Placeholder canvas

“वो शुभमन गिल से बेहतर विकल्प है, उसे टीम इंडिया में परमानेंट मौका मिलना चाहिए” सलमान बट ने की इस भारतीय खिलाड़ी की वकालत

SALMAN BUTT TEAM INDIA

वेस्टइंडीज दौरे के एकदिवसीय सीरीज में ईशान किशन ने भारत के तरफ से सबसे अधिक रन बनाया था. ईशान ने तीन अर्धशतक की मदद से तीन वनडे में 184 रन बनाया था. इस प्रदर्शन के लिए उनको इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. लेकिन इस बेहतरीन परफार्मेंस के बाद भी ईशान किशन का जगह भारतीय टीम में पक्का नही है. ऐसा क्यों है, इस पर पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट ने बड़ी बात बोली है.

ईशान 1000 रन बना दे तो भी उनको विकल्प के तौर पर देखा जाएगा~ सलमान बट

अपने यूट्यूब चैनल सलमान बट ऑफिशियल पर सलमान बट ने ईशान किशन को लेकर कहा कि,

‘मैं इस बात को समझ नहीं पा रहा कि भारतीय टीम मैनेजमैंट किस सोच के साथ ईशान किशन के साथ आगे बढ़ रही है. एक खिलाड़ी जो 200 रन बनाता है उसे उसके बाद भी टीम से बाहर कर दिया जाता है. ऐसे में सिर्फ यही समझ आता है कि ईशान एक पारी में 1000 रन बनाने के बाद भी दूसरे विकल्प के तौर पर ही टीम में देखे जायेंगे.’

ईशान किशन को टीम मैनेजमेंट बनाए पहली पसंद

ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में पक्की जगह मिलनी चाहिए, ऐसा कह रहे हैं सलमान बट. अपने बयान में सलमान बट ने आगे कहते हैं कि,

‘ईशान किशन को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमैंट को गंभीर तरीके से सोचना चाहिए क्योंकि वह अब एक बेंच स्तर के खिलाड़ी नहीं रह गए हैं. वे अब प्लेइंग 11 में खेलने का पूरा हक रखते हैं. ऐसे में वह एक विकल्प के तौर पर नहीं बल्कि पहली पसंद के तौर पर देखे जाने चाहिए.’

ईशान किशन का करियर

ईशान किशन ने अब तक भारत के लिए 17 वनडे मैच खेला है जिसमें उन्होंने 46 की शानदार औसत से 694 रन बनाया है. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक और एक दोहरा शतक लगाया है. टी-20 फाॅर्मेट में ईशान ने 28 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 24 की औसत से 659 रन बनाया है.

ALSO READ: Deodhar Trophy 2023: देवधर ट्रॉफी फाइनल में रोहित ने दिखाया विराट रूप, 8 चौके और 5 छक्के लगाने के बाद भी हारी रियान पराग की टीम

विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा “अफरीदी और अकरम में कैसी समानता”

VIRAT KOHLI & BABAR AZAM

विराट कोहली और बाबर आज़म माडर्न क्रिकेट के सबसे बड़े आइकॉन के रूप में उभर कर आए है. हालांकि बाबर विराट से छोटे हैं और उनका कैरियर विराट से बहुत बाद से शुरू हुआ है लेकिन कुछ ही सालों में उन्होंने अपने आप को शीर्ष खिलाड़ियों की श्रेणी में मजबूती से स्थापित कर लिया है.

इस वक्त बाबर बेहतर हैं या फिर विराट यह डिबेट खूब चल रही है. इस पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने एक दिलचस्प बयान दिया है, जिसको सबको सुनना चाहिए.

सलमान बट ने कही ये बात

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट का मानना है कि मौजूदा हालात में इन दोनों की तुलना करना सही नहीं है. उनका मानना है कि कोहली फिलहाल करियर के अलग दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने पाकटीवी.टीवी से बात करते हुए कहा,

‘दोनों वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं और शानदार प्रदर्शन करते हैं. लेकिन विराट कोहली अपने करियर के जिस मोड़ पर अभी हैं वहां इन दोनों की तुलना नहीं हो सकती. कोहली ने 74 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं और ये सारे शतक उन्होंने सिर्फ तीन साल में नहीं लगाए. इससे आप उनके प्रदर्शन की धमक को महसूस कर सकते हैं.’

बाबर को महान बनते देखना चाहते हैं बट

सलमान बट ने आगे कहा,

‘हर क्रिकेटर की जिंदगी में एक वक्त होता है जब वह शानदार प्रदर्शन करता है, फिर वह संघर्ष करने लगता है. बाबर अभी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वह और बेहतर होंगे. हम उन्हें महान बनते देखना चाहते हैं. पाकिस्तान के ज्यादातर रोल मॉडल जोरदार क्रिकेट खेलते हैं पर उनमें लय नहीं होती. लंबे वक्त के बाद हमें बाबर जैसा टॉप क्लास क्रिकेटर मिला है. उसका आनंद लीजिए, उसपर दबाव मत बढ़ाइये.’

ALSO READ:IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के इस महान खिलाड़ी का खुलेआम चुनौती, इस गेंदबाज के आगे नहीं टिक सकते विराट कोहली, टेस्ट में होगा असली रोमांच

अफरीदी और अकरम की तुलना नही

जब इंटरव्यू के दौरान पूर्व पाकिस्तानी कप्तान पर विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना करने का दबाव बढ़ाया गया, तब सलामान बट ने कहा,

‘कोई तुलना नहीं है. यह वसीम अकरम और शाहीन अफरीदी से तुलना करने जैसी बात है. यह सही नहीं है.’

ALSO READ: IPL 2023 में किसी टीम ने नहीं दिया भाव, अब बल्ले से मचाया कहर, धमाकेदार शतक ठोक टीम को दिलाई जीत

‘अच्छा हुआ वह भारतीय है, पाकिस्तानी होता तो….’ सूर्या के कंधे पर रख पाकिस्तानी कप्तान ने PCB पर साधा निशाना

SURYAKUMAR YADAV RECORDS

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी 20 के फाइनल निर्णायक मुकाबले में 51 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए हैं राजकोट में हुए इस मुकाबले में सूर्य ने अपने करियर का तीसरा T20 शतक जड़ा है। वही सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उनसे आगे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा है। सूर्या को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है तो वहीं से बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने सूर्य को लेकर के बड़ा बयान दिया है।

सूर्या को लेकर सलमान भट्ट का बड़ा बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधते हुए बयान दिया है कि

“सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान में होते तो 30 साल की उम्र में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनना मुश्किल होता. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर सूर्यकुमार यादव ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 30 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया”

रमीज राजा पर भी साधा निशाना

सलमान भट्ट यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर रमीज राजा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि

“रमीज राजा के नेतृत्व वाले पीसीबी ने 30 या उससे अधिक उम्र के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी. सूर्यकुमार यादव 30 साल से अधिक उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में आए थे. वह भाग्यशाली है कि वह भारतीय है. यदि वह पाकिस्तान में होते, तो वह इस नई नीति का शिकार होते। “

Read More : गौतम गंभीर के सूर्यकुमार यादव की तारीफ वाले ट्वीट पर भड़के फैंस, कहा- इस वजह से कहने लगे भला-बुरा

सूर्या की तारीफों के बांधे पुल

सलमान बट्ट ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा है कि

“‘फिटनेस, बल्लेबाजी की सजगता, बल्लेबाजी की परिपक्वता, ऐसा लगता है कि उन्हें पहले से ही पता है कि गेंदबाज कहा गेंदबाजी करने जा रहा है.”

बता दे सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T20 निर्णायक मुकाबले में 51 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसकी वजह से उनकी चर्चा हर तरफ हो रही है।

Read More : “ये सूर्या, एबी डिविलियर्स से भी बेहतर है” 219 के स्ट्राइक रेट से सूर्यकुमार यादव ने ठोके 112 रन तो सोशल मीडिया पर फैंस ने लुटाया प्यार

“विराट कोहली से जबरदस्ती कप्तानी छिनकर क्या जीत ली ICC ट्रॉफी?” BCCI पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी जमकर लगाई लताड़

INDIAN CRICKET TEAM

भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी के दौरान टीम ने कोई भी ICC ट्रॉफी नही जीती थी। इसको लेकर काफी आलोचनाएं भी होती थी। विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने के बाद भी भारत कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में कामयाब नहीं हो सका है। 

इसको लेके, पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने सवाल उठाते हुए कहा है कि विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने के बाद भी भारतीय टीम में कोई सुधार नज़र नहीं आया है। 

सलमान बट ने उठाए बीसीसीआई पर सवाल

सलमान बट ने बीसीसीआई पर सवाल उठाए और बताया कि टीम में जो परेशानियां पहले चल रही थीं, वो अब भी कम नहीं हुई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के गेंदबाज इस बार टी20 विश्व कप में भी संघर्ष करते दिखाई दिए। सलमान बट् ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 

“उन्होंने विराट कोहली को बर्खास्त किया था। इसका कोई वाजिब कारण नहीं था। कारण ये था कि वो आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे। कितने कप्तानों ने वास्तव में ICC ट्रॉफी जीती है? कई लोगों ने अपना पूरा करियर इसके बिना बिताया है। अब जीत लिए क्या वो आईसीसी ट्रॉफी। वह एक गुणवत्तापूर्ण कप्तान थे। टीम की हार का एकमात्र कारण वह नहीं थे। ऐसा नहीं है कि टीम में अब काफी सुधार हुआ है।”

ALSO READ:  विराट कोहली और बाबर आजम में किसकी ‘कवर ड्राइव’ अच्छी है? कीवी कप्तान केन विलियमसन ने लिया ये नाम

इतने वर्ल्ड कप और घरेलू लीग खेलकर भी नही हुआ फायदा

सलमान बट्ट ने आगे कहा, 

“अगर बात जीत की होती तो ऐसा नहीं है कि धोनी टी20 में नहीं खेल सकते। और आप टी20 वर्ल्ड कप के लिए कैसा ऐसा कर सकते हैं? प्रारूप अपने आप में इतना चंचल है और वर्ल्ड कप इतनी बार हो रहे हैं और फिर आपके बीच में कई लीग चल रही हैं। इससे ऊपर अगर आपके पास कोई है जो फिट है, जाने के लिए तैयार है और सामरिक रूप से आपका नेतृत्व कर सकता है तो क्यों नहीं? ग्रूमिंग बड़े फॉर्मेट में भी हो सकती है। लेकिन फिर से यह सब उनकी मानसिकता के बारे में है।” 

भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार साल 2013 में आईसीसी के किसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी हासिल की थी। इसके बाद से अभी तक टीम इंडिया आईसीसी के किसी मेगा टूर्नामेंट में निर्णायक मुकाबले हारती आ रही है। 

ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन में इन 5 प्लेयर्स पर हो सकती है पैसों की बारिश

“वो टी20 विश्व कप में गया तो हर टीम से पीटेगा” दिग्गज क्रिकेटर ने भुवनेश्वर कुमार की स्विंग और स्पीड दोनों का बनाया मजाक

"वो टी20 विश्व कप में गया तो हर टीम से पीटेगा" दिग्गज क्रिकेटर ने भुवनेश्वर कुमार की स्विंग और स्पीड दोनों का बनाया मजाक

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) अपनी तमाम सफलताओं और गेंदबाजी के बाद भी इस बात के लिए आलोचना में रहते हैं कि खिलाड़ी के पास कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में जितनी स्पीड की जरूरत होती है। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के पास उतनी स्पीड नहीं है। सलमान बट में अपने यूट्यूब चैनल पर खिलाड़ी को काफी फजीहत की है।

हालांकि भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप (Asia Cup 2022) में सुपर 4 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ चार ओवर्स में महज 4 रन देकर पांच विकेट ले लिए थे। इन ओवर्स में खिलाड़ी का एक मेडन ओवर भी था। भुवनेश्वर कुमार ने अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से इतना अधिक परेशान किया कि छह विकेट के नुकसान पर 21 रन अफगान टीम संघर्ष कर रही थी। लेकिन खिलाड़ी के खेल के संदर्भ में कुछ बातें टी20 विश्व कप से पहले उठ रही हैं।

ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों और पिचों पर क्या भुवनेश्वर कुमार कर पाएंगे अच्छा प्रदर्शन ?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की धज्जियां सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर उठाई है। अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार के के विषय में कहा है कि वो अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतर करते नजर आए थे। पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि इस टीम का लेवल अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी नीचे है।

भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी पर उठाए सवाल

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज रह चुके सलमान बट के अनुसार भुवनेश्वर कुमार के पास वो गति ही नहीं है, जोकि ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजों को भयभीत करने का काम कर सकती है।

सलमान बट का कहना है कि भुवनेश्वर कुमार को यूएई में थोड़ी स्विंग मिली थीं, जिसके कारण वो बल्लेबाजो के विकेट लें सके। लेकिन इसका क्रेडिट भी अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को देना चाहिए, जोकि स्विंग खेलना अभी सीख रहें हैं।

भुवनेश्वर कुमार के पास अभी प्रॉपर टेक्निक नहीं है क्योंकि वहां के अधिकतर खिलाड़ी पावर हिटर हैं। सलमान बट ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार टी20 विश्व कप के लिए अच्छे विकल्प नहीं हैं।

Also Read : Road Safety World Series: स्टुअर्ट बिन्नी और सुरेश रैना की विस्फोटक पारी की बदौलत India Legends ने South Africa Legends को 61 रनों से हराया

कप्तान रोहित शर्मा के लिए कह दी बड़ी बात

सलमान बट सिर्फ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार तक नही रुके पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने रोहित शर्मा के विषय में कहा कि कप्तान रोहित को लगता है कि गेंदबाजों का मनोबल कम करने से कोई फायदा नहीं है।

आगे कहा कि वो एशिया कप में दो मैच हारने के बाद भी आत्मविश्वास नहीं खोना चाहते हैं। याद दिला दें, रोहित शर्मा के भुवनेश्वर कुमार के लिए कहा था कि

“अनुभवी गेंदबाज भी खर्चीले हो सकते हैं। वो हमारे लिए जीत चुके हैं साथ ही काफी सालों से खेल भी रहे हैं। जब हारते हैं तो कई सवाल उठते हैं। लेकिन टीम के सभी खिलाड़ी रिलैक्स हैं और उनका दिमाग शांत है। हमने ड्रेसिंग रूम में ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की है कि जीत या हार में एक जैसा ही वातावरण बना रहे। हम इसलिए खिलाड़ी को जज नहीं करेंगे कि हम जीत या हार गए। खिलाड़ियों के पास क्षमता है इसकी वजह से वे टीम में खेल रहे हैं”।

Also Read : IND vs AFG: विराट कोहली के शतक के बाद भी नाखुश हैं गौतम गंभीर, कहा कोई दूसरा होता तो अब तक टीम से बाहर होता

इन 5 खिलाड़ियों ने क्रिकेट को किया है शर्मिंदा, लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी भी हैं शामिल

इन 5 खिलाड़ियों ने क्रिकेट को किया है शर्मिंदा, लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी भी हैं शामिल

क्रिकेट को जेंटलमेन का गेम कहा जाता है. इस खेल को बड़ी मान और मर्यादा के साथ खेला जाता है. लेकिन कई बार खेल में ऐसे मौके आते हैं, जब क्रिकेट जैसे शानदार खेल को शर्मासार होना पड़ता है. क्रिकेटर कई बार ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिससे पूरे क्रिकेट जगत का सिर शर्म से झुक जाता है. हम आपको ऐसे ही पांच क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेट को किया है शर्मसार.

1 मोहम्मद आमिर

MOHMMAD AAMIR

पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर (MOHAMMAD AMIR) ने स्पॉट फिक्सिंग में न सिर्फ अपने देश बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को शर्मसार किया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ स्पॉप फिक्सिंग को अंजाम दिया था. इस हरकत के बाद उन्हें कुछ साल के लिए जेल भी भेजा गया था.

2 स्टीव स्मिथ

steve-smith

ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ(STEVE SMITH) ने साल 2018 में सैंडपेपर गेंट कांड को अंजाम दिया था. इस हरतक के बाद उन्हें एक साल के लिए बैन कर दिया गया था. इसके बाद पूरी दुनिया में उनकी अलोचनाएं हुईं थीं.

3 श्रीसंत

sreesanth

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ श्रीसंत (SREESANTH) इंडियन टीम के मुख्य गेंदबाज़ थे. साल 2013 में उन्होंने आईपीएल के एक मैच में स्पॉट फिक्सिंग की थी. इस धटना के बाद भारतीय क्रिकेट को दुनियाभर में शर्मसार होना पड़ा था. इसके बाद श्रीसंत न तो कभी इंडिया के लिए और न ही आईपीएल में खेल पाए.

ALSO READ: Asia Cup 2022: भारत के खिलाफ पहले मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल, इन 11 खिलाड़ियों को मिला मौका

4 सलमान बट्ट

salman-butt

जिस वक़्त मोहम्मद आमिर (MOHAMMAD AMIR) ने स्पॉट फिक्सिंग को अंजाम दिया था, तब टीम के कप्तान सलमान बट्ट (SALMAN BUTT) ही थे और उन्होंने ने ही मोहम्मद आमिर को फिक्सिंग के लिए तैयार किया था. इस हरकत के बाद सलमान बट के उपर 10 साल का बैन लगा था और वो पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में कभी वापस नहीं आ पाए.

5 अंकित चव्हाण

भारतीय क्रिकेटर अंकित चव्हाण साल 2013 में आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में शामिल पाए गए थे. इस हरतक के बाद भारतीय क्रिकेट को बहुत शर्मिंदा होना पड़ा था. अंकित ने अपने करियर में 13 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए हैं.

ALSO READ: मार्नस लाबुशेन ने चुने मौजूदा समय में टेस्ट के टॉप 5 बल्लेबाज़, भारत के इस खिलाड़ी को बताया सर्वश्रेष्ठ

IND vs SA: इस घातक खिलाड़ी को पंत ने नहीं दिया टीम में मौका, भड़का यह दिग्गज, कहा- भुवी को बाहर बैठाओ उसे दो मौका

IND vs SA: इस घातक खिलाड़ी को पंत ने नहीं दिया टीम में मौका, भड़का यह दिग्गज, कहा- भुवी को बाहर बैठाओ उसे दो मौका

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 12 जून, 2022 को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 जून को खेले गए पहले मुकाबले में ऋषभ पंत (RISHABH PANT) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को 7 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। 

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

salman butt

उमरान मलिक का भारतीय टीम में डेब्यू का इंतजार जारी है। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया इसी को लेके पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने टिपणी की है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट ने भारतीय टीम के चयन को लेके बयान दिया है। 

सलमान बट्ट का मानना है कि भुवनेश्वर कुमार की जगह पहले मैच में उमरान मलिक को खिलाना चाहिए था। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सलमान बट ने कहा, 

“मुझे लगता है कि उन्हें (उमरान) खेलना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें एक्सपोजर मिलेगा। मुझे नहीं पता कि कि मलिक को पीछे क्यों रख रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार एक अनुभवी गेंदबाज हैं और उन्होंने भारतीय टीम के लिए लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया है। उनकी गुणवत्ता में कोई संदेह नहीं है। मेरे हिसाब से भुवी को अन्य खिलाड़ियों की तरह आराम दिया जा सकता था।”

सलमान बट्ट ने आगे कहा,

“आप मैच हार गए लेकिन आप एक युवा गेंदबाज के साथ जा सकते थे, जो दूसरों से अलग है और तेज गति से गेंदबाजी करता है। वह बल्लेबाजों के लिए सरप्राइज एलिमेंट पेश कर सकते थे। जब भी भारतीय गेंदबाज अपनी लेंथ से चूकते थे तो उन्हें छक्का लगता था। यहीं पर अतिरिक्त गति से फर्क पड़ सकता था।”

ALSO READ: IND vs SA: ऋषभ पंत की बेवकूफी समेत इन 3 कारणों से पहले टी20 में भारत को करना पड़ा शर्मनाक हार का सामना

मिलर और डुसें ने छीना भारत से मैच

IND vs SA 1

पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन का स्कोर खड़ा किया था। इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा। 

डेविड मिलर और रासी वान डर डुसें ने चौथे विकेट के लिए 131 रन की नाबाद साझेदारी करके भारतीय टीम के जबड़े से जीत छीन ली थी। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

ALSO READ: IND vs SA: ऋषभ पंत अब नहीं करेंगे और इंतजार, दूसरे मैच में ही कराएंगे इस घातक खिलाड़ी का डेब्यू, मात्र 6 गेंद में पलट देता है मैच

‘जब आप विदेशी लीग खेलते है तब आपको परिवार नहीं याद आया’, क्विंटन डिकॉक के संन्यास लेने पर भड़का ये पाक दिग्गज

क्विंटन डिकॉक

महज 29 साल की उम्र में अपनी नेशनल टीम से साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक में सन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद कई तरह के सवाल उठाए गए थे। लेकिन क्विंटन डिकॉक ने इसके पूछे निजी कारण को वजह बताई थी। जिसके बाद पाकिस्तान पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने क्विंटन डिकॉक के इस फैसले पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा जब विदेशी लीग खेलने के लिए जायेंगे, तब नही आयेगी परिवार की याद…

क्विंटन डिकॉक के टेस्ट संन्यास ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट को नुकसान

क्विंटन डिकॉक

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के भारत के साथ पहले टेस्ट मैच हार के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया। जिसके बाद क्रिकेट जगत में हलचल भी हुई। इसी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने क्विंटन डिकॉक के इस फैसले को सही नही बताया है। एक यूट्यूब चैनल में बातचीत में उन्होंने कहा कि क्विंटन डिकॉक द्वारा लिए इस फैसले के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट में असंतुलन होगा।

बता दे, क्विंटन डिकॉक को दो मैच की टेस्ट सीरीज के किए पाकिस्तान दौरे के किए कप्तान बनाया गया था। जिसे पाकिस्तान ने 2-0 से जीत लिया था। जिसके बाद क्विंटन डिकॉक ने कप्तानी छोड़ दी थी। क्विंटन डिकॉक के इस फैसले के बाद पाकिस्तान के सलमान बट्ट ने जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा है भारत के साथ महज एक मैच हारने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया। इससे टीम के संतुलन पर फर्क पड़ता है। साथ ही कप्तान को भी फर्क पड़ता है।

ALSO READ: SA vs IND: साउथ अफ्रीका में धमाल मचा रहे मोहम्मद शमी को इस वजह से नहीं मिला वनडे टीम में जगह, चेतन शर्मा ने बताया कारण

‘डिकॉक को विदेशी लीग के समय नही आयेगी परिवार की याद’

सलमान बट्ट

सलमान बट्ट ने क्विंटन डिकॉक को आड़े हाथ लेते हुए ये भी कहा कि जब आप दो दो महीनो के लिए लीग मैच खेलने के लिए जाते हैं। तब क्या परिवार की याद नही आती है? उन्होंने कहा,

“ये क्रिकेट या ड्रामा हो रहा है। जब आप लीग मैच के लिए दो दो महीनों के लिए जाते हैं। तब अपने परिवार की याद नही आती। टेस्ट क्रिकेट आपके परिवार के रास्ते में आ रहा है। आप मैच अपने देश में ही खेल रहे थे, नाकी लीग मैच”।

बता दे क्विंटन डिकॉक ने अपने आने वाले बच्चे और परिवार को समय देने को कारण बताते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास किया है। वन डे और टी20 में वो अब भी उपलब्ध रहेंगे।

ALSO READ: IND vs SA: भारत से मिली हार के बाद क्विंटन डी कॉक ने किया संन्यास का ऐलान, हैरान करने वाले इस फैसले की ये है वजह

IND vs NZ: “घंटो बस बल्लेबाजी करता है लेकिन करता कुछ नहीं है” पहला टेस्ट ड्रा होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इस भारतीय पर कसा तंज

टेस्ट टीम

भारतीय क्रिकेट में ‘द वॉल’ के रूप से पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को एक खास पहचान मिली। राहुल द्रविड़ ने अपने पूरे टेस्ट करियर में ऐसा मजबूत काम भी किया है। उनके जाने के बाद ये काम चेतेश्वर पुजारा ने संभाला और पूरे क्रिकेट जगत को दिखाया कि उन्हें भी क्यों भारतीय क्रिकेट टीम की दूसरी दीवार कहा जाता है।

चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म से मिला आलोचकों को मौका

चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर में एक से एक बेहतरीन पारियां खेली हैं, उन्होंने कई बार तो क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी की और भारतीय टीम की हार को ड्रॉ में तब्दील किया तो कई बार जीत भी दिलायी।

भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा दूसरी दीवार के रूप में पूरी तरह से खरे उतरें हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फॉर्म कुछ ज्यादा ही खराब चल रही है। फॉर्म क्या खराब हुई, पुजारा की बल्लेबाजी का मजाक बनाने का मौका कई विरोधियों को मिल गया है।

सलमान बट्ट ने पुजारा की बल्लेबाजी पर कसा तंज

सलमान बट्ट

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे कानपुर टेस्ट मैच में एक बार फिर से पुजारा का प्रभाव नहीं देखने को मिला। यहां भी चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म ने उनका पीछा नहीं छोड़ा है, जो यहां केवल 26 और 22 रन के स्कोर ही बना सके। एक बार फिर से नाकाम रहने के बाद आलोचकों को बोलने का मौका मिल गया है।

जिसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी का मजाक बनाया है। सलमान बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पुजारा को लेकर इतना तक कह दिया कि वो घंटों तक बल्लेबाजी तो करता है, लेकिन करता कुछ नहीं है।

ALSO READ: INDvsNZ- “बेचारा विहारी उसने टीम इंडिया के लिए अच्छा किया फिर भी चयनकर्ताओं ने बाहर कर दिया” भड़के ये 2 दिग्गज भारतीय

घंटों बल्लेबाजी तो करते हैं, लेकिन करते कुछ नहीं

बट्ट ने कहा कि

“मुझे नहीं लगता है कि पुजारा के साथ कोई तकनीकी समस्या है। उन्होंने इंग्लैंड में रन बनाते हुए कुछ इंटेंट दिखाया। लेकिन जब वो अपना पसंदीदा खेल खेलने का फैसला करता है, जो कि डिफेंस के लिए होता है, भले ही गेंद मारने वाली क्यों ना हो, वो एक घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाजी करते है और करते कुछ नहीं।”

“उन्होंने रविवार को भी 33 गेंदों पर 22 रन बनाए। वो थोड़ा पॉजिटिव थे। उन्होंने इससे ज्यादा रन बनाने के लिए 70 गेंदें खेली। पुजारा को वो शॉर्ट गेंद खेलने की जरूरत नहीं थी लेकिन काइल जेमिसन ऐसा ही करते हैं। बल्लेबाज अपनी गति और ऊंचाई के कारण ऐसी गलतियां करते हैं।”

ALSO READ: IND vs NZ: कानपुर टेस्ट में रहाणे की गलती को नहीं दोहराएंगे विराट कोहली, मुंबई में इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर