तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर उन्होंने टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक को शामिल किया

कैफ की प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर (विकेटकीपर), केएल राहुल, डेविड वॉर्नर, राहुल त्रिपाठी, लियाम लिविंगस्टोन, आंद्रे रसेल, राशिद खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

ALSO READ: दिनेश कार्तिक ने पुरे सीजन RCB के लिए किया था शानदार प्रदर्शन, अंतिम मैच में कर दिया कुछ ऐसा फ्रेंचाइजी नहीं करेगी माफ

दिनेश कार्तिक ने पुरे सीजन RCB के लिए किया था शानदार प्रदर्शन, अंतिम मैच में कर दिया कुछ ऐसा फ्रेंचाइजी नहीं करेगी माफ

दिनेश कार्तिक ने पुरे सीजन RCB के लिए किया था शानदार प्रदर्शन, अंतिम मैच में कर दिया कुछ ऐसा फ्रेंचाइजी नहीं करेगी माफ

इस साल आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. उनके परफॉर्मेंस को देखकर उन्हें इंडिया टीम में जगह दी गई. आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी एक फिर फाइनल जीतने से चूक गई. दूसरे क्वालीफायर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान के आगे अपने घुटने टेक दिए. इस मैच में दिनेश कार्तिक ने कुछ ऐसा किया कि वो एकदम से सबकी नज़रो में विलेन बन गए.

1.दिनेश कार्तिक ने बटलर का आसान का छोड़ा कैच

दिनेश कार्तिक

बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आए जॉस बटलर ने अपनी टीम के लिए एक अहम पारी खेलते हुए 60 गेंदों में 106 रन बनाए, जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. इस शतक से पहले 11वें ओवर ने दिनेश कार्तिक ने हर्षल पटेल की गेंद पर जॉस बटलर का एक आसान सा कैच छोड़ दिया.

अगर वो इस कैच को पकड़ लेते तो शायद मैच का रूख ही कुछ और होता. इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने टीम को एक शानदार जीत दिलावाई.

ALSO READ: वीरेंद्र सहवाग ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो जल्द रोहित शर्मा की जगह बन सकता है भारतीय टीम का कप्तान

बल्लेबाज़ी में भी नहीं कर पाए कुछ खास

दिनेश कार्तिक RCB

दिनेश कार्तिक ने पूरे सीजन अपनी टीम के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभाई. इस क्वालीफायर मैच में दिनेश कार्तिक अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. आरसीबी के आखिरी ओवरो में जब टीम को एक अच्छो टोटल बनाने की ज़रूरत थी, तब ही दिनेश कार्तिक ने अपना महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया. 19वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर उन्होंने एक आसान सा कैच देकर अपना विकेट खो दिया. इस मैच में उन्होंने 7 गेंदों पर मात्र 6 रन बनाए.

जब टीम को सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी तब वो टीम के काम न आ सके. इस मैच में आरसीबी ने राजस्थान को 158 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे उन्होंने 18.1 ओवरों में ही आसानी से हासिल कर लिया. एक बार फिर आरसीबी का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना, सपना ही रहे गया.

ALSO READ: IPL Controversy 2022: आईपीएल 2022 में हुए 3 बड़े विवाद, एक में तो आ गई थी मारपीट की नौबत

IPL 2022 के सुपर स्ट्राइकर बने दिनेश कार्तिक, स्टेडियम में खड़ी चमचमाती हुई कार इस खिलाड़ी के नाम

IPL 2022 के सुपर स्ट्राइकर बने दिनेश कार्तिक, स्टेडियम में खड़ी चमचमाती हुई कार इस खिलाड़ी के नाम

IPL  2022 दिनेश कार्तिक ने RCB की तरफ से इस सीजन में 16 मैचों की 16 पारियों में 55.00 की औसत और 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। दिनेश ने 16 पारियों में 10 बार नाट आउट रहे और एक अर्धशतक लगाया। यह इस लीग की बेहतरीन बल्लेबाजी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए और विकेट के आगे यानि बल्लेबाजी में जमकर कौशल दिखाया। दिनेश कार्तिक ने इस सीजन में आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई। उनके इस प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें IPL 2022 में बेस्ट स्ट्राइकर आफ द सीजन चुना गया। दिनेश कार्तिक को इनाम के तौर पर बड़ी कार मिली है।

183.33 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

dinesh kartik

दिनेश कार्तिक ने आरसीबी की तरफ से इस लीग में 16 मैचों की 16 पारियों में 55.00 की औसत और 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। सबसे बड़ी बात रही यह रही कि 16 पारियों में 10 बार नाट आउट रहे और एक अर्धशतक लगाया। कार्तिक की सबसे अच्छी पारी नाबाद 66 रन रही। ज्यादातर मैचों में कार्तिक बड़ी पारियां इस वजह से नहीं खेल पाए क्योंकि वो निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आते थे। कार्तिक छोटी पारियों में तेज खेले। इस सीजन में आरसीबी प्लेआफ तक पहुंची थी लेकिन क्वालीफायर 2 में उसे राजस्थान से हार मिली और ये टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई।

ALSO READ:IPL 2022: मैन ऑफ द मैच से लेकर इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन तक, देखें Full List of Award Winners and Prize Money

आइपीएल में इन खिलाड़ियों को मिला इनाम

आरेंज कैप- जोस बटलर- 10 लाख

पर्पल कैप- युजवेंद्रा चहल- 10 लाख

इमर्जिंग प्लेयर आफ द ईयर- उमरान मलिक- 10 लाख

Yuzvendra Chahal

सुपर स्ट्राइकर आफ द सीजन- दिनेश कार्तिक- ईनाम में मिली कार

सबसे ज्यादा चैके- जोस बटलर- 10 लाख

सबसे ज्यादा छक्के- जोस बटलर- 10 लाख

पावर प्लेयर आफ द सीजन- जोस बटलर- 10 लाख

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर आफ द ईयर- जोस बटलर- 10 लाख

यह भी पढ़ेंः-IPL 2022: फाइनल जीतने के बाद भावुक हुई नताशा स्टेनकोविक, 1 लाख 30 हजार लोगों के बीच हार्दिक पांड्या को लगाया गले

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित और कोहली के बिना पहली बार ऐसी होगी Team India की बैटिंग ऑर्डर

Team India

IPL  के बाद 9 मई को Team India को दक्षिण अफ्रीका(SOUTH AFRICA) के खिलाफ पहला घरेलू टी20 मुकाबला खेलना है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान केएल राहुल(KL RAHUL) है। टीम के सीनियर खिलाड़ी मुख्य रूप से रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को आराम दिया गया है। जिसके बाद टीम में युवा खिलाड़ी इस दौरे में अपना करतब दिखाते नजर आएंगे। इसके लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना केएल राहुल को ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन ….

1- केएल राहुल ( KL Rahul)

केएल राहुल

 

कप्तान केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अपने सलामी बल्लेबाज के स्थान पर नजर आयेंगे। केएल राहुल ने आईपीएल 2022 में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें उनके तीन शतक भी शामिल है। रोहित शर्मा की गैरमुजूदगी में केएल राहुल कप्तानी और सलामी बल्लेबाजी करके टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते है।

2- ईशान किशन ( Ishan Kishan)

ईशान किशन

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इस सीरीज के पांचों मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ईशान किशन सलामी बल्लेबाज के तौर पर पांचों मैच में नजर आएंगे।

3- श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer)

श्रेयस अय्यर

आईपीएल में केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को नंबर तीन यानी विराट कोहली की जगह पर बल्लेबाजी के लिए आजमाया जा सकता है। श्रेयस अय्यर एक बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जिसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका की सीरीज में नंबर तीन की जगह मिलेगी। वहीं अभी तक वो टी20 फॉर्मेट में 141 के स्ट्राइक रेट से 36 टी20 मैच में 809 रन बना चुके हैं।

4- ऋषभ पंत ( Rishabh Pant)

ऋषभ पंत

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में Team India में  ऋषभ पंत को बल्लेबाजी में प्रमोट करके नंबर चार का स्पॉट दिया जा सकता है। ऋषभ पंत को ज्यादा गेंद मिले और वो अच्छा स्कोर बना सकें इसलिए उन्हें नंबर तीन का स्पॉट दिया जा सकता है। ऋषभ पंत ने 43 टी20 मैच में 453 रन बनाए हैं।

5- हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya)

Hardik-Pandya

पिछले साल टी20 विश्वकप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या ने आईपीएल के बाद अपनी जबरदस्त वापसी की है। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में बल्ले और गेंद दोनो से काफी अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम को बहुत फायदा पहुंचाया है। जिसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों में जगह दी गई है।

ALSO READ:RR VS RCB: युजवेंद्र चहल से छीन गई पर्पल कैप, ऑरेंज के बाद अब पर्पल कैप की रेस में भी विदेशी खिलाड़ियों से पीछे रह गये भारतीय

6- दिनेश कार्तिक ( Dinesh Kartik)

dinesh karthik

इस साल आईपीएल का सीजन दिनेश कार्तिक के लिए काफी अच्छा गया है। आरसीबी ने टॉप तीन तक की रेस लड़ी जिसमें दिनेश कार्तिक ने भी कई मैच में फिनिशर बनकर मैच जिताए। जिसके बाद उनकी लगभग तीन साल के बाद वापसी हुई है। इस वापसी के बाद उन्हें Team India में भी फिनिशर का रोल मिल सकता है।

ALSO READ:Womens T20 Challenge 2022: सुपरनोवा की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारतीयों को नजरअंदाज कर इस विदेशी खिलाड़ी को दिया तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का पूरा श्रेय

3 भारतीय कप्तान जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया को नही मिली एक भी हार

IPL 2022 में इन 5 खिलाड़ियों ने बल्ले से रन बरसाने के साथ अपनी टीम की शानदार कप्तानी में भी रहे अव्वल

हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश की नेशनल टीम का हिस्सा बने। हालांकि बहुत से खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ये मौका मिल जाता है। इनमें भी कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का भी मौका मिला जाता है। ऐसे में कई खिलाड़ी इस टास्क को सफलता से पूरा कर लेते हैं तो कुछ खिलाड़ी असफल रह जाते हैं। वैसे क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर महानतम खिलाड़ी रहे हैं लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा, जबकि सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले समेत कई ऐसे भारतीय कप्तान रहे जिनके नेतृत्व में टीम को खूब कामयाबी मिली।

वहीं भारतीय टीम में समय-समय पर कई अन्य क्रिकेटरों को कप्तान बनने का मौका मिला है। इनमें से कुछ तो इस पद को लम्बे समय तक सँभालते रहे जबकि कई खिलाड़ी एक निश्चित समयकाल के लिए टीम के कप्तान बने। किसी भी टीम की जीत-हार और कप्तान का मैचों में प्रदर्शन काफी अहम माना जाता है। इसमें सबसे ख़ास जो होता है वह है जीत का प्रतिशत है। भारतीय क्रिकेट में कुछ वनडे कप्तान ऐसे हुए हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने शत प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बनाया। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही कप्तानों की बात करेंगे जिन्होंने अपनी कप्तानी में कोई वनडे मैच नहीं हारा।

अनिल कुंबले

Anil Kumble
जम्बो के नाम से फेमस अनिल कुंबले ने अपनी कप्तानी में कई टेस्ट मैचों टीम को जीत दिलाई। हालांकि वनडे में उन्हें अधिक मौका नहीं दिया गया लेकिन चेन्नई में साल 2002 में हुए वनडे मैच में उन्हें भारत की कप्तानी सौंपी गई थी। ये मैच भारत ने इंग्लैण्ड के खिलाफ खेला था। भारत ने मैच में चार विकेट से जित लिया था। अनिल कुंबले का वह एकमात्र मैच था जिसमें वे वनडे मैच के कप्तान रहे। इसके बाद अनिल कुंबले को वनडे फार्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी का मौका नहीं मिला लेकिन टेस्ट मैचों में वे पूर्ण कप्तान बने थे।

गौतम गंभीर

gautam gambhir
गौतम गंभीर कभी भी भारतीय टीम के पूर्ण कप्तान नहीं रहे लेकिन कुछ मौकों पर उन्हें एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है। दरअसल, गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में कप्तानी की थी। इस दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी मैचों में भारत ने जीत दर्ज की। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए एक अन्य मैच में भी उन्हें मौका मिला। ये यह मैच भी भारत जीत लिया। गौतम गंभीर ने 6 मैचों में कप्तानी की और सभी भारत ने जीत हासिल की।

ALSO READ:Women’s T20 Challenge: डेब्यू मैच में ही लेडी सहवाग शेफाली वर्मा पर भारी पड़ी ये भारतीय महिला खिलाड़ी, टूटने से बचा सबसे तेज अर्द्धशतक का विश्व रिकॉर्ड

अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane
अजिंक्य रहाणे का भी वनडे कप्तानी में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। रहाणे ने साल 2015 के जिम्बाब्वे दौरे पर तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी की थी। इस सीरीज में खेले गए सभी मैचों में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई थी। हालांकि रहाणे को उसके बाद वनडे टीम की कप्तानी करना का कभी मौका नहीं मिला। वे वनडे टीम में अपनी जगह स्थायी रखने में भी असफल रहे।

इसे भी पढ़ें:-RCB vs LSG: 4 4 4 4 4…..और 6 6 6 6 6 6 6 की धमाकेदार पारी के बाद रजत पाटीदार पर हुई पैसों की बारिश, मिला इतने का इनाम राशि

IPL 2022, RCB vs LSG, STATS: मैच में बने 16 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रजत पाटीदार और हेजलवुड ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, हार कर भी केएल राहुल ने रचा इतिहास

मैच में बने 16 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रजत पाटीदार और हेजलवुड ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, हार कर भी केएल राहुल ने रचा इतिहास

आज आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन में लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ सुपर जायंटस के इस फैसले के बाद फाफ डू प्लेसिस की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी, लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही. कप्तान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये.

उसके बाद अच्छी लय में नजर आ रहे विराट कोहली भी सस्ते में लौट गये. हालांकि एक छोर से रजत पाटीदार की तूफानी पारी जारी रही, तो वहीं दिनेश कार्तिक ने उनका साथ दिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

लखनऊ सुपर जायंटस की तरफ से अंत तक लड़ते रहे कप्तान केएल राहुल

KL Rahul

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंटस ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का विकेट जल्दी गंवा दिया. उसके बाद मनन वोहरा भी ज्यादा देर नहीं टिके. इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने लखनऊ सुपर जायंटस को मैच में वापस लाया, लेकिन हुड्डा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में हसरंगा का शिकार बने. इसके बाद कप्तान केएल राहुल का मार्कस स्टोयनिस ने साथ दिया लेकिन सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने तब तक बहुत देर हो चूका था और अंत में लखनऊ सुपर जायंटस को इस मैच में 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गये इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड ध्वस्त भी हुए आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. डु प्लेसिसइस इस सीजन में दूसरी बार गोल्डन डक हुए – दोनों बार विकेटकीपर ने लपकी कैच (सांगवान और मोहसिन खान)

2. इस आईपीएल के पहले ओवर में मोहसिन खान का प्रदर्शन:

8 ओवर

2 मेडेन

3 विकेट (बाबा इंद्रजीत, वी अय्यर, फाफ डु प्लेसिस)

इकॉनमी रेट 3.75

3. इस आईपीएल के पावरप्ले में सबसे खराब इकॉनमी रेट (8+ ओवर)

10.55 ए जोसेफ

10.37 के पांड्या *

9.80 एम सिराजी

9.61 वाई दयाल

9.36 टी नटराजन

4. 10 गेंदों में दूसरी बार तीन पारियों में अवेश खान ने विराट कोहली को आउट किया है.

VIRAT KOHLI LBW CONTROVERCY

5. पांचवीं बार क्रुणाल ने टी20 में मैक्सवेल को आउट किया।

6. आईपीएल नॉकआउट/प्ले ऑफ (LSG vs RCB Stats Review) में आरसीबी के लिए 50+ स्कोर

सी गेल

वी कोहली

एबी डिविलियर्स

मनदीप सिंह

रजत पाटीदार

7. आईपीएल नॉकआउट/प्ले ऑफ में अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा सर्वोच्च स्कोर

94 मनीष पांडे केकेआर बनाम पीबीकेएस 2014

93*रजत पाटीदार आरसीबी बनाम एलएसजी 2022

89 मनविंदर बिस्ला केकेआर बनाम सीएसके 2012

lsg vs rcb ipl 2022

8. आईपीएल नॉकआउट/प्ले ऑफ में 100 रन

122 वी सहवाग पीबीकेएस बनाम सीएसके 2014 (क्यू 2)

117*एस वाटसन सीएसके बनाम एसआरएच 2018 (फाइनल)

115*डब्ल्यू साहा पीबीकेएस बनाम केकेआर 2014 (फाइनल)

113 एम विजय सीएसके बनाम डीसी 2012 (क्यू2)

101*रजत पाटीदार आरसीबी बनाम एलएसजी 2022 (एलिमिनेटर)

9. आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा 100 रन

120* पॉल वाल्थाटी पीबीकेएस बनाम सीएसके 2011

114* मनीष पांडे आरसीबी बनाम डेक्कन 2009

101* देवदत्त पडिक्कल आरसीबी बनाम आरआर 2021

101* रजत पाटीदार आरसीबी बनाम एलएसजी 2022

RCB VS LSG IPL 2022

10. इस आईपीएल में डेथ ओवरों (16-20) में सर्वाधिक रन

88 एलएसजी बनाम केकेआर डीवाई पाटिल

84 आरसीबी बनाम एलएसजी कोलकाता *

83 सीएसके बनाम आरसीबी डीवाई पाटिल

76 एमआई बनाम केकेआर पुणे

11. आज के मुकाबले में एलएसजी स्पिनर का प्रदर्शन:

पावर प्ले 2 ओवर में 0/24 (ईआर 12.00)

मध्य ओवर (7-15): 5 ओवर में 2/33 (ईआर 6.50)

डेथ ओवर (16-20): 1 ओवर में 0/27 (ईआर 27.00)

12. इस सीजन में ग्लेन मैक्सवेल की गेंदबाजी:

पॉवर प्ले: 9 ओवर | 3 विकेट | ईआर 6.22

बनाम डी कॉक: 43 रन, 1 आउट, एसआर 100

बनाम राहुल: 23 रन, 2 आउट, एसआर 100

13. आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक छक्के

29 डी ब्रावो (2018)

28 वाई चहल (2015)

27 एम सिराज (2022) *

14. 2020 से केएल राहुल बनाम आरसीबी

132*(69)

61*(49)

91*(57)

39(35)

30(24)

79 (58) — आज

15. एक आईपीएल संस्करण में एक टीम द्वारा दिए गए सर्वाधिक छक्के

136*2022 में आरसीबी

2018 में 135 केकेआर

2018 में 131 सीएसके

2020 में 128 आरआर

josh-hazlewood

16. जोश हेज़लवुड के लिए सर्वश्रेष्ठ आईपीएल आंकड़े

4/25 आरसीबी बनाम एलएसजी मुंबई डीवाईपी 2022

3/24 सीएसके बनाम एसआरएच शारजाह 2021

3/28 आरसीबी बनाम डीसी मुंबई डब्ल्यूएस 2022

3/43 आरसीबी बनाम एलएसजी कोलकाता 2022 *

3 साल बाद मिला टीम इंडिया में जगह तो भावुक हुए Dinesh Kartik, कह दी ये दिल छू जाने वाली बात

3 साल बाद मिला टीम इंडिया में जगह तो भावुक हुए Dinesh Kartik, कह दी ये दिल छू जाने वाली बात

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ पांच टी20 सीरीज खेलनी हैं। ये भारतीय घरेलू सीरीज देश के अलग अलग पांच शहर में 9 जून से 19 जून के दस दिनों के अंदर खेली जाएगी। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने स्क्वाड चुनकर उनका ऐलान कर दिया है, स्क्वाड से सीनियर खिलाड़ियों का नाम गायब है। जाहिर है खिलाड़ियों को टी20 और एशिया कप के लोग पहले ही आराम दे दिया गया है।

इस स्क्वाड में लगभग तीन साल के बाद भारतीय विकेट कीपर खिलाफी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की वापसी हुई है। केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम में टीम में कप्तान केएल राहुल को जोड़कर कुल चार विकेट कीपर खिलाड़ी हैं। लेकिन दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की हुई वापसी में उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपनी खुशी को जाहिर किया है।

खुद पर विश्वास करो तो सब ठीक हो जाएगा

दिनेश कार्तिक

भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद से लगभग ज्यादातर सीरीज में ऋषभ पंत को मौका दिया गया है, जिसके बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टीम में जगह नहीं मिल सकी। लेकिन इस साल आईपीएल में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कड़ी मेहनत के साथ मैच को इस तरह फिनिश करके दिखाया कि बीसीसीआई और चयनकर्ता खिलाड़ी को नजर अंदाज नहीं कर सके और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 की सीरीज में उन्हे स्क्वाड में मौका दिया। इस मौके के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ट्वीट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने ट्वीट में लिखा कि’

“अगर आप खुद पर विश्वास करते हैं, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा। आप सभी के समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद… मेरी कड़ी मेहनत जारी है”।

ALSO READ: भारतीय चयनकर्ताओं पर भड़के सुरेश रैना, कहा 36 साल के दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है तो……

RCB के प्ले ऑफ में पहुंचने में बड़ा रोल

DINESH KARTHIK RCB
DINESH KARTHIK RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने काफी अच्छी पारियां खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आरसीबी ने दिनेश कार्तिक को 5.5 करोड़ की कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा है। इस आईपीएल 2022 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए दिनेश कार्तिक ने काफी अच्छी तरह से खेल को फिनिशर की भूमिका देते हुए 14 मैचों में वे 57.4 की औसत और 191.33 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं। जिसमे 21 चौके और 22 छक्के भी जड़े हैं।

साथ ही इस आईपीएल सीजन 100 से अधिक गेंद खेलने वाले बल्लेबाजों में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है। 37 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। जिसके बाद वो टीम का हिस्सा बने।

ALSO READ: IND vs SA: इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिलना चाहिए था साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में जगह, चयनकर्ताओं ने की मनमानी

IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा की जगह ये भारतीय खिलाड़ी होगा नया कप्तान, इन 2 खिलाड़ियों को पहली बार मिलेगा मौका

टीम इंडिया (TEAM INDIA)

आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. अफ्रीका के अलावा भी भारतीय टीम इंग्लैंड और आयरलैंड का दौरा करेगी, जिसके लिए टीम का अभी तक कोई चयन नहीं हुआ है. आने वाली सीरीजों के लिए इंडिया की दो टीमों का चयन किया जाएगा. टीम का चयन चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयनकर्ताओं की टीम करेगी.

इस दिन होगी दोनों टीमों के चयन को लेकर बैठक

BCCI MEETINGS

आने वाली सारीजों के लिए इंडिया की दो टीमों का चयन किया जाएगा. रिपोर्ट के हिसाब से एक टीम के कप्तान शिखर धवन होंगें. वहीं, दूसरी टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगें. अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम की कप्तानी शिखर धवन कर सकते हैं और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर सकते हैं.

रविवार को मुंबई में बीसीसीआई के मुख्यालय में चयन समीति की बैठक होगी. इस बैठक में टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा शामिल हो सकते हैं. दोनों के अलावा इस बैठक में वीवीएस लक्ष्मण भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए शामिल हो सकते हैं, ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है. मीटिंग के अलगे दिन यानी सोमवार को टीम की धोषणा कर दी जाएगी, ऐसा कहा जा रहा है.

ALSO READ: IPL 2022: मयंक अग्रवाल की कप्तानी में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोच अनिल कुंबले करेंगे ये 2 बड़े बदलाव

टीम में इन नए खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

अर्शदीप सिंह

टीम में सबसे पहले फिनिशर दिनेश कार्तिक की वापसी की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है. इसके अलावा टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या की भी वापसी हो सकती है. वहीं कुछ नए खिलाड़ियों की बात की जाए तो, टीम में इस बार स्पीड सेंसेशन उमरान मलिक और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया जा सकता है.

अफ्रीका सीरीज में इन खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम

अफ्रीका सीरीज में टीम के कई बड़े खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है.

ALSO READ: इन 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है चेन्नई सुपर किंग्स, इस साल खराब प्रदर्शन के यही हैं जिम्मेदारी

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 सदस्यीय सम्भावित भारतीय टीम, पहली बार इस खिलाड़ी को मौका, जानिए कौन होगा कप्तान

आईपीएल में पैसे कमाने के लालच में भारत के लिए मुसीबत बने ये भारतीय खिलाड़ी, टी20 विश्व कप के पहले बढ़ी चिंता

इंडियन प्रीमियर लीग  IPL) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team) को दक्षिण अफ्रीका के साथ पांच टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका टीम (South Africa Team), भारत दौरे पर आयेगी। इस सीरीज को 9 जून से दिल्ली, बैंगलोर, कटक, विजाग और राजकोट में खेला जाना है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) पहले ही ऐलान कर चुका है। आईपीएल के बाद होने वाली इस सीरीज में इन 17 खिलाड़ियों को जगह दी जायेगी। आइये जानते हैं कौन हैं वो 17 खिलाड़ी जिन्हें शायद मिल सकता है साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में मौका

खिलाड़ियों को आराम के साथ टीम में चाहिए अनुभव भी

VIRAT KOHLI & ROHIT SHARMA

आईपीएल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार क्रिकेट खेलना है। जिसमे इस साल एशिया कप और टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी शामिल हैं। खिलाड़ियों की फार्म के साथ साथ उनके आराम के लिए भी सीरीज में चयन करना चयनकर्ताओं के लिए बड़ा काम होगा। टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाना भी जरूरी है, जिसके साथ ही इस घरेलू सीरीज में कप्तानी रोहित शर्मा ही करते नजर आ सकते हैं। पारी की शुरुआत के लिए रोहित शर्मा और युवा खिलाड़ी ईशान किशन टीम में होंगे। भले ही अभी आईपीएल में ये सलामी जोड़ी ज्यादा रन नहीं बना पा रही है, लेकिन भारतीय टीम को इन दोनों से काफी उम्मीदे होंगी।

3 नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली और चार नंबर पर बल्लेबाजी में मजबूती के लिए केएल राहुल नजर आ सकते हैं। हालांकि कुछ करीबी सूत्रों की माने तो इस सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन या तिलक वर्मा में से किसी एक को मौका मिल सकता है।

इन खिलाड़ियों पर होगी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

Dinesh karthik

मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत टीम में नजर आएंगे। वहीं दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी हो सकती है। टीम को एक अच्छा फिनिशर चाहिए, इस समय दिनेश कार्तिक ये काम अच्छे तरीके से कर रहें हैं ऐसे में उन्हें बतौर फिनिशर टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं रवींद्र जडेजा के साथ ऑल राउंडर के स्थान पर हार्दिक पांड्या की वापसी के भी आसार हैं।

ALSO READ: IPL 2022: “एक बिहारी दुसरे पर भारी….” होशियारी दिखाने चले थे महेंद्र सिंह धोनी ईशान किशन के सामने हुए फुस्स

स्पिन डिपार्टमेंट में कुलचा की होगी वापसी

kulcha

आईपीएल में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है। उसे देखते हुए टीम में उनकी वापसी तय है। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार भी मौजूद होंगे। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद रवि विश्नोई को जगह मिल सकती है।

ALSO READ: Shashi Dhiman: IPL में इस ‘मिस्ट्री गर्ल’ का पंजाब किंग्स से क्या है कनेक्शन? हर मैच में लूट रही है महफिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 सदस्यीय सम्भावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज़ और भुवनेश्वर कुमार

“दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता प्रेग्नेंट हुई लेकिन बच्चा मुरली विजय का था” दोस्त से मिले धोखे के बाद आत्महत्या करना चाहते थे DINESH KARTHIK

"दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता प्रेग्नेंट हुई लेकिन बच्चा मुरली विजय का था"

भारतीय टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक इन दिनों आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर चर्चाओं में छाए हुए हैं. आईपीएल में दिनेश कार्तिक के शानदार प्रदर्श को देखते हुए उन्हें आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम में सिलेक्ट किया जाए इस बात को लेकर काफी बाते हो रही हैं. दिनेश कार्तिक, भारतीय टीम के सबसे बदनसीब खिलाड़ी हैं किसी न किसी वजह से वो टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाते हैं.

प्रोफेशनल लाइफ की तरह पर्सनल लाइफ में भी दिनेश कार्तिक काफी बदनसीब रहे हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में कई तरह की परेशानियों का सामना किया है. कार्तिक अपनी जिंदगी में एक वक़्त पर ऐसे मोड़ पर आ खड़े हो गए थे, जब उनकी जिंदगी बस खत्म होने ही वाली थी, दिनेश कार्तिक खुद को खत्म कर देना चाहते थे और उन्होंने आत्महत्या करने का पूरा मन बना लिया था, लेकिन कार्तिक ने उसके बाद जो कमबैक किया है वो बहुत शानदार था.

मुरली विजय के बच्चे की मां बन बैठी थी दिनेश कार्तिक की पत्नी

मुरली विजय और निकिता बंजारा
मुरली विजय और निकिता बंजारा

दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में अपने बचपन के दोस्त निकिता बंजारा से शादी कर ली थी. जिस वक़्त दिनेश कार्तिक ने शादी की थी तब वो कर्नाटक टीम की कप्तानी कर रहे थे. दिनेश कार्तिक के अज़ीज दोस्त मुरली विजय की दिनेश की पत्नी निकिता बंजारा से एक बार मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे, एक वक़्त ऐसा आ गया कि दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. निकिता और मुरली विजय वाली बात सिर्फ दिनेश कार्तिक को छोड़ पूरी कर्नाटक टीम को पता चल गई थी.

निकिता वंजारा और मुरली के बीच करीबियां हद से ज्याद बढ़ गई. साल 2012 में निकिता प्रेगनेंट हुई लेकिन हैरानी की बात ये थी कि, निकिता का जो बच्चा था वो दिनेश कार्तिक का नहीं बल्कि मुरली विजय का था. इस बात को जानकार दिनेश कार्तिक बहुत परेशान हो गए और उन्होंने निकिता को तलाक दे दी. दिनेश कार्तिक से तलाक मिलने के बाद निकिता ने अगले ही दिन मुरली विजय से शादी कर ली, शादी के तीन महीने बाद निकिता ने बच्चे को जन्म दिया.

ALSO READ: “भारतीय क्रिकेटर होते तो इनवर्टर और बैटरी के विज्ञापन में लगे होते” रवीश कुमार ने विराट, धोनी और रोहित शर्मा पर कसा तंज

पत्नी ने दिया धोखा तो कोच ने दिया साथ

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

इस घटना के बाद दिनेश बुरी तरह से डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया था, यहां तक उन्होंने ट्रेनिग करना तक छोड़ दिया था. दिनेश कार्तिक अपनी पत्नी को भुला नहीं पाए थे.

दिनेश कार्तिक के कोच से उनकी ये हालत देखी नहीं गई और दिनेश को जबरदस्ती ट्रेनिंग के लिए वापस लेकर आए. दिनेश ने एक बार फिर अपनी ट्रेनिंग शुरू की और धीरे-धीरे उनकी हालत सुधरी और आज दिनेश कार्तिक को आप देख ही रहे हैं. दिनेश कार्तिक की इस हालत के बारे में उनके कोच ने ही बताया था.

ALSO READ: माइक हेसन ने युजवेंद्र चहल और वनिंदु हसरंगा की तुलना करते हुए बताया कौन है बेहतर गेंदबाज, जवाब सुनकर नहीं होगा यकीन