Placeholder canvas

IPL 2022: विराट कोहली की RCB ने इन 4 खिलाड़ियों को किया है टारगेट, पूछा किसको खरीदें? ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान

VIRAT KOHLI RCB

अगले महीने, 12 और 13 फरवरी को IPL 2022 का मेगा ऑक्शन होना है। साथ ही सबसे खास बात यह है कि इस बार सीजन में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है। बात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की करें, तो इस बार उन्हे नए खिलाड़ियों के साथ साथ एक नए कप्तान की भी जरूरत है, क्योंकि विराट कोहली कप्तानी छोड़ चुके हैं। फिलहाल RCB ने अगले सीजन के लिए 3 खिलाड़ी रिटेन किए हैं। 

हाल ही में RCB के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था। RCB ने वेस्टइंडीज के चार खिलाड़ियों को ट्वीट कर फैंस से पूछा है कि आप किस कैरेबियाई खिलाड़ी को 2022 के लिए RCB टीम में देखना चाहेंगे। आज इसी को लेके बात करेंगे। 

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों की RCB ने बनाई लिस्ट

tweet 1

RCB ने ट्वीट में वेस्टइंडीज के चार खिलाड़ी का जिक्र किया है। फोटो में सबसे पहले तेज गेंदबाज रवि रामपाल हैं। दूसरे नंबर पर क्रिस गेल की तस्वीर, तीसरे में डैरेन सैमी की तस्वीर और चौथे में शिवनारायण चंद्रपाल की फोटो है। RCB ने इन सबकी तस्वीर के साथ ट्वीट में पूछा है कि ‘क्या आप हमें बता सकते हैं कि उनमें से कौन सबसे पहले रेड एंड गोल्ड, 12वीं मैन आर्मी में शामिल हुआ था’। इसके अलावा ट्वीट में RCB ने पूछा है कि आप किस कैरेबियाई खिलाड़ी को 2022 के लिए RCB टीम में देखना चाहेंगे। 

ALSO READ: SA vs IND: मोहम्मद शमी ने सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना साउथ अफ्रीका में मिली शर्मनाक हार का जिम्मेदार

RCB को नए कप्तान की तलाश

rcb

विराट कोहली पिछले कई सीजन से टीम की कप्तानी संभाल रहे थे। उन्होंने IPL 2021 के बाद कप्तानी से हटने का फैसला लिया। RCB ने विराट कोहली, ग्लैन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है। ऐसा माना जा रहा है कि टीम ग्लेन मैक्सवेल को कप्तानी सौंपी सकती है। मैक्सवेल बिग बैश लीग में भी कप्तानी करते हैं और उन्हें टी20 फॉर्मेट में कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। 

ALSO READ: Ravi Shastri को इस शख्स की वजह से गंवानी पड़ी भारतीय टीम के कोच का पद, जानिए कौन है वो शख्स

IPL 2022: “शिखर धवन और रबाडा को रिलीज कर दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ही पैरो पर मारी है कुल्हाड़ी, नहीं मिलेगा रिप्लेसमेंट”

ipl

IPL के 15वें सीजन में 2 नई टीमों के जुड़ने के बाद अब इस टूर्नामेंट का रोमांच और ज्यादा बढ़ने जा रहा है। IPL 2022 से पहले फरवरी में मेगा ऑक्शन होना है, जिसके लिए लगभग सारी तैयारी कर ली गयी है। IPL 2022 मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होना है। 

भारत के सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan को दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2022 के लिए रिटेन नहीं किया है। साथ ही इसके अलावा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को भी दिल्ली ने रिटेन नहीं किया है। इस फैसले पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि दिल्ली का इन दो खिलाड़ियों को रिटेन न करना काफी भारी पड़ सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स को होगा बड़ा नुकसान

robin

दिल्ली कैपिटल्स ने आगामी सीजन के लिए ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिच नोर्त्जे को रिटेन किया है। उथप्पा का कहना है कि Shikhar Dhawan और कगिसो रबाडा को रिटेन नहीं करके दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी गलती कर दी है। Shikhar Dhawan ने पिछले सीजन के 16 मैचों में 587 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 39.20 और स्ट्राइक रेट 125 का रहा था। उन्होंने कहा,

“शिखर ने निश्चित रूप से दिल्ली के लिए असाधारण रूप से अच्छा काम किया है। उन्हें रिटेन नहीं करना बड़ी गलती थी। दिल्ली को उन्हें बरकरार रखना चाहिए था। मैं इस बात से भी हैरान हूं कि उन्होंने कगिसो रबाडा जैसे बेहतरीन गेंदबाज को जाने दिया। मेरे शब्दों को लिख लें, इससे उन्हें बड़ा नुकसान होने वाला है।”

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान होते ही ख़त्म हुआ इस युवा खिलाड़ी का करियर, रोहित शर्मा से ज्यादा है विस्फोटक

रोबिन उथप्पा ने आगे बताया कि,

“मैं हैरान हूं कि दिल्ली ने इन शीर्ष अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल खिलाड़ियों को जाने देने का फैसला किया। अगर उनके पास रबाडा और नोर्त्जे दोनों होते तो सबसे खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण होती। इसके बाद उन्हें नीलामी में कुछ भारतीय गेंदबाजों को खरीदने में आसानी होती। हम जानते हैं कि पृथ्वी शॉ और Shikhar Dhawan कितने खतरनाक हो सकते हैं। उन्होंने उस जोड़ी में से एक को जाने दिया। यह वास्तव में काफी आश्चर्यजनक है।”

नही मिलेगा Shikhar Dhawan और रबाडा का रिप्लेसमेंट

rabada-dhawan

दिल्ली ने IPL में पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और यह इन दोनो खिलाड़ियों के योगदान के बगैर नहीं हो सकता था। दिल्ली कैपिटल्स पिछले तीन सीजन में लगातार प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी। यहां तक की 2020 में दिल्ली फाइनल में भी पहुंची थी। 

ALSO READ: IND vs WI: Virat Kohli का पसंदीदा था ये खिलाड़ी Rohit Sharma ने कप्तान बनते ही काटा Team India से पत्ता

IPL मेगा ऑक्शन में दिल्ली के पास नीलामी में अपने पर्स में 47.5 करोड़ रुपये हैं। अब ऐसे में उन्हें कगिसो रबाडा और Shikhar Dhawan जैसे दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट मिलना बहुत ही मुश्किल नज़र आ रहा है। 

IPL 2022: 23 साल का ये भारतीय खिलाड़ी बन सकता है मॉर्गन की जगह शाहरुख खान की KKR का नया कप्तान

KKR

बीसीसीआई (BCCI) अब IPL 2022 की तैयारियों में लगी हुई है. रिटेन और रिलीज खिलाड़ियो की लिस्ट सामने आने के बाद मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) की तैयारी चल रही है. जो बैंगलोर में 12 और 13 फरवरी को आयोजित होनी है. आपको बता दें की इस समय 7 आईपीएल टीमों के पास कप्तान मौजूद हैं, लेकिन 3 टीमें अभी भी कप्तान की तलाश में है. इस लिस्ट में 2 बार की विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA NIGHT RIDERS) की टीम भी शामिल है. इस लेख में हम आपको उन 2 खिलाड़ियो के बारें में बतायेंगे. जो अगले सीजन में KKR की कप्तानी कर सकते हैं.

ये 2 खिलाड़ी KKR की IPL 2022 में कर सकते हैं कप्तानी

1. ईशान किशन

IPL 2022

युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (ISHAN KISHAN) ने अंडर-19 विश्व कप 2016 में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) की कप्तानी की थी. जहाँ पर टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. वहीं किशन लगातार झारखंड टीम की कप्तानी कर रहे हैं. मौजूदा समय में वो आईपीएल (IPL) के स्टार होने के साथ ही साथ भारतीय टीम का भी नियमित हिस्सा बन गए हैं.

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम IPL 2022 सीजन के लिए कप्तान की तलाश कर रही है. जो लंबे समय तक कप्तानी की कप्तानी कर सके. ऐसे में युवा ईशान किशन इसके लिए सबसे उपयुक्त हो सकते हैं. किशन को खरीदकर टीम अपने विकेटकीपर बल्लेबाज की समस्या भी खत्म कर सकती है.

ALSO READ: IPL 2022: VIRAT KOHLI की जगह ये खिलाड़ी होगा RCB का नया कप्तान, आईपीएल में कोहली से बेहतर हैं आंकड़े

2. आरोन फिंच

IPL 2022

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज और विश्व कप विजेता कप्तान आरोन फिंच (AARON FINCH) भी इस बार की मेगा नीलामी (MEGA AUCTION) में हिस्सा ले रहे हैं. जहाँ पर वो टीम के लिए अहम खिलाड़ी हो सकते हैं. इस बीच अपने कप्तान की तलाश कर रही कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA NIGHT RIDERS) की टीम उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है.

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम फिंच को अपने साथ जोड़ सकती है. जिसके कारण वो IPL 2022 में इस टीम की कप्तानी कर सकते हैं. वहीं वो वेंकटेश अय्यर (VENKATESH IYER) के साथ टीम की सलामी बल्लेबाजी भी करते हुए नजर आ सकते है. इस टीम को मजबूती मिलने के साथ ही, अच्छा कप्तानी का विकल्प भी मिल सकता है. जो मौजूदा समय में सबसे अहम है.

ALSO READ: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई भारतीय टीम देख समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये 5 फैसले

IPL 2022: VIRAT KOHLI की जगह ये खिलाड़ी होगा RCB का नया कप्तान, आईपीएल में कोहली से बेहतर हैं आंकड़े

IPL 2022

बीसीसीआई (BCCI) अब IPL 2022 की तैयारियों में जुटी हुई है. रिटेन और रिलीज खिलाड़ियो की लिस्ट सामने आने के बाद से ही मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) की तैयारी चल रही है. जो बैंगलोर में 12 और 13 फरवरी को आयोजित होगी. सभी 10 फ्रेंचाइजियो पर नजर डालें तो इस समय 7 आईपीएल टीमों के पास कप्तान मौजूद हैं.

वहीं 3 टीमें अभी भी कप्तान की तलाश में है. इस लिस्ट में 2 बार की विजेता रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALORE) की टीम भी शामिल है. इस लेख में हम आपको उन 2 खिलाड़ियो के बारें में बतायेंगे. जो अगले सीजन में RCB की कप्तानी कर सकते हैं.

ये 2 खिलाड़ी RCB की IPL 2022 में कर सकते हैं कप्तानी

1. श्रेयस अय्यर

IPL 2022

भारतीय क्रिकेट में कई युवा खिलाड़ी ऐसे नजर आ रहे हैं. जिनमें कप्तानी के गुण नजर आते हैं. इन खिलाड़ियो में से कुछ को साबित करने का मौका मिला है, जिसमें से एक हैं श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER). दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के कप्तान के तौर पर अय्यर ने खुद को साबित कर दिया है.

ऐसे में IPL 2022 के लिए रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) की टीम इस खिलाड़ी को अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है.

विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और अय्यर के रिश्ते बहुत अच्छे हैं, जो टीम के लिए बहुत ज्यादा अहम हो सकता है. बतौर बल्लेबाज ये खिलाड़ी नंबर 3 पर बल्लेबाजी करके टीम को मजबूती प्रदान कर सकता है. वहीं नंबर 4 पर ग्लेन मैक्सवेल (GLENN MAXWELL) खेलकर इस टीम की बल्लेबाजी को सर्वश्रेष्ठ बना सकते हैं.

2. डेविड वॉर्नर

IPL 2022

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज और आईपीएल विजेता कप्तान डेविड वॉर्नर (DAVID WARNER) भी इस बार की मेगा नीलामी (MEGA AUCTION) में नजर आयेंगे. जहाँ पर सभी टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेगी. लेकिन IPL 2022 में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) की टीम इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने के लिए बड़ी रकम ऱर्ख कर सकती है.

डेविड वॉर्नर के आने से ना सिर्फ टीम को कप्तानी का विकल्प मिलेगा. बल्कि इसके साथ ही टीम को सलामी बल्लेबाज भी मिल जाय़ेगा. जो विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के साथ मिलकर इस टीम को बेहतर शुरूआत देने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

IPL 2022: लखनऊ से खेलना चाहते हैं Shardul Thakur? केएल राहुल से पूछा मेरे लिए कितना प्राइस, मिला ये जवाब

virat kohli & shardul

IPL 2022 मेगा ऑक्शन की तैयारी जोरों से चल रही है। 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन होने की संभावना है। इस मेगा ऑक्शन का सभी IPL प्रेमी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। IPL का अगला सीजन कई मायनों में खास होने वाला है, क्योंकि इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी और 74 मुकाबले खेले जाएंगे। IPL में लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें जुड़ेंगी। इसके अलावा अधिकतर टीमें नए कप्तान और नए खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगी। 

इसी बीच साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो लखनऊ के कप्तान केएल राहुल, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर Shardul Thakur और स्पिनर युजवेंद्र चहल बात करते दिख रहे हैं। इसमें चहल, राहुल और Shardul Thakur मस्ती करते नजर आ रहे हैं। 

Shardul Thakur का केएल राहुल से मजाकिया सवाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cricket bloggers (@_cricblog_)

ये तीनों प्लेयर किसी होटल में हैं और इस दौरान Shardul Thakur पहले केएल राहुल से पूछते हैं कि IPL में आप लोगों का बजट कितना है मेरे लिए? इस पर राहुल बोलते हैं- बेस प्राइस। तभी युजवेंद्र चहल बीच में बोल उठते हैं कि भगवान के लिए बजट नहीं होता ब्रो। यहां चहल भगवान शार्दुल को कह रहे हैं, क्योंकि वे ‘लॉर्ड शार्दुल’ नाम से फेमस हैं। 

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल में MS Dhoni से भी ज्यादा पैसे कमाता है ये युवा विकेटकीपर, माही ने ही कराया था डेब्यू

लखनऊ ने राहुल को किया 17 करोड़ में साइन

Shardul-Thakur

लखनऊ ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपए में अपने टीम में शामिल किया है। राहुल के अलावा मार्कस स्टोयनिस और रवि बिश्नोई भी लखनऊ की टीम का हिस्सा हैं। IPL 2022 के लिए लखनऊ ने उन्हें टीम का कप्तान बनाया है। वे आईपीएल के अब तक सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं। 

साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने शार्दुल ठाकुर को रिटेन नहीं किया है। महेंद्र सिंह धोनी की टीम के साथ वह कई बार कमाल कर चुके हैं, लेकिन अब उनका ऑक्शन में जाना तय है। ऐसे में देखना होगा कि क्या चेन्नई फिर उन्हें अपनी टीम में लाती है, या कोई और टीम उन्हें अपने साथ जोड़ती है। 

ALSO READ: IPL 2022: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, आईपीएल नीलामी में रह सकते हैं अन्सोल्ड

IPL 2022: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, आईपीएल नीलामी में रह सकते हैं अन्सोल्ड

ipl 2

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन होना है। इससे पहले इस टूर्नामेंट की 10 टीमों ने 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है और इस बार लखनऊ और अहमदाबाद 2 नई टीमें लीग से जुड़ी हैं, जहां लखनऊ ने केएल राहुल को कप्तान बनाया है, जबकि अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या को कमान सौंपी है। IPL मेगा ऑक्शन में 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 

Umesh Yadav

umesh

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव टेस्ट टीम के रेगुलर मेंबर हैं। उन्होंने IPL में कुल 121 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 119 विकेट हासिल की है। साल 2018 में उमेश यादव आरसीबी से खेले थे और शानदार गेंदबाजी की थी। उस सीजन उन्होंने 18 मैचों में 20 विकेट लिए थे। लेकिन इसके बाद उनकी फॉर्म खराब हो गई। फिर 2021 में उमेश यादव दिल्ली कैपिटल्स से खेले लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया और फिर अब नए सीजन के लिए उन्हें रिलीज कर दिया गया। अब उन्होंने आगामी IPL में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है। उनके IPL प्रदर्शन को देखते हुए शायद वह अनसोल्ड रह सकते हैं। 

Dinesh Karthik

Dinesh-Karthik-3

दिनेश कार्तिक का पिछले कुछ वर्षो में IPL प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है। दिनेश कार्तिक की फॉर्म में गिरावट आने के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें इस साल IPL 2022 के लिए रिलीज कर दिया है। उन्होंने IPL के पिछले सीजन में साधारण प्रदर्शन किया और 17 मैचों में 22.30 की औसत से 223 रन बनाए थे। फिर अब उन्होंने आगामी सीजन के लिए 2 करोड़ बेस प्राइस रखा हुआ है। उनकी गिरी हुई फॉर्म को देखते हुए इस बार दिनेश कार्तिक को कोई खरीददार मिलेगा या नहीं यह कहना मुश्किल है।

ALSO READ: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम हुई घोषित, लंबे समय बाद दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी!

Suresh Raina

raina

सालों से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे सुरेश रैना को इस साल इस टीम ने रिलीज कर दिया है। वजह रही कि उनका प्रदर्शन अब पहले जैसा नहीं रहा है। सुरेश रैना ने 205 मुकाबलों में 5528 रन जरूर बनाए हैं, लेकिन हालिया फॉर्म और बढ़ती उम्र के कारण उन्हें सीएसके ने टीम में नही बनाए रखा। पिछले IPL सीजन में वो 12 मैचों में सिर्फ 160 रन ही बना पाए थे। इस आगामी IPL मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है। अब उनकी गिर चुकी फॉर्म और बढ़ती उम्र के चक्कर में शायद ही कोई टीम उन पर पैसा खर्चना चाहेगी।

ALSO READ: IND vs WI: ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के ड्रॉप होने पर भड़के फैंस, ऋषि धवन को जगह ना मिलने से चयनकर्ताओं को लगाई फटकार

IPL 2022: आईपीएल में MS Dhoni से भी ज्यादा पैसे कमाता है ये युवा विकेटकीपर, माही ने ही कराया था डेब्यू

MS Dhoni

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में दो नई टीमें इस बार मैदान पर खेलती दिखेगी। अहमदाबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें आठ अन्य फ्रेंचाइजियों के साथ मैदान पर दिखेंगी। हाल ही में अहमदाबाद ने भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को अपना कप्तान बनाया है। वहीं, लखनऊ ने केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी है। 

इसके अलावा, चेन्नई सुपर किंग्स के और पूर्व भारतीय कप्तान Mahendra Singh Dhoni इस नए IPL सीजन के लिए 12 करोड़ रूपए में रिटेन लिए गए हैं। हैरानी की बात ये है कि एक युवा भारतीय विकेटकीपर Dhoni से ज्यादा रकम में अपनी फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किया गया है। 

संजू सैमसन के लिए राजस्थान ने चुकाई भारी रकम

sanju-samson

राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2022 की नीलामी से पहले कप्तान संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़) और यशस्वी जयसवाल (4 करोड़) को रिटेन किया है। हैरानी की बात ये है कि सीएसके के कप्तान Dhoni को सिर्फ 12 करोड़ में रिटेन किया गया, लेकिन उनके जूनियर विकेटकीपर को उनसे ज्यादा, 14 करोड़ मिले हैं। 

वहीं, MS Dhoni के शिष्य कहे जाने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटलस ने 16 करोड़ रुपए में बरकरार किया है। ऋषभ पंत को पिछले IPL सीजन में दिल्ली की कप्तानी सौंपी गई थी और उसी को देखते हुए एक बार फिर दिल्ली ने उन्हें कप्तान बनाने का फैसला किया है। 

वहीं, कहा जा रहा है कि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जगह कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं, क्योंकि इस साल मौजूदा रिटेंशन में जडेजा को धोनी से ज्यादा पैसे में रिटेन किया गया है। सीएसके ने जडेजा को 16 करोड़ में रिटेन किया है।

ALSO READ: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम हुई घोषित, विश्व कप के बाद पहली बार हुई इस दिग्गज की वापसी

2018 में राजस्थान का हिस्सा बने थे सैमसन

sanju

संजू सैमसन को IPL 2021 के शुरू होने से पहले टीम का कप्तान बनाया गया था। वहीं साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 8 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। संजू सैमसन ने राजस्थान के लिए 14 मुकाबलों में कप्तानी की है, जिसमें से 5 में जीत और 9 हार का सामना करना पड़ा। इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करे तो संजू ने 1 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। उन्होंने 2015 में टी20 में डेब्यू किया था जब Dhoni कप्तान थे। 

ALSO READ: IND vs WI: ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के ड्रॉप होने पर भड़के फैंस, ऋषि धवन को जगह ना मिलने से चयनकर्ताओं को लगाई फटकार

IPL 2022: 7 साल बाद S Sreesanth का IPL में होगा जलवा, ये 3 टीमें लगाएंगी बड़ी बोली!

S Sreesanth

IPL 2022 का मेगा ऑक्शन नज़दीक आ रहा है। सभी  खिलाड़ियों ने IPL 2022 के लिए अपना नाम रजिस्टर कर दिया है। वही एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो पिछले 7 सालों से IPL का हिस्सा नहीं है। लेकिन IPL 2022 में उस खिलाड़ी ने भी अपना नाम रजिस्टर कराया है। यह खिलाड़ी है तेज गेंदबाज  S Sreesanth।

बता दें कि हाल ही में S Sreesanth ने सात साल के बैन के बाद घरेलु क्रिकेट में वापसी की है। श्रीसंत ने IPL 2021 के ऑक्शन में  भी अपना नाम दिया था लेकिन किसी भी टीम ने श्रीसंत पर दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। अब श्रीसंत ने एक बार फिर IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में अपना  नाम दिया है। रिपोर्ट की मानें तो Sreesanth ने अपनी बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है। देखना है कि कौनसी फ्रेंचाइजियां Sreesanth को खरीदेंगी। 

पंजाब किंग्स

Punjab-Kings

इस साल IPL 2022 के लिए पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे ज्यादा पैसे हैं। पंजाब किंग्स के पास कुल 72 करोड़ रुपए हैं। ऐसे में हो सकता है कि पंजाब ज्यादा खिलाड़ियों को खरीद ले जो उनके लिए फायदेमंद हो सकते है। अब माना जा रहा है कि S Sreesanth को पंजाब किंग्स मेगा ऑक्शन में खरीद सकती है। 

चेन्नई सुपर किंग्स

csk

मौजूदा IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स S Sreesanth पर दांव लगा सकती है क्योंकि यह फ्रेंचाइजी ज्यादातर अनुभवी खिलाड़ियों को मौके देने के लिए जानी जाती है। ऐसे में हो सकता है कि S Sreesanth को एमएस धोनी के नेतृत्व में खेलने को मिल जाए। उम्मीद लगाई जा सकती है कि मेगा ऑक्शन में S Sreesanth को चेन्नई सुपर किंग्स खरीद ले। 

ALSO READ:ना रोहित ना बुमराह बल्कि ये है ऑस्ट्रेलियन दिग्गज मार्नस लाबुशेन का पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज

लखनऊ सुपर जायंट्स

lucknow

IPL 2022 की नई नवेली फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स पहली बार मैदान पर दिखेगी। हो सकता है Sreesanth को वह अपनी टीम में शामिल कर ले। हो सकता है यह नई फ्रेंचाइजी अपनी शुरुआत कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के साथ करना चाहे जो उन्हे काम आ सकता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगी कि लखनऊ सुपरजायंट्स S Sreesanth पर दांव लगाएगी या नहीं।

ALSO READ:IPL 2022: ग्लेन मैक्सवेल नहीं ये खिलाड़ी होगा RCB का नया कप्तान, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम

‘जब मैं भारतीय टीम में गया तो मैं रॉ मटेरियल था, उन्होंने मुझे तैयार किया’ धोनी के तारीफ़ में पढ़े कसीदे

धोनी

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के स्टार तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) फिलहाल खराब फिटनेस की वजह से टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन हाल में ही उन्हें IPL 2022 के लिए अहमदाबाद की टीम ने अपना कप्तान बनाया है. जिसके बारें में बोलते हुए उन्होंने दिग्गज भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) को सारा श्रेय देते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं.

HARDIK PANDYA ने महेंद्र सिंह धोनी के अपने करियर में रोल पर कही बड़ी बात

HARDIK PANDYA

दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) का तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने जमकर तारीफ की है. अपने करियर में धोनी के रोल पर बात करते हुए हार्दिक पांंडया ने बैकस्टेज विथ बोरिया में कहा कि-

” मैंने हर किसी ने काफी कुछ सीखा और खासकर माही भाई से क्योंकि जिस तरह से मुझे तैयार किया, जिस तरह से उन्होंने मुझे खेलने की आजादी दी. वह चाहते थे कि मैं अपनी गलतियों से सीखूं. जब मैं वहां गया, मैं बस सोचता था कि महेंद्र सिंह धोनी हर चीज को देख लेंगे. उस समय, मैं सोचता था कि वह कुछ ज्यादा चीजें क्यों नहीं कह रहे हैं. मैं सोचता था कि वे बताएंगे कि मैं कहां गेंद फेंकूं. बाद में मुझे पता चला कि वह मुझे खुद से सीखने के लिए प्रेरित कर रहे थे.”

ALSO READ:IND vs SA: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बाहर बैठेंगे जसप्रीत बुमराह, इस खतरनाक गेंदबाज की होगी टीम में वापसी

हार्दिक पांडया ने किया अपने डेब्यू को याद

HARDIK PANDYA

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2016 में हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए डेब्यू किया था. जिसको याद करते हुए पांडया ने कहा कि-

” मुझे याद है कि मैंने अपने डेब्यू के पहले ओवर में कुछ 22-24 रन दिए थे. और मुझे वकाई में लगा था कि ये मेरा पहला और आखिरी मैच है. इसलिए जब उन्होंने मुझे दूसरा ओवर डालने को कहा तो मुझे लगा कि वो किसी और से कह रहे हैं. इसके बाद मैंने ओवर किया और फिर चीजें बदलीं. यहां से मैंने सीखा कि वह कभी नहीं बताएंगे कि वो आपके साथ हैं लेकिन वह आपके साथ हमेशा रहेंगे.”

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ Rohit Sharma की कप्तानी में इस दिग्गज की हो रही है वापसी, बल्ले और गेंद से बरपाएगा कहर

IPL 2022: UAE और भारत में नहीं बल्कि इस देश में होगा इस साल का आईपीएल, BCCI को मिला बड़ा ऑफर

IPL-2022-BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले दिनों यह सूचित किया था कि इस साल IPL 2022 का आयोजन जहां होगा इसके बारे फरवरी के अंत तक फैसला लिया जाएगा। BCCI टूर्नामेंट के इस सीजन का आयोजन भारत में ही कराना चाहता है। लेकिन ऐसा नहीं होता तो यूएई और दक्षिण अफ्रीका में इसका आयोजन कराया जा सकता है। 

ऐसे में साउथ अफ्रीका ने दिलचस्पी दिखाते हुए कहा है कि वह IPL की मेज़बानी करना चाहता है। गौरतलब है कि IPL 2020 का आयोजन यूएई में हुआ था। IPL 2021 के एक चरण का आयोजन भारत में और दूसरा यूएई में हुआ था। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भारत में इसका आयोजन हो रहा था। कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के संक्रमित पाए जाने के बाद इसे स्थगित कराना पड़ा था।

दक्षिण अफ्रीका ने दिखाई दिलचस्पी

ipl22

क्रिकबज के अनुसार दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल का आयोजन कराने पर बीसीसीआई का यूएई के मुकाबले कम पैसा खर्च होगा और खिलाड़ियों को कम से कम हवाई यात्रा करनी पड़ेगी। यहां होटल और बाकी सुविधाएं भी काफी सस्ती हैं। 

दक्षिण अफ्रीका में जोहानिसबर्ग के आस-पास चार मैदान हैं, जहां आईपीएल के सभी मैच हो सकते हैं। अफ्रीकी बोर्ड के अनुसार जोहानिसबर्ग में वांडरर्स स्टेडियम, प्रिटोरिया में सेंचुरियन पार्क, बेनोनी में विलोमूर पार्क और पोटचेफस्ट्रूम में सेनवेस क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का आयोजन हो सकता है।

ALSO READ: उर्वशी रौतेला से भी ज्यादा खूबसूरत है ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी, उनके ख़ुशी से खुश रहते है ऋषभ पंत

हाल ही में भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए साउथ अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने उनके देश में सीरीज आयोजन करने के लिए और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) में विश्वास दिखाने के लिए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह  को धन्यवाद कहा था। 

मार्च में शुरू हो सकता है IPL 2022

IPL trophy

BCCI सचिव जय शाह ने बताया था कि IPL 2022 की शुरुआत मार्च के आखिरी सप्ताह में होगी और सभी 10 टीमें ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी। मई महीने के अंत में इस टूर्नामेंट समाप्त होगा। क्रिकेट फैंस को दो महीने तक लगातार इस क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। इससे पहले 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होगा, जिसमें सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम तैयार करती दिखेंगी। 

ALSO READ:ना रोहित ना बुमराह बल्कि ये है ऑस्ट्रेलियन दिग्गज मार्नस लाबुशेन का पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज