Placeholder canvas

“हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलना……” मुंबई इंडियंस के कप्तानी से हटाए जाने के बाद पहली बार बोले रोहित शर्मा के कोच

ROHIT SHARMA HARDIK PANDYA

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत कुछ महीने में होने वाली है. इसके पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं. पहले फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किया. इसके बाद आईपीएल नीलामी )IPL 2024 Mini Auction) में उन खिलाड़ियों को खरीदा, जिनकी उन्हें जरूरत थी. इसके बाद 15 दिसम्बर को एक खबर आई और फैंस हैरान रह गये.

खबर थी कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए टीम का कप्तान बना दिया है.

रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के फैंस हैं नाराज

रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के फैंस ये खबर आने के बाद बेहद नाराज हैं. यहाँ तक कि फैंस ने मुंबई इंडियंस को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करना शुरू कर दिया. मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा ने ही सबसे अधिक आईपीएल ट्रॉफी दिलाई है. अब पिछले जब 2 साल से रोहित शर्मा का प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा, तो मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

अब रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि

“मुझे नहीं लगता कि उसे कोई परेशानी होगी. वह एक क्रिकेट खिलाड़ी है और वह कप्तानी के बारे में नहीं सोचते हैं. वह क्रिकेट खेलना चाहते थे, इसलिए हार्दिक की कप्तानी में खेलने से मुझे नहीं लगता कि रोहित को कोई परेशानी होगी.”

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 5 बार बनाया है आईपीएल चैम्पियन

रोहित शर्मा के कप्तान बनने से पहले मुंबई इंडियंस के पास कोई भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं थी. 2013 में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी से इस्तीफा दिया और रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया. रोहित शर्मा ने जब टीम की कमान संभाली उसी साल मुंबई इंडियंस को पहला आईपीएल ट्रॉफी दिलाया.

2013 के बाद 2015, 2017, 2019 और 2020 में एमआई चैंपियन बनी. सीएसके और एमआई दोनों ने पांच बार आईपीएल का ताज अपने नाम किया है. वहीं बात अगर हार्दिक पंड्या की करें तो हार्दिक पंड्या भी रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की आईपीएल ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन आईपीएल 2022 में हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ा और गुजरात टाइटंस के कप्तान बने और पहली बार में ही टीम को आईपीएल विजेता बना दिया.

इसके बाद आईपीएल 2023 में भी गुजरात की टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आईपीएल फाइनल में पहुंची, लेकिन उसे महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा. अब देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का भविष्य क्या होगा.

ALSO READ: 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने सरेआम MS DHONI को ठहराया अपना करियर खत्म होने का जिम्मेदार

IPL 2024: आईपीएल नीलामी के बाद खुल सकती है खिलाड़ियों की किस्मत, रोहित शर्मा बन सकते हैं इस टीम के कप्तान!

MUMBAI INDIANS SQUAD

IPL Player Trades Rules: इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2024) के मिनी ऑक्शन में आईपीएल की कुल 10 फ्रैंचाइजी ने 72 खिलाड़ियों ने 230 करोड़ 45 लाख खर्च हुए हैं। लेकिन नीलामी के दूसरे दिन ही एक बार फिर आईपीएल ट्रांसफर विंडो खुल गई है। इसी ट्रांसफर विंडो ( Transfer Window ) के चलते ही आईपीएल मिनी ऑक्शन ( IPL Mini Auction) से पहले कुछ खिलाड़ियों दूसरी टीम का हाथ थामा, जिसमें हार्दिक पांड्या का नाम सबसे चर्चित रहा। साथ ही ट्रांसफर विंडो क्या है और इसके नियम क्या है, आइए जानते हैं…

क्या होता है खिलाड़ियों का ट्रेड और कैसे होता है?

आईपीएल ट्रांसफर विंडो का इंस्तेमाल करके एक प्लेयर अपनी वर्तमान टीम को छोड़कर दूसरी फ्रैंचाइजी का हाथ थाम सकता है। ये ट्रेड दो तरीके से होती है, पहली कैश डील और दूसरी डील में फ्रैंचाइजी अपने-अपने प्लेयर की अदला-बदली कर ले।

Also Read: IND vs SA: कप्तान केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका में रचा इतिहास, भारत ने तीसरे वनडे में 78 रनों से अफ्रीका को हराकर 2-1 से जीता सीरीज

ये ट्रांसफर विंडो कब से कब तक मौजूद रहती है?

आईपीएल के नियम की मानें, तो आईपीएल के किसी भी सीजन के खत्म होने के एक महीने के बाद ही ये विंडो खुल जाती है और ये अगले सीजन की नीलामी से एक हफ्ते पहले तक खुली रहती है। इसी के साथ ही आईपीएल ऑक्शन के बाद फिर ये विंडो खुलती है, जोकि अगले सीजन की शुरूआत से सिर्फ एक महीने पहले बंद हो जाती है।

कब से शुरू हुआ ये नियम?

ट्रांसफर विंडो या ट्रेडिंग विंडो साल 2009 में शुरू हुई थी और आईपीएल की पहली टेडिंग डील मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच हुई थी। मुंबई इंडियंस ने आशीष नेहरा के बदले शिखर धवन को अपने साथ जोड़ा था।

क्या है एक तरफा ट्रेड?

जब कोई प्लेयर कैश डील के चलते एक टीम से दूसरी टीम में जाता है, तो इसे एकतरफा ट्रेड कहा जाता है। इसमें टीम बी को उसके बदले टीम ए को प्लेयर की कीमत देनी होगी, जो बेचने वाली टीम ने नीलामी के दौरान उस प्लेयर को खरीदने में चुकाई थी। हार्दिक पांड्या के लिए मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को पांड्या के बराबर की फीस चुकाई है।

Also Read: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच आई बुरी खबर, चोटिल होकर टीम से बाहर हुआ भारतीय टीम का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी

दो तरफा ट्रेड क्या है?

दो तरफा ट्रेड में दो आईपीएल टीम के बीच में खिलाड़ियों की अदला-बदली होती है। लेकिन यहां पर दोनों खिलाड़ियों के बीच कीमत में अंतर वाली कीमत को खरीदने वाली टीम को चुकाना पड़ता है, इसे दो तरफा ट्रेड कहते हैं।

ट्रेड को लेकर खिलाड़ी के पास क्या होता है अधिकार?

गुजरात टाइटन्स के क्रिकेट डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने बताया था कि हार्दिक खुद ही मुंबई में वापसी चाहते थे। जिसके बाद ये ट्रेड हुआ था। साथ ही अगर कोई प्लेयर ट्रेड विंडो के तहत किसी दूसरी टीम में जाना चाहता हो और उसकी फ्रेंचाइजी इससे सहमत ना हो तो ये डील नहीं हो सकती।

ट्रेड के दौरान एक फ्रेंचाइजी दूसरी टीम को प्लेयर की फीस के अलावा कोई रकम देती है, तो उसे ट्रांसफर फीस कहते हैं। वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से प्लेयर को ट्रांसफर फीस में कम से कम 50% तक हिस्सा मिल सकता है।

हालांकि इस मामले में भी खिलाड़ी और उसकी फ्रेंचाइजी के बीच आपसी सहमति के हिसाब से ये हिस्सा कम भी हो सकता है। ये भी जरूरी नहीं है कि प्लेयर को हिस्सा मिले ही, मुंबई और गुजरात के बीच डील में पंड्या को क्या फायदा हुआ या क्या ट्रांसफर फीस मिली है, इसका खुलासा भी नहीं हुआ है।

ट्रांसफर फीस का फ्रैंचाइजी के पर्स पर भी असर?

आईपीएल में ट्रांसफर फीस का फ्रैंचाइजी के पर्स पर भी असर नहीं पड़ता है। जैसे कि हार्दिक पांड्या को खरीदने पर मुंबई के पर्स से 15 करोड़ कम हुए। जबकि गुजरात के पर्स में उतनी राशि जोड़ी गई। इसमें ट्रांसफर फीस का कोई लेनादेना नहीं रहता है।

ALSO READ: IPL auction 2024: ‘विराट कोहली 42 और जसप्रीत बुमराह 41 करोड़’, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की IPL बोली पर भड़के आकाश चोपड़ा

रोहित शर्मा ले सकते हैं बड़ा फैसला

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल नीलामी से ठीक पहले कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंप दी है। ऐसे में रोहित शर्मा किसी और टीम का रुख कर सकते हैं और नये कप्तान बन सकते हैं।

हार्दिक पंड्या के बाद अब मोहम्मद शमी भी छोड़ेंगे गुजरात टाइटंस का साथ? टीम के सीइओ ने कहा इस फ्रेंचाइजी ने किया है संपर्क

MOHMMAD SHAMI GUJRAT TITANS

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने की प्रकिया खत्म हो चुकी है. इस दौरान कुछ टीमों ने आपस में खिलाड़ियों को ट्रेड भी किया. इनमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का नाम प्रमुख है. हार्दिक पंड्या को ट्रेडिंग विंडो के तहत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से हासिल किया. हालांकि इस दौरान एक और फ्रेंचाइजी ने गुजरात टाइटंस से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ट्रेड करने के लिए सम्पर्क किया.

गुजरात टाइटंस के सीइओ ने किया खुलासा

इस बात का खुलासा गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के सीइओ कर्नल अरविंदर सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया. गुजरात टाइटंस के सीइओ से जब पूछा गया कि क्या शमी (Mohammed Shami)  को ट्रेड करने की खबर सही है? तो उन्होंने कहा कि

“ये बात सही है कि एक आईपीएल टीम के अधिकारी ने उनके कोचिंग स्टाफ को अप्रोच किया था. लेकिन ये तरीका सही नही था और टीम मैनेजमेंट इस बात से नाराज भी है.”

अरविंदर सिंह ने आगे कहा कि

“आईपीएल ट्रेडिंग को लेकर बीसीसीआई के नियम साफ है. लेकिन इस आईपीएल टीम के अधिकारी ने हमसे बात ना कर कोचिंग स्टाफ को अप्रोच किया. अगर उन्हे बात करनी ही थी तो सामने से करते लेकिन कोचिंग स्टाफ से बात करने का मतलब ही नहीं बनता.”

हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस छोड़ने को लेकर सीइओ ने कही ये बात

वहीं जब हार्दिक पंड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि

“हम हार्दिक के फैसले का सम्मान करते हैं और उनके लिए हमारे दिल में हमेशा वही सम्मान रहेगा. अब शुभमन गिल गुजरात की कप्तानी करेंगे. उनको कप्तान बनाए जाने से पहले उनकी राय ली गई थी और वो टीम मैनेजमेंट के फैसले से खुश थे.”

ALSO READ: 33 साल की उम्र में ही अजित अगरकर ने खत्म किया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, 4 मैचों में 10 विकेट लेने के बाद भी नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी

“उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा….” शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाये जाने पर भड़के एबी डिविलियर्स

ab de villiers on shubman gill

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के टीम छोड़ने के बाद गुजराज टाइटंस (Gujarat Titans) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपना अगला कप्तान बनाया है. शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने से कुछ दिग्गज खुश हैं, तो वहीं कुछ लोगों से ये बात हजम नहीं हो रही है कि टीम में केन विलियमसन (kane Williamson) और राशिद खान (Rashid Khan) के होने के बावजूद क्यों शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का कप्तान बनाया गया है.

एबी डिविलियर्स ने जताई आपत्ति

शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स  (AB de Villiers) ने गुजराज टाइटंस टीम मैनेजमेंट की गलतियों के बारे में बात करते हुए कहा कि

“इसमें कोई संदेह नहीं है कि गिल में कप्तानी करने की काबिलियत है तो वहीं शानदार बल्लेबाज भी हैं, लेकिन जब मैं टीम में केन विलियमसन (Kane Williamson) का नाम देखता हूं तो मुझे हैरानी होती है.”

एबी डिविलियर्स ने आगे कहा कि,

“देखिए केन विलियमसन जैसे खिलाड़ी जब आपके पास हैं तो आपको कप्तानी को लेकर ज्यादा नहीं सोचना होता है. विलियमसन ने पहले भी कप्तानी की है. उनके पास खूब सारा अनुभव है. गुजरात के पास यहां केन विलियमसन को कप्तान बनाने का अच्छा अवसर था, जो इस फ्रेंचाइजी ने खो दिया है.”

मिस्टर 360 के नाम से फेमस हुए एबी डिविलियर्स ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि,

“गुजरात ने जो यह फैसला किया है उसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है. अभी गिल को इंटरनेशनल लेवल पर और भी अच्छा करना है. तीनों फॉर्मेट में उन्हें और खेलना चाहिए था और अनुभव हासिल करना चाहिए था. अपनी जगह और मजबूत करने के लिए उन्हें और समय देना चाहिए था.”

अभी इस जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं हैं शुभमन गिल

एबी डिविलियर्स ने आगे कहा कि

” इस समय गिल का सीखने का समय है उसे अभी से इतनी बड़ी जिम्मेदारी नहीं देनी चाहिए थी इसके परिणाम फ्रेंचाइजी भुगत सकते हैं. मुझे लगता है कि विलियमसन को ही कप्तान बनाना चाहिए था. वैसे, गिल के पास अब खुद को साबित करना का सुनहरा अवसर होगा. उसने पिछले आईपीएल सीजन में शानदार बल्लेबाजी की थी और 800 से ज्यादा रन बनाए थे. उसके पास टैलेंट है और वह आगे बढ़ सकता है.”

ALSO READ: आईपीएल 2024 में CSK की हार का कारण बनेगा ये खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी ने रिटेन करके कर दी बड़ी गलती

5 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2024 में रिलीज कर फ्रेंचाइजी ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, अब हो रहा होगा पछतावा

HARDIK PANDAY POST MATCH GT FINAL

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2024 के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं। 19 दिसंबर को इस टूर्नामेंट के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा। इससे पहले 26 नवंबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने बीसीसाई को रिटेन और रिलीज किए जाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी। इन खिलाड़ियों में कुछ नाम ऐसे हैं जिन्हें देखकर हर कोई आश्चर्य में पड़ गया। माना जा रहा है कि आगामी टूर्नामेंट में टीमों को इन प्लेयर्स के लिए पछतावा होगा।

हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2021 में पर्पल कैप जीतने वाले तेज गेंदबाज पर भी टीम मैनेजमेंट का हंटर चल गया। टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। 2022 में वह 19 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए थे।

इसके अलावा आईपीएल 2023 में हर्ष पटेल ने 13 मुकाबलों में 14 विकेट हासिल किए थे। फैंस को उम्मीद थी कि टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को रिटेन करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

कार्तिक त्यागी (सनराइजर्स हैदराबाद)

इस लिस्ट में एक नाम सनराइजर्स हैदराबाद के घातक गेंदबाज कार्तिक त्यागी का भी शामिल है। अपने अब तक के करियर में 19 आईपीएल मैच खेल चुके इस गेंदबाज ने 9.98 के इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 15 विकेट हासिल किए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 3 मुकाबले खेले थे।

इस दौरान हैदराबाद के लिए उन्होंने 1 महत्वपूर्ण विकेट चटकाया था। आईपीएल 2024 से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया है, जिसका बाद में टीम को पछतावा हो सकता है।

कैमरन ग्रीन (मुंबई इंडियंस)

आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को ट्रेडिंग विंडो के जरिये ट्रेड  करके सभी को हैरान कर दिया है। ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ऑल कैश डील के तहत ट्रेड किया गया है। कैमरन ग्रीन ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए 452 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 6 विकेट हासिल किए थे।

फिल साल्ट (दिल्ली कैपिटल्स)

इस लिस्ट में एक नाम दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट का भी शामिल है। पृथ्वी शॉ की जगह लेने वाले इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने बाहर का रास्ता दिखाकर सभी को हैरान कर दिया। पिछले सीजन में साल्ट ने 9 पारियों में 218 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.9 का रहा था।

हार्दिक पांड्या (गुजरात टाइटंस)

आईपीएल 2024 से पहले सबसे चौंकाने वाला फैसला गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को ऑल कैश डील के तहत ट्रेड कर लिया है। स्टार ऑलराउंडर ने टीम को 2022 के डेब्यू सीजन में विजेता बनाया था।

इसके बाद पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने फाइनल का सफर तय किया था। अब गुजरात की कप्तानी का जिम्मा शुभमन गिल को सौंपा गया है।

IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 कप्तानों का हुआ ऐलान, जानिए कौन है किस टीम का कैप्टन

captains list for ipl 2024

आईपीएल 2024 के लिए तैयारियां शुरु हो गई हैं। रविवार को 10 टीमों ने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सौंपी। इनमें कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है जबकि 89 प्लेयर्स को रिलीज किया गया है। अब फैंस को 19 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन का इंतज़ार है।

बहरहाल, आज हम आपको इन टीमों के कप्तानों के विषय में बताएंगे जो आईपीएल 2024 में इनका नेतृत्व करते नज़र आएंगे।

रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कमान रोहित शर्मा एक बार फिर संभालते नज़र आएंगे। रविवार को जारी सूची से पहले अफवाह थी कि फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज करने का मन बना रही है। लेकिन ये सब दावे तब गलत साबित हुए जब टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बतौर कप्तान रिटेन किया। रोहित के नेतृत्व में एमआई 5 बार आईपीएल का खिताब हासिल कर चुकी है।

महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स)

आईपीएल 2024 से पहले फैंस को खुशखबरी मिल गई है। उनके फेवरेट और थाला के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नज़र आएंगे। माना जा रहा था कि वह इस सीजन से पहले रिटायरमेंट अनाउंस कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

धोनी को उनकी टीम ने रिटेन किया है और नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है। रोहित की तरह धोनी भी चेन्नई को पांच बार आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं।

फाफ डु प्लेसिस (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2024 में भी टीम के नेतृत्व का जिम्मा फाफ डु प्लेसिस को ही सौंपा है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया है। वह एक बार फिर अपनी कप्तानी में टीम को खिताब दिलाने की जंग लड़ते नज़र आएंगे। इस टीम ने अब तक एक भी बार आईपीएल के टाइटल पर कब्जा नहीं जमाया है।

शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस)

आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस की कप्तानी में बड़ा फेरबदल हुआ है। टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या की जगह इस बार शुभमन गिल को टीम के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा है। युवा सलामी बल्लेबाज इस वक्त फॉर्म में हैं और विरोधियों के लिए काल बने हुए हैं। खबर है कि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते नज़र आएंगे।

संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)

आईपीएल 2022 मे राजस्थान रॉयल्स को फाइनल तक का सफर तय करा चुके संजू सैमसन को इस सीजन में भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम मैनेजमेंट ने विकेटकीपर बल्लेबाज को बतौर कप्तान रिटेन किया है। उम्मीद है कि वह इस बार टीम को खिताब दिलाने में कामयाब होंगे।

एडेन मार्करम (सनराइजर्स हैदराबाद)

सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। आईपीएल 2024 में ऐडन मार्क्रम ही इस टीम का नेतृत्व करते नज़र आएंगे। पिछले सीजन में भी साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने टीम की अगुवाई की थी। अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

श्रेयस अय्यर (कोलकाता नाईट राइडर्स)

आईपीएल 2023 में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए श्रेयस अय्यर एक बार फिर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी ने बतौर कप्तान रिटेन किया है। पिछले सीजन में धाकड़ बल्लेबाज की जगह नितीश राणा ने टीम का नेतृत्व किया था। अब टीम में गौतम गंभीर की भी वापसी हो गई है।

शिखर धवन (पंजाब किंग्स)

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की कप्तानी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ही इस टीम का नेतृत्व करते नज़र आएंगे। पिछले सीजन में भी उन्होंने ही टीम की अगुवाई की थी। फैंस को उम्मीद है कि धवन इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया में वापसी के लिए दावेदारी पेश करेंगे।

केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स)

लखनऊ सुपर जॉयंट्स के नेतृत्व की जिम्मेदारी केएल राहुल को ही सौंपी गई है। पिछले सीजन में भी उन्होंने ही टीम की अगुवाई की थी। इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें बतौर कप्तान रिटेन किया है।

ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स)

आईपीएल 2023 के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई डेविड वॉर्नर ने की थी। ऋषभ पंत की जगह उन्हें टीम मैनेजमेंट ने ये जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन इस बार पंत खेलते नज़र आएंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने विकेटकीपर बल्लेबाज को ही टीम के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा है।

ALSO READ: IPL 2024 Retention Full List: रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट आइए सामने, एक नजर में देखें सभी 10 टीमों के खिलाड़ी

IPL 2024 Retention Full List: रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट आइए सामने, एक नजर में देखें सभी 10 टीमों के खिलाड़ी

IPL 2024

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं। 19 दिसंबर को इस टूर्नामेंट के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा। इससे पहले 26 नवंबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने बीसीसाई को रिटेन और रिलीज किए जाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी। टी20 टूर्नामेंट में शामिल होने वाली 10 टीमों ने कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि 89 प्लेयर्स को रिलीज किया गया है।

आइये देखते हैं आईपीएल 2024 की पूरी रिटेंशन लिस्ट…

मुंबई इंडियंस

रिटेन प्लेयर्स: रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, कैमरून ग्रीन, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रोमारियो शेफर्ड (व्यापार)।

रिलीज प्लेयर्स: अरशद खान, रमनदीप सिंह, रितिक शौकीन, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, डुआन जानसन, झाय रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन, संदीप वारियर।

चेन्नई सुपर किंग्स

रिटेन प्लेयर्स: एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा।

रिलीज प्लेयर्स: बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, अंबाती रायुडू, सिसंडा मगाला, काइल जैमीसन, भगत वर्मा, सेनापति और आकाश सिंह।

गुजरात टाइटंस

रिटेन प्लेयर्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर साई किशोर, राशिद खान, जोश लिटिल, मोहित शर्मा।

रिलीज प्लेयर्स: यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्ज़ारी जोसेफ, दासुन शनाका।

पंजाब किंग्स

रिटेन प्लेयर्स: शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, मैथ्यू शॉर्ट, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा, नाथन एलिस, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायदे, ऋषि धवन, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, विदवथ कावेरप्पा।

रिलीज प्लेयर्स: भानुका राजपक्षे, मोहित राठी, बलतेज ढांडा, राज अंगद बावा, शाहरुख खान।

सनराइजर्स हैदराबाद

रिटेन प्लेयर्स: अब्दुल समद, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद (आरसीबी से ट्रेडेड), अभिषेक शर्मा, मार्को यानसेन, वाशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन, फजाहक फारूकी।

रिलीज प्लेयर्स: हैरी ब्रूक, समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, विवरांत शर्मा, अकील होसेन, आदिल राशिद।

कोलकाता नाइट राइडर्स

रिटेन प्लेयर्स: नितीश राणा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, जेसन रॉय, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

रिलीज प्लेयर्स: शाकिब अल हसन, लिटन दास, डेविड विसे, आर्या देसाई, एन जगदीसन, मंदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, जॉनसन चार्ल्स।

लखनऊ सुपर जायंट्स

रिटेन प्लेयर्स: केएल राहुल(कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मांकड़, युद्धवीर सिंह, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन उल हक।

रिलीज प्लेयर्स: डेनियल सैम्स, करुण नायर, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, करण शर्मा, सूर्यांश शेडगे, स्वप्निल सिंह, अर्पित गुलेरिया।

ट्रेड आउट प्लेयर्स: रोमारियो शेफर्ड, आवेश खान।

ट्रेडेड प्लेयर्स: देवदत्त पडिक्कल।

दिल्ली कैपिटल्स

रिटेन प्लेयर्स: ऋषभ पंत, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, लुंगी एनगिडी, अभिषेक पोरेल, ललित यादव, यश ढुल, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, खलील अहमद।

रिलीज प्लेयर्स: मनीष पांडे, सरफराज खान, रायली रूसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, अमन खान, प्रियम गर्ग, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, फिल साल्ट, कमलेश नागरकोटी।

राजस्थान रॉयल्स

रिटेन प्लेयर्स: संजू सैमसन, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, अवेश खान (LSG से ट्रेडेड), यशस्वी जायसवाल, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, एडम जाम्पा, शिम्रोन हेटमायर, डोनोवन फरेरा।

रिलीज प्लेयर्स: देवदत्त पडिक्कल (LSG में ट्रेड), मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा, केएम आसिफ, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल बाजिथ, कुलदीप यादव, जो रूट, जेसन होल्डर, ओबेद मैककॉय।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रिटेन प्लेयर्स: फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर (ट्रेड), विशाल विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार।

रिलीज प्लेयर्स: वानिंदु हसरंघा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल, केदार जाधव।

ALSO READ: IPL 2024: हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस से जुड़ते ही गुजरात टाइटंस ने किया अपने नये कप्तान का ऐलान, इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

IPL 2024: हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस से जुड़ते ही गुजरात टाइटंस ने किया अपने नये कप्तान का ऐलान, इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

Hardik Pandya GT IPL 2023

रविवार को आईपीएल 2024 में शामिल होने वाली 10 टीमों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सौंप दी। इनमें कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है जबकि 89 प्लेयर्स को रिलीज किया गया है।

अब फैंस को 19 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन का इंतज़ार है। इससे पहले फैंस को गुजरात टाइटंस के एक फैसले ने हैरान कर दिया। दरअसल, टीम को एक बार विजेता बना चुके कप्तान हार्दिक पांड्या को ऑल कैश डील के तहत मुंबई इंडियंस को सौंप दिया।

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को सौंपे हार्दिक पांड्या

बता दें कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते नज़र नहीं आएंगे। आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस ने उन्हें ऑल कैश डील के तहत मुंबई इंडियंस को सौंप दिया। पांड्या ने रविवार को घर वापसी की है। गुजरात टाइटंस के इस फैसले ने सभी को चौंका कर रख दिया।

दरअसल, हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम ने साल 2022 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। ये गुजरात टाइटंस का डेब्यू सीजन था। इसके बाद टीम ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेला था।

पिछले दोनों सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस टॉप परफॉर्मर रही थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते नज़र आएंगे।

हार्दिक पांड्या के बाद गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

मालूम हो कि हार्दिक पांड्या के बाद अब गुजरात टाइटंस की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंप दी गई है। इस बात की जानकारी टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी। शुभमन गिल इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं और विरोधियों के लिए काल बने हुए हैं।

फ्रेंचाइजी की तरफ से लिखा गया कि,

“शुभमन गिल एक ऐसी टीम का नेतृत्व करेंगे, जिसमें अनुभव और युवा उत्साह का अद्वितीय मेल है, जो गुजरात टाइटंस की पहचान रही है।“

गौरतलब है कि शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए 33 पारियों में तीन शतक और 8 अर्धशतकों की मदद से 1373 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 47 का रहा है।

पिछले सीजन में सलामी बल्लेबाज ने 17 मैचों में 59 के औसत से 890 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और चार अर्धशतक निकले थे। गिल ने पिछली बार ऑरेंज कैप हासिल की थी।

ALSO READ: IPL 2024: ‘वापस आकर…’, मुंबई इंडियंस में वापसी पर आया हार्दिक पांड्या का पहला रिएक्शन, भावुक होकर

IPL 2024: ‘वापस आकर…’, मुंबई इंडियंस में वापसी पर आया हार्दिक पांड्या का पहला रिएक्शन, भावुक होकर

Hardik Pandya

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते नज़र नहीं आएंगे। आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस ने उन्हें ऑल कैश डील के तहत मुंबई इंडियंस को सौंप दिया। पांड्या ने रविवार को घर वापसी की है। गुजरात टाइटंस के इस फैसले ने सभी को चौंका कर रख दिया।

इस पर अब हार्दिक पांड्या का रिएक्शन आ गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये मुंबई में वापसी पर रिएक्ट किया है।

जिताया गुजरात को खिताब

बता दें कि गुजरात टाइटंस को दो बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचाने वाले हार्दिक पांड्या अब मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नज़र आएंगे। उन्हें फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑल कैश डील के तहत मुंबई इंडियंस को सौंप दिया। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम ने साल 2022 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।

ये गुजरात टाइटंस का डेब्यू सीजन था। इसके बाद टीम ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेला था। पिछले दोनों सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस टॉप परफॉर्मर रही थी।

हार्दिक पांड्या का रिएक्शन

मुंबई में घर वापसी पर स्टार ऑलराउंडर ने रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा कि,

“यह बहुत सारी अद्भुत यादें वापस लाता है..मुंबई.वानखेड़े. पलटन. वापस आकर अच्छा लग रहा है।”

इसी के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसपर फैंस अब जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

आईपीएल 2024 में  गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी

रिटेन प्लेयर्स: अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शुभमन गिल (कप्तान), विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा।

रिलीज प्लेयर्स: यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्ज़ारी जोसेफ, दासुन शनाका।

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी

रिटेन प्लेयर्स: रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, कैमरून ग्रीन, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रोमारियो शेफर्ड (ट्रेड), हार्दिक पंड्या (ट्रेड)।

रिलीज प्लेयर्स: अरशद खान, रमनदीप सिंह, रितिक शौकीन, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, डुआन जानसन, झाय रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन, संदीप वारियर।

ALSO READ: “कभी-कभी ये लोग..” विश्व कप 2019 में क्यों नहीं मिला अंबाती रायडू को मौका, क्रिकेटर ने खुद बताई अब अंदर की बात

आईपीएल 2024 से पहले लगा CSK को तगड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

DHONI-JADEJA FIGHT

वनडे विश्व कप 2023 के समाप्त होते ही फैंस ने आईपीएल 2024 की डिमांड शुरु कर दी है। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने भी तैयारियां शुरु कर ली हैं। अगले महीने की 19 तारीख को आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा।

दुबई में होने वाले इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को रिलीज किया जाएगा तो कई प्लेयर्स को रिटेन किया जाएगा। इस बीच खबर आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने टीम का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है।

आईपीएल 2024 से पहले लगा टीम को झटका

बता दें कि दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में आईपीएल 2023 का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 से पहले तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सीएसके का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है। अब वह घरेलू टी20 टूर्नामेंट में खेलते नज़र नहीं आएंगे।

पिछले साल दिसंबर में आईपीएल 2023 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोंड़ रुपये की मोटी रकम खर्च कर उन्हें टीम में शामिल किया था। फैंस को उम्मीद थी कि इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने वाला ये खिलाड़ी चेन्नई के लिए उपयोगी साबित होगा। लेक्न ऐसा नहीं हुआ। स्टार ऑलराउंडर अपने नाम के अनुरुप प्रभाव डालने में कामयाब नहीं हुए। वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में फ्लॉप साबित हुए।

पिछले सीजन में फ्लॉप साबित हुए बेन स्टोक्स

आईपीएल 2023 में बेन स्टोक्स को सिर्फ 2 मैचों में खेलने का मौका मिला था। उन्हें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले दो मैचों में प्लेइंग 11 की हिस्सा बनाया गया था। बाद में फिटनेस की समस्या के चलते वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

उन्होंने इस टूर्नामेंट में सिर्फ 15 रन बनाए थे और एक भी विकेट हासिल नहीं किया था। अब खबर आ रही है कि आगामी टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2024 में ना खेलने का फैसला किया है।

ALSO READ: आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस वजह से छोड़ा टीम का साथ, असली वजह आई सामने