ORANGE CAP

आईपीएल 2022 का 39वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मंगलवार, 26 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच बैंगलोर की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट के नुक़सान पर 144 रनों का स्कोर बनाया.

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम 19.3 ओवर में 115 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. इस मैच में बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन के बाद ऑरेंज कैप की रेस के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप रेस के समीकरणों पर.

 शिखर धवन ने ऑरेंज कैप की रेस में मारी जोरदार एंट्री

शिखर धवन

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर 8 रन पर ही सस्ते में आउट हो गए. लेकिन इसके बावजूद वो ऑरेंज कैप की लिस्ट में कुल 499 रनों के टोटल स्कोर के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. अभी तक बटलर ने टूर्नामेंट में 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.

इसके अलावा चेन्नई के खिलाफ़ खेले गए मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले पंजाब किंग्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने ऑरेंज कैप की रेस में जोरदार एंट्री मारी है. फ़िलहाल शिखर धवन 302 रनों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंचे फ़ाफ़ डु प्लेसिस

faf

वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 368 रनों के कुल स्कोर के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल मौजूद हैं. अभी तक केएल राहुल ने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 295 रनों के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं.

ALSO READ: IPL 2022, GT vs SRH: पिछले मैच में मिली जीत के बाद भी इन 2 खिलाड़ियों को गुजरात टाइटंस से बाहर का रास्ता दिखायेंगे हार्दिक पंड्या!

इसके अलावा ऑरेंज कैप की लिस्ट में पांचवें और आखिरी नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसिस बने हुए हैं. इस टूर्नामेंट में डु प्लेसिस ने कुल 278 रन बनाे हैं. इस दौरान उनके नाम 2 अर्धशतक हैं.

ऑरेंज कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 8 8 1 499 116 71.28 313 159.42 3 2 0 42 32
(राजस्थान रॉयल्स)
केएल राहुल 8 8 2 368 103* 61.33 249 147.79 2 1 2 33 15
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
शिखर धवन 8 8 1 302 88* 43.14 228 132.45 0 2 0 30 8
(पंजाब किंग्स)
हार्दिक पांड्या 6 6 2 295 87* 73.75 216 136.57 0 3 0 30 8
(गुजरात टाइटंस)
फ़ाफ़ डु प्लेसिस 9 9 0 278 96 30.88 217 128.11 0 2 0 27 10
(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

ALSO READ: IPL 2022 Purple Cap Update: राजस्थान-बैंगलोर मैच के बाद बदले पर्पल कैप पर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम, विदेशी रह गये बहुत पीछे

Published on April 27, 2022 4:01 pm