खत्म हुआ टीम इंडिया की सलामी जोड़ी का टेंशन, यह घातक जोड़ी होगी टीम इंडिया और इंग्लैंड की शुरुआत
खत्म हुआ टीम इंडिया की सलामी जोड़ी का टेंशन, यह घातक जोड़ी होगी टीम इंडिया और इंग्लैंड की शुरुआत

इंग्लैंड बनाम भारत तीसरा टी20 मैच आज 10 जुलाई रविवार को ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। अभी तक दो संपन्न हुए मुकाबलों में भारतीय टीम ने बड़े मार्जिन से मैच जीते हैं। जिसका क्रेडिट टीम के सलामी बल्लेबाजों को भी जाता है। दोनों ही मैच में टीम को अच्छी शुरुआत मिली।

जबकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दोनों ही मैच में काफी खराब शुरुआत मिली। दोनों ही मैच में एक -एक सलामी बल्लेबाज गोल्डन डक का शिकार हुआ। अब तीसरा मैच इंग्लैंड टीम के लिए सम्मान तो भारतीय टीम के लिए टेस्ट में हार के बाद टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप का करने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में जानिए क्या होगी दोनों टीम सलामी जोड़ी…

भारतीय टीम – रोहित शर्मा & ऋषभ पंत

rohit sharma rishabh pant twitter 1644426796 1

 

भारत बनाम इंग्लैंड टी20 मैच के दूसरे मैच में ऋषभ पंत ने सलामी बल्लेबाजी की शुरुआत की। कप्तान रोहित इसके पहले भी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सलामी बल्लेबाजी के लिए उत्साहित कर चुके है। दूसरे टी20 मैच में दोनो खिलाड़ियों ने मिलकर टीम को एक अच्छी शुरुआत दी थी।

रोहित शर्मा ने 155 के स्ट्राइक रेट से 20 गेंद पर 31 रन बनाए थे। जिसमें टीम चौके और दो छक्के भी शामिल थे। वहीं ऋषभ पंत ने भी 173 के स्ट्राइक रेट में 15 गेंद कर 26 रन की पारी खेली थी। दोनों ही खिलाड़ियों ने पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल करने की पूरी कोशिश की ओर 4.5 ओवर्स में 49 रन की पारी खेली थी। अब तीसरे टी20 मैच में भी इस तरह को पारी की उम्मीद है।

Also Read : IND vs ENG: “मेरे पे देख माँ***दाने गया वो….” लाइव मैच में हार्दिक पंड्या ने खोया आपा, साथी खिलाड़ी के साथ हुई गालीगलौच

इंग्लैंड टीम – जेसन रॉय & जॉस बटलर

Jason Roy and Jos Buttler

 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरह से पिछले दोनो मैच में जेसन रॉय और जॉस बटलर ने ही सलामी बल्लेबाजी की हैं। पहले मैच में कप्तान जॉस बटलर गोल्डन डक का शिकार हुए थे तो वहीं जेसन रॉय ने 15 गेंद पर मात्र चार रन बनाए थे। वहीं दूसरे टी20 मैच में जॉस बटलर ने चार रन बनाए और जेसन रॉय गोल्डन डक का शिकार हुए थे। जिसके बाद अब तीसरे मैच में ये ही जोड़ी सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरेगी। इसी उम्मीद है और अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Also Read : IND vs ENG: बस बड़े खिलाड़ियों के नाम पर बर्बाद हो रहा है धाकड़ बल्लेबाज का करियर, दूसरे टी20 बेंच पर बैठा की सबसे बड़ी गलती

Published on July 10, 2022 4:24 pm