IND vs ENG: दूसरे टी20 में भारत को मिली बम्पर जीत के बाद मैच में बने 8 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, भुवनेश्वर कुमार ने रच दिया इतिहास
IND vs ENG: दूसरे टी20 में भारत को मिली बम्पर जीत के बाद मैच में बने 8 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, भुवनेश्वर कुमार ने रच दिया इतिहास

अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड से मिली हार का बदला भारतीय टीम जबरदस्त तरीके से रही है. टी20 सीरीज में जैसे मानो भारतीय युवा बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज तक सब इंग्लैंड पर हावी है. पहले टी20 मैच में भारतीय टीम पहला मैच 50 रन के बड़े अंतर से जीतने के बाद 1-0 से सीरीज में आगे है। एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम का दबदबा जारी रहा . और पूरी टीम को ऑलआउट करने के बाद इंग्लैंड को बेहद शर्मनाक हार झेलना पड़ा है.

भारतीय टीम
भारतीय टीम

दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा के नाबाद 46 रनों के दम पर 170 रन बनाए जिसके पीछा करने उतरी इंग्लैंड पूरी तरह ऑलआउट हो गयी. इस मैच में कई सारे रिकार्ड्स बने तो कई सारे रिकार्ड्स टूटे. आइये जानते है अज के मैच के स्टेट्स के बारे में…

1. रोहित शर्मा 14 टी20 इंटरनेशनल मैच लगातार जीतने वाले इकलौते कप्तान बने

2. T20I में सिंगल डिजिट स्कोर पर बटलर को आउट करेंगे भारतीय गेंदबाज 

0 – जसप्रीत बुमराह (2017)
0 – भुवनेश्वर (2021)
9 – भुवनेश्वर (2021)
0 – भुवनेश्वर (2022)
4 – भुवनेश्वर (2022)*

3. पहले ओवर में सर्वाधिक टी20 विकेट

14 – भुवनेश्वर कुमार*
13 – डेविड विली
11 – एंजेलो मैथ्यूज
9 – टिम साउथी
9 – डेल स्टेन

4. 2022 में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत

111.00 – रवींद्र जडेजा*
107.37 – उस्मान ख्वाजा

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

5. इंग्लैंड में IND के लिए उच्चतम T20I स्कोर (6 या उससे कम पर बल्लेबाजी करते हुए)

46* – रवींद्र जडेजा (आज)
33* – युसूफ पठान (2009)
33 – सुरेश रैना (2011)

6. टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक चौके

325 – पॉल स्टर्लिंग
300 – रोहित शर्मा*
298 – विराट कोहली
287 – मार्टिन गप्टिल

7. सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी 

127 – रोहित शर्मा*
126 – एलिसे पेरी
126 – सूजी बेट्स
124 – शोएब मलिक
124 – डिएंड्रा डॉटिन
124 – हरमनप्रीत कौर
124 – डैनी व्याट

ALSO READ:ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ दुसरे टी20 में भारतीय टीम में होंगे ये 3 बड़े बदलाव, शानदार फॉर्म में चल रहे इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी

8. कप्तान के रूप में सर्वोच्च T20I स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 1000 रन)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

153.88 – रोहित शर्मा*
140.58 – एरोन फिंच
140.55 – विराट कोहली
140.30 – इयोन मोर्गन
134.28 – फाफ डुप्लेसिस

ALSO READ:Ind Vs Eng: पहले टी20 मैच मे ईशान किशन नहीं यह खिलाड़ी बना भारतीय टीम का विकेटकीपर, इन 3 खिलाड़ी की जगह हुई पक्की

Published on July 9, 2022 11:11 pm