विराट कोहली अनिल कुंबले

इंडियन क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team) ने हाल में कप्तानी को लेकर उठे विवाद का सामना किया था। लेकिन भारतीय क्रिकेट में एक और विवाद को लेकर तस्वीर साफ की गई है जिसके मुताबिक जब अनिल कुंबले ( Anil Kumble) को भारतीय मेंस क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया था तब टीम के युवा क्रिकेटर उनसे काफी डरते थे। जिसके बाद अनिल कुंबले को अंत में अपना इस्तीफा ही देना पड़ पड़ा था।

इसके पीछे का कारण अब एक किताब के माध्यम से समाने आया है। इसमें विराट कोहली का जिक्र भी किया गया है। मेंस क्रिकेट टीम में अनिल कुंबले का विवाद काफी तेजी से सामने आया था। जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी अनुशासन में नहीं रहना चाहते हैं ये बात भी की गई है। लेकिन अब इसको लेकर तस्वीर साफ की गई है जानिए क्या है पूरी बात…

अनिल कुंबले से डरते थे भारतीय युवा खिलाड़ी ?

अनिल कुंबले

2017 में सुप्रीम कोर्ट की तर्ज पर विनोद राय को भारतीय क्रिकेट टीम की समिति का मुख्य नियुक्त किया गया था। उन्होंने तीन साल तक इसके मॉनिटर भी किया था। जिसके बाद अब उनकी किताब ” नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन: माय इनिंग्स इन द बीसीसीआई” में तत्कालीन कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के रिश्ते ठीक न होने की बात का जिक्र मिलता है। उनकी किताब में लिखा है कि,

” कप्तान और टीम के खिलाड़ियों के साथ बातचीत में ये बताया गया कि अनिल कुंबले खिलाड़ियों को अनुशासन को लेकर काफी सख्त थे। इसलिए टीम के सदस्य उनसे खुश नही थे। मैने विराट कोहली से इस विषय में बातचीत की। उन्होंने भी कहा कि अनिल कुंबले के सख्त के चलते टीम के युवा खिलाड़ी काफी डरे हुए रहते थे। तो वही अनिल कुंबले का कहना था कि उन्होंने टीम के हित को ध्यान में रखते हुए काम किया है। टीम के कथित शिकायतों के स्थान पर उनकी कोचिंग में टीम के रिकॉर्ड को महत्व देना चाहिए।

ALSO READ:

अनिल कुंबले परेशान थे उनका मानना था कि उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया है

अनिल कुंबले

विनोद राय की किताब में आगे बताया गया है इसको लेकर अनिल कुंबले काफी परेशान थे। उसमे लिखा है कि अनिल कुंबले के वापस लौटने के बाद क्रिकेट प्रशासको की समिति से उनकी लंबी बातचीत हुई। इस मसले को जिस तरह से सबसे सामने लाया गया वो इससे परेशान थे। उन्हें लगा उनके साथ बर्ताव गलत किया गया है। एक कप्तान या टीम में इतनी अहमियत नहीं देनी चाहिए। टीम के लिए अनुशासन और प्रोफेशनलिज्म का लाना एक कोच की जिम्मेदारी होती है।

एक सीनियर होने के नाते टीम को उनकी सोच और विचार का सामान करने चाहिए था। बीसीसीआई की समिति में सचिन तेंदुलकर, वीवी एस लक्ष्मण और सौरव गांगुली थे। 2017 चैंपियन ट्रॉफी के समय उनकी विराट कोहली और अनिल कुंबले से बातचीत हुई थी।

ALSO READ:KKR Vs PKBS: विराट कोहली 4 सालों से बर्बाद कर रहे थे करियर अब आईपीएल के 2 ही मैच में चमके उमेश यादव ने कही ये बात

अनिल कुंबले

बता दें, तीन दिन तक चली बातचीत के बाद अनिल कुंबले को मुख्य कोच बनाए रहने का फैसला किया गया था। जिसके बाद सबको आश्चर्य चकित करते हुए उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि मुझे बीसीसीआई से पता चला है कि मेरी कोचिंग स्टाइल को लेकर कैप्टन ना खुश है। उनके इस्तीफे के बाद रवि शास्त्री की मुख्य कोच फिर से बना दिया गया था।

ALSO READ:IPL vs PSL: आईपीएल 2022 शुरू होते ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष रमीज राज ने माना, PSL नहीं कर सकता IPL की बराबरी