Placeholder canvas

ICC का चला चाबुक, बंगलादेश के इस घातक गेंदबाज पर लगा बैन, 27 साल के गेंदबाज ने लिया प्रतिबंधित ड्रग्स

बांग्लादेश क्रिकेट टीम

ICC ने हाल ही में बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका दिया है। बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज शाहिदुल इस्‍लाम पर 10 महीने तक क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया गया है। 

ICC ने 27 साल के क्रिकेटर द्वारा प्रतिबंधित ड्रग्‍स का सेवन करने की वजह से यह कार्रवाई की है। शाहिदुल को ICC के एंटी-डोपिंग कोड के नियम 2.1 का दोषी पाया गया है, जिसे तेज गेंदबाज ने भी स्वीकार कर लिया है।

अगले साल मार्च में कर सकते हैं वापसी

Shohidul Islam

शोहिदुल इस्लाम नवंबर में पाकिस्तान के खिलाफ एक टी20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश की टीम का हिस्सा थे। वह बांग्लादेश के मौजूदा वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और टी20 टीम का भी हिस्सा थे। ICC के 4 मार्च को ढाका में उनका सेंपल लिया था। ICC ने तेज़ गेंदबाज को लेके एक बयान भी करी किया है जिसमे कहा गया है कि,

“शोहिदुल के सेंपल में क्लोमीफीन पाया गया, जोकि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी द्वारा प्रतियोगिता में और प्रतियोगिता से बाहर दोनों में प्रतिबंधित पदार्थ है। शोहिदुल पर लगा बैन 28 मई से प्रभावी माना जाएगा और उन पर यह 28 मार्च 2023 तक लागू रहेगा।”

ALSO READ:T20 WORLD CUP 2022 के लिए सचिन तेंदुलकर ने चुनी भारतीय टीम, इन 6 खिलाड़ियों को दिया मौका

बांग्लादेश क्रिकेट टीम

इस तरह के ड्रग्‍स का इस्‍तेमाल आमतौर पर प्रदर्शन में सुधार के लिए भी किया जाता है। शाहिदुल ने आईसीसी की समक्ष स्‍पष्‍ट किया कि उनका अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए इस ड्रग्‍स का सेवन करने का कोई इरादा नहीं था। गलती से उन्‍होंने दवा के रूप में ऐसा किया।

शाहिदुल के करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक टी20 मैच खेला था। इस दौरान उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को विकेट हासिल किया था। वह बांग्लादेश के न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान टीम का हिस्सा भी रहे थे, लेकिन यहां उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।

ALSO READ:RCB vs DC: ‘पता है हम मैच कहा जीते हमारे सामने था बांग्लादेश का बॉलर’ 4,4,4,6,6,4 एक ओवर में 28 रन ठोक कार्तिक बने हीरो, मीम्स की आई बाढ़

दक्षिण अफ्रीका ने खुद के पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से हो सकती है बाहर

दक्षिण अफ्रीका ने खुद के पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से हो सकती है बाहर

ICC  वन डे विश्वकप 2023 अगले साल भारत में खेला जाना है। जिसके लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम सीधे क्वालीफाई करने से पिछड़ा सकती है। दक्षिण अफ्रीका बोर्ड में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली तीन वन डे मैच की सीरीज जोकि दक्षिण अफ्रीका में खेली जानी थी, उसे रद्द कर दिया हैं।

अब इस सीरीज के अंक ऑस्ट्रेलिया टीम को सीधे तौर पर मिल जायेगे। जिसके बाद अब दक्षिण अफ्रीका की वन डे विश्वकप 2023 में क्वालिफिकेशन में दिक्कत का समाना करना पड़ सकता है। जानिए क्या है पूरी बात…

सीरीज रद्द करने से होगा दक्षिण अफ्रीका का नुकसान

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम वर्तमान समए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट टेबल में 11वें स्थान पर है। जिसके चलते साउथ अफ्रीका को सीधे क्वालीफाई करना मुश्किल हो सकता है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम को तीन मैच के रद्द हीन के बाद 30 अंक मिल जाते हैं तब साउथ अफ्रीका सीधेतौर पर नीचे आ जायेगी।

जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम आईसीसी 2023 वन डे वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने में रिस्क उठती नजर आ सकती है, जिसके पीछे का कारण है कि दक्षिण अफ्रीका ने ज्यादा वन डे मैच नहीं खेले हैं।

Also Read : IND vs ENG: भारतीय टीम से कब तक बाहर रहेंगे विराट कोहली, उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने उनके चोट पर दिया बड़ा बयान

दक्षिण अफ्रीका ने की सीरीज रद्द

australia t20 cricket 1

दक्षिण अफ्रीका टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अगले साल की शुरुआत जनवरी में तीन वन डे मैच की सीरीज खेली जानी थी। जिसको दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड में कैंसिल कर दिया है। ताकि साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर्स नई टी20 लीग के लिए मौजूद रह सकें, इसलिए दक्षिण अफ्रीका टीम सर्फ टेस्ट मैच खेलकर वतन वापसी कर लेगी।

क्रिकेट रीशेड्यूल करने की मांग

TEMBA BAVUMA

साउथ अफ्रीका की टीम अगर सीधे क्वालीफाई करने से बाहर हो जाती है तब टीम को क्वालिफिकेशन की रेस से गुजरना होगा। जिसके लिए टीम को लगातार मैच खेलने होंगे। लेकिन दक्षिण अफ्रीका बोर्ड में इस सीरीज को उस समय खेलने से साफ इंकार किया है। साथ ही ये भी खा है कि अगर आईसीसी इसे रीशेड्यूल कर देती है।

तब वो ये सीरीज खेल सकते है। अगर आईसीसी इन टीम मैच के अंक ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल देती है तब दक्षिण अफ्रीका को नुकसान होगा। अब ऑस्ट्रेलिया को 30 अंक दिए जाने के अप्रूवल का इंतजार है।

Also Read : Ind vs Eng: बीच मैच में योगी बाबा का फैन पहुंचा बुलडोजर लेकर, बोला-‘अब गर्व से कहता हू उत्तर प्रदेश से हूं’,देखें वीडियो

लाहौर में जूते बेचने पर मजबूर हुआ पाक क्रिकेट का ये दिग्गज, भारत में रेप का भी लग चुका है आरोप

लाहौर में जूते बेचने पर मजबूर हुआ पाक क्रिकेट का ये दिग्गज, भारत में रेप का भी लग चुका है आरोप

क्रिकेट की दुनिया दूर से देखने में काफी रंगीन लगती है. आपकी एक गलती आपको अमीर से फकीर बना देती है. क्रिकेट में आप जब तक कोई गलती नहीं करते हो, तब तक आपकी ज़िंदगी अच्छी चल रही होती है. लेकिन आपकी एक गलती आपको तहस-नहस कर देती है. ऐसी ही एक गलती इस पाकिस्तानी दिग्गज से हो गई, जिसके चलते आज ये जूते-चप्पल बेचने पर मजबूर हो गया है.

कौन है ये दिग्गज

Asad Rauf selling shoes

एक वक़्त पर पाकिस्तान के जाने माने अंपायर रहे चुके असद रऊफ (ASAD RAUF) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में असद रऊफ (ASAD RAUF) एक जूते चप्पल की दुकान पर खड़े दिखाई दे रहे हैं.

एक समय ऐसा था, जब असद रऊफ (ASAD RAUF) आईसीसी एलीट पैनल के सदस्य थे. असद रऊफ (ASAD RAUF) आईपीएल (IPL) में भी अंपायरिंग कर चुके हैं. विवादों के चलते आज उनकी ये हालत हो गई है.

विवादों ने बर्बाद किया पूरा करियर

Asad rauf running a shop

असद रऊफ(ASAD RAUF) का करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने साल 2000 से लेकर 2013 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग की है. साल 2016 में असद रऊफ (ASAD RAUF) पर सट्टेबाज़ी का आरोप लगा था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें बैन कर दिया था. सट्टेबाज़ी के साथ-साथ उनके उपर आरोप था कि वो सट्टेबाज़ों से मंहगे तोहफे लिया करते थे.

इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए कहा था,

‘उनसे मेरा तो कोई लेना-देना था ही नहीं, वो उन्हीं की तरफ से आए और उन्होंने ही फैसला ले लिया.’

ASAD RAUF ICC ELITE PANNEL UMPIRE

ALSO READ: रवि शास्त्री ने जूते से की थी पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद की पिटाई, ड्रेसिंग रूम तक जूतों की कर दी थी बरसात

आज ये नौबत आ गई है कि असद रऊफ को अपना पेट पालने के लिए जूते-चप्पल तक बेचने पड़ रहे हैं.

इंडिया में लगा था रेप का आरोप

ASAD RAUF

साल 2012 में असद रऊफ पर मुंबई में एक मॉडल ने रेप करने का आरोप लगाया था. मॉडल के मुताबिक असद ने उनसे शादी करने का वादा किया था, जिसके बाद असद अपनी बात से मुकर गए थे. बता दें, इन आरोपों से असद ने साफ इंकार कर दिया था.

उन्होंने कहा था,

‘लड़की वाला मामला जब आया था, तो मैं तो उसके अगले साल भी आईपीएल में अंपायरिंग करने गया था.’

लाहौर में जूते बेचने पर मजबूर हुआ पाक क्रिकेट का ये दिग्गज, भारत में रेप का भी लग चुका है आरोप

ALSO READ: IND vs IRE: 3 फ्लॉप खिलाड़ी जिन्हें आयरलैंड के खिलाफ पहले T-20 मैच में प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगा मौका!

इन 2 टीमों को सिर्फ 1 बार मिला विश्व कप खेलने का मौका, दोबारा इस वजह से नहीं बन सकीं ICC टूर्नामेंट का हिस्सा

इन 2 टीमों को सिर्फ 1 बार मिला विश्व कप खेलने का मौका, दोबारा इस वजह से नहीं बन सकीं ICC टूर्नामेंट का हिस्सा

खेल की दुनिया में फुटबॉल के बाद क्रिकेट का परचम सबसे ऊपर माना जाता है। वहीं क्रिकेट की शुरुआत के लिए भले ही इंग्लैंड को याद किया जाता हो। लेकिन कई अन्य देश है जहां पर क्रिकेट काफी पसंद किया जाता हैं। जिसमें भारत भी एक है। क्रिकेट में विश्व कप की शुरुआत 1975 से हुई थी।

हालांकि वनडे क्रिकेट की शुरुआत 1971 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज से हुई थी। लेकिन कई ऐसी टीम आई जिन्होंने टीम इन दिग्गज मानी जाने वाली टीमों के सामने दांव ठोका। लेकिन आज यहां हम आपको दो इसी टीम के विषय में बताने जा रहें हैं। जिन्होंने विश्वकप में एंट्री कर ली। लेकिन वो ज्यादा बड़ा मुकाम हासिल नही कर सकी और साथ ही अब गुमनाम हो चुकी है।

ईस्ट अफ्रीका क्रिकेट टीम (East Africa cricket Team)

east africa 7604141 m

विश्व कप में भाग लेने वाली और गायब हो जाने वाली टीम में पहला नाम ईस्ट अफ्रीका (East Africa) टीम आती है ईस्ट अफ्रीका क्रिकेट टीम ने विश्व कप की शुरुआत में ही भाग लिया था। 1971 में वन डे क्रिकेट शुरू होने के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में ईस्ट अफ्रीका टीम ने भाग लिया था। जोकि 1975 में इंग्लैंड में खेला गया था।

ईस्ट अफ्रीका ने इस वर्ल्ड कप में भाग लिया, जहां पर टीम को अपने तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ईस्ट अफ्रीका उन दिनों ज्यादा मजबूत टीम भी नहीं गिनी जाती थी। वहीं पहले ही विश्व कप में न्यूजीलैंड, भारत और इंग्लैंड के हाथों काफी करारी हार का समाना करना पड़ा था। इसके बाद से ईस्ट अफ्रीका क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के अभी तक के 12 एडिशन में कभी भी नहीं नजर आई है।

ALSO READ: IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में चयन के प्रबल दावेदार थे ये 5 खिलाड़ी, चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर की नाइंसाफी

बरमूडा क्रिकेट टीम (Bermuda Cricket Team)

bermuda 7604141 m

विश्व कप में शामिल होने के बाद भी अब तक गायब हो जाने वाली टीम को लिस्ट में बरमूडा क्रिकेट टीम का नाम है। बरमूडा क्रिकेट टीम ने साल 2007 में वर्ल्ड कप में भाग लिया था, टीम अभी तक मात्र एक बार विश्व कप में भाग लिया है। 2007 के बाद 3 वर्ल्ड कप में ये क्रिकेट टीम कभी भी नजर नहीं आई हैं।

2007 विश्व कप में बरमूडा ने अपने तीन मुकाबलों में हार का समाना करना पड़ा था। इस में पहले मैच में श्रीलंका ने 243 रन , दूसरे मुकाबले में भारत ने 257 रन और तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने 7 विकेट से हार का समाना किया था।

ALSO READ: भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में क्यों रखती आईसीसी, जानिए परदे के पीछे ICC का गेम

सिर्फ 1 बार ही विश्व कप खेल गुमनाम हो गये ये 2 देश, दोबारा WORLD CUP में नजर नहीं आई इनकी टीम

सिर्फ 1 बार ही विश्व कप खेल गुमनाम हो गये ये 2 देश, दोबारा WORLD CUP में नजर नहीं आई इनकी टीम

क्रिकेट के इतिहास में दो ऐसी भी टीमें रहीं, जिन्होंने एक बार विश्व कप खेला उसके बाद दोबारा वो दिखाई नहीं दी. विश्व कप खेलना और जीतना हर टीम का एक सपना होता है. भारतीय टीम अब तक दो विश्व कप (WORLD CUP) अपने नाम कर चुकी है. पहला साल 1983 में कपिल देव (KAPIL DEV) की कप्तानी में और दूसरा महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की कप्तानी में साल 2011 में. वहीं, हम आपको दो ऐसी टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक बार विश्व कप (WORLD CUP) खेलने के बाद दोबारा इस टूर्नामेंट में नहीं दिखीं.

1. ईस्ट अफ्रीका

EAST AFRICA CRICKET TEAM

ईस्ट अफ्रीका (EAST AFRICA) क्रिकेट टीम ने पहले साल 1975 के विश्व कप (WORLD CUP) में भाग लिया था, इसके बाद टीम विश्व कप (WORLD CUP) में दोबारा कभी नहीं दिखाई दी. अपने पहले विश्व कप में अफ्रीका ने लगातार तीनो मैच न्यूज़ीलैंड, भारत और इंग्लैंड से हारे थे. इसके बाद ईस्ट अफ्रीका टीम फिर कभी नहीं दिखाई दी.

2. बरमूडा

bermuda cricket team

बरमूडा (BERMUDA) दूसरे नंबर ऐसी टीम आती है, जिसने सिर्फ एक बार ही विश्व कप (WORLD CUP) में हिस्सा लिया था. उसके बाद वो दोबारा विश्व कप (WORLD CUP) में दिखाई नहीं दिए. बरमूडा (BERMUDA) ने साल 2007 में पहली बार वर्ल्ड में हिस्सा लिया था. इस वर्ल्ड में बरमूडा अपने तीनों मैच लगातार श्रीलंका, इंडिया और बांग्लादेश के खिलाफ हारे थे. 2007 के बाद से बरमूडा ने दोबारा विश्व कप खेलने की हिम्मत नहीं की.

ALSO READ:90s में खेलने वाले ये 4 भारतीय खिलाड़ी अगर टी20 खेलते तो भारत को हराना होता मुश्किल, आज भी इनके नाम से खौफ खाती हैं विरोधी टीमें

साल 1975 में खेला गया था पहला विश्व कप

WORLD CUP 1975

बता दें, क्रिकेट की दुनिया में वनडे क्रिकेट की शुरुआत साल 1971 में हुई थी. पहला वनडे मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इसके बाद पहला वनडे विश्व कप साल 1975 में खेला गया था. पहले वनडे मैच 50 नहीं 60 ओवरों के खेले जाते थे. अभी तक सबसे ज़्याद वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है.

ALSO READ: कभी जीरो पर आउट ही नहीं हुआ ये भारतीय बल्लेबाज, विकेट के लिए तरसते रहे गेंदबाज

ICC T20 Rankings में दिनेश कार्तिक ने लगाई लंबी छलांग, 108वें से पहुंचे सीधे इस स्थान पर, ईशान किशन की टॉप 10 में एंट्री

ICC T20 Rankings में दिनेश कार्तिक ने लगाई लंबी छलांग, 108वें से पहुंचे सीधे इस स्थान पर, ईशान किशन की टॉप 10 में एंट्री

इन दिनों इंडियन क्रिकेट में चारो तरफ सिर्फ दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) ही दिखाई दे रहे हैं. दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) का शानदार कमबैक वाकई सरहानीय है. 37 साल का एक वो खिलाड़ी जो पिछले तीन सालों से टीम से बाहर चल रहा था, अचानक उसका टीम में ज़ोरदार वापसी करना. इस वापसी के साथ दिनेश कार्तिक(DINESH KARTHIK) ने अपनी टी20 रैकिंग में लंबी छलांग लगाई है. दिनेश के साथ-साथ भारतीय बल्लेबाज़ ईशान किशन(ISHAN KISHAN) भी टॉप 10 में आ चुके हैं.

यहां पहुंचे दिनेश कार्तिक

dinesh karthik team india

दिनेशा कार्तिक (DINESH KARTHIK) पहले इस रैकिंग में नंबर 108 पर चल रहे थे. अपनी ज़ोरदार परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने 108 के पायदान से सीधे 87वें नंबर पर छलांग लगा दी है. अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) एक ज़बरदस्त फिनिशर के रोल में दिखाई दिए थे.

दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) ने टीम के चौथे मैच में एक अहम पारी खेलते हुए शानदार अर्द्धशतक लगाया था. इससे पहले आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिनेश कार्तिक एक अलग ही रूप में दिखाई दिए थे. आरसीबी की से खेलते हुए उन्होंने कुछ आक्रमक पारियां खेली थी.

ALSO READ: 5 दिग्गज कप्तान जिन्होंने साल 2022 में छोड़ दी है कप्तानी, लिस्ट में सभी दिग्गज खिलाड़ी हैं शामिल

ईशान आएं टॉप 10 में

ishan kishan indian cricket team

भारतीय बल्लेबाज़ ईशान किशन (ISHAN KISHAN) की टी20 रैकिंग में एक उच्छाल देखने को मिली है. ईशान टॉप 10 में आ गए हैं. हालही में खेली गई अफ्रीका सीरीज में ईशान किशन (ISHAN KISHAN) ने चार मैचों में 41 की औसत से 206 रन बनाए थे. ईशान (ISHAN KISHAN) इकलौते भारतीय बल्लेबाज़ हैं, जो टॉप 10 में शामिल हैं. इस रैंकिग में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ और कप्तान बाबर आज़म (BABAR AZAM) नबंर वन पर हैं.

गेंदबाज़ी में भी कोई गेंदबाज़ टॉप 10 के अंदर नहीं

गेंदबाज़ी के मामले में भी आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप 10 के अंदर कोई  भारतीय गेंदबाज़ी शामिल नहीं है. इसमें नबर वन पर ऑस्ट्रलिआई गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड हैं. इस रैंकिंग में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल 23वें स्थान पर आ गए हैं. नंबर 2 पर इंग्लैंड से आदिल रशीद हैं और नंबर तीन पर तबरेज़ शम्सी मौजूद हैं.

ALSO READ: आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया के लिए बनेगा ढाल, ‘डायरेक्ट वर्ल्ड कप में मिलेगी एंट्री’

पहली बार विराट और बाबर आजम खेलेंगे एक टीम में, IPL नहीं इस टूर्नामेंट के बनेंगे हिस्सा

सालों बाद इस सीरीज में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, हो गया ऐलान इस तारीख को खेला जायेगा यह महामुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मैच देखे जाने के रिकॉर्ड तोड़ते है। भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में काफी रोमांच और दबाव वाली स्थिति होती हैं। लेकिन अगर दोनों टीम के खिलाड़ी एक ही टीम से खेलते नजर आय तब क्या हो सकता है। ऐसा 2023 में देखने को मिल सकता है कि भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साथ मैच में एक ही टीम से उतरे, ऐसा एफ्रो एशियन कप के तहत हो सकता है। इससे पहले भी ऐसा हो चुका हैं। हालांकि अभी इसका खाका तैयार किया गया है आईसीसी की तरफ से इस पर मोहर लगाना बाकी है। जानिए क्या है पूरी बात…

दो बार खेल चुकी हैं भारत और पाकिस्तान की टीम एक साथ

IPL 2022 के बाद भारत और पाकिस्तान का होगा आमना सामना, रोहित शर्मा के पास होगा टी20 विश्व कप की हार का बदला लेने का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक साथ एक ही टीम में 2005 और 2007 में खेल चुकी है। हालांकि 2013 तक भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज भी खेली गई हैं। लेकिन अब एक बार फिर दोनों टीम के टॉप खिलाड़ियों की एक प्लेइंग इलेवन बनाकर क्रिकेट खेलने के विषय में विचार विमर्श चल रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर और मोहम्मद यूसुफ एक ही टीम में खेल चुके हैं। ये टीम एशिया की सबसे बेहतरीन टीम होती हैं। एशिया की बेहतरीन टीम में आखिरी बार राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर एक साथ खेलते नजर आए थे। अगर इस बार ऐसा होता है तन विराट कोहली और बाबर आज़म एक साथ नजर आयेंगे।

Also Read : ICC T20 World Cup 2022 Full Schedule: टी20 विश्व कप 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, देखें पूरा शेड्यूल

बोर्ड की तरफ से है हरी झंडी का इंतजार

india vs pakistan

एसीसी ( एशियन क्रिकेट काउंसिल) के कमर्शियल हेड प्रभकरण थानाराज ने इसके विषय में बातचीत में मीडिया को जानकारी दी कि हमे अभी बोर्ड की तरफ से इसको लेकर हरी झंडी नहीं मिली है।

इसको लेकर हम पेपर वर्क कर रहे हैं लेकिन इसे बोर्ड के समाने नहीं रखा गया है। जल्द ही इसे बोर्ड के समाने रखा जायेगा। हमारी ये योजना है कि भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेटर को मिलाकर एक ऐसी टीम बनाई जाए जोकि एशिया की बेहतरीन प्लेइंग इलेवन हो। एक बार बोर्ड के हा कहने के बाद हम स्पॉन्सर और ब्रॉडकास्ट के किए जायेगे।

Also Read :भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में क्यों रखती आईसीसी, जानिए परदे के पीछे ICC का गेम

ICC T20 World Cup 2022 Full Schedule: टी20 विश्व कप 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, देखें पूरा शेड्यूल

टी20 विश्व कप 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, देखें पूरा शेड्यूल

ICC T20 World Cup 2022 Full Schedule : आईसीसी ने शुक्रवार को टी20 विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया। जिसमें 16 अक्टूबर से इस प्रतियोगिता का आयोजन हो जायेगा। ये आईसीसी टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ही इस टाइटल की गत चैंपियन भी है।

भारतीय क्रिकेट टीम पिछली बार सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी थी। इस बार भारत 23 अक्टूबर से पाकिस्तान के साथ मैच खेलकर इस प्रतियोगिता में अपनी शुरुआत करेगा। वहीं आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा।

16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक होगा आईसीसी टी20 मुकाबला

ROHIT SHARMA AND BABAR AZAM

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से और फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 16 टीम भाग लेंगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में ये प्रतियोगिता खेली जाएगी। पिछली बार 2021 में भारत में टी20 विश्व कप का आयोजन होना था, लेकिन वो यूएई में खेला गया था। 2021 में ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में जीता था। ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 विश्व कप जीता था।

ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में वापस लायेंगे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

ICC T20 में भारतीय क्रिकेट टीम के मुकाबले

ICC MENS T20 WORLD CUP 2022

23 अक्टूबर 2022, मेलबर्न भारत बनाम पाकिस्तान

27 अक्टूबर 2022, सिडनी भारत बनाम ग्रुप ए रनर अप

30 अक्टूबर 2022, पार्थ भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

2 नवंबर 2022, एडिलेट भारत बनाम बांग्लादेश

6 नवंबर 2022, मेलबर्न भारत बनाम ग्रुप बी विनर

भारत और पाकिस्तान मैच पर रहेंगी नजर

india

भारत बनाम पाकिस्तान के मैच पर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर की नजर रहती है। भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में भी भिड़ती हैं। जिसके कारण इन दोनो टीम के बीच होना वाले मैच और भी रोमांचक हो जाते हैं।

पिछली बार विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम पाकिस्तान टीम से हार गई थी, इस मैच के देखे जाने नए आयाम छुए थे। जिसके बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी। लेकिन इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने की उम्मीद है।

ALSO READ: IPL 2023 में RCB का चैंपियन बनना तय! जबरदस्त फॉर्म में है RCB का यह दिग्गज खिलाड़ी, अकेले दम पर दिलाएगा जीत

ENG vs NZ: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद भी इंग्लैंड को हुआ भारी नुकसान, आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलना हुआ मुश्किल

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद भी इंग्लैंड को हुआ भारी नुकसान, आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलना हुआ मुश्किल

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज (ENG vs NZ) में इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन न्यूजीलैंड पर रोमांचक जीत दर्ज की। इसके बाद इंग्लिश टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है, लेकिन इस दौरान ICC ने इंग्लैंड की टीम को जीत के बाद भी बड़ा झटका दिया है।

काटे गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक

ENG vs NZ

टीम ने गेंदबाजी करते हुए निर्धारित समय तक 2 ओवर कम डाले थे। ऐसे में नियम के अनुसार, मैच रेफरी रिची रिचर्ड्सन ने टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2 अंक काट लिए और सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना भी लगाया है। 

फिलहाल इंग्लैंड की टीम टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल में अभी 8वें नंबर पर काबिज है। स्लो ओवर रेट के चलते इंग्लैंड के अब तक 12 अंक काटे जा चुके हैं। दरअसल हर ओवर के कम फेंकने पर एक अंक और 20 फीसदी मैच फीस काटी जाती है। इंग्लैंड ने कोड ऑफ कंडक्ट के तहत 2 ओवर कम डाले। कप्तान बेन स्टोक्स ने इसे स्वीकार कर लिया है। 

ALSO READ: IND vs IRE: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड ने की टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, इन 2 खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका

8वें स्थान पर इंग्लैंड

ENG vs NZ

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में इस समय इंग्लैंड अभी 23.81 फीसदी अंक के साथ 8वें नंबर पर है। उसे 3 मैच में जीत मिली है, जबकि 7 में हार। 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। उसके कुल 40 अंक हैं। 

वही स्लो ओवर रेट के कारण टीम इंडिया के अब तक 3 और वेस्टइंडीज के 2 अंक काटे गए हैं। इसके अलावा 75 फीसदी अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर है। उसके कुल 72 अंक है। उसने अब 5 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि 3 मुकाबले ड्राॅ खेले हैं। साउथ अफ्रीका 71.43 अंक के साथ दूसरे और भारत 58.33 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। 

ALSO READ: IND vs SA: इन तीन खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम में हो रहा है सौतेला व्यवहार, राहुल द्रविड़ लगातार कर रहे हैं नजरअंदाज

परिवार का पेट पालने के लिए बस ड्राइवर बन गया महेंद्र सिंह धोनी का ये दोस्त, वीरेंद्र सहवाग के साथ कर चुका है धोखा

परिवार का पेट पालने के लिए बस ड्राइवर बन गया महेंद्र सिंह धोनी का ये दोस्त, वीरेंद्र सहवाग के साथ कर चुका है धोखा

आईसीसी वनडे विश्व कप 2011 फाइनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ छक्का लगाकर जीत दिलाई थी। श्रीलंका की टीम फाइनल मैच हार गई थी। इस समय श्रीलंका अपने बुरे समय से जूझ रही है। श्रीलंका की महंगाई से परेशान जन जीवन बहुत प्रभावित नजर आ रहा है, जिसके बाद कई श्रीलंकन क्रिकेटर्स क्रिकेट को छोड़कर पेट पालने के लिए नए-नए काम कर रहे हैं। जिसमें से एक बस ड्राइवर भी बन गए हैं। ये खिलाड़ी 2011 विश्व कप में श्रीलंका टीम का हिस्सा रह चुके हैं, वहीं महेंद्र सिंह धोनी के अंडर मैच खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए विकेट निकाल चुके हैं।

श्रीलंका का ये खिलाड़ी पेट पालने के लिए चला रहा बस

suraj randiv

श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके सूरज रणदीव अब क्रिकेटर से बस ड्राइवर का काम कर रहे हैं। श्रीलंका टीम के पूर्व स्पिनर खिलाड़ी सूरज रणदीव ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। जहां पर वो ड्राइवरी करने के साथ साथ एक लोकल क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं।

सूरज रणदीव ने श्रीलंका के लिए खेलते हुए 12 टेस्ट में 46 विकेट, 31 वनडे में 36 विकेट और 7 T20 मुकाबलों में 7 विकेट लिए हैं। इसी के साथ उन्हींने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 8 मैच में 6 विकेट लिए हैं।

ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में वापस लायेंगे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

सहवाग के शतक को रोकने के लिए जानबूझकर की नो बॉल

MS DHONI AND SURAJ RANDIV

श्रीलंका के खिलाड़ी सूरज रणदीव को भारतीय टीम के फैंस वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ जानबूझकर नो बॉल करने के लिए याद करते हैं। विरेंद्र सहवाग 99 रन पर थे। जिसके बाद दिलशान के कहने पर खिलाड़ी ने जानबूझ कर नो बॉल फेकी थी। एक मैच में वीरेंद्र सहवाग 99 रन पर थे और भारतीय टीम की जीत के लिए मात्र एक रन चाहिए था। जिसके बाद दिलशान के कहने पर सूरज रणदीव ने नो बॉल डाली। जिसपर वीरेंद्र सहवाग ने छक्का जड़ दिया।

अंपायर ने नो बॉल के कारण एक रन दे दिया और वीरेंद्र सहवाग 99 रन कर नॉट आउट रह गए। जिसके बाद खिलाड़ी को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था और साथ ही दिलशान पर जुर्माना लगाया था। लेकिन फिर भी खिलाड़ी को 2011 विश्वकप में श्रीलंका टीम की तरफ से जगह मिली थी। लेकिन अब श्रीलंका का ये खिलाड़ी पेट पालने के लिए ऑस्ट्रेलिया में गाड़ी चला रहा है।

ALSO READ: Virendra Sehwag ने इन्हें ठहराया करियर खत्म करने का जिम्मेदार, कहा अगर ड्रॉप न होता 10 हजार से अधिक रन बनाता