Placeholder canvas

IPL 2022: इन 2 टीमों ने जल्दबाजी में की है कप्तान का एलान, बीच सीजन में ही बदलने होंगे कप्तान

IPL 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) बैंगलोर में 12 और 13 फरवरी को हुआ था. जिसके बाद सभी फ्रेंचाइजियो ने एक मजबूत टीम बना ली है. इस दौरान 7 टीमों के पास नीलामी से पहले कप्तान था. जबकि नीलामी के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) को अपना कप्तान बनाया है.

वहीं पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) को अभी भी कप्तान की तलाश है. लेकिन कुछ टीमें ऐसी भी हैं जो बाद सीजन के बीच में बड़ा बदलाव कर सकती है. ऐसी ही 2 टीमें हैं जो बीच सीजन नए कप्तानों की तलाश करती हुई नजर आ सकती है.

IPL 2022 में ये 2 टीमें बीच सीजन बदल सकती है अपना कप्तान

1. गुजरात टाइटंस

Hardik-Pandya

इस सीजन फैंस को 2 नई टीमें खेलती हुई नजर आने वाली है. जिसमें लखनऊ सुपरजांयट और गुजरात टाइटंस की टीम होने वाली है. लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए केएल राहुल (KL RAHUL) को अपना कप्तान बनाया है. वहीं गुजरात ने तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) का अपना कप्तान नियुक्त किया है.

आपको बता दें कि हार्दिक पांडया ने अब तक किसी भी स्तर पर कप्तानी नहीं की है. ऐसे में से फैसला टीम पर भारी भी पड़ सकता है. वहीं पांडया की फिटनेस भी लंबे समय से खराब चल रही है. ऐसे में अगर उनकी चोट उबर गई तो टीम को नए कप्तान की तलाश करनी पड़ेगी. जिसके लिए टीम एक और युवा नाम शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) के तरफ देख सकती है.

Read more

IPL 2022: आईपीएल नीलामी के बाद एक नजर में देखें सभी टीम, देखें कौन सी टीम है सबसे मजबूत और कौन कमजोर

IPL 2022 Mega Auction Full Players

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) अब खत्म हो चुका है और इसी के साथ सभी टीमों की तस्वीर भी अब साफ हो चुकी है। दो दिवसीय आक्शन में सभी 10 टीमें 600 खिलाड़ियों की बोली लगाने पहुंची। कई दिग्गज से लेकर युवा खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसे तो कई अनुभवी और युवा खिलाड़ी भी अनसोल्ड रहे। कई टीमों ने स्टीव स्मिथ, एरॉन फिंच, सुरेश रैना और इशांत शर्मा जैसे बड़े नामों पर विचार तक नहीं किया। सभी टीमों ने भारत के कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशों के फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर भी ध्यान दिया। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में मुंबई और चेन्नई जैसी बड़ी टीमों ने कम पैसे खर्च किये जबकि सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स ने मोटी रकम लुटाई। तो चलिए एक नजर डालते हैं, सभी टीमों के फूल स्क्वाड पर।

सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वाड

Sunrisers Hyderabad

अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी,  निकोलस पूरन, प्रियम गर्ग,  वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, फजल फारुखी, विष्णु विनोद, सौरभ दूबे, शशांक सिंह, आर. समर्थ, सीन एबॉट, रोमारियो शेफर्ड, मार्को यानसेन, एडेन मार्करम

रीटेन खिलाड़ी-केन विलियमसन, अब्दुल समद,  उमरान मलिक

राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड

RAJASTHAN ROYALS

देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मेकॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बारोका, कुलदीप यादव, शुभमन गढ़वाल, नाथन कूल्टर नाइल, रासी वेन डर डुसेन, डेरिल मिचेल

रीटेन खिलाड़ी-संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल

मुंबई इंडियंस फुल स्क्वाड

MUMBAI INDIANS PLAYOFF

ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, एम अश्विन, बासिल थंपी, फैबियन एलन, आर्यन जुयाल, अर्जुन तेंदुलकर, हृतिक शौकीन, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, अरशद खान, राइली मेडरिथ, टिम डेविड, टायमल मिल्स, डेनियल सेम्स, जोफ्रा आर्चर, संजय यादव, एन तिलक वर्मा, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट

रीटेन खिलाड़ी-रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह

लखनऊ सुपरजाइंट्स फुल स्क्वाड

Lucknow

क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुडा,  क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, मार्क वुड, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बधोनी, काइली मेयर्स, करण शर्मा, एविन लुईस

चुने गए खिलाड़ी– केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई

कोलकाता नाइट राइडर्स फुल स्क्वाड

JAHNVI MEHTA KKR AUCTION

श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, अनुकूल राय, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, रासिख सलाम, पैट कमिंस, शिवम मावी, शेल्डन जैक्शन, बाबा इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, चमिका करुणारत्ने, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, रमेश कुमार, टिम साउदी, एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, उमेश यादव, मोहम्मद नबी

रीटेन खिलाड़ी– वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती

दिल्ली कैपिटल्स फुल स्क्वाड

DELHI CAPITALS

डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, सरफराज खान, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, अश्विन हेब्बार, मनदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश धुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एनगिडी, टिम सिफर्ट

रीटेन खिलाड़ी-पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्किया

ALSO READ: IPL 2022: मोहम्मद नबी जैसे काबिल आलराउंडर को दूसरी बार में मिला खरीददार, कोलकाता टीम का बने हिस्सा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर फुल स्क्वाड

RCB

सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अनीश्वर गौतम, जेसन बेहरनड्रॉफ, जोश हेजलवुड, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, फाफ डुप्लेसी, क्षमा मिलिंद, वानिंदु हसरंगा, महिलाल लोमरोर, शरफेन रदरफोर्ड, फिन एलेन, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लुवनिथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कॉल

रीटेन खिलाड़ी- विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल

गुजरात टाइटंस फुल स्क्वाड

GUJRAT TITANS

मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्युसन, अभिनव सदारंगनी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डॉमिनिक ड्रेक्स, विजय शंकर, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, बी साई सुदर्शन, गुरकीरत सिंह, अल्जारी जोसेफ, वरुण आरोन, प्रदीप सांगवान

रीटेन खिलाड़ी- हार्दिक पंड्या, राशिद खान, शुभमन गिल

ALSO READ: IPL 2022: भारत के तेज गेंदबाज UMESH YADAV की इस आईपीएल टीम ने बचाई लाज, दूसरी बार में खरीद टीम में किया शामिल

पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड

Punjab Kings 1

शिखर धवन, कागिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, नाथन एलिस, अथर्व तांडे, प्रेरक मांकड़, भानुका राजपक्शे, बेनी हॉवेल, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल

रीटेन खिलाड़ी– मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह

चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड

CSK

अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, शुभांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, सी. हरि निशांत, एन. जगदीशन, के. भगत वर्मा

रीटेन खिलाड़ी– एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, रवींद्र जडेजा

ALSO READ: IPL 2022: ‘MS DHONI तो बिना पैसे के लिए खेलने को तैयार थे CSK के लिए मगर…’ खुद दीपक चाहर ने किया खुलासा

IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया को इस साल टी20 विश्व कप जीताने वाले मैथ्यू वेड को मिला खरीददार, इस टीम से खेलते आयेंगे नजर

MATTHEW WADE

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (MATTHEW WADE) भी हिस्सा ले रहे थे. वेड ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. वो अभी आईपीएल (IPL) में नहीं खेलते हुए नजर आते हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म के कारण उनका बिकना पहले से ही पक्का नजर आ रहा है.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं विकेटकीपर MATTHEW WADE

MATTHEW WADE

ऑस्ट्रेलिया टीम (AUSTRALIA TEAM) के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (MATTHEW WADE) ने अब तक आईपीएल (IPL) में मात्र 3 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने मात्र 22 रन खेले हैं. वो 2014 में खेले थे, लेकिन उसके बाद नहीं नजर आए. ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 55 मैच खेले हैं. जिन्होंने 42 पारियों में 20.83 के औसत से 729 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं.

जहाँ पर उन्होंने 54 चौके और 29 छक्के लगाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 रनों का है. इस दौरान उनका स्टॉइक रेट 127 का रहा है. टी20 विश्व कप 2021 (T20 WORLD CUP 2021) के दौरान उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए कई टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रही थी. जिसके कारण ही इस खिलाड़ी का कद बढ़ गया है.

ALSO READ: IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया क्रिकेटिंग दिमाग मात्र इतनी कीमत में क्रिस जॉर्डन को बनाया CSK का हिस्सा

मैथ्यू वेड को गुजरात की टीम ने खरीदा

Matthew-Wade

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (MATTHEW WADE) को पहले किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. वहीं जिसके कारण ही वो 2 करोड़ का बेस प्राइज लेकर अनसोल्ड रहे. कई टीमों को एक दिग्गज और अनुभवी मध्यक्रम के बल्लेबाज की जरूरत थी.

जो मध्यक्रम में खेलने के अलावा विकेटकीपिंग भी कर सके. जिसके कारण ही पहले वेड के साथ हर टीम जुड़ना चाहती थी. उनपर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई.  लेकिन दूसरी बार में उन्हें गुजरात टाइटंस की टीम ने 2.40 करोड़ में खरीद लिया. वो टीम का बेहद अहम हिस्सा हैं.

ALSO READ:IPL 2022: इस टीम ने रख ली रिद्धिमान साहा की इज्जत, बेस प्राइस से काफी ज्यादा पैसे देकर अपनी टीम में किया शामिल

IPL Mega Auction: पहले दिन नीलामी के बाद जानिए 10 टीमों का हाल, किस टीम में गया कौन सा खिलाड़ी, किसके पास बचा सबसे ज्यादा पैसा

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 15वे संस्करण के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख का सबकी बेसब्री से इंतजार था। इस ऑक्शन के पहले दिन IPL की सभी फ्रेंचाइजी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। ऑक्शन के पहले ही कई फ्रेंचाइजी ने अपनी मेन टीम तैयार कर की। पहले दिन के ऑक्शन में कुल 97 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिसमें 74 खिलाड़ी खरीदे गए कर 23 खिलाड़ी अनसोल्ड हो रह गए। जानिए किस फ्रेंचाइजी ने शामिल किया किस खिलाड़ी है। पहले दिन के बाद IPL की 10 फ्रेंचाइजी की झोली में कुल कौन खिलाड़ी हैं

चेन्नई सुपरकिंग्स CSK

csk 2

10 खिलाड़ियों ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोइन अली, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ और तुषार देशपांडे के ऊपर बजट खर्च करने के बाद सीएसके की पर्स में 20.45 करोड़ की राशि बची है।

दिल्ली कैपिटल्स DC

दिल्ली कैपिटल

13 खिलाड़ी जिसमे चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत, सरफराज खान, केएस भरत, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्खिया, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान और अश्विन हेब्बार को खरीदने के बाद इस फ्रेंचाइजी के पास 16.50 करोड़ बचे हैं।

गुजरात टाइटंस GT

गुजरात टाइटन

10 खिलाड़ियों शुभमन गिल, जेसन रॉय, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, आर साई किशोर और नूर अहमद को खरीदने के बाद गुजरात टीम के पास 18.85 करोड़ पर्स में बचे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स KKR

IPL 2022

9 खिलाड़ियों वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती को खरीदने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 12.65 करोड का बजट बचा है।

लखनऊ सुपर जाएंट्स LSG

गौतम गंभीर

11 खिलाड़ियों केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मार्क वुड और अंकित राजपूत को खरीदने के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी के पास 6.90 करोड़ बचे हैं।

मुंबई इंडियंस MI

IPL

8 खिलाड़ियों रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, देवाल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और बासिल थंपी को खरीदने के बाद मुंबई फ्रेंचाइजी के पास 27.85 करोड़ की रकम बाकी है।

किंग्स XI पंजाब

IPL

11 खिलाड़ियों शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और ईशान पोरेल को खरीदने के बाद टीम के पास 28.65 करोड़ अभी पर्स में बाकी हैं।

राजस्थान रॉयल्स RR

राजस्थान

11 खिलाड़ियों देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और केसी करियप्पा को अपनी टीम में शमिल करने के बाद इस फ्रेंचाइजी के पास 12.15 करोड़ बचे हैं।

ALSO READ:IPL 2022 Mega Auction: सुरेश रैना के अनसोल्ड होते ही ट्रोल हो गए धोनी-उथप्पा और चेन्नई सुपर किंग्स, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB

RCB IPL 2022

11 खिलाड़ियों फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को खरीदने के बाद टीम के पास 9.25 करोड़ की रकम बाकी है।

सनराइजर्स हैदराबाद Sunriserers Haidrabad

91f6c 16220810050691 800

13 खिलाड़ियों अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन, निकोलस पूरन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन और उमरान मलिक को खरीदने के बाद टीम के पास 20.15 करोड़ की रकम बाकी है।

ALSO READ:IPL 2022 Mega Auction के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ईशान किशन तो आए ऐसे मीम्स जिन्हें देख कर हंसी रोकना मुश्किल

IPL 2022: जानिए कौन है Abhinav Sadarangani, जिसे गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 4 मैच खेलने पर भी बना डाला करोड़पति

Abhinav Sadarangani

IPL मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो चुकी है और सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमें बनानी शुरू कर दी हैं। Gujarat Titans ने अनकैप्ड भारतीय क्रिकेटर Abhinav Sadarangani को 2.6 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्‍सा बनाया। काफी क्रिकेट फैंस के मन में होगा कि आखिर Abhinav Sadarangani हैं कौन जिसपर 20 लाख के बेस प्राइज के बावजूद फ्रेंचाइजियों ने इतनी बड़ी रकम लगा दी। 

Abhinav Sadarangani ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है और ना ही भारत के घरेलू क्रिकेट में उनके साथ लंबा चौड़ा इतिहास जुड़ा है। Abhinav Sadarangani 27 साल के है और वो बेंगलुरू के रहने वाले हैं। पिछले सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने डेब्‍यू किया था। वो दायें हाथ के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज हैं। साथ ही Abhinav Sadarangani लेग ब्रेक स्पिनर भी हैं।

20 लाख था बेस प्राइस

Abhinav Sadarangani

Abhinav Sadarangani का बेसप्राइस 20 लाख रुपये था। ऑक्शन में उन पर कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई थी लेकिन अंत में गुजरात टाइटंस ने Abhinav Sadarangani को 2.6 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। आगामी नए सीजन में वह हार्दिक पांड्या के साथ उनकी कप्तानी में खेलते दिखेंगे। 

ALSO READ: IPL 2022 Mega Auction के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ईशान किशन तो आए ऐसे मीम्स जिन्हें देख कर हंसी रोकना मुश्किल

उन्‍होंने सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के चार मैचों में 54 की शानदार औसत और 150 की स्‍ट्राइकरेट से 162 रन बनाए थे। अपने छोटे से करियर में उन्होंने काफी लोगो को प्रभावित किया है जिससे वह IPL में करोड़पति बन गए। 

फिलहाल गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शामी (6.25 करोड़), जेसन रॉय (2 करोड़), लॉकी फर्ग्युसन (10 करोड़) को अपनी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा इस फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या (15 करोड़), रशीद खान (15 करोड़) और शुभमन गिल (8 करोड़) को मेगा ऑक्शन से पहले अपने साथ जोड़ा था। 

ALSO READ: IPL: इधर चल रही थी नीलामी, उधर होटल में टीवी पर चिपके थे खिलाड़ी, टेंशन से थी खिलाड़ियों की हालत खराब, देखें तस्वीरें

IPL Mega Auction: नीलामी से पहले जानिए किस टीम ने कितने खर्चे, कितने बचे है पर्स में, 10 टीमों यहां देखें पूरा डिटेल

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 के 15वे सीजन के मेगा ऑक्शन के लिए कुछ ही घंटो में ऑक्शन शुरू होने वाला है। इस ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपने बजट में अच्छी टीम खरीदना चाहेगी। बीसीसीआई ने इस बार फ्रेंचाइजी का बजट 85 करोड़ से बढ़ाकर 90 करोड़ कर दिया था। जिसके बाद अपने रिटेन किए खिलाड़ियों के बाद किस टीम के बाद कितनी रकम है। जानिए किस टीम के पास है सबसे ज्यादा रकम और सबसे कम रकम, आइए हम आपको बताते है….

मुंबई इंडियंस ( Mumbai indians)

मुंबई इंडियन

रोहित शर्मा Rohit Sharma ( 16 crore)

सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav ( 8 crore)

कियरों पोलार्ड Kieron Pollard ( 6 crore)

जसप्रीत बुमराह Jaspreet Bumrah ( 12 crore)

मुंबई इंडियंस MI में इन खिलाड़ियों पर 42 करोड़ की राशि खर्च कर दी है। जिसके बाद उनके पास 48 करोड़ बचे है। इसी रकम में उन्हे अपनी टीम तैयार करनी है।

चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai super kings)

चेन्नई सुपर किंग्स

रविंद्र जडेजा Ravindra Jadeja (16 crore)

महेंद्र सिंह धोनी MS Dhoni (12 crore)

मोईन अली Moeen Ali (8 crore)

ऋतुराज गायकवाड़ Ruturaj Gaikwad (6 crore)

चेन्नई टीम CSK ने भी मुंबई की तरह से 42 करोड़ में खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसके बाद 48 करोड़ की रकम में उन्हे पूरी टीम खरीदनी है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challenges Banglore)

rcb

विराट कोहली Virat Kohli (15 Crores)

ग्लेन मैक्सवेल Glenn Maxwell (11 Crores)

मोहमद सिराज Mohammad Siraj (7 Crores)

आरसीबी RCB ने 33 करोड़ में खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसके बाद उनके पास 57 करोड़ पर्स में बचे है। टीम के साथ साथ आरसीबी को IPL ऑक्शन में कप्तान का भी चयन करना है।

दिल्ली कैपिटल ( Dilli Capital’s)

दिल्ली कैपिटल

ऋषभ पंत Rishabh Pant (16 crore)

अक्षर पटेल Axar Patel (9 crore)

पृथ्वी शाह Prithvi Shaw (7.5 crore)

एनरिक नोकिया Anrich Nortje (6.5 crore)

दिल्ली कैपिटल DC ने 42.5 करोड़ में खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसके बाद इस फ्रेंचाइजी की पर्स में 47.5 करोड़ है।

किंग्स इलेवन पंजाब ( Kings 11 Punjab)

IPL

मयंक अग्रवाल Mayank Agarwal (14 crore)

अर्शदीप सिंह Arshdeep Singh( 4 crore)

किंग्स इलेवन पंजाब kings 11 Punjab की टीम ने 18 करोड़ में खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसके बाद इनके पास 72 करोड़ पर्स में है। पंजाब की टीम को ऑक्शन में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कप्तान भी चाहिए। ऑक्शन में सबसे ज्यादा बजट लेकर किंग्स 11 पंजाब की फ्रेंचाइजी जायेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Night Riders)

kkr

आंद्रे रसल Andre Russell (12 crore)

वरुण चक्रवर्तीVarun Chakravarthy (8 crore)

वेंकटेश अय्यर Venkatesh Iyer (8crore)

सुनील नारायण Sunil Narine(6 crore)

केकेआर KKR टीम ने 42 करोड़ में अपने खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसके अब 48 करोड़ बचे है।

सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Haidrabad)

Sunrisers Hyderabad 8

केन विलियमसनKane Williamson (14 crore)

अब्दुल समद Abdul Samad (4 crore)

इमरान मालिक Umran Malik( 4 crore)

सनराइजर्स हैदराबाद Orange Army ने 22 करोड़ खर्च करके अपने खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसके बाद उनके पास 68 करोड़ बचे है।

ALSO READ:IPL Mega Auction: जानिए कब, कहाँ, कैसे देख सकते खिलाड़ियों के नीलामी का लाइव प्रसारण, ऑनलाइन भी देख सकेंगे नीलामी

राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals)

RAJASTHAN ROYALS

संजू सुंदर Sanju Samson (14 crore)

जॉस बटलरJos Buttler (10 crore)

यशस्वी जायसवाल Yashasvi Jaiswal (4 crore)

राजस्थान रॉयल्स RR ने 28 करोड़ में अपने खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसके बाद उनके पास 62 करोड़ की राशि बची है।

लखनऊ सुपर जिएंट्स ( Lucknow Super Giant’s)

केएल राहुल KL Rahul( 17 crore)

मार्कस स्टॉयनिशMarcus Stoinis (10 crore)

रवि बिश्नोई Ravi Bishnoi ( 4 crore)

लखनऊ सुपर जायंटस LSG की टीम ने 31 करोड़ में अपने खिलाड़ियों को खरीदा है। जिसके बाद इस नही फ्रेंचाइजी के पास 59 करोड़ की राशि बची है।

गुजरात टाइटंस ( Gujarat Titans)

हार्दिक पांड्या Hardik Pandya (15 crore)

रशीद खान Rashid Khan ( 15 crore)

शुभमन गिल Shubman Gill ( 8 crore)

गुजरात टाइटंस GT ने 38 करोड़ में अपने खिलाड़ियों को चुना है। जिसके बाद टीम को 52 करोड़ में अपनी टीम बनानी है।

ALSO READ:IPL 2022: Mumbai Indians का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी ही बन गया टीम के लिए सिरदर्द, रिटेन कर पछता रही फ्रेंचाइजी

IPL 2022: अहमदाबाद टीम का नाम “Gujrat Titans”, फ्रेंचाइजी ने शुभमन गिल से कराया ‘शुभ आरम्भ’

Gujrat Titans

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में इस सीजन शामिल हुई दोनों फ्रेंचाइजी में अपनी अपनी टीम का नया नाम जाहिर कर दिया है। लखनऊ फ्रेंचाइजी में काफी वक्त पहले ही अपनी टीम का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) रखा है। वहीं अब हैदराबाद टीम ने भी अपनी फ्रेंचाइजी का नाम बता दिया है। साथ ही फ्रेंचाइजी में एक अनोखे अंदाज में सोशल मीडिया की दुनिया में कदम रखा है।

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी अब जानी जाएगी ” Gujrat Titans”

गुजरात टाइटन

सीवीसी ग्रुप ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को सबसे ऊंची बोली लगाकर ऑक्शन में खरीदा है। जिसके बाद अब फ्रेंचाइजी में टीम का नाम गुजरात टाइटंस रखा है। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया की दुनिया में भी अपना सफर शुरू कर दिया है। उन्होंने ” शुभ आरंभ” लिखकर साथ ही #gujrattitans लिखकर शुरुआत किया है।

टीम में ये तीन खिलाड़ी चुने गए

हार्दिक पांड्या

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वे सीजन के लिए मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या, रशीद खान और शुभमन गिल को टीम में शामिल किया है। हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। वो पहली बार किसी फ्रेंचाइजी को लीड करते दिखाई देंगे। टीम ने एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल और विश्व के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक रशीद खान को अपनी टीम से जोड़ लिया है।

शुभमन से कराया शुभ आरम्भ IPL

ALSO READ:IND vs WI: 2-0 से सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा तीसरे मैच में इस खिलाड़ी की होगी वापसी

कोचिंग में शामिल हुए ये दिग्गज

आशीष नेहरा

IPL से नई टीम में से एक गुजरात टाइटंस की ओर से भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा को गेंदबाजी कोच के तौर पर चुना गया है। इसी के साथ भारतीय टीम में अपनी कोचिंग में काफी अच्छा प्रदर्शन कराने वाले 2011 का विश्व कप जीतने वाले कोच गैरी कर्स्टन टीम के मेंटर बनाया गया है। साथ ही साथ इंग्लैंड के खिलाड़ी विक्रम सोलंकी को फ्रेंचाइजी ने टीम का क्रिकेट डायरेक्टर और बल्लेबाजी कोच दोनों बनाया है। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की ओर से अभी तक सभी जानकारियां लखनऊ टीम के ऐलान के बाद आई है। दरअसल, अहमदाबाद टीम का आईपीएल में खेलने के लिए बीसीसीआई द्वारा सीवीसी रुका हुआ था।

ALSO READ:IND vs WI: करे कोई भरे कोई ..खुद की गलती से 49 रन पर “Run Out” हुए KL RAHUL, तो मैदान में ही साथी खिलाड़ी पर लगे भड़कने

IPL 2022: हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली अहमदाबाद टीम के नाम की हुई घोषणा, इस नये नाम से उतरेगी टीम

post image a040848

IPL 2022 में इस बार 10 टीमें नजर आने वाली है. जिसमें लखनऊ और अहमदाबाद की टीम नजर आयेंगी. लखनऊ टीम के नाम और लोगो की घोषणा बहुत पहले हो गयी थी. लेकिन अहमदाबाद की टीम के नाम का फैंस इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब अहमदाबाद टीम (AHMEDABAD TEAM) के नाम की घोषणा हो गयी है. ये नाम बेहद चौकाने वाला भी है.

अहमदाबाद टीम के नाम की हुई घोषणा

IPL CVC AHMDABAD

सभी फ्रेंचाइजियो ने अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन की तैयारी कर ली है. लेकिन अब उससे पहले नई टीम अहमदाबाद ने अपने नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है. जहाँ पर उन्होंने टीम को गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) नाम दिया है. दरअसल इस टीम को शहर के नाम पर खरीदा गया था. लेकिन लोगों को जोड़ने के लिए इस गुजरात राज्य का नाम दिया गया है. वहीं लखनऊ टीम की बात करें तो उन्होंने अपना नाम लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGAINT) रखा है. इन दोनों की नजरें अब मेगा ऑक्शन में अच्छा प्रदर्शन करके बेहतर और मजबूत टीम बनाने पर होगी. जिससे वो खिताब जीत की तरफ जा सके.

हार्दिक पांडया IPL 2022 में टीम की करेंगे कप्तानी

हार्दिक पांड्या

बात करें अगर अहमदाबाद की टीम की तो कप्तान के तौर पर इस टीम ने भारतीय ऑलरांउडर हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) को चुना है. जो इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. उन्हें आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए टीम 15 करोड़ की रकम देगी. वहीं दूसरे खिलाड़ी के रूप में इस टीम ने राशिद खान (RASHID KHAN) को टीम का हिस्सा बनाया है.

उन्हें भी 15 करोड़ की बड़ी रकम दी जा रही है. इसके अलावा तीसरे खिलाड़ी के रूप में इस टीम ने शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) को 8 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. इस टीम ने 38 करोड़ की रकम खर्च कर दी है. वो मेगा आक्शन में 52 करोड़ की रकम लेकर जायेंगे. इस टीम के कोचिंग स्टाफ में गैरी किस्टन, आशीष नेहरा (ASHISH NEHRA) और विक्रम सोंलकी नजर आ रहे है.