VIRAT KOHLI & BABAR AZAM

विराट कोहली और बाबर आज़म माडर्न क्रिकेट के सबसे बड़े आइकॉन के रूप में उभर कर आए है. हालांकि बाबर विराट से छोटे हैं और उनका कैरियर विराट से बहुत बाद से शुरू हुआ है लेकिन कुछ ही सालों में उन्होंने अपने आप को शीर्ष खिलाड़ियों की श्रेणी में मजबूती से स्थापित कर लिया है.

इस वक्त बाबर बेहतर हैं या फिर विराट यह डिबेट खूब चल रही है. इस पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने एक दिलचस्प बयान दिया है, जिसको सबको सुनना चाहिए.

सलमान बट ने कही ये बात

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट का मानना है कि मौजूदा हालात में इन दोनों की तुलना करना सही नहीं है. उनका मानना है कि कोहली फिलहाल करियर के अलग दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने पाकटीवी.टीवी से बात करते हुए कहा,

‘दोनों वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं और शानदार प्रदर्शन करते हैं. लेकिन विराट कोहली अपने करियर के जिस मोड़ पर अभी हैं वहां इन दोनों की तुलना नहीं हो सकती. कोहली ने 74 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं और ये सारे शतक उन्होंने सिर्फ तीन साल में नहीं लगाए. इससे आप उनके प्रदर्शन की धमक को महसूस कर सकते हैं.’

बाबर को महान बनते देखना चाहते हैं बट

सलमान बट ने आगे कहा,

‘हर क्रिकेटर की जिंदगी में एक वक्त होता है जब वह शानदार प्रदर्शन करता है, फिर वह संघर्ष करने लगता है. बाबर अभी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वह और बेहतर होंगे. हम उन्हें महान बनते देखना चाहते हैं. पाकिस्तान के ज्यादातर रोल मॉडल जोरदार क्रिकेट खेलते हैं पर उनमें लय नहीं होती. लंबे वक्त के बाद हमें बाबर जैसा टॉप क्लास क्रिकेटर मिला है. उसका आनंद लीजिए, उसपर दबाव मत बढ़ाइये.’

ALSO READ:IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के इस महान खिलाड़ी का खुलेआम चुनौती, इस गेंदबाज के आगे नहीं टिक सकते विराट कोहली, टेस्ट में होगा असली रोमांच

अफरीदी और अकरम की तुलना नही

जब इंटरव्यू के दौरान पूर्व पाकिस्तानी कप्तान पर विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना करने का दबाव बढ़ाया गया, तब सलामान बट ने कहा,

‘कोई तुलना नहीं है. यह वसीम अकरम और शाहीन अफरीदी से तुलना करने जैसी बात है. यह सही नहीं है.’

ALSO READ: IPL 2023 में किसी टीम ने नहीं दिया भाव, अब बल्ले से मचाया कहर, धमाकेदार शतक ठोक टीम को दिलाई जीत

Published on January 29, 2023 3:54 pm