लाहौर में जूते बेचने पर मजबूर हुआ पाक क्रिकेट का ये दिग्गज, भारत में रेप का भी लग चुका है आरोप
लाहौर में जूते बेचने पर मजबूर हुआ पाक क्रिकेट का ये दिग्गज, भारत में रेप का भी लग चुका है आरोप

क्रिकेट की दुनिया दूर से देखने में काफी रंगीन लगती है. आपकी एक गलती आपको अमीर से फकीर बना देती है. क्रिकेट में आप जब तक कोई गलती नहीं करते हो, तब तक आपकी ज़िंदगी अच्छी चल रही होती है. लेकिन आपकी एक गलती आपको तहस-नहस कर देती है. ऐसी ही एक गलती इस पाकिस्तानी दिग्गज से हो गई, जिसके चलते आज ये जूते-चप्पल बेचने पर मजबूर हो गया है.

कौन है ये दिग्गज

Asad Rauf selling shoes

एक वक़्त पर पाकिस्तान के जाने माने अंपायर रहे चुके असद रऊफ (ASAD RAUF) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में असद रऊफ (ASAD RAUF) एक जूते चप्पल की दुकान पर खड़े दिखाई दे रहे हैं.

एक समय ऐसा था, जब असद रऊफ (ASAD RAUF) आईसीसी एलीट पैनल के सदस्य थे. असद रऊफ (ASAD RAUF) आईपीएल (IPL) में भी अंपायरिंग कर चुके हैं. विवादों के चलते आज उनकी ये हालत हो गई है.

विवादों ने बर्बाद किया पूरा करियर

Asad rauf running a shop

असद रऊफ(ASAD RAUF) का करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने साल 2000 से लेकर 2013 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग की है. साल 2016 में असद रऊफ (ASAD RAUF) पर सट्टेबाज़ी का आरोप लगा था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें बैन कर दिया था. सट्टेबाज़ी के साथ-साथ उनके उपर आरोप था कि वो सट्टेबाज़ों से मंहगे तोहफे लिया करते थे.

इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए कहा था,

‘उनसे मेरा तो कोई लेना-देना था ही नहीं, वो उन्हीं की तरफ से आए और उन्होंने ही फैसला ले लिया.’

ASAD RAUF ICC ELITE PANNEL UMPIRE

ALSO READ: रवि शास्त्री ने जूते से की थी पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद की पिटाई, ड्रेसिंग रूम तक जूतों की कर दी थी बरसात

आज ये नौबत आ गई है कि असद रऊफ को अपना पेट पालने के लिए जूते-चप्पल तक बेचने पड़ रहे हैं.

इंडिया में लगा था रेप का आरोप

ASAD RAUF

साल 2012 में असद रऊफ पर मुंबई में एक मॉडल ने रेप करने का आरोप लगाया था. मॉडल के मुताबिक असद ने उनसे शादी करने का वादा किया था, जिसके बाद असद अपनी बात से मुकर गए थे. बता दें, इन आरोपों से असद ने साफ इंकार कर दिया था.

उन्होंने कहा था,

‘लड़की वाला मामला जब आया था, तो मैं तो उसके अगले साल भी आईपीएल में अंपायरिंग करने गया था.’

लाहौर में जूते बेचने पर मजबूर हुआ पाक क्रिकेट का ये दिग्गज, भारत में रेप का भी लग चुका है आरोप

ALSO READ: IND vs IRE: 3 फ्लॉप खिलाड़ी जिन्हें आयरलैंड के खिलाफ पहले T-20 मैच में प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगा मौका!

Published on June 25, 2022 11:01 pm