Placeholder canvas

IND vs ENG: ‘वो टेस्ट क्रिकेट में बहुत मार रहा था लेकिन अब…’ हार के बाद इस खिलाड़ी पार भड़के जोस बटलर, बुमराह के हुए फैन

'वो टेस्ट क्रिकेट में बहुत मार रहा था लेकिन अब...' हार के बाद इस खिलाड़ी पार भड़के जोस बटलर, बुमराह के हुए फैन

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (IND vs ENG) के पहले वनडे में 10 विकेट से जीत दर्ज की। लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इंग्लैंड की पारी 25.2 ओवर में महज 110 रन पर सिमट गई। 

पेसर जसप्रीत बुमराह ने मुकाबले में कुल 6 विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। प्रसिद्ध कृष्णा को भी 1 विकेट मिला। इसके बाद भारत ने 18.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

धवन और रोहित की शतकीय साझेदारी

ENG vs IND

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 58 गेंदों पर 6 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 76 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने शिखर धवन के साथ अविजित शतकीय साझेदारी निभाई। धवन ने विजयी चौका जड़ा। उन्होंने 54 गेंदों पर 31 रन की अपनी पारी में 4 चौके लगाए।

ALSO READ:IND vs ENG: ऐतिहासिक जीत के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित शर्मा, बुमराह को नहीं इस खिलाड़ी के तारीफों के बांधे पूल

जॉस बटलर ने की भारत की तारीफ

jos buttler

भारत से हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने अपनी हार स्वीकार करी और भारतीय टीम की तारीफ करी। उन्होंने कहा,

“यह हमारे लिए बहुत कठिन दिन है, लेकिन हमें जल्दी से खुद को बेहतर करना है। सीम से थोड़ा हैरान। भारत ने परिस्थितियों को शानदार तरीके से उजागर किया। उन्होंने पावरप्ले में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है। यह ऐसी चीज है जिस पर हमें चर्चा करने और काम करने की जरूरत है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में है लेकिन यहां वह विकेट गंवा रहे हैं। जसप्रीत एक महान गेंदबाज है जिसके खिलाफ उतरना है। उन्होंने आज शानदार गेंदबाजी की है और इन आंकड़ों के हकदार हैं। यह कभी आसान नहीं होता जब आपको विकेट लेने की कोशिश करने के लिए मजबूर किया जाता है। अच्छा नहीं है जब आपके गेंदबाजों को जोखिम उठाना पड़े और जब आप उनसे इतना अधिक मांगें।”

ALSO READ:IND vs SA, 1st T20 : ‘एक IPL ट्रॉफी जीतकर इसे घमंड आ गया है…’ हार्दिक पांड्या ने मैच के दौरान दिनेश कार्तिक का किया अपमान भड़के फैंस

ENG vs IND: पहले वनडे में बदलेगी भारत की सलामी जोड़ी, ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत, इंग्लैंड टीम में भी होगा बड़ा बदलाव

पहले वनडे में बदलेगी भारत की सलामी जोड़ी, ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत, इंग्लैंड टीम में भी होगा बड़ा बदलाव

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच 12 जुलाई से वन डे इंटरनेशनल मैच की तीन मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। हाल में खत्म हुई टी20 सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था। जिसके बाद अब वन डे में इंग्लैंड टीम सीरीज जीतकर मेहमान टीम को विदा करना चाहेगी। वहीं भारतीय टीम इस सीरीज को जीतकर वेस्टइंडीज के लिए रवाना होना चाहेगी। दोनों ही टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी की भूमिका काफी जरूरी है। जिसके लिए दोनों ही टीम अपने इस ओपनिंग पेयर पर भरोसा बता सकते हैं।

भारतीय टीम – रोहित शर्मा और शिखर धवन

रोहित शर्मा और शिखर धवन

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वन डे मैच में शिखर धवन लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी करते नजर आएंगे। शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी हिट सलामी जोड़ी में गिनी जाती है। रोहित शर्मा और शिखर धवन इंग्लैंड की गेंदबाजी के खिलाफ अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी उठायेंगे।

भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर सलामी बल्लेबाज के जल्दी आउट हो जाने के बाद कई बार बिखरता नजर आया है। इसलिए कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर इस बार ज्यादा दबाव होगा। शिखर धवन लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं। लेकिन आईपीएल में शिखर धवन काफी अच्छी लय में बल्लेबाजी करते नजर आए हैं।

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 228 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वो अपने 10 हजार रन के करीब हैं। साथ ही 29 शतक और 44 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं शिखर धवन अपना 150वां वन डे मैच खेलने के लिए उतरेंगे। इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के गब्बर ने 17 शतक और 34 अर्धशतक बनाए हैं।

ALSO READ: IND vs ENG: शिखर धवन की वापसी और कोहली के बाहर होनें के बाद ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, पहले वनडे में जीत है पक्की!

इंग्लैंड क्रिकेट टीम – जेसन रॉय और जॉस बटलर

जेसन रॉय और जॉस बटलर

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जॉस बटलर और जेसन रॉय सलामी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर होंगे। जॉस बटलर ने अंतिम टी20 मैच में अपनी लय में कुछ वापसी की थी। वहीं जेसन रॉय क्रिकेट पंडितो के मुताबिक इंग्लैंड के क्लब के खिलाड़ियों की तरह बल्लेबाजी कर रहे है। लेकिन वन डे फॉर्मेट में बल्लेबाजी सुधार सकते है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि ये दोनों खिलाड़ी मिलकर भारतीय गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते की क्षमता रखते हैं।

जॉस बटलर ने वन डे में अभी तक 151 मैच खेले हैं, जिसमे खिलाड़ी ने 4120 रन बनाए हैं। इसमें 10 शतक और 21 अर्द्धशतक हैं। इसी के साथ जेसन रॉय के खाते में 101 मैच का अनुभव है। इन मैचों में 3833 रन बनाए हैं। इसमें 10 शतक और 21 अर्द्धशतक शामिल हैं।

ALSO READ: IND vs ENG: बदल गया पहले वनडे का टाइमिंग, अब इस समय देख सकेंगे पहला मुकाबला, जानिए कब, कहां, कैसे देखे सकते लाइव प्रसारण

IND vs ENG: ‘मैंने अब तक का सबसे बेहतरीन शतक देखा’, जीत के बावजूद सूर्यकुमार यादव के फैन जोस बटलर, दिया ये बयान

IND vs ENG: 'मैंने अब तक का सबसे बेहतरीन शतक देखा', जीत के बावजूद सूर्यकुमार यादव के फैन जोस बटलर, दिया ये बयान

इंग्लैंड ने डेविड मलान की 39 गेंद में 77 रन की अर्धशतकीय पारी के बाद अच्छी गेंदबाजी से रविवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (IND vs ENG) में भारत को 17 रन से हराकर तसल्ली भरी जीत दर्ज की। भारत ने पहले दो मैच जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

इंग्लैंड ने बनाया विशाल स्कोर

IND vs ENG
IND vs ENG

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने मलान (छह चौके, पांच छक्के) और लिविंगस्टोन (29 गेंद में नाबाद 42 रन) के बीच चौथे विकेट के लिये 84 रन की साझेदारी से सात विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआती तीन विकेट पावरप्ले में गंवा दिये थे लेकिन सूर्यकुमार यादव (117) और श्रेयस अय्यर (28 रन) के बीच चौथे विकेट के लिये 62 गेंद में 119 रन की साझेदारी निभाकर टीम को इन झटकों से उबारा। 

लेकिन सूर्यकुमार की 55 गेंद में 14 चौके और छह छक्कों जड़ित पारी के बावजूद टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के ओर से रीस टॉप्ले सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा डेविड विली ने दो और क्रिस जॉर्डन ने अंतिम ओवर में दो विकेट प्राप्त किए। 

ALSO READ:Ind vs Eng: खत्म हुआ टीम इंडिया की सलामी जोड़ी का टेंशन, यह घातक जोड़ी होगी टीम इंडिया और इंग्लैंड की शुरुआत

जीत से खुश दिखे कप्तान जॉस बटलर

पर

इंग्लैंड की जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जॉस बटलर ने कहा,

“आज काफी मज़ा आया, शानदार खेल। मुझे लगा कि हमारे पास थोड़ा ज्यादा स्कोर था। स्काई की अविश्वसनीय पारी, , जो मेरे द्वारा देखी गई सबसे बेहतरीन शतकों में से एक थी। मुझे लगा कि रीस टोपली ने विकेट में गेंदबाजी की और वास्तव में अच्छी गति ली। ग्लीसन को एक और अच्छे प्रदर्शन के साथ वापस देखना अच्छा लगा। सीजे भी अच्छे थे। हमारे पास विकल्प हैं। यहां कई ऑलराउंडर भी हैं। हम गहरी बल्लेबाजी करते हैं। यह कठिन निर्णय था लेकिन मोईन अली गेंदबाजी करने के लिए इच्छुक थे, निस्वार्थ चरित्र। सीजे की सीरीज शानदार रही है। कुछ कठिन ओवरों में गेंदबाजी की और वह शानदार फॉर्म में दिख रहा है और उसे इनाम मिला है।”

ALSO READ:यह है 3 भारतीय धाकड़ खिलाड़ी जिन्होंने एशिया के बाहर जाकर 100 गेंद से कम में ही बनाया टेस्ट शतक

IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव का शतक गया बेकार, रोहित शर्मा की एक छोटी सी गलती की वजह से गंवाया जीता हुआ मैच

सूर्यकुमार यादव का शतक गया बेकार, रोहित शर्मा की एक छोटी सी गलती की वजह से गंवाया जीता हुआ मैच

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई को इंग्लैंड के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया। इस मैच को 17 रन हराने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। शुरुआती दो मैच जीतने के बाद इस सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे हैं।

इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन सात विकेट के नुकसान पर बनाए। बदले में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के शतक के बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम को इस आखिरी मैच में 17 रन से हार का समाना करना पड़ा है।

इंग्लैंड टीम ने बनाए 215 रन आखिरी मैच में मिली 17 रनों से जीत

ENG vs IND 3RD T20

टॉस जीतकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन सात विकेट के नुकसान पर बनाए। पावरप्ले में अच्छी शुरुआत के बात कप्तान जॉस बटलर ने सबसे पहले 18 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट खोया। जिसके बाद जेसन रॉय ( 27 रन), फिल साल्ट ( 8), एच ब्रुक ( 19), मोईन अली ( 0) और क्रिश जॉर्डन ने ( 11 रन) बनाए। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 29 गेंद में चार छक्के की मदद से 42 रन बनाए।

वहीं पारी में सबसे ज्यादा रन डेविड मालान ने 39 गेंदों में 197 के स्ट्राइक रेट से 6 चौके और पांच छक्के के साथ 77 रन की पारी खेली है। जिसके बाद टीम का स्कोर 215 तक पहुंच सका।

भारतीय गेंदबाजी की तरफ से रवि विश्नोई ने चार ओवर्स में 30 रन देकर दो विकेट और हर्षल पटेल ने चार ओवर्स में 35 रन देकर दो विकेट लिए। आवेश खान ने चार ओवर्स में 43 रन देकर एक विकेट और उमरान मालिक ने चार ओवर्स में 56 रन देकर एक विकेट लिया।

ALSO READ: IND vs ENG: हार्दिक पांड्या के करतूत के बाद रोहित शर्मा ने दिखाई उनकी असली जगह, दूसरे टी20 हिटमैन को ही दी थी गाली

खराब शुरुआत के बाद SKY के शतक के बाद भी 17 रन से मिली हार

SURYAKUMAR YADAV

भारतीय क्रिकेट टीम 216 रन का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत सलामी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नही रही है। पावरप्ले के दौरान ही शुरुआती तीन विकेट गिर गए। कप्तान रोहित शर्मा ( 11 रन), विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( 1 रन) और विराट कोहली ( 11 रन) बनाकर आउट हो गए। पांचवे ओवर में तीसरा विकेट रोहित शर्मा के रूप में 31 रन के स्कोर पर गिरा था। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने मिलकर पारी को चलाया। लेकिन सूर्यकुमार यादव जब अपने शतक के करीब पहुंचे तब 16वें तक एक छोर को संभाल कर आए श्रेयस अय्यर आउट हो गए।

सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंद में 212 के स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं। जिसमें 14 चौके और दो छक्के भी शामिल हैं। श्रेयस अय्यर ने 23 गेंद में दो छक्के के साथ 28 रन की पारी खेली। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने शतक बनाया। दिनेश कार्तिक ( 6 रन), रविंद्र जडेजा ( 7 रन), हर्षल पटेल ( 1 रन) और रवि विश्नोई ( 2 रन) बनाकर आउट हुए। अंत में आवेश खान नाबाद लौटे। भारतीय टीम को मैच में 17 रन से हार का समाना करना पड़ा।

इंग्लैंड टीम की तरह से रीस टॉप्लेय् ने चार ओवर्स में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। डेविड विले ने चार ओवर्स में 40 रन देकर दो विकेट और क्रिश जॉर्डन ने चार ओवर्स में 37 रन देकर दो विकेट लिए। रिचर्ड ग्लीसन ने चार ओवर्स में 31 रन देकर एक विकेट और मोइन अली ने दो ओवर्स में 31 रन देकर एक विकेट लिया।

ALSO READ: दिनेश कार्तिक के डेब्यू मैच में खेलने वाला यह खिलाड़ी बन चुका है ICC अंपायर, DK के साथ अंपायर बनके उतरा मैदान में

रोहित शर्मा की ये गलती बनी हार की वजह

Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से आज बहुत बड़ी गलती हो गई, रोहित शर्मा ने आज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार दोनों को बाहर करके आवेश खान और उमरान मलिक को मौका दिया था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बेंच स्ट्रेंथ चेक करने की ये गलती भारतीय टीम को बहुत भारी पड़ गई। दोनों ही गेंदबाजों ने 10 और 11 की औसत से रन लुटाये। अगर इन दोनों की जगह कोई एक अनुभवी गेंदबाज होता तो भारतीय टीम ये मैच आसानी से अपने नाम कर सकती थी।

ENG vs IND, Weather Report: तीसरे टी20 के दौरान क्या बारिश डालेगी खलल? जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल

तीसरे टी20 के दौरान क्या बारिश डालेगी खलल? जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल

इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की सीरीज का तीसरा मैच ट्रेंट ब्रिज में भारत के समय के अनुसार शाम को खेला जाना है। ये मैच भारत में शाम 7:00 बजे (IST) और यूनाइटेड किंगडम में दोपहर 2:30 (BST) से शुरू होने वाला है। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पांचवा टी20 हराने के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन टी20 मैच में भारतीय टीम तीनों मैच जीत सकती है। लेकिन क्या मौसम के लिहाज से मैच में कोई चिंता का विषय है? आइए जानते है…

तीसरे टी20 मैच में मौसम का हाल

IND vs ENG, Weather and Pitch Report
 

इंग्लैंड की एक वेबसाइट वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 10 जुलाई रविवार को इंग्लैंड के नॉटिंघम शहर का में रात के समय तापमान करीब 18 डिग्री हो जायेगा। सुबह के दौरान बदल छाए रहने की संभावना है। लेकिन मैच जोकि दोपहर में होना है। इस दौरान धूप खिली रहेगी। दिन में आद्रता (नमी) करीब 46 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है, वहीं जहां तक बारिश की बात है मैच के बाद रात में होने की संभावना जताई गई है।

क्या कहती है पिच रिपोर्ट

IND vs ENG, Weather Report

इस मैदान की पिच इंग्लैंड के मैदानों से कुछ अलग है। पिच हरे रंग की होने के बजाय भूरे रंग की है। पिच को देखकर कहा जा सकता है कि स्पिन गेंदबाजी अच्छी तरह से काम करेगी। वहीं पिच भी सीधी है। पहली पारी के लिए इस मैदान पर औसत स्कोर 161 का है। तो दूसरी पारी में 143 का है। अभी तक ट्रेंट ब्रिज के मैदान कर कुल 12 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की है। उसने सात बार जीत हासिल की है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पास है अजेय बढ़त

ROHIT SHARMA AND RAHUL DRAVID

भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में 2-0 से बढ़त है। भारतीय टीम सीरीज पहले ही जीत चुकी है। लेकिन इस मैच को जीत कर इंग्लैंड को व्हाइट वाश करना चाहेगी। इस बार बल्लेबाजी में अच्छे शॉट देखने को मिलेंगे, फैंस को इसकी उम्मीद है। इंग्लैंड टीम ने पहला मैच 50 रन और दूसरा मैच 49 रन के बड़े अंतर से हारा था।

Also Read : Ind vs Eng: खत्म हुआ टीम इंडिया की सलामी जोड़ी का टेंशन, यह घातक जोड़ी होगी टीम इंडिया और इंग्लैंड की शुरुआत

ENG vs IND: भारत से क्लीन स्वीप से बचने के लिए इस बड़े बदलाव के बाद इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी इंग्लैंड

भारत से क्लीन स्वीप से बचने के लिए इस बड़े बदलाव के बाद इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी इंग्लैंड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारतीय टीम के साथ तीसरा टी20 मैच आज 10 जुलाई से ट्रेंट ब्रिज में खेलना है। टेस्ट मैच में काफी आसानी से जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड टीम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अचानक काफी कमजोर नजर आ रही है। पहला मैच 50 रन के बड़े अंतर से हराने के बाद दूसरा मैच 49 रन से हारा। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम तीन टी20 मैच की सीरीज को 2-0 से आगे है।

अब तीसरा टी20 मैच इंग्लैंड टीम अपनी हर मुमकिन कोशिश के साथ जितना चाहेगी। अपनी मेजबानी में आज जॉस बटलर की टीम सम्मान बचाने की कोशिश के साथ उतरेगी। जानिए क्या होगी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन….

जेसन रॉय और जोस बटलर से अच्छी पारी की उम्मीद

JASON ROY AND JOSH BUTTLER

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में जेसन रॉय ने 16 गेंद खेलकर मात्र 4 रन बनाए थे। जिसके बाद हर्षल पटेल के हाथों हार्दिक पांड्या ने उन्हें कैच आउट करवाया था। वहीं जॉस बटलर गोल्डन डक का शिकार हुए थे। जिसके बाद दूसरे मैच में ये स्कोर दोनों खिलाड़ियों में बदल दिया।

इस बार जॉस बटलर चार रन बनाकर आउट हुए और जेसन रॉय गोल्डन डक का शिकार हुए। जेसन रॉय की खेल के प्रति अप्रोच पर सवाल उठ रहे हैं, जिसके बाद आज के मैच में दोनों खिलाड़ियों से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकें।

Also Read : IND vs ENG: “मेरे पे देख माँ***दाने गया वो….” लाइव मैच में हार्दिक पंड्या ने खोया आपा, साथी खिलाड़ी के साथ हुई गालीगलौच

मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे ये खिलाड़ी

LIAM LIVINGSTONE

भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से मिडिल ऑर्डर में डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन और डेविड विली नजर आयेंगे। डेविड मालन पिछले मैच में 19 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं लियाम लिविंगस्टोन मात्र 15 रन बनाए थे। दोनों ही खिलाड़ियों को अच्छे बल्लेबाजों की श्रेणी में रखा जाता है। मोईन अली ने पिछले मैच में 35 रन की पारी खेली थी इस मैच में अब बड़ी पारी को उम्मीद है।

ये होगी गेंदबाजी यूनिट

ECB AGAINST INDIA

पिछले मैच में डेब्यू करने वाले रिचर्ड ग्लीसन में सबसे ज्यादा प्रभावित किया था। इस मैच में भी अपने प्रदर्शन से टीम को लाभ पहुंचा सकते हैं। साथ ही क्रिश जॉर्डन और मैथ्यू पार्किंसन भी अच्छे टच में नजर आए है। क्रिश जॉर्डन ने पिछले मैच में चार विकेट लिए थे।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम संभावित प्लेइंग इलेवन:

जेसन रॉय, जोस बटलर ( विकेटकीपर और कप्तान), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन और मैथ्यू पार्किंसन।

Also Read : IND vs ENG: रोहित शर्मा को हुआ गलती का एहसास, इस खिलाड़ी की टीम में हुई एंट्री! ऐसा होगा टीम इंडिया की प्लेइंग XI

Ind vs Eng: खत्म हुआ टीम इंडिया की सलामी जोड़ी का टेंशन, यह घातक जोड़ी होगी टीम इंडिया और इंग्लैंड की शुरुआत

खत्म हुआ टीम इंडिया की सलामी जोड़ी का टेंशन, यह घातक जोड़ी होगी टीम इंडिया और इंग्लैंड की शुरुआत

इंग्लैंड बनाम भारत तीसरा टी20 मैच आज 10 जुलाई रविवार को ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। अभी तक दो संपन्न हुए मुकाबलों में भारतीय टीम ने बड़े मार्जिन से मैच जीते हैं। जिसका क्रेडिट टीम के सलामी बल्लेबाजों को भी जाता है। दोनों ही मैच में टीम को अच्छी शुरुआत मिली।

जबकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दोनों ही मैच में काफी खराब शुरुआत मिली। दोनों ही मैच में एक -एक सलामी बल्लेबाज गोल्डन डक का शिकार हुआ। अब तीसरा मैच इंग्लैंड टीम के लिए सम्मान तो भारतीय टीम के लिए टेस्ट में हार के बाद टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप का करने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में जानिए क्या होगी दोनों टीम सलामी जोड़ी…

भारतीय टीम – रोहित शर्मा & ऋषभ पंत

rohit sharma rishabh pant twitter 1644426796 1

 

भारत बनाम इंग्लैंड टी20 मैच के दूसरे मैच में ऋषभ पंत ने सलामी बल्लेबाजी की शुरुआत की। कप्तान रोहित इसके पहले भी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सलामी बल्लेबाजी के लिए उत्साहित कर चुके है। दूसरे टी20 मैच में दोनो खिलाड़ियों ने मिलकर टीम को एक अच्छी शुरुआत दी थी।

रोहित शर्मा ने 155 के स्ट्राइक रेट से 20 गेंद पर 31 रन बनाए थे। जिसमें टीम चौके और दो छक्के भी शामिल थे। वहीं ऋषभ पंत ने भी 173 के स्ट्राइक रेट में 15 गेंद कर 26 रन की पारी खेली थी। दोनों ही खिलाड़ियों ने पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल करने की पूरी कोशिश की ओर 4.5 ओवर्स में 49 रन की पारी खेली थी। अब तीसरे टी20 मैच में भी इस तरह को पारी की उम्मीद है।

Also Read : IND vs ENG: “मेरे पे देख माँ***दाने गया वो….” लाइव मैच में हार्दिक पंड्या ने खोया आपा, साथी खिलाड़ी के साथ हुई गालीगलौच

इंग्लैंड टीम – जेसन रॉय & जॉस बटलर

Jason Roy and Jos Buttler

 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरह से पिछले दोनो मैच में जेसन रॉय और जॉस बटलर ने ही सलामी बल्लेबाजी की हैं। पहले मैच में कप्तान जॉस बटलर गोल्डन डक का शिकार हुए थे तो वहीं जेसन रॉय ने 15 गेंद पर मात्र चार रन बनाए थे। वहीं दूसरे टी20 मैच में जॉस बटलर ने चार रन बनाए और जेसन रॉय गोल्डन डक का शिकार हुए थे। जिसके बाद अब तीसरे मैच में ये ही जोड़ी सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरेगी। इसी उम्मीद है और अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Also Read : IND vs ENG: बस बड़े खिलाड़ियों के नाम पर बर्बाद हो रहा है धाकड़ बल्लेबाज का करियर, दूसरे टी20 बेंच पर बैठा की सबसे बड़ी गलती

IND vs ENG: दूसरे टी20 में भुवनेश्वर का आया भूचाल, रिकार्ड्स की लगा दी झड़ी, ऐसा करने वाले इतिहास में पहले गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच एजबेस्टन में बीती रात तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम में विरोधी टीम के खिलाफ 171 रन का लक्ष्य रखा जिसे इंग्लिश टीम नही बना सकी। बल्कि 121 पर ही ऑल आउट हो गई। भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इस जीत में भुवनेश्वर कुमार ने बढ़ी भूमिका निभाई थी। जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया

भुवनेश्वर कुमार ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार ने दिग्गज खिलाड़ियों को आउट करके टीम को जीत दिलाई, जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लेकिन इसी के साथ भुवनेश्वर कुमार ने ये तीन बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम काट लिए है।।भुवनेश्वर कुमार की स्विंग इंग्लैंड बल्लेबाजी के लिए काल बनी हुई है। दूसरे टी20 मैच में गेंदबाज ने अपने तीन ओवर्स में मात्र 5 की इकोनॉमी से 15 रन देकर तीन बड़े विकेट लिए। जिसमें एक मैडेन ओवर भी डाला। जानिए क्या रिकॉर्ड किए भुवनेश्वर कुमार ने अपने नाम..

T20I इंटरनेशनल में फर्स्ट बॉल कर दूसरी बार विकेट

भुवनेश्वर कुमार ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी बार अपनी पहली गेंद पर विकेट निकाला है। इस तरह के रिकॉर्ड में श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज नुवान कुलशेखरा पहले नंबर पर है। साथ ही भुवनेश्वर कुमार के अलावा टिम साउदी, डेविड विली और मशरफे मुर्तजा पहली गेंद पर दो-दो पहली गेंद पर विकेट ले चुके हैं।

पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट गेंदबाज

मैच में बने कुल 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हारकर भी इतिहास रच गये श्रेयस अय्यर और भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार ने इंटरनेशनल में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में पहले ओवर में 14 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस रेस में इंग्लैंड के डेविड विली को पछाड़ा है जिनके नाम पहले ओवर में 13 विकेट दर्ज है।

T20I पावरप्ले में 500 डॉट गेंद

भुवनेश्वर कुमार T20I पावरप्ले में 500 डॉट गेंद डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। भुवनेश्वर कुमार के बाद सैमुअल बद्री (383) दूसरे, टिम साउदी (368) तीसरे और मिशेल स्टार्क (354) चौथे स्थान पर है।

5वी बार जॉस बटलर का विकेट

साथ ही इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर को 5वी आउट किया। भुवनेश्वर के सामने जॉस बटलर ने 69 गेंदों पर मात्र 66 ही रन बनाए हैं और इस दौरान वह 5 बार आउट हुए हैं।

Also Read : IND vs ENG: अपने ही देश में सीरीज गंवाने के बाद इन खिलाड़ियों पर भड़के कप्तान बटलर,बोले- ‘हम हारने के ही लायक है’

Ind vs Eng: जोस बटलर ने बीच मैच में धोनी की दिलाई याद, धोनी स्टाइल में किया आउट, डाइव लगा भी नही बचे कार्तिक, देखें वीडियो

Ind vs Eng: जोस बटलर ने बीच मैच में धोनी की दिलाई याद, धोनी स्टाइल में किया आउट, डाइव लगा भी नही बचे कार्तिक, देखें वीडियो

टीम इंडिया ने इन दिनों दिनेश कार्तिक (DInesh Karthik) के फिनिशर के तौर पर काफी चर्चा हैं। आईपीएल के बाद जब खिलाड़ी ने तीन साल बाद टीम इंडिया ने वापसी की। तब दिनेश कार्तिक (DInesh Karthik) को फिनिशर की भूमिका में देखा जाने लगा। हालांकि पिछले कुछ मैच में ऐसा नहीं हुआ हैं। लेकिन इससे उलट दिनेश कार्तिक को भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे टी20 मैच में आउट होने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया गया हैं।

वहीं सोशल मीडिया पर जॉस बटलर में जिस अंदाज में दिनेश कार्तिक को आउट किया उससे फैंस को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। जिसके बाद लगातार सोशल मीडिया पर ये शेयर किया जा रहा है।

दिनेश कार्तिक ड्राइव लगाकर भी नही बचा सके अपना विकेट

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर फिनिशर की भूमिका में देखे जा रहे दिनेश कार्तिक ड्राइव लगाकर भी अपने विकेट को नहीं बचा सके। दिनेश कार्तिक और रविंद्र जडेजा 16वें ओवर में साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। जिसमें एक गेंद कर दो रन के लिए भागे। स्ट्राइक एंड पर दिनेश कार्तिक जा रहे थे।

तब हैरी ब्रूज के तेज थ्रो को विकेटकीपर और कप्तान जॉस बटलर ने तेजी के साथ गिल्कियों को बिखेर दिया। जिसके बाद दिनेश कार्तिक ने जो ड्राइव भी लगाई थी। उससे भी अपने विकेट को नहीं बचा सके। जिसके बाद दिनेश कार्तिक 17 गेंद पर एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

यहाँ देखें वीडियो

Also Read :IND vs ENG: W,W,W भुवनेश्वर की आई आंधी तो बुमराह ने उखाड़े स्टंप, शर्मनाक हार के साथ इंग्लैंड ने गंवाया सीरीज

वीडियो हुआ वायरल फैंस को आई धोनी की याद

धोनी

 

जॉस बटलर ने जिस अंदाज से दिनेश कार्तिक को विकेट की गिल्लियां उड़ाकर आउट किया था। उसे देखने के बाद फैंस को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। जॉस बटलर दुनिया के बेहेतरीन विकेटकीपर में गिने जातें हैं। लेकिन उन्होंने जिस तरीके से दिनेश कार्तिक को आउट किया उसे देखकर भारतीय फैंस को अपने चहेते खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई।

Also Read : IND vs ENG: दूसरे टी20 में भारत को मिली बम्पर जीत के बाद मैच में बने 8 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, भुवनेश्वर कुमार ने रच दिया इतिहास

IND vs ENG: अपने ही देश में सीरीज गंवाने के बाद इन खिलाड़ियों पर भड़के कप्तान बटलर,बोले- ‘हम हारने के ही लायक है’

joss buttler

भारत ने दूसरे टी-20 (IND vs ENG) में इंग्लैंड को 49 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रवींद्र जडेजा की नाबाद 46 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 17 ओवर में 121 रन पर सिमट गई। 

भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक न चली। भुवनेश्वर ने तीन विकेट झटके। वहीं, बुमराह और चहल को दो-दो विकेट मिले।

उतर गया जॉस बटलर का चेहरा, बल्लेबाजी को माना हार का दोषी 

103123665 1

मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा कि उनकी टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और वे बिल्कुल भी वैसा नही खेल पाए जैसा वे चाहते थे। उन्होंने कहा,

“बहुत निराशाजनक। हम जो चाहते थे उसके करीब कहीं नहीं खेले और हारने के लायक थे। गेंदबाज बेहतरीन थे खासकर ग्लीसन और जॉर्डन। जब भी आप पावरप्ले में तीन विकेट गंवाते हैं तो वापसी करना मुश्किल होता है। सिर्फ विकेट ही नहीं, उसने जिन लोग (ग्लीसन) को आउट किया, कुल मिलाकर शानदार शुरुआत। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है, सीजे हमेशा दबाव वाले ओवर फेंकते हैं और आंकड़े कभी-कभी बदल सकते हैं कि वह क्या कर रहे हैं। हमारे पास इस पर विचार करने के लिए ज्यादा समय नहीं है क्योंकि अगला मैच कल है।”

ALSO READ:इस खिलाड़ी को वीरेंद्र सहवाग करना चाहते हैं टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल, पक्का हो जायेगा भारत का वर्ल्डकप!

इंग्लैंड के खिलाफ चौथी सीरीज जीत

IND ENG 6

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत ने इंग्लैंड में लगातार चौथी टी-20 सीरीज में जीत हासिल की। इससे पहले उसने 2021 में 3-2, 2018 में 2-1 और 2017 में 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था। 

वहीं, बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जीता। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं।

ALSO READ:IND vs ENG: दूसरे टी20 में भारत को मिली बम्पर जीत के बाद मैच में बने 8 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, भुवनेश्वर कुमार ने रच दिया इतिहास