Placeholder canvas

जानिए कितनी संपति के मालिक हैं हार्दिक पांड्या, इन 6 अभिनेत्रियों से रहा है HARDIK PANDYA का सम्बंध, जीते हैं ऐसी लक्जरी लाइफ

जानिए कितनी संपति के मालिक हैं हार्दिक पांड्या, इन 6 अभिनेत्रियों से रहा है HARDIK PANDYA का सम्बंध, जीते हैं ऐसी लक्जरी लाइफ

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) में अपनी एक शानदार आलराउंडर (ALL-ROUNDER) वाली पहचान रखने वाले हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) आज किसी तार्रुफ के मोहतज नहीं हैं. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी एक पहचान बनाई है. हार्दिक पांड्या आज न सिर्फ इंडिया बल्कि हर उस देश में मशहूर जहां क्रिकेट(CRICKET) खेला जाता है. हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) बहुत मेहनत के बाद इस मुकाम को हासिल किया है. इस साल उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) को आईपीएल 2022 (IPL2022) का खिताब भी जितवाया. हम आपको उनकी कुल संपत्ति (TOTAL NET WORTH), गर्लफ्रेंड और भी कई चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं.

बचपन में उठाई बहुत मुश्किलें

HARDIK PANDYA TEAM INDIA

हार्दिक पांड्या आज जो हैं, वो हमेशा से नहीं थे. उन्होंने और उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (KRUNAL PANDYA) ने अपना बचपन बहुत मुश्किल हालातों में गुज़ारा है. हार्दिक पांड्या का जन्म साल 1993 के अक्टूबर महीने में गुजरात (GUJRAT) के सूरत शहर में हुआ था.

हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) के पिता का बिजनेस डूबने के कारण उनका परिवार बहुत मश्किलों में आ गया था. हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) जब महज़ 5 साल के थे तब उनके घर की स्थिति बहुत खराब हो गई थी और उन्हें पढ़ाई का त्याग करना पड़ा था.

ALSO READ: क्रिकेट के 4 रिकॉर्ड जिसको बचपन से मानते हैं हम अफवाह, लेकिन असल में है बिलकुल सच

आज हैं इतने करोड़ों की संपत्ति के मालिक

HARDIK PANDYA CAPTAIN GUJRAT TITANS

हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) आज बहुत ही लक्जरी और शानदार ज़िंदगी जीते हैं. एक अनुमान के हिसाब से हार्दिक पांड्या के पास करीब 67 करोड़ की संपत्ति है. वो गुजरात में एक महंगे बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ से ज़्यादा है. हार्दिक पांड्या की कारों का बात की जाए तो उनके पास कई लक्जरी कारें हैं, जिसमे लैंबॉर्गिनी हुराकेन, रेंज रोवर वॉग, रोल्स-रॉयस फैंटम, मर्सिडीज एएमजी जी63, ऑडी ए6, पोर्श कायेन और जीप कंपस जैसी कई कारें हैं.

इन अभिननेत्रियों के साथ रहे चुका है संबंध

HARDIK PANDYA AFFAIR

वहीं अगर उनकी गर्लफ्रेड्स की बात करें तो, हार्दिक का नाम मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों उर्वशी रौतेला, परिणीति चोपड़ा, इशा गुप्ता, ऐली अवराम के साथ जुड़ चुका है. इसके बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक से शादी कर ली.

ALSO READ: “अमित शाह के बेटे जय शाह ने फिक्स किया था आईपीएल 2022” बीजेपी नेता ने अपने ही गृहमंत्री के बेटे पर लगाया आरोप

“अमित शाह के बेटे जय शाह ने फिक्स किया था आईपीएल 2022” बीजेपी नेता ने अपने ही गृहमंत्री के बेटे पर लगाया आरोप

"अमित शाह के बेटे जय शाह ने फिक्स किया था आईपीएल 2022" बीजेपी नेता ने अपने ही गृहमंत्री के बेटे पर लगाया आरोप

आईपीएल (IPL 2022) समाप्त हो चुका है और इसका खिताब पहली बार खेलने वाली गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के नाम रहा। लेकिन इस टूर्नामेंट के समापन के बाद भी इससे जुड़ी कोई न कोई खबर बाहर आ रही है। इस बार खबर चौंकाने वाली भी है। बताया जा रहा है कि IPL के सभी मैच और फाइनल फिक्स्ड किया गया था। 

बीजेपी के नेता का बड़ा दावा

Subramanian Swamy ON IPL 2022

बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने IPL 2022 को लेकर बड़ा दावा किया है। बीजेपी सांसद के मुताबिक IPL का फाइनल मैच फिक्स था। उन्होंने मैच फिक्सिंग के लिए सीधे तौर पर गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के बेटे जय शाह (Jay Shah) पर निशाना साधा है। 

स्वामी का मानना है कि मैच फिक्सिंग को लेकर जांच की जरूरत है। बीजेपी सांसद ने एक ट्वीट में लिखा है कि, 

“खुफिया एजेंसियों में व्यापक भावना है कि टाटा आईपीएल क्रिकेट के परिणामों में धांधली की गई थी। इसके लिए जांच की आवश्यकता है और जांच के लिए जनहित याचिका दायर करने की जरूरत है। सरकार जांच नहीं करेगी क्योंकि अमित शाह का बेटा बीसीसीआई का तानाशाह है।”

ALSO READ: इन 3 खिलाड़ियों पर दांव लगा कर गौतम गंभीर से हुई चूक, IPL 2023 में लखनऊ करेगी सबसे पहले रिलीज!

लोगो ने भी उठाए खूब सवाल

Subramanian Swamy IPL 2022 Final

दरअसल, आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला गुजरात और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जबकि क्रिकेट एक्सपर्ट्स और कई फैंस का भी मानना था कि इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के जीतने की संभावना सर्वाधिक है। 

ऊपर से पिच भी पहले गेंदबाजी करने के लिए अच्छी थी और गुजरात का रिकॉर्ड सीजन में चेज करने में अच्छा था। इसके बावजूद संजू सैमसन ने टॉस जीतते ही पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मैच खत्म होते ही सोशल मीडिया यूजर्स फिक्सिंग की आशंका जताने लगे।

लोगो ने यह बात भी उठाई कि गुजरात की टीम, जिसका कप्तान (हार्दिक पांड्या) भी गुजराती हो वह गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित फाइनल मैच का हिस्सा बने और जीत दर्ज करे। बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह जो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे हैं वह भी गुजराती हैं, इसलिए उनकी भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।

ALSO READ: क्रिकेट के 4 रिकॉर्ड जिसको बचपन से मानते हैं हम अफवाह, लेकिन असल में है बिलकुल सच

IPL 2022: घर पहुंचते ही इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने मुंबई इंडियंस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा रोहित शर्मा ने दिया कभी न भूलने वाला गम

ma46hc4g delhi capitals bcci

IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) प्लेऑफ (IPL Playoff) में अपनी जगह नही बना पाई थी। इसको लेकर दिल्ली के फैंस तो निराश हुए ही थे, साथ में टीम के स्टार खिलाड़ी मिचेल मार्श ने भी निराशा जताई है। मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने कहा कि खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ, उनकी टीम का हार का सामना कर फाइनल में जगह ना बना पाना निराशाजनक था।

फाइनल में जगह ना बना पाने से बेहद दुखी

MITCHEL MARSH AND DAVID WARNER DELHI CAPITALS IPL 2022

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की पांच विकेट की हार के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम प्लेऑफ का टिकट कटाने में सफल रही। मार्श (Mitchell Marsh) की तारीफ करते हुए सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड ने शनिवार को बताया, 

“उन्होंने लीग की शुरुआत में कोविड-19 को मात दी और सीजन के आखिरी पांच मैचों में दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें 11 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 62 गेंदों में 89 रनों का प्रदर्शन शामिल था।” 

प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर 30 वर्षीय मार्श (Mitchell Marsh) ने कहा,

“यह दुख की बात है कि हम (IPL) फाइनल में नहीं पहुंच सके। मुझे इस बात का वास्तविक एहसास हुआ कि वह मुख्य कोच रिकी पोंटिंग अपने खिलाड़ियों की कैसे परवाह करते हैं। पोंटिंग ने मुझे दिल्ली के लिए वास्तव में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी की तरह महसूस कराया।”

मिचेल मार्श ने अपनी बल्लेबाजी और ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने को लेकर कहा,

“उम्मीद है कि मैं तीसरे नंबर पर जितना हो सके उतना निरंतरता बनाए रख सकता हूं और वहां बना रह सकता हूं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वास्तव में कठिन है, लेकिन आपको विश्वास होना चाहिए कि आप अच्छा कर सकते हैं और मुझे लगता है कि पिछले 12 महीनों में मुझे विश्वास हो गया है कि मेरा सर्वश्रेष्ठ दुनिया में किसी के खिलाफ भी आ सकता है।”

ALSO READ: टी20 विश्वकप में भारत के हाथो हारेगा पाकिस्तान, शोएब अख्तर ने बताया बस करना होगा ये काम

मिचेल मार्श रहे दिल्ली के लिए अहम खिलाड़ी

MITCHEL MARSH

मार्श ने अपने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथी डेविड वार्नर के साथ दिल्ली के टॉप आर्डर को मजबूती प्रदान की। कोच रिकी पोंटिंग ने उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी का जिम्मा सौंपा और इस भूमिका खरा उतरते हुए उन्होंने 132.80 के स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए।

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम IPL 2022 में प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी और पाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर फिनिश किया। टीम को 7 मैचों में जीत और 7 में ही हार का सामना करना पड़ा।

7 जून से शुरू होने वाली श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और बाद में आइलैंडर्स के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में मिचेल मार्श खेलते दिखेंगे। 

ALSO READ: दीपक चाहर की पत्नी के सामने अनुष्का, कैटरीना भी भरती हैं पानी, शादी की तस्वीरें आईं सामने

जिस RCB ने महज 4 मैच के बाद नहीं समझा काबिल, उसने इंग्लैंड में बल्ले से मचा रखा हैं कोहराम, अकेले दिला रहा टीम को जीत

RCB

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का समापन हाल में ही हुआ है। IPL नेस 15वे संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से डेविड विले ( David Wiley) को मात्र चर्च में मौका मिला था। फाफ डु प्लेसिस की कैप्टन उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में प्ले ऑफ को पार करके टॉप तीन तक का सफर तय किया। लेकिन फाइनल में अपनी जगह नहीं बना सकी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से चार मैच में ही मौका मिलने वाले अंग्रेजी खिलाड़ी ने अब अपने बल्ले का जादू दिखाया है और शानदार पारी खेली है। इंग्लैंड की टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में टीम यॉर्कशर के लिए बनाए जरूरी रन।

लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से जड़े रन

डेविड विले

 

इंग्लिश खिलाड़ी डेविड विले ( David Wiley) ने यॉर्कशर टीम के तरफ से टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में एक अच्छी पारी खेली है। विरोधी टीम के बहुत बड़े लक्ष्य के समाने खिलाड़ी में 192 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। मैच में सलामी बल्लेबाज एडम लिथ और फिन एलन ने पहले विकेट के लिए 54 रन बनाए। जिसके बाद लिथ टिककर बल्लेबाजी करते रहे और पारी खेली जिसमें 10 चौके और तीन छक्के लगाए हैं। जिसके बाद यॉर्कशर को अब डेविड विले से एक शानदार पारी की जरूरत थी। जिसके बाद खिलाड़ी ने 39 गेंदों में नाबाद 75 रन का स्कोर बनाया और अपनी इस पारी के दम पर यॉर्कशर ने 18वें ओवर में ही मैच जीत दिला थी। डेविड विले ने 75 रन में आठ चौके और तीन छक्के लगाए हैं।

RCB के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद बाहर

WhatsApp Image 2022 06 04 at 3.02.47 PM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरह से 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ इस ऑल राउंडर खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा था। जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें चार मैच में मौका दिया लेकिन खिलाड़ी ने मात्र 18 रन बनाए कर एक विकेट हासिल किया।

Also Read : IPL 2022:आशीष नेहरा ने दिखाई कागज़-कलम की ताकत, जिस RCB ने मजाक बनाकर टीम से किया था बाहर वही बजा रहा अब सफलता पर ताली

विरोधी टीम ने दी थी टक्कर

 

WhatsApp Image 2022 06 04 at 3.09.02 PM 1

इस रोमांचक मैच में डरहम के बल्लेबाजों भी अच्छी पारियां खेलीं और पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज ग्राहम क्लार्क ने टीम को अपने 37 गेंदों का सामना कर नौ चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन से अच्छी शुरुआत दी। उनके साथ ही कप्तान ऑली रॉबिनसन ने 34 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। जिसके बाद यॉर्कशर के बल्लेबाजी ने जवाब देते हुए रन बनाकर 18वे ओवर में जीत हासिल कर ली।

ALSO READ:IND vs SA: ‘मैं भी IPL खेलना चाहता हूं’, भारत पहुंचतें अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा का आया बयान, डेवाल्ड ब्रेविस के लिए कही ये बात

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए खतरा बना IPL, अब खुद ICC ने दी चेतावनी, BCCI से किया यह आग्रह

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए खतरा बना IPL, अब खुद ICC ने दी चेतावनी, BCCI से किया यह आग्रह

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC) ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के विषय में एक बड़ा बयान दे दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर IPL की अवधि बढ़ा दी जाती है। तब ये इंटरनेशनल सीरीज के लिए सही नहीं होगा। आईपीएल के 14वें सीजन तक लीग में कुल आठ टीम थी। जिसके बाद इस साल 15वें सीजन में BCCI में दो नई टीम लांच कर दी। जिसके चलते मैच को संख्या 60 से बढ़कर कुल 74 हो गई। इंडियन प्रीमियर लीग के बढ़े समय को लेकर आईसीसी में टिप्पणी कर दी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का कहना है कि इससे द्विपक्षीय सीरीज कम हो जायेगी।

BCCI का अधिकार है कि वो समयसीमा बढ़ा सकता है लेकिन द्विपक्षीय मैचों में कमी आएगी

WhatsApp Image 2022 06 04 at 4.41.24 PM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का कहना है कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) अपने अधिकार क्षेत्र में आईपीएल की समय सीमा को बढ़ा सकती है। लेकिन अगर वो ऐसा करते है तब द्विपक्षीय सीरीज में कमी आ जायेगी। आईसीसी की तरफ से ग्रेग बार्कले ने कहा कि निजी टूर्नामेट की सीमा बढ़ाना या घटाना उनके हाथ में है। लेकिन ऐसा करने से द्विपक्षीय मैचों में कमी आएगी

ग्रेग बार्कले ने कहा “इस तरह के घरेलू टूर्नामेंट सदस्य देशों के अधिकार क्षेत्र में होते हैं। वे इसे अपनी इच्छानुसार चला सकते हैं। लेकिन इसके आंकड़ों में वृद्धि और लंबे समय में इसका मतलब है कि अंतरराष्ट्रीय टीमों के बीच द्विपक्षीय मैचों में कमी आएगी। हम यह भी जानते हैं कि एक वर्ष में केवल 365 दिन होते हैं।”

Also Read : IPL Controversy 2022: आईपीएल 2022 में हुए 3 बड़े विवाद, एक में तो आ गई थी मारपीट की नौबत

आईपीएल को तारीफ के बांधे पुल

IPL 2022 WINNER
IPL 2022 WINNER

 

आईपीएल की समय सीमा के विषय में बातचीत करने के बाद आईसीसी अध्यक्ष ने इंडियन प्रीमियर लीग की काफी तारीफ भी की है। उन्होंने कहा इस लीग उन्हे काफी पसंद है। आगे कहा कि “मैं पिछले दो साल से यात्रा करने में सक्षम नहीं था। लीग के चलते भारत में वापस आना बहुत अच्छा है और यह इंडियन प्रीमियर लीग की मेरी पहली यात्रा रही है। मुझे लीग के तौर पर आईपीएल पसंद है जो एक काफी बड़ा और महान आयोजन है। मुझे ऐसा लगता है कि भारत और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने कुछ अद्भुत किया है क्रिकेट के साथ। ये एक ऐसी प्रतियोगिता बन गई है जिसे देखना और जिसका हिस्सा बन पाना गर्व की बात है।”

WhatsApp Image 2022 06 04 at 4.42.03 PM

ग्रेग बार्कले ने आगे अपनी बातचीत में कहा कि यह भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) द्वारा आईपीएल से जुड़े मीडिया अधिकारों को जारी करने के बाद आईसीसी मीडिया अधिकारों के लिए एक निविदा जारी करेगा। जोकि 2024-2031 सीज़न के लिए होगा। “मैं इस बात से बहुत उत्साहित हूं कि मीडिया अधिकारों में बहुत रुचि है। मुझे ऐसा लगता है कि कुछ साझेदार हैं जो आईसीसी के साथ काम करने में सक्षम होंगे और वे क्रिकेट के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने में सक्षम होंगे”।

Also Read : मोहम्मद कैफ ने चुनी सर्वश्रेष्ठ IPL प्लेइंग इलेवन, इस दिग्गज फिनिशर को नहीं दी टीम में जगह, इन्हें बनाया कप्तान

भारत को सबसे बड़ा दुश्मन मानने वाले तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने उमरान मलिक को मारा ताना, कह दी ये तीखी बात

भारत को सबसे बड़ा दुश्मन मानने वाले तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने उमरान मलिक को मारा ताना

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से आने वाले भारतीय (Team India) उभरते हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umaran Malik) को लेकर चारो तरफ चर्चाएं हो रही हैं. बड़े से बड़ा खिलाड़ी उन्हें लेकर अपनी कुछ न कुछ प्रतिक्रिया दे रहा है. वहीं, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज (Pakistani Fast Bowler) शाहीन अफरीदी (Shahin Shah Afridi) ने भी उमरान मलिक (Umaran Malik) को अपनी प्रतिक्रिया दी है. उमरान मलिक (Umaran Malik), आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद से सबकी नज़रों में आ गए हैं, उन्हें आने वाली अफ्रीका सीरीज (South Africa Cricket Team) के लिए टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा भी बनाया गया है.

सिर्फ तेज़ी सब कुछ नहीं: शाहीन शाह अफरीदी

SHAHIN SHAH AFRIDI AND VIRAT KOHLI
SHAHIN SHAH AFRIDI AND VIRAT KOHLI

शाहीन शाह अफरीदी (Shahin Shah Afridi) ने उमरान मलिक (Umaran Malik) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर आपके पास लाइन-लेंथ और स्विंग नहीं है तो गति भी आपकी मदद नहीं कर पाएगी.” बता दें, उमरान मलिक (Umaran Malik) इस आईपीएल दूसरी सबसे तेज़ गेंद (IPL Fastest Ball) 157 किमी की रफ्तार से फेंकने वाले खिलाड़ी रहे. आईपीएल (IPL 2022) की सबसे तेज़ गेंद फाइनल मुकाबले ने लॉकी फर्गुसन (Lockie Ferguson) ने 157.3 किमी की रफ्तार से राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के खिलाफ फेंकी थी.

अच्छा रहा उमरान मलिक का आईपीएल 2022 का सीजन

Umran Malik
Umran Malik

उमरान मलिक आईपीएल के 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि, उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई, लेकिन टीम के खिलाड़ी उमरान मलिक पर सबकी नज़रें टिकी रहीं. उन्होंने इस आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए. गौरतलब है, उमरान मलिक, इकॉनमी में थोड़े मंहगे साबित हुए. उन्होंने आईपीएल में 9.03 की इकॉनमी से रन खर्च किए.

ALSO READ: ‘मैं दर्द में पड़ा हुआ था तब मेरी पत्नी और बच्चें ने मुझे सहारा दिया’ अश्विन ने बताया- तब मैदान में उतरते 12 विकेट चटकाया

टीम इंडिया के लिए साबित हो सकते हैं अच्छे गेंदबाज

Umaran Malik

उमरान मलिक अभी सिर्फ 22 साल के हैं, अभी उन्हें बहुत क्रिकेट खेलना है. उमरान मलिक के पास स्पीड में तो कई कमी नहीं है. उनको चाहिए कि वो अपनी लाइन और लेंथ पर जमकर काम करें. इंडिया टीम में आने के बाद उन्हें अच्छे कोच मिलेंगे, जिनके अंडर में वो अपने आप को एक अच्छा गेंदबाज तैयार कर सकते हैं. अपने उपर मेहनत करके वो भविष्य में टीम इंडिया का एक अभिन्न हिस्सा भी बन सकते हैं.

ALSO READ: Team India में लखनऊ का भौकाल, CSK और MI यहां भी साबित हुईं फिसड्डी, जानें किस टीम के कितने खिलाड़ियों को मिला है मौका

Team India में लखनऊ का भौकाल, CSK और MI यहां भी साबित हुईं फिसड्डी, जानें किस टीम के कितने खिलाड़ियों को मिला है मौका

lucknow super giants

आईपीएल सीजन 15 (IPL 2022) गुजरात टाइटन्स GUJRAT TITANS) के जीत के साथ खत्म हो गया । आईपीएल (IPL) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) इस महीने में साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलते हुए नज़र आयेगी। इस सीरीज की शुरुआत 9 जून से पहले टी20 मैच से होगी ।

केएल राहुल को मिली है कप्तानी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में पक्की रहेगी इन 3 खिलाड़ियों की जगह!

आपको बता दें साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA CRICKET TEAM) के साथ होने वाली टी20 सीरीज (IND vs SA) में रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के अनुपस्थित में केएल राहुल (KL RAHUL) को भारतीय टीम (TEAM INDIA) का कप्तान बनाया गया है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (RISHABH PANT) को उप कप्तानी सौंपी गई है। साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के साथ होने वाले सीरीज में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है, जिन्होंने इस आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

टीम में लखनऊ का बोलबाला

टॉस जीतकर केएल राहुल ने किया बल्लेबाजी का फैसला टीम में हुए 3 बड़े बदलाव, केकेआर ने अजिंक्य रहाणे की जगह इन्हें दिया मौका

आपको बता दें साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में सबसे ज्यादा भाव आईपीएल टीमों में लखनऊ और दिल्ली को दिया गया है। लखनऊ सुपर जायंटस के 4 खिलाड़ी को इस टीम में शामिल किया गया है, वहीं दिल्ली कैपिटल के 3 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिला है।

मुंबई और चेन्नई इसमें भी पीछे

MI VS CSK
MI VS CSK

आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं थीं और अंक तालिका में आखिरी दो पायदान पर फिनिश की थी। इस टीम में भी आईपीएल के तरह ही चेन्नई और मुंबई पीछे हैं। दोनो ही टीम के केवल 1-1 खिलाड़ी टीम में शामिल हैं। उसके अलावा पंजाब किंग्स के भी सिर्फ एक खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं।

ALSO READ: IND vs SA: ‘मैं भी IPL खेलना चाहता हूं’, भारत पहुंचतें अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा का आया बयान, डेवाल्ड ब्रेविस के लिए कही ये बात

इन खिलाड़ियों को मिली है जगह

केएल राहुल और ईशान किशन नहीं बल्कि इन 3 भारतीय खिलाड़ियों से डरी हुई है साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में बदल देते हैं गेम

भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

टीम                                                    खिलाड़ियों के नाम

लखनऊ सुपर जाएंट्स                     केएल राहुल, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, आवेश खान

दिल्ली कैपिटल्स    तीन                    ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल

कोलकाता नाइटराइडर्स                   श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर                      दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल

सनराइजर्स हैदराबाद                       भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

पंजाब किंग्स                                  अर्शदीप सिंह

चेन्नई सुपर किंग्स                             ऋतुराज गायकवाड़

मुंबई इंडियंस                                  ईशान किशन

राजस्थान रॉयल्स                              युजवेंद्र चहल

गुजरात टाइटंस                               हार्दिक पांड्या

ALSO READ: हनीमून पर निकले Deepak Chahar तो बहन मालती ने किया भद्दा मजाक, कहा- भईया वर्ल्ड कप हैं हनीमून पर पीठ का ख्याल रखना

भारतीय टीम को मिल गया सालों बाद युवराज सिंह का विकल्प, ये खिलाड़ी खत्म करेगा भारत के नंबर 4 की समस्या

834561 yuvraj singh

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के एक बड़े नाम हैं। भारतीय टीम के लिए उनका योगदान कभी भुला नहीं जायेगा। युवराज सिंह के बाद से अब तक भारतीय टीम मिडिल ऑर्डर में नंबर 4 का खिलाड़ी ढूंढ नहीं पाई है। मगर अब लग रहा है कि भारतीय टीम को जल्द ही इसका समाधान मिलने वाला है।

आपको बता दें इस समय भारतीय टीम अगले साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी हुई है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के पास नंबर 4 में बल्लेबाजी के लिए कई सारे खिलाड़ी हैं, मगर वर्ल्ड कप से पहले वो इस खिलाड़ी को हमेशा के लिए जगह दे सकती है।

कई सालो से शानदार प्रदर्शन कर रहा ये खिलाड़ी

shreyas ayyar

भारतीय क्रिकेट टीम आने वाले समय में श्रेयस अय्यर को युवराज सिंह की भरपाई के लिए नंबर 4 बल्लेबाज के रूप में खिला सकती है। श्रेयस अय्यर काफ़ी लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा हैं, मगर उन्हें कभी भी ज्यादा मौका नही मिला मगर इस बार उन्हें मिडिल ऑर्डर में मौका मिल सकता है।

आपको बता दें श्रेयस अय्यर के पास पारी को संभालना और सही समय पर पारी को एक्सरलेट करना दोनो ही गुण मौजूद हैं, इसी कारण उन्हे इस जगह के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

पिछले कुछ सीरीज में प्रदर्शन से किया जगह पक्की

SHREYAS IYER

आईपीएल से पहले खेले गए श्रीलंका के साथ दोनों ही टेस्ट और टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के साथ श्रेयस अय्यर ने टीम में अपनी जगह लगभग लगभग पक्की कर ली।

आपको बता दें टेस्ट सीरीज के दोनों मैच में श्रेयस अय्यर ने खूब सारे रन बरसाए और टीम में अपनी जगह के लिए मजबूत दावेदारी पेश की। उसके बाद हुए टी20 सीरीज में 3 मैचों में उन्होंने 204 रन जड़ दिए, जो किसी भी 3 मैचों की टी20 सीरीज में किसी भी बल्लेबाज ने बनाया हुआ सबसे ज्यादा रन है।

ALSO READ: IPL 2022 में मुंबई इंडियंस की दुर्गति के लिए जिम्मेदार इन 5 खिलाड़ियों पर गिरेगा गाज, अब नीता अंबानी करेंगी हिसाब, कटेगा पत्ता

काफी लंबे अरसे से कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन

shreyas iyer
shreyas iyer

आपको बता दें श्रेयस अय्यर साल 2018 से ही भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं। वो 3 ही फॉर्मेट में काफी समय से भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, अब इसी कारण नंबर 4 के लिए इनका नाम आगे आ रहा है।

ALSO READ: बला की खूबसूरत है राहुल तेवतिया की पत्नी, इतने करोड़ की संपति के मालिक हैं गुजरात टाइटंस के मालिक

बला की खूबसूरत है राहुल तेवतिया की पत्नी, इतने करोड़ की संपति के मालिक हैं गुजरात टाइटंस के मालिक

बला की खूबसूरत है राहुल तेवतिया की पत्नी, इतने करोड़ की संपति के मालिक हैं गुजरात टाइटंस के मालिक

आईपीएल सीजन 15 के शुरुआत से पहले गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जिएंट्स को शामिल किया गया था । दोनो ही नए टीमों ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। गुजरात टाइटन्स इस समय फाइनल में पहुंच चुकी है ।

गुजरात टाइटन्स के लिए इस साल कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें से एक खिलाड़ी राहुल तेवतिया भी हैं। राहुल तेवतिया स्पिन ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं, इस सीजन कई मैचों में उन्होंने गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाया है ।

आज हम इस पोस्ट के जरिए राहुल तेवतिया के संपति के बारे में बात करने वाले हैं। आप में से बहुत हीं कम लोग जानते होंगे वो करोड़ो रुपए के संपति के मालिक हैं।

कुल इतने करोड़ की संपति के मालिक हैं

राहुल तेवतिया इतने करोड़ के हैं मालिक

ऐसे तो राहुल तेवतिया 2014 से आईपीएल का हिस्सा हैं, मगर पिछले कुछ साल में वो अपने प्रदर्शन के वजह से लाइमलाइट में आए हैं। जिसके कारण उन्हें इस साल मेगा ऑक्शन में 9 करोड़ देकर गुजरात टाइटन्स ने अपने टीम का हिस्सा बनाया। आपको बता दें राजस्थान से आने वाले राहुल तेवतिया बेहद ही आलीशान जिंदगी जीते हैं। राहुल तेवतिया का कुल नेट वर्थ $3.5 मिलियन डॉलर हैं। राहुल तेवतिया के पास कई सारे महंगे कार और बाइक मौजूद हैं।

ALSO READ: संन्यास ले चुके इन भारतीय दिग्गज के बेटे-बेटियां करते हैं ये काम, कोई कर रही मॉडलिंग तो कोई क्रिकेट में कर चुका एंट्री

वाइफ है काफी खूबसूरत

राहुल तेवतिया की पत्नी है बला की खूबसूरत

राहुल तेवतिया पिछले साल के अंत में उन्होंने ऋद्धि पन्नू से शादी किया। उनकी पत्नी दिखने में काफ़ी खूबसूरत है। उन्हे देखकर कभी भी नहीं लगेगा वो किसी अभिनेत्री से कम है। वो किसी भी बड़ी अभिनेत्री को अपनी खूबसूरती से टक्कर दे सकती है।

इस सीजन किया शानदार प्रदर्शन

RAHUL TEWATIA

गुजरात टाइटन्स के लिए इस साल राहुल तेवतिया ने बतौर फिनिशर शानदार प्रदर्शन किया है। कई सारे मैच में अपने शानदार फिनिशिंग के चलते टीम को जीताया है।

ALSO READ: IPL 2022 में मुंबई इंडियंस की दुर्गति के लिए जिम्मेदार इन 5 खिलाड़ियों पर गिरेगा गाज, अब नीता अंबानी करेंगी हिसाब, कटेगा पत्ता

जानिए कौन है जया भारद्वाज जिससे दीपक चाहर ने की है शादी? प्रसिद्धी में जया का भाई देता है Deepak Chahar को टक्कर

जानिए कौन है जया भारद्वाज जिससे दीपक चाहर ने की है शादी? प्रसिद्धी में जया का भाई देता है Deepak Chahar को टक्कर

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर बुधवार यानी 1 जून को अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ शादी के बंधन में बंधे हुए नजर आए। आगरा के रहने वाले दीपक चाहर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सात फेरे लेते हुए दिखाई दिए। उनकी शादी आगरा में हुई थी। गौरतलब है कि दीपक चाहर ने जया भारद्वाज को आईपीएल 2021 सीजन में ग्रुप स्टेज के एक मैच के बाद स्टेडियम में ही प्रपोज कर दिया था। तब जया भारद्वाज ब्लैक ड्रेस में दर्शकों के बीच स्टेडियम में ही मौजूद थीं। दीपक ने उनके पास जाकर घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रपोज कर दिया था।

आईपीएल इतिहास का स्पेशल मूमेंट था ये पल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaya Bhardwaj (@jayab05)

आईपीएल मैच के दौरान यह पल देखकर फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे थे। दीपक चाहर का परिवार और फैंस भी अब जया भारद्वाज की हाँ, सुनने का इंतजार करते हुए नजर आ रहे थे। जया भी काफी इमोशनल नजर आ रही थीं और उन्होंने बिना देरी करते हुए हाँ, कर दी। इसके बाद दीपक चाहर ने उन्हें रिंग पहनाई थी और फिर दोनों एक दूसरे से गले मिलते भी नजर आए।

कौन है जया भारद्वाज?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaya Bhardwaj (@jayab05)

जया भारद्वाज मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली हैं, फिलहाल वो कॉर्पोरेट फर्म में काम करती हैं। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी की है। जया भारद्वाज की मुलाक़ात दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने करवाई थी। 5 महीनों की जान पहचान के बाद दीपक चाहर को जया भारद्वाज से बेहद प्यार हो गया था।

जया भारद्वाज के भाई सिद्धार्थ भारद्वाज भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। उनके भाई बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुके हैं। सिद्धार्थ भारद्वाज एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 2 का विनर भी बन चुके हैं।

ALSO READ: Team India में आ गया साउथ अफ्रीका को बर्बाद करने वाला खिलाड़ी, पहले ही मैच बल्लेबाजों पर टूटेगा इसका कहर

चोट की वजह से आईपीएल 2022 का हिस्सा नहीं थे दीपक चाहर

Deepak Chahar

दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 में 14 करोड़ की बोली लगाकर खरीद लिया था। हालांकि पीठ में चोट लगने की वजह से उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया और वे मैच से बाहर ही रहे।

इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने खुद ही जया भारद्वाज को 2021 सीजन में चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बाकी साथियों से भी मुलाकात करवाई थी। इंस्टाग्राम पर जया भारद्वाज ने खुद को डायनेमिक एंटरप्रेन्योर और नॉन टेक्निकल टेकी कहकर संबोधित किया है।

ALSO READ: IPL 2023 में अनसोल्ड रहेंगे ये 5 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी! लिस्ट में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला कप्तान भी