Placeholder canvas

IND vs SA: “बहुत हुआ मेरा लक्ष्य…..” आलोचकों पर भड़के हार्दिक पांड्या, आलोचना करने वालो को दिया करारा जवाब

"बहुत हुआ मेरा लक्ष्य....." आलोचकों पर भड़के हार्दिक पांड्या, आलोचना करने वालो को दिया करारा जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) में लगभग छ महीने के बाद ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने वापसी की। पिछले छ महीने हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) के ऊपर काफी भारी पड़े। टी20 विश्व कप में हार के बाद उनकी इंजरी, फिटनेस, स्वभाव और कई तरह के सवाल उठाए गए। जिसका हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने सामने से जवाब नहीं दिया। लेकिन इस साल आईपीएल 2022 में बल्लेबाज, गेंदबाज और कैप्टन के तौर पर काफी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने भारतीय टीम (INDIAN CRICKET TEAM) में वापसी के बाद एक वीडियो में अपने पिछले छ महीने के सफर के बारे ने बातचीत की है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने भारतीय टीम (INDIAN CRICKET TEAM) ने वापसी की, जिसे बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी वेबसाइट पर साझा किया है।

हार्दिक पांड्या बोले आईपीएल से पहले काफी संघर्ष किया

Hardik-Pandya TEAM INDIA

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) में वापसी करने के बाद हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने अपने पिछले महीनों तक किए संघर्ष के बारे में बात की। जिसमें उन्होंने कहा कि टीम में वापसी करना वाकई अच्छा अच्छा है। लेकिन पिछले समय खासतौर पर आईपीएल से पहले काफी संघर्ष किया।

हार्दिक पांड्या ने विश्व कप के बाद टीम से बाहर जाने के बाद अपनी दिनचर्या में काफी बदलाव किए। जिसको रिजल्ट को लेकर भी उन्होंने उत्साह दिखाया। उन्होंने कहा कि आईपीएल से पहले उन्होंने काफी मेहनत की थी। जिसका रिज़ल्ट जब उन्हें मिला तब वो बहुत अच्छा था।

ALSO READ: IND vs SA: पहले टी20 मैच में खूब चला लात-घूंसा, स्टेडियम में भिड़े दर्शक ने किया खूब धुनाई, पुलिस की हुई एंट्री, देखें वीडियो

विश्व कप खेलना है इसलिए रिदम में रहना जरूरी है

Hardik-Pandya TEAM INDIA

हार्दिक पांड्या ने विडियो में कहा कि भारतीय टीम ने खेलना एक एलिमेट लक्ष्य रहता है। जिसके बाद आपको हर मैच के लिए रिदम में रहना होता हैं। उन्होंने कहा कि

“हर मैच आपकी जिंदगी में उतना ही जरूरी होता है। जितना कि आपका आखिरी मैच। इसलिए रिदम में रहना जरूरी होता है। विश्व कप खेलना आपका लक्ष्य है। वहीं आईपीएल से पहले जो लड़ाई मैने अपने साथ लड़ी। जब उनका रिजल्ट मुझे मिला तब वो बहुत संतोष दायक था।”

कठिन दिनचर्या का पालन किया हार्दिक पांड्या ने

Hardik Pandya IPL 2021

भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए हार्दिक पांड्या ने काफी त्याग कर संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि टीम से बाहर हो जाने के बाद कई लोगों ने उनसे कई तरह की बातें कही। जिसपर हार्दिक पांड्या ने कहा कि जवाब देने के बजाय उन्होंने प्रकिया का पालन करना जरूरी समझा।

हार्दिक पांड्या ने कहा पांच बजे उठकर ट्रेनिंग करते थे और यह सुनिश्चित करते थे कि शाम चार बजे से ट्रेनिंग से पहले वो भरपूर आराम करें। चार महीनों तक वो रोज रात 9:30 बजे तक सो जाते थे। उन्होंने भारतीय में वापसी के लिए हर तरीके का त्याग किया।

ALSO READ: IND VS SA: दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद ऋषभ पंत पर फूटा जहीर खान का गुस्सा, पंत के इस फैसले को माना हार का जिम्मेदार

IPL 2022 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, एक में दिखती है एबी डिविलियर्स की झलक, जानिए कौन है कप्तान

IPL 2022 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, एक में दिखती है एबी डिविलियर्स की झलक, जानिए कौन है कप्तान

आईपीएल 2022(IPL 2022) खत्म हो गया लेकिन उसमें खेलनें वाले खिलाड़ियों का ख़ुमार अभी तक ख़त्म नहीं हुआ है. इस साल आईपीएल में डेब्यू(DEBUT) करने वाली टीम और खिलाड़ियों का ही बोलबाला रहा है. आईपीएल में डेब्यू(DEBUT) करने वाली गुजरात टाइटंस(GUJRAT TITANS) ने आईपीएल 2022(IPL 2022) का ख़िताब अपने नाम किया. आईपीएल के 15वें सीजन में कई खिलाड़ियों ने डेब्यू(DEBUT) किया. हम आपको उन्हीं डेब्यू(DEBUT) खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन(PLAYING 11) बताने जा रहे हैं.

ये खिलाड़ी संभालेंगे ओपनिंग

Devon Conway

आईपीएल 2022(IPL 2022) में डेब्यू(DEBUT) करने वाले न्यूज़ीलैंड(NEWXELAND) के डेवोन कॉनवे(DEVON CONWAY) और श्रीलंका के राजपक्षे(RAJPAKSHE) इस टीम के ओपनर रहेंगे. डेवोन कॉनवे(DEVON CONWAY)  इस आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स(CHENNAI SUPER KINGS) की तरफ से और राजपक्षे(RAJPAKSHE) पंजाब किंग्स(PUNJAB KINGS) की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे. दोनों ही खिलाड़ियों ने पूरे आईपीएल(IPL 2022) में अपने किरदार को बखूबी निभाया.

मिडिल ऑर्डर में दिखेंगे ये जांबाज़

Devald bevils

टीम में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले बेबी एबी यानी डेवाल्ड ब्रेबिस को नंबर तीन पर, नंबर चार पर मुंबई इंडियंस के ही खिलाड़ी तिलक वर्मा, नंबर पांच पर दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले रोवमेन पॉवेल और नंबर 6 पर पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले जितेश शर्मा को टीम में विकेटकीपर और फिनिशर की भूमिका दी गई है.

ये धाकड़ आलराउंडर आएंगे नज़र

sai kishore

इसके बाद बारी आती है टीम के ऑलराउंडर्स की. इस कड़ी में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल चुके साईं किशोर को टीम में ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया है. उन्होंने पूरे सीजन अपने गेंद और बल्ले से कमाल किया है.

ALSO READ: “2021 में हर्षल पटेल ने मेरी बेईज्जती की थी मैंने तो बस अपना बदला लिया” रियान पराग ने बताया क्यों हुई थी हर्षल से लड़ाई

ये गेंदबाज़ होंगे टीम में शामिल

mohsin khan

इस आईपीएल में डेब्यू करने वाले मोहसिन ख़ान, गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी रहे यश दयाल, चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ मुकेश चौधरी और राजस्थान रॉयल्स के कुलदीप सेन को गेंदबाज़ी का ज़िम्मा दिया गया है. सभी ने अपने पहले ही सीजन अपनी गेंदबाज़ी से ख़ूब प्रभावित किया है.

ALSO READ: “वो अकेले भारत को टी20 विश्व कप जीता सकता है” जिसे टीम इंडिया ने रखा है बाहर उसे ही सबसे बड़ा मैच विनर मानते हैं डेनियल विटोरी

बीवी को छोड़ दूं क्या? नशे में डगमगाते नजर आए युजवेंद्र चहल, आशीष नेहरा के साथ हुई बहस, देखें वीडियो

बीवी को छोड़ दूं क्या? नशे में डगमगाते नजर आए Yuzvendra Chahal, आशीष नेहरा के साथ हुई बहस, देखें वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर हुई, जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने जीत हासिल की। गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा जोकि टीम की ताकत बने रहें वहीं राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने भी पूरे सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन अंत में दोनों के बीच भिड़त में आशीष नेहरा की जीत हुई थीं। जिसके बाद एक बार फिर मैदान के बाहर दोनो खिलाड़ी एक साथ नशे में नजर आए वहां पर भी आशीष नेहरा के आगे युजवेंद्र चहल की एक भी नहीं चली। जिसके बाद फैंस में वायरल वीडियो पर कमेन्ट कर रहे कि सब के सब टल्ली हैं।

युजवेंद्र चहल और आशीष नेहरा का वीडियो हुआ वायरल

WhatsApp Image 2022 06 10 at 4.26.41 PM e1654858649760

सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल और आशीष नेहरा का एक वीडियो काफी वायरल है। ये वीडियो आईपीएल में जीत के बाद आयोजित हुई पार्टी का बताया जा रहा है। इस वीडियो में युजवेंद्र चहल और आशीष नेहरा के साथ धनश्री भी नजर आ रहीं हैं। इस पार्टी के दौरान पहले धनश्री, युजवेंद्र चहल की पत्नी पहले कार में आकर बैठती हैं। जिसके बाद युजवेंद्र चहल भी कार की तरफ बढ़ते हैं। लेकिन आशीष नेहरा उन्हें जाने से रोकते हैं।

इस दौरान दोनों के बीच हुई बात कैमरे में कैद होने के बाद काफी वायरल हुई। आशीष नेहरा ने युजवेंद्र चहल से कहा, “अबे तू इधर बस में आ।” इस पर चहल ने जवाब दिया, “बस में नहीं जाना मुझे। बीवी को कहां छोड़ दूं मैं।” तो नेहरा जी ने कहा कि “बीवी भी आएगी हमारे साथ बस में।”

Also Read : IND vs SA: इस भारतीय खिलाड़ी की वजह से पहले टी20 में जीता हुआ मैच हार गई टीम इंडिया, अगले मैच में नहीं मिलेगी जगह!

फैंस ने किया कमेंट कहा यूजी ड्रंक

WhatsApp Image 2022 06 10 at 4.26.19 PM e1654858690591

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही ये चारों तरह आग की तरह फैल गया। आईपीएल फाइनल की जीत के बाद हुए जश्न की इस पार्टी के बताए जा रहे वीडियो में युजवेंद्र चहल नशे में नजर आ रहें हैं। वहीं युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री भी इस वीडियो में नजर आई थी। आशीष नेहरा युजवेंद्र चहल को कार से जाने से रोकते हैं।

yuzi chahal and ashish nehra drunk

इस वीडियो कर यूजर्स ने काफी कमेंट किए है। किसी ने लिखा सभी नशे में धुत है। तो एक अन्य यूजर ने युजवेंद्र चहल को निशाना बनाते हुए लिखा यूजी ड्रंक। बता दें इस आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल ने 17 मैच में 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की है।

ये है वो वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Also Read : IND vs SA, 1st T20 : ‘एक IPL ट्रॉफी जीतकर इसे घमंड आ गया है…’ हार्दिक पांड्या ने मैच के दौरान दिनेश कार्तिक का किया अपमान भड़के फैंस

IND vs SA: IPL से मिला दक्षिण अफ्रीका को सबसे घातक खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए बना सबसे बड़ा मुसीबत

IND vs SA: IPL से मिला दक्षिण अफ्रीका को सबसे घातक खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए बना सबसे बड़ा मुसीबत

भारतीय क्रिकेट टीम को कुछ घंटों के बाद 9 जून से दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के खिलाफ सीरीज खेलना शुरू करना है। जिसका पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय युवा ब्रिगेड तैयार है। तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम भी तैयार है। दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) की टीम ने शामिल बल्लेबाज डेविड मिलर (DAVID MILLER) ने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करके दिखाई थी। साथ में ही वो खिताब जीतने वाली टीम गुजरात टाइटंस (GT ) का हिस्सा थे। जिसके बाद खिलाड़ी ने इस सीरीज को लेकर अपने खेलने के रुख के बारे में बात भी की है। जानिए क्या कहा दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर ने…

खेल को अब और बेहतर समझने लगा हूं : डेविड मिलर

DAVID MILLER

अनुभवी खिलाड़ी डेविड वार्नर कहना है कि वो एक दशक पहले जैसा खेलते थे। उसी तरह खेलना पसंद करते है, लेकिन अब वो खेल और और बेहतर समझने लगे हैं। डेविड। मिलर ने कहा ” आईपीएल के शुरू होने से पहले मेरा लक्ष्य अधिक रन बनाना था और जीत में मैच में फिनिशर की भूमिका निभाना था। (मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी) मैं यह नहीं कहूंगा कि मैंने अपने खेल में कुछ अलग करने की कोशिश की। मैं लंबे समय से क्रिकेट खेल रहा हूं और समय के साथ खिलाड़ी परिपक्व होता है। मैं भी अब अपने खेल को बेहतर समझता हूं”। बता दें, आईपीएल में डेविड मिलर ने 481 रन बनाए है और अपने देश के लिए 95 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं।

Also Read : IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 से पहले ही राहुल द्रविड़ ने तोड़ा इस प्लेयर का दिल, कहा- हर किसी को नहीं दे सकता जगह

अभी भी नर्वस होता हूं : डेविड मिलर

david miller gt

दक्षिण अफ्रीका के 32 साल के खिलाड़ी डेविड मिलर का कहना है कि वो अभी भी खेल में नर्वस हो जातेहैं। डेविड मिलर ने कहा “मैं अभी भी नर्वस होता हूं और नकारात्मक सोचने लगता हूं। लेकिन अब खेल में अपने ऊपर दबाव का सामना बखूबी कर पाता हूं। मझे अनुभव के साथ अपने खेल को बेहतर समझने से ही मदद मिली”।

साथ ही खिलाड़ी का मानना है कि आईपीएल के बाद छुट्टियां बिताकर वो रिलेक्स महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा “मैं चेंज रूम में वह ठहराव लेकर आता हूं। टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों की मदद की कोशिश करता हूं और खुद को भी बेहतर करने का प्रयास रहता है। साथ ही युवाओं से सीखता भी हूं। आईपीएल के अच्छे प्रदर्शन के बाद उनपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं था। हर इंटरनेशनल मैच में दबाव होता है। लेकिन मैं इसको उस तरह से नहीं देखता हूं कि अब अनुभव के साथ दबाव का बखूबी सामना कर रहा हूं। आईपीएल के बाद मालदीव में दो दिन के ब्रेक से तरोताजा होने में काफी मदद मिली है”।

Also Read : जिस खिलाड़ी को रोहित शर्मा बेंच पर बैठा करवाते थे इंतज़ार, वही खिलाड़ी बनेगा KL RAHUL का डेथओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज

जानिए कितनी संपति के मालिक हैं हार्दिक पांड्या, इन 6 अभिनेत्रियों से रहा है HARDIK PANDYA का सम्बंध, जीते हैं ऐसी लक्जरी लाइफ

जानिए कितनी संपति के मालिक हैं हार्दिक पांड्या, इन 6 अभिनेत्रियों से रहा है HARDIK PANDYA का सम्बंध, जीते हैं ऐसी लक्जरी लाइफ

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) में अपनी एक शानदार आलराउंडर (ALL-ROUNDER) वाली पहचान रखने वाले हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) आज किसी तार्रुफ के मोहतज नहीं हैं. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी एक पहचान बनाई है. हार्दिक पांड्या आज न सिर्फ इंडिया बल्कि हर उस देश में मशहूर जहां क्रिकेट(CRICKET) खेला जाता है. हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) बहुत मेहनत के बाद इस मुकाम को हासिल किया है. इस साल उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) को आईपीएल 2022 (IPL2022) का खिताब भी जितवाया. हम आपको उनकी कुल संपत्ति (TOTAL NET WORTH), गर्लफ्रेंड और भी कई चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं.

बचपन में उठाई बहुत मुश्किलें

HARDIK PANDYA TEAM INDIA

हार्दिक पांड्या आज जो हैं, वो हमेशा से नहीं थे. उन्होंने और उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (KRUNAL PANDYA) ने अपना बचपन बहुत मुश्किल हालातों में गुज़ारा है. हार्दिक पांड्या का जन्म साल 1993 के अक्टूबर महीने में गुजरात (GUJRAT) के सूरत शहर में हुआ था.

हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) के पिता का बिजनेस डूबने के कारण उनका परिवार बहुत मश्किलों में आ गया था. हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) जब महज़ 5 साल के थे तब उनके घर की स्थिति बहुत खराब हो गई थी और उन्हें पढ़ाई का त्याग करना पड़ा था.

ALSO READ: क्रिकेट के 4 रिकॉर्ड जिसको बचपन से मानते हैं हम अफवाह, लेकिन असल में है बिलकुल सच

आज हैं इतने करोड़ों की संपत्ति के मालिक

HARDIK PANDYA CAPTAIN GUJRAT TITANS

हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) आज बहुत ही लक्जरी और शानदार ज़िंदगी जीते हैं. एक अनुमान के हिसाब से हार्दिक पांड्या के पास करीब 67 करोड़ की संपत्ति है. वो गुजरात में एक महंगे बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ से ज़्यादा है. हार्दिक पांड्या की कारों का बात की जाए तो उनके पास कई लक्जरी कारें हैं, जिसमे लैंबॉर्गिनी हुराकेन, रेंज रोवर वॉग, रोल्स-रॉयस फैंटम, मर्सिडीज एएमजी जी63, ऑडी ए6, पोर्श कायेन और जीप कंपस जैसी कई कारें हैं.

इन अभिननेत्रियों के साथ रहे चुका है संबंध

HARDIK PANDYA AFFAIR

वहीं अगर उनकी गर्लफ्रेड्स की बात करें तो, हार्दिक का नाम मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों उर्वशी रौतेला, परिणीति चोपड़ा, इशा गुप्ता, ऐली अवराम के साथ जुड़ चुका है. इसके बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक से शादी कर ली.

ALSO READ: “अमित शाह के बेटे जय शाह ने फिक्स किया था आईपीएल 2022” बीजेपी नेता ने अपने ही गृहमंत्री के बेटे पर लगाया आरोप

“अमित शाह के बेटे जय शाह ने फिक्स किया था आईपीएल 2022” बीजेपी नेता ने अपने ही गृहमंत्री के बेटे पर लगाया आरोप

"अमित शाह के बेटे जय शाह ने फिक्स किया था आईपीएल 2022" बीजेपी नेता ने अपने ही गृहमंत्री के बेटे पर लगाया आरोप

आईपीएल (IPL 2022) समाप्त हो चुका है और इसका खिताब पहली बार खेलने वाली गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के नाम रहा। लेकिन इस टूर्नामेंट के समापन के बाद भी इससे जुड़ी कोई न कोई खबर बाहर आ रही है। इस बार खबर चौंकाने वाली भी है। बताया जा रहा है कि IPL के सभी मैच और फाइनल फिक्स्ड किया गया था। 

बीजेपी के नेता का बड़ा दावा

Subramanian Swamy ON IPL 2022

बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने IPL 2022 को लेकर बड़ा दावा किया है। बीजेपी सांसद के मुताबिक IPL का फाइनल मैच फिक्स था। उन्होंने मैच फिक्सिंग के लिए सीधे तौर पर गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के बेटे जय शाह (Jay Shah) पर निशाना साधा है। 

स्वामी का मानना है कि मैच फिक्सिंग को लेकर जांच की जरूरत है। बीजेपी सांसद ने एक ट्वीट में लिखा है कि, 

“खुफिया एजेंसियों में व्यापक भावना है कि टाटा आईपीएल क्रिकेट के परिणामों में धांधली की गई थी। इसके लिए जांच की आवश्यकता है और जांच के लिए जनहित याचिका दायर करने की जरूरत है। सरकार जांच नहीं करेगी क्योंकि अमित शाह का बेटा बीसीसीआई का तानाशाह है।”

ALSO READ: इन 3 खिलाड़ियों पर दांव लगा कर गौतम गंभीर से हुई चूक, IPL 2023 में लखनऊ करेगी सबसे पहले रिलीज!

लोगो ने भी उठाए खूब सवाल

Subramanian Swamy IPL 2022 Final

दरअसल, आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला गुजरात और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जबकि क्रिकेट एक्सपर्ट्स और कई फैंस का भी मानना था कि इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के जीतने की संभावना सर्वाधिक है। 

ऊपर से पिच भी पहले गेंदबाजी करने के लिए अच्छी थी और गुजरात का रिकॉर्ड सीजन में चेज करने में अच्छा था। इसके बावजूद संजू सैमसन ने टॉस जीतते ही पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मैच खत्म होते ही सोशल मीडिया यूजर्स फिक्सिंग की आशंका जताने लगे।

लोगो ने यह बात भी उठाई कि गुजरात की टीम, जिसका कप्तान (हार्दिक पांड्या) भी गुजराती हो वह गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित फाइनल मैच का हिस्सा बने और जीत दर्ज करे। बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह जो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे हैं वह भी गुजराती हैं, इसलिए उनकी भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।

ALSO READ: क्रिकेट के 4 रिकॉर्ड जिसको बचपन से मानते हैं हम अफवाह, लेकिन असल में है बिलकुल सच

‘मैंने उसके जैसा कप्तान पहली बार देखा, जब सबने मेरा साथ छोड़ा, तब उसने मेरे पर भरोसा किया’, रिद्धिमान साहा का छलका दर्द

'मैंने उसके जैसा कप्तान पहली बार देखा, जब सबने मेरा साथ छोड़ा, तब उसने मेरे पर भरोसा किया', रिद्धिमान साहा का छलका दर्द

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिद्धिमान साहा का नाम पिछले कुछ समय काफी सुर्खियों में है। हार्दिक पांड्या ने रिद्धिमान साहा से गुजरात टाइटंस की टीम में सलामी बल्लेबाजी कराई, जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने हार्दिक पांड्या की तरीफो के पुल बांधे हैं। रिद्धिमान साहा पहले भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने को लेकर सुर्खियों में थे। तो फिर पत्रकार के साथ अनबन को लेकर उनका नाम बहुत चर्चित रहा लेकिन आईपीएल में खिलाड़ी खेल को लेकर चर्चा में रहा। जानिए क्या कहा रिद्धिमान साहा ने हार्दिक पांड्या के विषय में….

जिसके फ्रेंचाइजी ने छोड़ दिया उस पर हार्दिक ने दिखाया भरोसा- रिद्धिमान साहा

WhatsApp Image 2022 06 05 at 1.12.22 AM e1654371851629

गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से पहली बार आईपीएल में उतरी टीम ने पहली बार बने कैप्टन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पूरे टूर्नामेंट में अच्छा करने के बाद आखिर मुकाबले में जीत हासिल करके खिताब अपने नाम किया। हाल में एक बंगाल की पत्रिका से बातचीत में रिद्धिमान साहा ने हार्दिक पांड्या की एक कैप्टन के तौर पर काफी बढ़ाई की है। हार्दिक पांड्या के बारे में रिद्धिमान साहा ने कहा कि उन्होंने हर उस खिलाड़ी पर भरोसा जताया, जिसको उनकी फ्रेंचाइजी से छोड़ दिया था।

Also Read : हार्दिक पंड्या की बढ़ी मुसीबत, आईपीएल 2022 से भारतीय टीम को मिले धोनी जैसे मैच फिनीशर, नंबर 1 हर मामले में HARDIK PANDYA से है बेहतर

रिद्धिमान साहा ने कहा कि,

“हार्दिक पांड्या में हर उस खिलाड़ी पर भरोसा दिखाया जिसे अलग अलग उनकी फ्रेंचाइजी ने छोड़ दिया था। जिसपर किसी में भरोसा नहीं दिखाया था। मेगा ऑक्शन के पहले दिन मैं अनसोल्ड रहा था। मुझे शुरुआती सीजन के मैच भी खेलने के लिए नहीं मिले। लेकिन उसके बाद हार्दिक मेरे पास आय और कहा कि आपको सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठानी होगी।उस समय मुझे मेरा आत्मविश्वास वापस मिल गया। हार्दिक में मुझे खुद को प्रूफ करने के लिए प्लेटफार्म दिया। मैं उनका ये योगदान बिलकुल नही भुला सकता हू। टीम में हर खिलाड़ी ने अपने रोल को बखूबी निभाया जोकि एक चैंपियन टीम करती है”।

हार्दिक पांड्या में हैं कप्तानी के गुण

WhatsApp Image 2022 06 05 at 1.13.32 AM

रिद्धिमान साहा ने बताया कि शुरुआती मैचों में हार्दिक पांड्या मैच से पहले कुछ परेशान हुआ करते थे। लेकिन बाद में धैर्य दिखाने लगे। रिद्धिमान साहा ने कहा,

” हार्दिक पांड्या को एक टीम के लिए लीडरशिप करना आता है। एक कप्तान का काम होता है कि खिलाड़ियों से कनेक्ट होना और उनका खेल समझना। वो पहले काफी बेचैन हुआ करते थे, लेकिन अब वो बदल चुके हैं। अब मैदान कर हार्दिक पांड्या अपना धैर्य नहीं खोते हैं। हार्दिक पांड्या ने मुझसे कहा कि मेरा काम अच्छी शुरुआत देना है क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तब डग आउट पर दबाव बनेगा”।

Also Read : IND vs SA: बिना बुमराह-शमी के ऐसी होगी भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी लाइनअप, इस खिलाड़ी को मिलेगा पहली बार मौका

जानिए कितने करोड़ की संपति के मालिक हैं आशीष नेहरा, इंग्लैंड में लड़ाया इश्क, वेस्टइंडीज में की हाथापाई

जानिए कितने करोड़ की संपति के मालिक हैं आशीष नेहरा, इंग्लैंड में लड़ाया इश्क, वेस्टइंडीज में की हाथापाई

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा (ASHISH NEHRA) को खूब पसंद किया जाता है. इस साल गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के हेड कोच (HEAD COACH) के रूप में नज़र आए आशीष नेहरा (ASHISH NEHRA) को टीम के जीतने के बाद खूब तारीफें मिली. एक हेड कोच को तौर पर उन्होंने टीम को जिस तरह से संचालित किया वो वाकई काबिले तारीफ था. आशीष नेहरा (ASHISH NEHRA) अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. इस आईपीएल सीजन 2022 (IPL2022) से उनकी कई ऐसी तस्वीरें सामने निकलर आईं, जिनमे उनकी सादगी दिखाई दी.

18 साल के करियर में 12 बार करवाई सर्जरी

ASHISH NEHRA

बता दें, आशीष नेहरा (ASHISH NEHRA) का पूरा नाम, आशीष दीवान सिंह नेहरा है(ASHISH DEEWAN SINGH  NEHRA). उनका जन्म 29 अप्रैल साल 1979 को दिल्ली(DELHI) में हुआ था. नेहरा एक ऐसे खिलाड़ी रहे, जो अपने पूरे करियर अपनी इंजरी(INJURY) से लड़ते रहे. उन्होंने अपने 18 साल के करियर में 12 बार सर्जरी करवाई है, इस बात का खुलासा खुद उन्होंने अपने एक इंटरव्यू(INTERVIEW) में किया था.

इंडिया के लिए कब किया डेब्यू

आशीष नेहरा ने साल 1999 में श्रींलका (SRI LANKA) के खिलाफ कोलंबो(COLOMBO) में खेले गए टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. साल 2001 में ज़िम्बाब्वे (ZIMBABWE) के खिलाफ हरारे में खेले गए वनडे मैच में उन्होंने डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने 18 साल के लंबे करियर में नेहरा जी ने बहुत कुछ किया. एक गेंदबाज़ के तौर पर आशीष नेहरा का करियर बहुत लंबा रहा.

ALSO READ: IND vs SA: बिना बुमराह-शमी के ऐसी होगी भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी लाइनअप, इस खिलाड़ी को मिलेगा पहली बार मौका

इंग्लैंड में लड़ाई थी मोहब्बत

ASHISH NEHRA

साल 2002 में इंग्लैंड के ओवल में खेले जा रहे एक मैच के दौरान आशीष नेहरा पहली बार रूशमा से मिले थे और पहली ही मुलाकात में उन पर दिल हार बैठे थे. इसके बाद दोनों ने 7 साल एक दूसरे को चोरी चुपके छिपे डेट किया और फिर साल 2009 में शादी करने का फैसला किया. 2 अप्रैल साल 2009 में दोनों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया.

इतनी है कुल संपत्ति

एक रिपोर्ट के मुताबिक आशीष नेहरा की कुल नेटवर्थ 35 करोड़ है. इंडिया टीम से सन्यास के बाद वो आईपीएल में कोच या मेंटोर के रूप में दिखाई देते हैं. इस साल गुजरात टाइटंस के हेड कोच के तौर पर आशीष नेहरा को मोटी रकम मिली है.

ALSO READ: ये 5 खिलाड़ी जो तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैच का रिकॉर्ड, लिस्ट में मात्र एक भारतीय खिलाड़ी

बला की खूबसूरत है राहुल तेवतिया की पत्नी, इतने करोड़ की संपति के मालिक हैं गुजरात टाइटंस के मालिक

बला की खूबसूरत है राहुल तेवतिया की पत्नी, इतने करोड़ की संपति के मालिक हैं गुजरात टाइटंस के मालिक

आईपीएल सीजन 15 के शुरुआत से पहले गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जिएंट्स को शामिल किया गया था । दोनो ही नए टीमों ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। गुजरात टाइटन्स इस समय फाइनल में पहुंच चुकी है ।

गुजरात टाइटन्स के लिए इस साल कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें से एक खिलाड़ी राहुल तेवतिया भी हैं। राहुल तेवतिया स्पिन ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं, इस सीजन कई मैचों में उन्होंने गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाया है ।

आज हम इस पोस्ट के जरिए राहुल तेवतिया के संपति के बारे में बात करने वाले हैं। आप में से बहुत हीं कम लोग जानते होंगे वो करोड़ो रुपए के संपति के मालिक हैं।

कुल इतने करोड़ की संपति के मालिक हैं

राहुल तेवतिया इतने करोड़ के हैं मालिक

ऐसे तो राहुल तेवतिया 2014 से आईपीएल का हिस्सा हैं, मगर पिछले कुछ साल में वो अपने प्रदर्शन के वजह से लाइमलाइट में आए हैं। जिसके कारण उन्हें इस साल मेगा ऑक्शन में 9 करोड़ देकर गुजरात टाइटन्स ने अपने टीम का हिस्सा बनाया। आपको बता दें राजस्थान से आने वाले राहुल तेवतिया बेहद ही आलीशान जिंदगी जीते हैं। राहुल तेवतिया का कुल नेट वर्थ $3.5 मिलियन डॉलर हैं। राहुल तेवतिया के पास कई सारे महंगे कार और बाइक मौजूद हैं।

ALSO READ: संन्यास ले चुके इन भारतीय दिग्गज के बेटे-बेटियां करते हैं ये काम, कोई कर रही मॉडलिंग तो कोई क्रिकेट में कर चुका एंट्री

वाइफ है काफी खूबसूरत

राहुल तेवतिया की पत्नी है बला की खूबसूरत

राहुल तेवतिया पिछले साल के अंत में उन्होंने ऋद्धि पन्नू से शादी किया। उनकी पत्नी दिखने में काफ़ी खूबसूरत है। उन्हे देखकर कभी भी नहीं लगेगा वो किसी अभिनेत्री से कम है। वो किसी भी बड़ी अभिनेत्री को अपनी खूबसूरती से टक्कर दे सकती है।

इस सीजन किया शानदार प्रदर्शन

RAHUL TEWATIA

गुजरात टाइटन्स के लिए इस साल राहुल तेवतिया ने बतौर फिनिशर शानदार प्रदर्शन किया है। कई सारे मैच में अपने शानदार फिनिशिंग के चलते टीम को जीताया है।

ALSO READ: IPL 2022 में मुंबई इंडियंस की दुर्गति के लिए जिम्मेदार इन 5 खिलाड़ियों पर गिरेगा गाज, अब नीता अंबानी करेंगी हिसाब, कटेगा पत्ता

IPL 2022:आशीष नेहरा ने दिखाई कागज़-कलम की ताकत, जिस RCB ने मजाक बनाकर टीम से किया था बाहर वही बजा रहा अब सफलता पर ताली

हाईटेक ज़माने में आशीष नेहरा ने दिखाई कागज़-कलम की ताकत, जिस RCB ने मजाक बनाकर टीम से किया था बाहर वही बजा रहा अब सफलता पर ताली

भारतीय पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा इस बार गुजरात टाइटंस के कोच के रूप में दिखाई दिए. आशीष नेहरा की कोचिंग में गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. आशीष नेहरा अपने वक़्त के एक शानदार गेंदबाज़ों में से एक थे. फाइनल में नेहरा जी की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा कर फाइनल को अपने नाम किया.

आरसीबी से अलग होने के बाद लिया था ऐसा प्रण

आशीष नेहरा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

गुजरात टाइटंस से पहले आशीष नेहरा आरसीबी के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन आरसीबी ने उनकी असल कद्र न जानी और उन्हें टीम से अलग कर दिया. टीम से अलग होने के बाद नेहरा जी ने इस बात को ठान लिया था कि वो अगले साल जिस भी टीम के साथ जुड़ेंगे एक कोच के तौर पर ही जुड़ेंगे. गुजरात टाइटंस ने नेहरा जी पर भरोसा जताते हुए उन्हें कोच की भूमिका दी.

उसके बाद आशीष नेहरा ने टीम को फाइनल जितवा कर दिखा दिया कि वो कितने काबिल और किस दर्जे के कोच बन सकते हैं. नेहरा जी आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे इंडियन कोच बने हैं, जिनकी कोचिंग में किसी टीम आईपीएल जीता है. इससे पहले 15 सालों तक विदेशी कोच की मौजूदगी में ही टीमों ने आईपीएल ट्रॉफी जीती है.

ALSO READ:IPL 2022: आकाश चोपड़ा के आईपीएल से ‘टाटा बाय बाय’ वाले बयान पर पोलार्ड ने दिया करारा जवाब, कहा ‘इससे शायद तुम्हे…’

कागज़-कलम की दिखाई ताकत

आशीष नेहरा

आजकल के हाईटेक ज़माने में भी नेहरा जी कागज़-कलम का इस्तेमाल करना ज़्दाया पसंद करते हैं. बाकी टीमों के कोच और मैनेजमेंट लैपटॉप और तरह-तरह के गैजेट का उपयोग करती हैं वहीं, नेहरा जी इस ज़माने में कागज़-कलम पर ही अपना सारा हिसाब किताब कर लेते हैं.

मैच के दौरान नेहरा जी के हाथ में अक्सर पेन और कागज़ ही देखा गया. अपनी बुद्धिमतता को दिखाते हुए उन्होंने ये साबित कर दिया कि टीम को अच्छे मुकाम तक पहुंचाने के लिए एक कागज़ ही बहुत है. ज़रूरी नहीं आप किसी उच्च स्तरीय चीज़ों का इस्तेमाल करें.

ALSO READ: IND vs WI: 2022 में पूरा व्यस्त रहेगी टीम इंडिया, वेस्टइंडीज और अमेरिका के खिलाफ पूरा शेड्यूल आया सामने