भारत से क्लीन स्वीप से बचने के लिए इस बड़े बदलाव के बाद इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी इंग्लैंड
भारत से क्लीन स्वीप से बचने के लिए इस बड़े बदलाव के बाद इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी इंग्लैंड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारतीय टीम के साथ तीसरा टी20 मैच आज 10 जुलाई से ट्रेंट ब्रिज में खेलना है। टेस्ट मैच में काफी आसानी से जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड टीम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अचानक काफी कमजोर नजर आ रही है। पहला मैच 50 रन के बड़े अंतर से हराने के बाद दूसरा मैच 49 रन से हारा। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम तीन टी20 मैच की सीरीज को 2-0 से आगे है।

अब तीसरा टी20 मैच इंग्लैंड टीम अपनी हर मुमकिन कोशिश के साथ जितना चाहेगी। अपनी मेजबानी में आज जॉस बटलर की टीम सम्मान बचाने की कोशिश के साथ उतरेगी। जानिए क्या होगी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन….

जेसन रॉय और जोस बटलर से अच्छी पारी की उम्मीद

JASON ROY AND JOSH BUTTLER

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में जेसन रॉय ने 16 गेंद खेलकर मात्र 4 रन बनाए थे। जिसके बाद हर्षल पटेल के हाथों हार्दिक पांड्या ने उन्हें कैच आउट करवाया था। वहीं जॉस बटलर गोल्डन डक का शिकार हुए थे। जिसके बाद दूसरे मैच में ये स्कोर दोनों खिलाड़ियों में बदल दिया।

इस बार जॉस बटलर चार रन बनाकर आउट हुए और जेसन रॉय गोल्डन डक का शिकार हुए। जेसन रॉय की खेल के प्रति अप्रोच पर सवाल उठ रहे हैं, जिसके बाद आज के मैच में दोनों खिलाड़ियों से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकें।

Also Read : IND vs ENG: “मेरे पे देख माँ***दाने गया वो….” लाइव मैच में हार्दिक पंड्या ने खोया आपा, साथी खिलाड़ी के साथ हुई गालीगलौच

मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे ये खिलाड़ी

LIAM LIVINGSTONE

भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से मिडिल ऑर्डर में डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन और डेविड विली नजर आयेंगे। डेविड मालन पिछले मैच में 19 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं लियाम लिविंगस्टोन मात्र 15 रन बनाए थे। दोनों ही खिलाड़ियों को अच्छे बल्लेबाजों की श्रेणी में रखा जाता है। मोईन अली ने पिछले मैच में 35 रन की पारी खेली थी इस मैच में अब बड़ी पारी को उम्मीद है।

ये होगी गेंदबाजी यूनिट

ECB AGAINST INDIA

पिछले मैच में डेब्यू करने वाले रिचर्ड ग्लीसन में सबसे ज्यादा प्रभावित किया था। इस मैच में भी अपने प्रदर्शन से टीम को लाभ पहुंचा सकते हैं। साथ ही क्रिश जॉर्डन और मैथ्यू पार्किंसन भी अच्छे टच में नजर आए है। क्रिश जॉर्डन ने पिछले मैच में चार विकेट लिए थे।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम संभावित प्लेइंग इलेवन:

जेसन रॉय, जोस बटलर ( विकेटकीपर और कप्तान), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन और मैथ्यू पार्किंसन।

Also Read : IND vs ENG: रोहित शर्मा को हुआ गलती का एहसास, इस खिलाड़ी की टीम में हुई एंट्री! ऐसा होगा टीम इंडिया की प्लेइंग XI

Published on July 10, 2022 4:34 pm