Placeholder canvas

“वो शुभमन गिल से बेहतर विकल्प है, उसे टीम इंडिया में परमानेंट मौका मिलना चाहिए” सलमान बट ने की इस भारतीय खिलाड़ी की वकालत

वेस्टइंडीज दौरे के एकदिवसीय सीरीज में ईशान किशन ने भारत के तरफ से सबसे अधिक रन बनाया था. ईशान ने तीन अर्धशतक की मदद से तीन वनडे में 184 रन बनाया था. इस प्रदर्शन के लिए उनको इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. लेकिन इस बेहतरीन परफार्मेंस के बाद भी ईशान किशन का जगह भारतीय टीम में पक्का नही है. ऐसा क्यों है, इस पर पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट ने बड़ी बात बोली है.

ईशान 1000 रन बना दे तो भी उनको विकल्प के तौर पर देखा जाएगा~ सलमान बट

अपने यूट्यूब चैनल सलमान बट ऑफिशियल पर सलमान बट ने ईशान किशन को लेकर कहा कि,

‘मैं इस बात को समझ नहीं पा रहा कि भारतीय टीम मैनेजमैंट किस सोच के साथ ईशान किशन के साथ आगे बढ़ रही है. एक खिलाड़ी जो 200 रन बनाता है उसे उसके बाद भी टीम से बाहर कर दिया जाता है. ऐसे में सिर्फ यही समझ आता है कि ईशान एक पारी में 1000 रन बनाने के बाद भी दूसरे विकल्प के तौर पर ही टीम में देखे जायेंगे.’

ईशान किशन को टीम मैनेजमेंट बनाए पहली पसंद

ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में पक्की जगह मिलनी चाहिए, ऐसा कह रहे हैं सलमान बट. अपने बयान में सलमान बट ने आगे कहते हैं कि,

‘ईशान किशन को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमैंट को गंभीर तरीके से सोचना चाहिए क्योंकि वह अब एक बेंच स्तर के खिलाड़ी नहीं रह गए हैं. वे अब प्लेइंग 11 में खेलने का पूरा हक रखते हैं. ऐसे में वह एक विकल्प के तौर पर नहीं बल्कि पहली पसंद के तौर पर देखे जाने चाहिए.’

ईशान किशन का करियर

ईशान किशन ने अब तक भारत के लिए 17 वनडे मैच खेला है जिसमें उन्होंने 46 की शानदार औसत से 694 रन बनाया है. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक और एक दोहरा शतक लगाया है. टी-20 फाॅर्मेट में ईशान ने 28 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 24 की औसत से 659 रन बनाया है.

ALSO READ: Deodhar Trophy 2023: देवधर ट्रॉफी फाइनल में रोहित ने दिखाया विराट रूप, 8 चौके और 5 छक्के लगाने के बाद भी हारी रियान पराग की टीम