INDIAN TEAM

दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के खिलाफ भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया. टेस्ट और वनडे सीरीज दोनों में खराब प्रदर्शन नजर आया. अब भारतीय टीम को अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलना है. जहाँ रिपोर्टस के मुताबिक जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) नहीं खेलते हुए नजर आयेंगे. वहीं दिग्गज खिलाड़ी की छुट्टी तय मानी जा रही है.

जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज

INDIAN TEAM

बात करें अगर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) की अगली सीरीज की तो वो घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है. जहाँ पर टीम को 3 वनडे और 3 टी20 सीरीज खेलनी है. जिसकी शुरूआत 6 फरवरी को होगी. इस सीरीज में सभी मैच कोलकाता और अहमदाबाद में खेला जाना है. इस सीरीज में न्यूज 9 के मुताबिक जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) को आराम दिया जा सकता है.

जो लंबे समय से लगातार खेलते हुए नजर आ रहे हैं. उनके आराम करने पर टीम में अनुभवी मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) की टीम में वापसी हो सकती है. जो आराम करके वापस लौट रहे हैं. इसके अलावा बात करें तो दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (BHUVNESHWAR KUMAR) की तो उनका टीम से बाहर होना तय माना जा रहा है. उनकी जगह अब प्रसिद्ध कृष्णा को टीम लगातार मौका दे सकती है. वहीं दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) टीम में बने रहेंगे.

कप्तान रोहित शर्मा की होगी INDIAN TEAM में वापसी

टीम में वापसी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) चोट से उबर कर दोबारा INDIAN TEAM की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे. कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) के साथ मिलकर वो इसी टी20 और वनडे सीरीज से अगले 2 विश्व कप की तैयारी भी शुरू कर सकते हैं. जिसमें से इस साल टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP) खेला जाएगा. वहीं अगले साल वनडे विश्व कप खेला जाएगा. उपकप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) ने इस तरफ पिछले सीरीज के दौरान भी दिया था. जिसके कारण नए दौर की शुरूआत इसी सीरीज के साथ हो सकती है.

ALSO READ:ना रोहित ना बुमराह बल्कि ये है ऑस्ट्रेलियन दिग्गज मार्नस लाबुशेन का पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज