Placeholder canvas

RR vs PBKS : जॉस बटलर बने सुपरमैन, हवा में तैरते हुए एक हाथ से पकड़ा ‘कैच ऑफ द सीजन’, देखें वीडियो

RR vs PBKS : जॉस बटलर बने सुपरमैन, हवा में तैरते हुए एक हाथ से पकड़ा 'कैच ऑफ द सीजन', देखें वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 52वां मैच राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ( PBKS) ने टॉस जीतकर पहजे बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। कप्तान के इस निर्णय के बाद राजस्थान रॉयल्स ( RR) की टीम गेंदबाजी के लिए मैदान पर आई।

लेकिन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का विकेट जब गिरा तब सभी दर्शक जॉस बटलर ( Jos Buttler) के इस हैरत भरे कैच को देखकर आश्चर्य चकित रह गए। देखिए किस तरह शिखर धवन की अच्छी जा रही पारी को जॉस बटलर ने अपने वन हैंड कैच से फुल स्टॉप लगा दिया।

जॉस बटलर ने लिया बेहतरीन कैच

जोस बटलर
जोस बटलर

मयंक अग्रवाल के टॉस के बल्लेबाजी पहले करने के निर्णय के बाद पंजाब किंग्स बल्लेबाजी के लिए उतरी। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की। शिखर धवन और जॉनी ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन टीम के 47 रन पर उनका विकेट गिर गया या यूं कहे कि जॉस बटलर ने बेहद मुश्किल कहा जाने वाला गजब का कैच लपक लिया। जिसके बाद 16 गेंदों और 12 रन की शिखर धवन की पारी समाप्त हो गई। जॉस बटलर ने पावरप्ले में जब रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी के लिए आए तब पहली की गेंद पर मिड ऑफ में शॉट लगाने का प्रयास किया। लेकिन उसके बीच में ही जॉस बटलर ने एक हाथ से ये कैच लपक लिया।

यहाँ देखें वीडियो 

https://twitter.com/skipper_kohli/status/1522886754399055872?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1522886754399055872%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fjos-buttler-took-a-blinder-of-shikhar-dhawan-in-ipl-2022-pbks-vs-rr-match-video-99258

ALSO READ:IPL2022: इन विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को खूब लगाया चुना, करोड़ो लेकर अब सिर्फ पिला रहे हैं पानी

पंजाब किंग्स ने दिया 190 का लक्ष्य

पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

पंजाब किंग्स की तरफ से वानखेड़े स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवर में विरोधी टीम राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन का लक्ष्य दिया। जिसमे सलामी बल्लेबाज जॉनी  ने 40 गेंदों में 56 रन बनाए। जिसमे 8 चौके ओर एक छक्का शामिल हैं। इसे अलावा शिखर धवन ( 12), कप्तान मयंक अग्रवाल ( 15) और लियाम लिविंगस्टोन ( 22) रन बना सके। भानुका राजपक्षे ने 18 गेंदों में 27 रन बनाए। वहीं जीतेश शर्मा 38 रन और ऋषि धवन पर 5 रन पर नाबाद रहे। जिसमें जीतेश शर्मा ने अंत में अच्छे शॉट लगाकर 18 गेंदों में 38 रन बनाए। जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं।

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युजवेंद्र चहल ने अपने चार ओवर्स में 7 की इकॉनमी से 28 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर्स में 32 रन देकर एक विकेट लिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 48 रन देकर एक विकेट लिया।

ALSO READ:IPL 2022 Winner: कौन होगा IPL 2022 का विजेता, केविन पीटरसन ने लिया इन 3 टीमों का नाम जो बनेगी विजेता

IPL 2022; PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के खिलाफ इन 2 बड़े बदलाव के साथ उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, ये होगी सम्भावित एकादश

पंजाब किंग्स के खिलाफ इन 2 बड़े बदलाव के साथ उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, ये होगी सम्भावित एकादश

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 52वां मैच पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के बीच 7 मई को शनिवार को होने वाले डबल हेडर मैच से खेला जाएगा। दिन के इस पहले मैच में जोकि वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में 3:30 से शुरू होगा, दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद हैं। दोनों ही टीम प्ले ऑफ के लिए चल रहे इन मैच में जीत दर्ज करके जल्द से जल्द प्ले ऑफ में प्रवेश करना चाहेगी।

प्लेऑफ में जगह मजबूत करने के लिए उतरेगी राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में आज ( 7 मई) का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच होगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल प्वाइंट टेबल में नंबर तीन पर है। लेकिन अपना पिछला मैच इस साल निराशाजनक प्रदर्शन से जूझ रही कोलकाता नाइट राइडर्स के हारकर आई हैं तो वहीं पंजाब किंग्स की टीम अपना अंतिम मैच आईपीएल प्वाइंट टेबल की टॉपर गुजरात टाइटंस को हराकर इस मैच को खेलने जा रही है। राजस्थान रॉयल्स ( RR) अपने 10 मैच में 6 मैच जीतकर 12 अंक के साथ नंबर तीन पर है। वहीं पंजाब किंग्स ( PBKS) 10 मैच में पांच जीत के 10 अंक के साथ सातवे स्थान पर है।

राजस्थान रॉयल्स के पास हैं बेहतरीन बल्लेबाज

जोस बटलर
जोस बटलर

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है। टीम के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर तीन शतक के साथ ऑरेंज कैप ( Orange Cap) पर अपना अधिकार स्थापित कर रहे हैं। साथ ही कैप्टन संजू सैमसन भी मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं शिमरोन हेटमायर बेहतरीन ढंग से मैच को खतम कर रहे हैं। इन में से किसी बल्लेबाज के जल्दी आउट हो जाने पर युवा खिलाड़ियों के बल्ले चलते नजर आते है। जिसमें युवा खिलाड़ी रियान पराग ने हाल में अर्धशतकीय पारी खेली है।

ALSO READ:IPL 2022 Points Table Update: आईपीएल के 51वें मैच के बाद साफ़ हुआ प्लेऑफ का समीकरण, इन 4 टीमों का बाहर होना तय!

गेंदबाजी में काफी मजबूत है राजस्थान रॉयल्स

RAJASTHAN ROYALS

टीम को बल्लेबाजी को कमाल है ऊपर से गेंदबाजी ने धमाल मचा रखा है। भारतीय क्रिकेट टीम के दो बेहतरीन स्पिन खिलाड़ी टीम में है। जिसमें युजवेंद्र चहल ने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेकर अभी तक पर्पल कैप अपने नाम कर रखी है। वहीं रविचन्दन अश्विन मैच पलटने का काम करते नजर आ रहे हैं। साथ ही ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी गेंदबाजी संभाल रखी है।

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन : 

जॉस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमॉटर, करूण नायर, आर. अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिध्द कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।

ALSO READ: IPL 2022 Winner: कौन होगा IPL 2022 का विजेता, केविन पीटरसन ने लिया इन 3 टीमों का नाम जो बनेगी विजेता

IPL 2022 : महेला जयवर्धने ने किया अपने ड्रीम टी20 टीम का ऐलान, लिस्ट में मात्र एक भारतीय को दी जगह

महेला जयवर्धने

श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी महेला जयवर्धने ( Mahela Jayawardene) हाल ही में एक शो के दौरान अपनी ड्रीम टीम में पहले पांच खिलाड़ियों को चुना है। इन खिलाड़ियों में में भारतीय क्रिकेट टीम के मात्र एक खिलाड़ी को जगह मिली है। जोकि भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित खिलाड़ी यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ( Jaspreet Bumrah) हैं।

दरअसल, महेला जयवर्धने में इन पांच खिलाड़ियों को संजना गणेशन के साथ द आईसीसी रिव्यू के साथ एक पांच खिलाड़ियों को चुना। इस लिस्ट में एक भारतीय, एक इंग्लैंड, एक अफगानिस्तान और दो पाकिस्तानी खिलाड़ी है। वर्तमान में महेला जयवर्धने मुंबई इंडियंस के हेड कोच हैं, जिसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा को इस लिस्ट में शामिल नही किया है। जानिए किन पांच खिलाड़ियों को किया शामिल और किस खिलाड़ी कि सबसे ज्यादा तारीफ….

राशिद खान की जमकर की तारीफ

'उनकी वजह से ही हमे ये जीत मिली' प्लेयर ऑफ़ द मैच लेते हुए राशिद खान ने दिखाई खेल भावना, इन्हें दिया इस जीत का पूरा श्रेय

अफगानिस्तान के खिलाड़ी ऑलराउंडर रशीद खान ( Rashid Khan) की क्षमता की जमकर तारीफ की है। शानदार गेंदबाजी के साथ साथ खिलाड़ी के बल्लेबाजी की भी काफी तारीफ की है। महेला जयवर्धने ने कहा कि,

” गेंदबाजी मेरे लिये टी20 क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें रशीद खान एक बेहतरीन गेंदबाज हैं जोकि बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वो नंबर सात या आठ पर शानदार बल्लेबाज हैं। आप अपनी टीम को क्षमता और समीकरण के मुताबिक अलग अलग परिस्तिथियो में उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस के साथ ही वो 20 ओवर में समय के अनुसार कभी भी गेंदबाजी कर सकते हैं, जैसे की पावरप्ले के समय, मिडिल ओवर्स में या फिर डेथ ओवर्स में भी। वो किसी भी परिस्थिति में बुरा विकल्प नहीं हैं, इसलिए वो मेरी पहली पसंद हैं”।

जॉस बटलर गेंदबाज को अच्छी तकनीक से खेलते हैं

जोश बटलर सेंचुरी

महेला जयवर्धने ने आगे इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉस बटलर ( Jos Buttler) के विषय में बात करते हुआ गेंदबाजी के खिलाफ उनकी तकनीक की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, ” जोस बटलर इस साल आईपीएल में शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात की कठिन परिस्थितियों में टी-20 विश्व कप में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस आधार पर मैं बल्लेबाजी में पारी की शुरुआत बटलर के साथ ही करना चाहूँगा। तेज व स्पिन दोनो गेंदबाजी को वो अच्छे और बढ़िया तकनीक से खेलते हैं। खेल के लिए ज़रूरी आक्रामकता भी उनके अंडर मौजूद है”।

ALSO READ:IPL 2022: धोनी को हराने के बाद जीत से गदगद फाफ डु प्लेसिस ने दिनेश कार्तिक को नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय

जसप्रीत बुमराह को भारतीय खिलाड़ी के तौर पर मिली जगह

जसप्रीत बुमराह

अफगानिस्तान के गेंदबाज रशीद खान, इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉस बटलर और भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ साथ पाकिस्तान के विकेट कीपर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी चुना है। पिछले साल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान और जॉस बटलर को सलामी बल्लेबाज के तौर और चुना है। साथ ही जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी को एक साथ गेंदबाजी स्क्वाड में चुना है।

ALSO READ:IPL 2022: मुंबई इंडियंस की पहली जीत के बाद ईशान किशन ने कहा अब बाकी टीमों का बिगाड़ना है समीकरण

IPL 2022 Orange Cap Update: ऑरेंज कैप पर भी होगा अब भारत का कब्जा, भारतीय बल्लेबाज़ों का दबदबा बरकरार, टॉप पर है ये खिलाड़ी

ORANGE CAP

आईपीएल 2022 का 39वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मंगलवार, 26 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच बैंगलोर की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट के नुक़सान पर 144 रनों का स्कोर बनाया.

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम 19.3 ओवर में 115 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. इस मैच में बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन के बाद ऑरेंज कैप की रेस के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप रेस के समीकरणों पर.

 शिखर धवन ने ऑरेंज कैप की रेस में मारी जोरदार एंट्री

शिखर धवन

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर 8 रन पर ही सस्ते में आउट हो गए. लेकिन इसके बावजूद वो ऑरेंज कैप की लिस्ट में कुल 499 रनों के टोटल स्कोर के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. अभी तक बटलर ने टूर्नामेंट में 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.

इसके अलावा चेन्नई के खिलाफ़ खेले गए मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले पंजाब किंग्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने ऑरेंज कैप की रेस में जोरदार एंट्री मारी है. फ़िलहाल शिखर धवन 302 रनों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंचे फ़ाफ़ डु प्लेसिस

faf

वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 368 रनों के कुल स्कोर के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल मौजूद हैं. अभी तक केएल राहुल ने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 295 रनों के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं.

ALSO READ: IPL 2022, GT vs SRH: पिछले मैच में मिली जीत के बाद भी इन 2 खिलाड़ियों को गुजरात टाइटंस से बाहर का रास्ता दिखायेंगे हार्दिक पंड्या!

इसके अलावा ऑरेंज कैप की लिस्ट में पांचवें और आखिरी नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसिस बने हुए हैं. इस टूर्नामेंट में डु प्लेसिस ने कुल 278 रन बनाे हैं. इस दौरान उनके नाम 2 अर्धशतक हैं.

ऑरेंज कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 8 8 1 499 116 71.28 313 159.42 3 2 0 42 32
(राजस्थान रॉयल्स)
केएल राहुल 8 8 2 368 103* 61.33 249 147.79 2 1 2 33 15
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
शिखर धवन 8 8 1 302 88* 43.14 228 132.45 0 2 0 30 8
(पंजाब किंग्स)
हार्दिक पांड्या 6 6 2 295 87* 73.75 216 136.57 0 3 0 30 8
(गुजरात टाइटंस)
फ़ाफ़ डु प्लेसिस 9 9 0 278 96 30.88 217 128.11 0 2 0 27 10
(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

ALSO READ: IPL 2022 Purple Cap Update: राजस्थान-बैंगलोर मैच के बाद बदले पर्पल कैप पर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम, विदेशी रह गये बहुत पीछे

IPL 2022, PURPLE AND ORANGE CAP UPDATED LIST: केएल राहुल ने ऑरेंज कैप के लिए दी जॉस बटलर को चुनौती, भारतीय खिलाड़ियों से बहुत पीछे रह गये विदेशी खिलाड़ी

orange-cap-and-purple-cap-winners-in-ipl

CSK VS PBKS; Orange Cap & Purple Cap : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) की टीम के बीच मैच पंजाब किंग्स ने 11 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में दोनों पक्षों की तरफ से दो अच्छी पारियां देखने को मिली। चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) की ओर से अंबाती रायुडू ( Ambati Rayudu) ने और पंजाब किंग्स ( PBKS) की ओर से शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) ने दो अच्छी पारियां खेली। ऑरेंज कैप ( Orange Cap) की रेस में दोनों खिलाड़ियों में अपनी पोजिशन में बड़ा किया। वहीं पंजाब किंग्स टीम ने 6 विकेट और चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट लिए। जिसके बाद पर्पल कैप ( Purple Cap) लिस्ट में भी बदलाव हुआ। जानिए क्या है अपडेट…

केएल राहुल और शिखर धवन ने पेश की जॉस बटलर के लिए चुनौती

ऑरेंज कैप

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में अंग्रेजी बल्लेबाज जॉस बटलर ( Jos Buttler) ने 7 मैच में शतक के बाद शतक लगा लगातार ऑरेंज कैप पर अधिकार ले रखा है। जॉस बटलर ने 7 मैच में 81 से ज्यादा की औसत के साथ 491 रन बनाए हैं, जिसके बाद एक और शतवीर केएल राहुल ( KL Rahul) ने एक ही टीम के खिलाफ सीजन में दो शतक लगाने के बाद ऑरेंज कैप की रेस में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

केएल राहुल ने 8 मैच में 61 से ज्यादा की औसत के साथ 367 रन बनाए हैं। वहीं अब भारतीय टीम के एक और सलामी खिलाड़ी शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) भी दोनों खिलाड़ियों को टक्कर देने के लिए टॉप 3 में पहुंच गए हैं। 8 मैच में 43 की औसत से 302 रन बनाए है। इसी के साथ हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) 295 रन के साथ चौथे और मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा ( Tilak Verma) के साथ 272 रन के साथ पांचवे स्थान पर हैं।

CSK की हार लेकिन ड्वेन ब्रावो ने की टॉप 3 में एंट्री

पर्पल कैप

इंडियन प्रीमियर लीग में बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) में चेन्नई ( CSK) ने 4 और पंजाब किंग्स ने 6 विकेट लिए। जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के ड्वेन ब्रावो ( Dwayne Bravo) ने दो विकेट चटकाए। हालांकि वो अपनी टीम को विजय नहीं दिला सके हैं। लेकिन 8 मैच में लगभग 9 की इकॉनमी के साथ 14 विकेट लिए हैं। जिसके बाद वो पर्पल कैप में तीसरे स्थान पर हैं।

वहीं टी नटराजन 7 मैच में 8 की इकॉनमी के साथ 15 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल 7 मैच में लगभग 7 की इकोनॉमी के साथ 18 विकेट के साथ पर्पल कैप ( Purple Cap) पर अधिकार जमाए हुए है। इसी के साथ कुलदीप यादव 13 और आवेश खान 11 विकेट के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

IPL 2022: जोस बटलर ने तीसरा शतक ठोक आईपीएल में रचा इतिहास, आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

IPL 2022: जोस बटलर ने तीसरा शतक ठोक आईपीएल में रचा इतिहास, पूरी दुनिया में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

आईपीएल (IPL 2022) में 34वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी अहम हो गया. दरअसल दिल्ली की टीम इस समय काफी ख़राब दौर से गुजर रहा है टीम में मानो कोविड का कहर टूट पड़ा है. पिछले मैच में जहाँ एक खिलाड़ी के कोविड संक्रमित होने के बाद भी दिल्ली मैदान पर उतरी और पंजाब से एक तरफ़ा मुकाबला जीता.

वही इस मैच से रिकी पोंटिंग टीम के साथ नहीं है दरअसल मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के परिवार का एक सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आया है, जिससे उन्हें पांच दिन के क्वारंटीन में रहना होगा. हालाँकि रिकी पोंटिंग रिपोर्ट अभी नेगेटिव आया है. ऐसे में बिना कोच के उतरी दिल्ली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करी.

आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले विदेशी खिलाड़ी

जोश बटलर सेंचुरी

बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली के होश उड़ा दिए. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और देवदत्त पद्दिकल मैदान पर उतरे जिसेक बाद बटलर ने दिल्ली के गेंदबाजो को खूब बुरी तरह से पीटा. जोस  बटलर की बल्लेबाजी मानो इस सीजन में रुकने वाली ही नहीं है. उन्होंने 9 छक्का और 9चौके के साथ मात्र 65 गेंद में 116 रन ठोके.

जोस बटलर

उनका IPL 2022 में  यह तीसरा शतक है . इस शतक के साथ आईपीएल सीजन में  सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए है. हालाँकि सबसे एक सीजन में सबसे ज्यदा शतक ठोकने के मामले में विराट कोहली का है उन्होंने 4 शतक लगाये है.  जोस बटलर ने अभी मात्र 7 मैच में ही खेले जिसमे यह उनका तीसरा शतक है ऐसे में विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते  है.

बता दें, पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 222 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स (DC) को जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य दिया. वही जवाब में उतरी दिल्ली की टीम ने रिपोर्ट लिखे जाने तक 60 रन 2 विकेट के नुकसान पर खेल रही है.

ALSO READ:IPL 2022 Points Table: 33वें मैच के बाद ख़त्म हुआ इन टीमों का सफ़र, अब ये 4 टीमें प्लेऑफ में बना सकती है जगह

IPL 2022: KKR के गेंदबाज़ की धुनाई के बाद जॉस बटलर ने ठोका दूसरा शतक, जाने क्या बोले बटलर

जोस बटलर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का 30वां मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 217 रन बनाए।

राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए। उनका इस सीजन यह दूसरा शतक है। बटलर के अलावा राजस्थान की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने 18 गेंद में 24, संजू सैमसन ने 19 गेंद में 38 रन बनाए। शिमरॉन हेटमायर 13 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

जॉस बटलर ने लगाया फिर से शतक

jos butler

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉस बटलर का बल्ले से दबदबा जारी है। उन्होंने इस सीजन का दूसरा शतक जड़ दिया है और अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 200 के पर पहुंचा कर एक मजबूत स्थिति में ला दिया है। मिड इनिंग्स ब्रेक में उन्होंने कहा,

“मैंने दोनों का आनंद लिया। आज थोड़ा और बल्लेबाजी में अच्छा लगा। इतना अच्छा स्कोर पाने के लिए अच्छा है लेकिन एक साइड की छोटी बाउंड्री के साथ कभी नहीं पता कि क्या पर्याप्त है। बीच में आकर अच्छा लगा। यहां तक ​​​​कि अगर आप उस लंबाई पे रन खाते हैं, तो आपको उसी लंबाई को फिर से हिट करते रहना होगा। अपनी धीमी गेंदों का विवेकपूर्ण उपयोग करें।”

सुनील नरेन रहे सबसे सफल गेंदबाज

KKR 1

केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए। आंद्रे रसेल ने 29 रन देकर एक विकेट लिया। शिवम मावी और पैट कमिंस भी क्रमशः 34 और 50 रन देकर एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

ALSO READ:IPL 2022:जोस बटलर को नही युजवेद्र चहल को मिला ‘मैन ऑफ द मैच’, अवार्ड लेते हुए इन 2 लोगो दी अपनी गेंदबाजी का श्रेय

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन 

वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

ALSO READ:IPL 2022RRvsKKR STATS : राजस्थान की रोमांचक जीत के साथ मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड्स, युजवेंद्र चहल ने रच दिया इतिहास

IPL 2022RRvsKKR STATS : राजस्थान की रोमांचक जीत के साथ मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड्स, युजवेंद्र चहल ने रच दिया इतिहास

IPL

IPL 2022 का 30वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस जीत कर कोलकाता की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का स्कोर खड़ा किया.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम 19.4 ओवर में 210 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और उसे 7 रन की हार का सामना करना पड़ा. 400 से ज़्यादा स्कोर तक पहुंचे इस मैच में चहल की हैट्रिक के साथ कुल 12 रिकॉर्ड बने वहीं चहल और बटलर ने भी शानदार खेल दिखाते हुए इतिहास रच दिया.

मैच में दर्ज हुए कुल 12 रिकॉर्ड्स, चहल ने रचा इतिहास

युजवेंद्र चहल

1. कोलकाता के खिलाफ़ खेलते हुए देवदत्त पडिक्कल ने अपने IPL करियर में कुल 1000 रन पूरे किए.

2. इस सीज़न में राजस्थान के लिए ये सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी थी, इस मैच में पडिक्कल और बटलर ने पहले विकेट के लिए कुल 97 रन जोड़े.

3. इस सीज़न में राजस्थान के लिए करुण नायर और औबेद मैकॉय का पहला ही मैच था.

4. इस सीज़न में जोस बटलर का ये दूसरा शतक था. इस शतक के साथ ही वो IPL में राजस्थान के लिए सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.

5. इस सीज़न में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर राजस्थान रॉयल्स (217) ने इस मैच में बनाया.

6. ब्रेबोर्न स्टेडियम में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बने जोस बटलर.

यूसुफ पठान द्वारा 100 (आरआर बनाम एमआई, 2010)
104* शेन वॉटसन द्वारा (आरआर बनाम केकेआर, 2015)
103* केएल राहुल द्वारा (एलएसजी बनाम एमआई, 2022)
जोस बटलर द्वारा 103 (केकेआर बनाम आरआर, 2022)

7. पहली ही गेंद पर रन आउट होने वाले सुनील नरेन इस सीज़न में कोलकाता की तरफ़ से रन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ बन चुके हैं. इससे पहले IPL 2018 और 2019 में भी वो राजस्थान के खिलाफ़ रन आउट हो चुके हैं.

8. कोलकाता के आरोन फ़िंच ने इस  सीज़न में अपना पहला अर्धशतक लगाया.

9. आँद्रे रसल के नाम दर्ज हुआ स्पिन गेंदबाज़ की पहली गेंद पर आउट होने का रिकॉर्ड. इस मैच में अश्विन की गेंद पर हुए थे बोल्ड.

10. हैट्रिक के साथ ही युज़वेंद्र चहल ने पांच विकेट लेने का कारनामा अपने नाम दर्ज कराया. उन्होंने IPL में इस सीज़न का सबसे शानदार स्पेल डाला.

11. चहल की हैट्रिक के साथ ही आईपीएल के अभी तक के इतिहास के कुल 21वीं हैट्रिक है. राजस्थान के लिए वो पांचवें गेंदबाज़ हैं जिन्होंने हैट्रिक ली.

12. आईपीएल में ब्रेबोर्न स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स का ये पांचवां मैच था. अभी तक सभी मैचों में उसे हार का ही सामना करना पड़ा है.

ALSO READ:IPL 2022 से लगभग बाहर हो चुकी है ये टीमें, अब प्लेऑफ में पहुंचना हुआ नामुमकिन

IPL 2022 KKR vs RR: ”थोड़ा तो गरीब पर रहम करो’ बटलर का ताबड़-तोड़ धुनाई के बाद KKR गेंदबाजो का बना मजाक, ठोका दूसरा शतक

IPL

IPL 2022 में 30वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेल गया. जिसमे कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुना जो कि गलत साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान को मजबूत शुरुआत दी. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और दीपक पद्दिकल पारी की शुरुआत करने आये. राजस्थान को एक सधी शुरुआत देकर पहला विकेट देवदत्त पद्दिकाल के रूप में गिरा और उन्होंने 18 गेंद पर 24 रन का योगदान देकर सुनील नरेन की गेंद पर बोल्ड हुए.

वही एक छोर पर जोस बटलर अपने बल्ले से ग़दर मचा रहे थे. कोलकाता की गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे थे. जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स को न सिर्फ मजबूत शुरुआत दी बल्कि ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत स्थित में पहुंचा दिया. बटलर ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जमाया उन्होंने मात्र 59 गेंद में शतक पूरा किया. उनका आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के मात्र 6 मुकाबले में ही दूसरा शतक है उन्होंने 61 गेंद में 103 बनाकर आउट हुए. जिसके बाद फैन्स सोशल मीडिया पर बटलर का शानदार अंदाज में तारीफ़ का रहे. आइये देखते है सोशल मीडिया का रिएक्शन …

https://twitter.com/CRICKET04756762/status/1516078062118440965

https://twitter.com/SubbuSubash_17/status/1516072193184395266

https://twitter.com/MyLoveVirat18_/status/1516077034120032256

ALSO READ:IPL 2022 से लगभग बाहर हो चुकी है ये टीमें, अब प्लेऑफ में पहुंचना हुआ नामुमकिन

IPL 2022: 6,6,0,6,6 धमाकेदार पारी के बाद जॉस बटलर को थमाई गयी ऑरेंज कैप, विस्फोटक पारी के बाद हसरंगा पर लगाया ये आरोप

जॉस बटलर

IPL 2022 में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम फाफ डुप्लेसी की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरी है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान ने IPL 2022 के शुरुआती अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। ऐसे में उसकी कोशिश लगताार तीसरी जीत दर्ज करने की होगी। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 169 रन बनाए हैं। जॉस बटलर ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली, जबकि हेटमायर 42 रन बनाकर नाबाद लौटे। RCB की तरफ से डेविड विली, वानिंदु हसारंगा और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिया। RCB को जीत के लिए 170 रन बनाने होंगे।

जॉस बटलर के नाम हुई ऑरेंज कैप

butler RR

इस मैच में भी जॉस बटलर का बल्ला खूब चला। पिछले मैच में उन्होंने जहा लाजवाब शतक लगाया था, वही एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 रनों की पारी खेली और नाबाद लौटे। मिड इनिंग्स ब्रेक में उनसे बातचीत के दौरान उन्हें ऑरेंज कैप दी गई। बातचीत में उन्होंने हसरंगा  कहा,

जॉस बटलर

“सतह थोड़ी नरम महसूस होती है। धीमी गेंदें और हसरंगा ने अपनी गुगली से विकेट की गति धीमी कर दी। हमें देखना होगा कि क्या यह ओस के साथ बदलता है। यह निराशाजनक था, लेकिन कभी-कभी आपको इसे झेलना पड़ता है और चलते रहना पड़ता है। (ओस पर) हम निश्चित रूप से खेल में हैं, लेकिन बहुत कुछ परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। मैं अब भी अपने गेंदबाजों को इसका बचाव करने के लिए समर्थन दूंगा।”

ALSO READ:विराट कोहली ने कहा अनिल कुंबले से डरते थे टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी, कोहली ने क्या-क्या किया था शिकायत हुआ खुलासा

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायेर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, डेविड विली, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ALSO READ:IPL 2022: जॉस बटलर ने पेश की मिसाल, कहा मेरे शतक से नहीं बल्कि इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की वजह से जीती राजस्थान रॉयल्स