Placeholder canvas

IPL 2022 Match 28 PBKSvsSRH Predicted XI: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इन 2 बड़े बदलाव के साथ उतरेगी पंजाब किंग्स, पहली बार इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

PUNJAB KINGS BEST PLAYING XI

आईपीएल 2022 का 28वाँ मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार, 17 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे से पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले टूर्नामेंट में दोनों टीमों की स्थिति के बारे में बात करें तो कोई ज़्यादा फ़र्क़ नज़र नहीं आता.

दोनों ही टीमों ने 5 मैच खेल कर अपने 3-3 मैच जीते हैं वहीं 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन नेट रन रेट की वजह से पंजाब की टीम टॉप 4 में चौथे नंबर पर मौजूद है तो वहीं हैदराबाद की टीम फ़िलहाल दिल्ली और बैंगलोर के मैच का नतीजा आने से पहले तक 7वें नंबर पर मौजूद हैं. इस लिहाज़ से दोनों ही टीम इस मैच में अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेंगी. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम ज़िक्र करेंगे पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में.

सलामी बल्लेबाज़ – मयंक अग्रवाल (कप्तान) और शिखर धवन

मयंक अग्रवाल

सलामी बल्लेबाज़ी के लिए पंजाब किंग्स की टीम बिना किसी शक शुब्हात के कप्तान मयंक अग्रवाल और सीनियर सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन की जोड़ी के साथ ही जाना चाहेगी. ज़ाहिर है कि दोनों ही बल्लेबाज़ काफ़ी शानदार फ़ॉर्म में हैं और पंजाब को एक बेहतरीन शुरुआत दिला सकते हैं.

पिछले मैच में भी पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी कर मयंक और धवन की जोड़ी ने टीम को एक अच्छी और मजबूत शुरुआत दिलाई थी. इस लिहाज़ से हैदराबाद के खिलाफ़ होने वाले मैच में भी टीम को इन दोनों से काफ़ी उम्मीदें होंगी.

मध्यक्रम – जॉनी बैयरस्टो, लियाम लिविंगस्टन और जितेश शर्मा

livingstone

मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करने के लिए पंजाब के पास सीनियर इंग्लिश बल्लेबाज़ जॉनी बैयरस्टो मौजूद हैं जो तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर, दोनों के बीच एक मजबूत स्तंभ का काम कर सकते हैं.

इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए भी टीम के पास एक और शानदार इंग्लिश बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टन हैं जो इस टूर्नामेंट में काफ़ी बेहतरीन फ़ॉर्म में नज़र आए हैं. इसके अलावा पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए टीम मैनेजमेंट युवा बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकता है.

ऑलराउंडर्स – शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ

शाहरुख़ खान

बतौर ऑलराउंडर पंजाब किंग्स टीम मैनेजमेंट और कप्तान मयंक अग्रवाल तमिलनाडु से तअल्लुक़ रखने वाले युवा ऑलराउंडर शाहरुख खान को यक़ीनी तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेंगे. उनके पास गेंद और बल्ले, दोनों तरह से बेहतरीन क्रिकेट डिलीवर करने की अच्छी खासी क्षमता है.

इसके अलावा दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर टीम के पास कैरिबियाई ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ मौजूद हैं जिन्होंने पिछले मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने 1 ही ओवर में 3 विकेट चटकाए थे और पूरे मैच में कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे. इस लिहाज़ से उनका भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना तय है.

ALSO READ:DC vs RCB: ‘मै आईपीएल के लिए नहीं अपने देश के लिए अच्छा करना चाहता हूँ’ ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ लेते हुए दिनेश कार्तिक ने जाहिर की अंतिम इच्छा

गेंदबाज़ – कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और वैभव अरोड़ा

KAGISO RABADA PBKS

पंजाब किंग्स के पास गेंदबाज़ी आक्रमण में कगिसो रबाडा के अनुभव के साथ-साथ युवा गेंदबाज़ भी मौजूद हैं जो अहम मौकों पर विकेट हासिल कर टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. रबाडा की अगुवाई वाले पेस अटैक की बात करें तो 2 युवा तेज़ गेंदबाज़ उनका साथ दे सकते हैं.

इन 2 तेज़ गेंदबाज़ों में अर्शदीप सिंह और वैभव अरोड़ा के नाम हैं, जिनकी गेंदबाज़ी पर टीम भरोसा कर सकती है. अरोड़ा ने अभी तक काफ़ी हद तक बेहतर गेंदबाज़ी की है. इसके अलावा राहुल चाहर को भी प्लेइंग इलेवन में बतौर स्पेशलिस्ट स्पिनर जगह मिल सकती है.

ALSO READ: DC vs RCB: जीत से गदगद फाफ डु प्लेसिस ने ग्लेन मैक्सवेल को किनारे कर इन 2 खिलाड़ियों को बताया जीत का असली हीरो

IPL 2022 Orange Cap: हैदराबाद की जीत के बदला ऑरेंज कैप का समीकरण, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी का दबदबा

sunriseres hydrabad ipl 2022

IPL 2022 का 25वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार, 15 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर बनाया.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना कर 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज़ोंं की तरफ़ से खेली गई क्रिकेट के बाद ऑरेंज कैप की रेस के समीकरणों पर नज़र डालेंगे.

ऑरेंज कैप की रेस में भारतीय बल्लेबाज़ों का दबदबा

जोस बटलर

इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस में कोई खास बदलाव नहीं आया है. राजस्थान रॉयल्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर कुल 272 रनों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या कुल 228 रनों के साथ मौजूद हैं.

वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज़ शिवम दुबे 207 रनों के साथ बने हुए हैं. इसके अलावा कोलकाता के युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल 200 रनों के साथ ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज़ हैं.

शनिवार के दोनों मैचों पर टिकी सबकी निगाहें

lsg

ऑरेंज कैप की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पंजाब किंग्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन 197 रनों के साथ मौजूद हैं. जहाँ तक हैदराबाद-कोलकाता के बीच मैच का मामला है तो इस मैच का कोई खासा असर ऑरेंज कैप  की लिस्ट पर नहीं पड़ा है.

हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार, 16 अप्रैल को होने वाले 2 मैचों में खेलने वाले बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन का इस लिस्ट पर काफ़ी असर पड़ सकता है. जिसके बाद अब तमाम क्रिकेट फ़ैंस की नज़र इन दोनों मैचों पर टिकी हुई है.

ऑरेंज कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 5 5 1 272 100 68.00 178 152.80 1 2 0 23 18
(राजस्थान)
हार्दिक पांड्या 5 5 2 228 87* 76.00 167 136.52 0 2 0 26 6
(गुजरात टाइटंस)
शिवम दुबे 5 5 1 207 95* 51.75 117 176.92 0 2 0 16 13
(सीएसके)
शुभमन गिल 5 5 0 200 96 40.00 131 152.67 0 2 1 20 5
(गुजरात)
शिखर धवन 5 5 0 197 70 39.40 148 133.10 0 1 0 19 6
(पंजाब किंग्स)

 

ALSO READ:IPL 2022 LSGvsMI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ केएल राहुल इन खिलाड़ियों को देंगे मौका, ऐसी होगी लखनऊ की प्लेइंग XI

IPL 2022 Purple Cap: हैदराबाद के यार्कर किंग ने पर्पल लिस्ट में मारी धमाकेदार एंट्री, अब ये खिलाड़ी टॉप पर

sunriseres hydrabad ipl 2022

IPL 2022 का 25वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार, 15 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर बनाया.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना कर 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में हैदराबाद के गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाज़ी के बाद पर्पल कैप की रेस के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पर्पल कैप की रेस के बदले समीकरणों के बारे में.

टी नटराजन ने पर्पल कैप की रेस में मारी जोरदार एंट्री

टी नटराजन

पहली पारी में टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने वाली हैदराबाद के लिए 30 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसी के साथ अब वो कुल 11 विकेट्स के साथ पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं.

वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर राजस्थान के सीनियर लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल 12 विकेट्स के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. पिछले मैच में चहल ने राजस्थान के लिए गेंदबाज़ी करते हुए 1 विकेट चटकाया था. वहीं इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव  10 विकेट के आँकड़े के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

दिल्ली-बैंगलोर मैच में सबकी निगाहें कुलदीप यादव पर

कुलदीप यादव post match presentation
कुलदीप यादव पोस्ट मैच (kuldeep yadav pc)

कोलकाता के खिलाफ़ टी नटराजन के शानदार प्रदर्शन के बाद पर्पल कैप की लिस्ट में कोलकाता के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव पांचवें और आखिरी नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बैंगलोर के लिए खेलने वाले श्रीलंका के युवा स्पिनर वनिंदु हसारांगा मौजूद हैं.

शनिवार को दिल्ली और बैंगलोर के बीच होने वाले मैच में सभी की निगाहें कुलदीप यादव की गेंदबाज़ी पर होंगी. इस मैच में अगर कुलदीप यादव 2 या उससे ज़्यादा विकेट लेने में सफ़ल रहते हैं तो वो पर्पल कैप की रेस में शीर्ष स्थान पर पहुंच सकते हैं.

ALSO READ:IPL 2022 Points Table Update: लगातार 3 जीत के बाद हैदराबाद को हुआ बम्पर फायदा, बदला दिया पॉइंट टेबल का समीकरण

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा विकेट 
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
युज़वेंद्र चहल 5 5 20.0 0 136 12 4/41 11.33 6.80 10.0 1 0
(राजस्थान)
टी नटराजन 5 5 20.0 0 170 11 3/37 15.45 8.50 10.9 0 0
(सनराइजर्स हैदराबाद)
कुलदीप यादव 4 4 15.4 0 116 10 4/35 11.60 7.40 9.4 1 0
(दिल्ली कैपिटल्स)
वनिंदु हसारांगा 5 5 19.0 0 155 10 4/20 15.50 8.15 11.4 1 0
(आरसीबी)
उमेश यादव 6 6 24.0 1 163 10 4/23 16.30 6.79 14.4 1 0
(केकेआर)

ALSO READ:IPL 2022 LSGvsMI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ केएल राहुल इन खिलाड़ियों को देंगे मौका, ऐसी होगी लखनऊ की प्लेइंग XI

IPL 2022: ताबड़-तोड़ पारी खेलने के बाद एडेन मार्क्रम ने बोला ‘वो सामने हो तो मुझे बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है’

एडन मार्क्रम

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 25वें मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया। बेब्रोन स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदाराबाद की टीम ने टॉस जीता और कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। 

कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए। हैदरबाद ने 176 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 17.5 ओवर में हासिल कर लिया। हैदराबाद की यह लगातार तीसरी जीत है। वहीं कोलकाता की लगातार दूसरी हार है।

एडेन मार्क्रम का लाजवाब प्रदर्शन

aiden

इस मैच में एडेन मार्क्रम ने राहुल त्रिपाठी का साथ निभाते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी की और टीम को मैच जीताया। उन्होंने 36 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए। मैच के उन्होंने कहा,

“यह अच्छा लगता है। बल्लेबाजी करना अच्छा है। जब त्रिपाठी खेल रहे होते हैं, तो आपके पास बसने का समय होता है और उन्होंने वास्तव में एक अच्छा मंच तैयार किया है। टीम के लिए जीत हासिल करना अच्छा रहा। वह (पूरन) और मैं, हम इसके बारे में हंसते हैं, हमने अतीत में थोड़ा संघर्ष किया है इसलिए इसे करना अच्छा है। आपको समय के साथ इसकी आदत हो जाती है। किसी भी तरह से एक तैयार उत्पाद नहीं, निश्चित रूप से आज रात इसे फिर से करने में खुशी हुई।” 

ALSO READ:IPL 2022: भारत के इस युवा खिलाड़ी में रिकी पोंटिंग को दिखा यंग पोंटिंग, बोले इसे तैयार करके भारत को देना चाहता

राहुल त्रिपाठी की करी मार्क्रम ने तारीफ

markram

एडेन मार्क्रम ने आगे कहा,

“कभी-कभी चीजें ठीक हो जाती हैं और मैं यहां सनराइजर्स के साथ इसका लुत्फ उठा रहा हूं। अब तक कुछ सप्ताह बहुत अच्छे रहे हैं, उम्मीद है कि हम इस गति को जारी रखेंगे। यह (निर्देश) स्थिति खेल रहा है। जब मैं राहुल जैसे लड़के के साथ खेलता हूं, तो स्वाभाविक रूप से वह बहुत आक्रामक होता है। हम साझेदारी के रूप में जितना लंबा समय बिताएंगे, वह स्कोरिंग का अधिकांश हिस्सा करने जा रहा है। यह साझेदारी है जो मायने रखती है। वहां से, उम्मीद है कि मैं अंदर आ सकता हूं और फिर अंत तक स्थिति के हिसाब से खेलता रहूंगा। अतीत में, हम इसे अंतिम ओवर तक ले जाते और हम वास्तव में खेल हार गए। जितनी जल्दी हम इसे कर सकते हैं, उतनी ही जल्दी डर सिस्टम से बाहर निकल जाता हैं।”

ALSO READ:IPL 2022: अपने इस खिलाड़ी से परेशान हो गयी है KKR, श्रेयस अय्यर करेंगे बड़ा बदलाव, होगा ऑस्ट्रलियाई दिग्गज की एंट्री

IPL 2022: लगातार 3 जीत के बाद खुश नहीं है कप्तान विलियमसन, बताई टीम की सबसे बड़ी कमी, इस खिलाड़ी को बताया जीत का हीरो

केन विलियमसन

IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया है। केन विलियमसन की अगुआई वाली हैदराबाद की यह सीजन की लगातार तीसरी जीत है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने कोलकाता के 176 रन के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर और 13 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया।

विलियमसन ने खिलाड़ियों की करी तारीफ

kane Williamson

मैच के बाद केन विलियमसन टीम की IPL 2022 में  लगातार तीसरी जीत पर खुश दिखे और उन्होंने बताया कि किस तरह उनकी टीम लगातार बेहेतर हो रही है और साथ ही अपने खेल में सुधार भी कर रही है। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में विलियमसन ने कहा,

“यह फिर से एक अच्छा खेल था। केकेआर के खिलाफ गेंद से शुरुआती विकेट लेना अहम था। थोड़ी सी ओस आई जो हमारे लिए मददगार रही। डेथ बॉलिंग भी शानदार रही। राहुल त्रिपाठी अद्भुत थे और एडेन मार्कराम भी, हालांकि विभिन्न भूमिकाओं में। मार्को, अपनी उछाल और गति के साथ, भुवनेश्वर के साथ हमारे आक्रमण का एक बड़ा हिस्सा थे, जो गेंद को स्विंग करते हैं। यह सिर्फ मलिक के लिए मैदान ठीक करने के बारे में है। वह हर गेंद पर 150 किमी को छू लेता है और चौके के लिए एज हो जाता है। लेकिन उन्होंने धैर्य रखा है। ऐसी कई छोटी-छोटी चीजें हैं जिन पर हम काम कर सकते हैं और लोग उन पर काम कर रहे हैं। हम सुधार देख रहे हैं।”

ALSO READ:IPL 2022: भारत के इस युवा खिलाड़ी में रिकी पोंटिंग को दिखा यंग पोंटिंग, बोले इसे तैयार करके भारत को देना चाहता

राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम के सामने KKR पस्त

aiden markram

हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम ने अर्धशतक जड़ा। टीम की शुरुआत खराब रही। पावरप्ले में दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। टीम को दूसरे ही ओवर में अभिषेक शर्मा को आउट करके पैट कमिंस पहला झटका दे दिया। केन विलियमसन को आउट करके हैदराबाद को आंद्रे रसेल ने छठे ओवर में दूसरा झटका दिया। 15वें ओवर में तीसरा झटका लगा। राहुल त्रिपाठी को आंद्रे रसेल ने पवेलियन भेजा। एडेन मार्करम 68 और निकोलस पूरन 5 रन बनाकर नाबाद रहे।

ALSO READ:MI vs PBKS: जिस खिलाड़ी को मुंबई ने बेंच पर बैठा कर एक-एक मौके के लिए तरसा दिया, वही बना पंजाब का हथियार खेला ताबड़-तोड़ पारी

IPL 2022 Points Table Update: लगातार 3 जीत के बाद हैदराबाद को हुआ बम्पर फायदा, बदला दिया पॉइंट टेबल का समीकरण

sunriseres hydrabad ipl 2022

IPL 2022 का 25वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार, 15 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर बनाया.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना कर 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में हैदराबाद की जीत के बाद आईपीएल 2022 की अंक तालिका में भी बदलाव देखने को मिले हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे प्वॉइंट्स टेबल के बदले समीकरण के बारे में.

हार के बाद कोलकाता को इतनी पोज़ीशन का हुआ नुक़सान

WhatsApp Image 2022 04 15 at 11.19.04 PM 1

इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की इस टूर्नामेंट में ये लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. इसी के साथ हैदराबाद की टीम अब अंक तालिका में 7वें नंबर पर पहुंच चुकी है. इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हैदराबाद की जीत से नुकसान हुआ है और वो 8वें नंबर पर पहुंच चुकी है.

वहीं कोलकाता की टीम को इस हार का नुकसान हुआ और वो दूसरे नंबर से खिसक कर अब अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. कुल 6 मैच खेलने के बाद अब उसके खाते में 3 जीत हैं तो वहीं 3 ही मैचों में उसे हार का सामना भी करना पड़ा है.

टॉप 4 में इन टीमों को हुआ हैदराबाद की जीत का फ़ायदा

SRH WIN

इसके अलावा बाकी टीमों की पोज़ीशन के बारे में बात करें तो हैदराबाद की जीत का फ़ायदा राजस्थान को हुआ है और अब वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है. इसके अलावा पहले नंबर पर 5 मैचों में 4 जीतने वाली गुजरात टाइटंस की टीम बनी हुई है.

वहीं पंजाब किंग्स की टीम इस मैच के बाद अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. केएल राहुल की कप्तानी वाली  लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पांचवें नंबर पर बनी हुई है. शनिवार को मुंबई के खिलाफ़ होने वाले मैच में उसकी निगाहें यक़ीनन जीत पर होंगी ताकि वो अंक तालिका में अपनी पोज़ीशन सुधार सके.

यहाँ देखें पूरा पॉइंट टेबल

IPL 2022 16 APRIL POINT TABLE

ALSO READ:IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, IPL 2022 से बाहर हुआ रविंद्र जडेजा का सबसे बड़ा गेमचेंजर

सबसे बुरे हाल में मुंबई और चेन्नई, मुंबई के लिए अगला मैच में “करो या मरो” की स्थिति

मुंबई इंडियंस

इसके अलावा 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस सीज़न में सबसे बुरी हाल में हैं. 5 मैचों में 4 हार के बाद केवल 1 मैच जीतने वाली चेन्नई 9वें नंबर पर है तो वहीं 5 मैचों में लगातार पांचों ही मैच हारने वाली मुंबई की टीम सबसे आखिर में 10वें नंबर पर बनी हुई है.

जिसके बाद अब सबकी निगाहें कल मुंबई और लखनऊ के बीच होने वाले मैच पर भी होंगी. क्योंकि अगर मुंबई इस मैच में भी हारती है तो उसके प्लेऑफ़ की राह लगभग नामुमकिन हो जाएगी.

ALSO READ:IPL 2022: ‘नीलामी में अपने गलत फ़ैसलों की कीमत चुका रही मुंबई इंडियंस, ईशान किशन पर इतना पैसा बर्बाद करना समझ से परे’

राहुल त्रिपाठी ने खेली तूफानी पारी लगाया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक, मैन ऑफ द मैच लेते कप्तान या कोच नहीं इन्हें दिया अपने पारी का श्रेय

राहुल त्रिपाठी

केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर IPL 2022 में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा(54) और आंद्रे रसेल(49*) रन की पारियों की बदौलत 8 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया था। 

जिसे SRH ने राहुल त्रिपाठी की 37 गेंद में 71 और एडेन मार्करम की 68(36)  रन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 17.5 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। यह SRH की लगातार तीसरी जीत है। उसके खाते में अब 5 मैच में 3 जीत और 2 हार के साथ 6 अंक हो गए हैं। लेकिन वो अभी भी सातवें पायदान पर काबिज है।

राहुल त्रिपाठी ने जीता MOM, टीम प्रबंधन को दिया श्रेय 

Rahul Tripathi

राहुल त्रिपाठी ने बल्ले से कमाल कर दिखाया और अपनी पारी में 4 चौके और 6 छक्के भी लगाए। इस पारी के लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच भी दिया गया। मैच के बाद उन्होंने कहा,

“मैंने आज खुद का आनंद लिया। केकेआर के साथ समय खास था और अब एसआरएच के साथ भी खास है। यदि आप नए हैं तो रसेल इसे शॉर्ट डालते हैं, और मैं उस शॉट की तलाश में था अगर गेंद वहा होती। वरुण अच्छी गेंदबाजी करते हैं, मुझे उनसे ऊपर पिच करने की उम्मीद नहीं थी और इसलिए मैने उस ऊंचे शॉट को खेला। यह पूर्व नियोजित नहीं था। यह केकेआर के साथ बहुत खास रहा है, और अब एसआरएच के साथ भी पिछले कुछ मैचों में। मैं पिछले कुछ दिनों से अपने स्वास्थ्य से जूझ रहा हूं और प्रबंधन ने मेरे साथ बहुत अच्छा काम किया है। ऐसे दिन होते हैं जब चीजें कठिन हो जाती हैं, लेकिन मैं कड़ी मेहनत और अच्छे दिनों का आनंद लेता हूं। बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले मैं थोड़ा बेचैन हूं, लेकिन मुझे खुशी है कि मुझे आज यह पारी मिली।”

ALSO READ:KKR vs SRH: ‘देखा आपने राहुल त्रिपाठी को रिटेन न करने का नतीजा’ KKR हार के बाद छाये राहुल त्रिपाठी फैन्स ने लगाये मीम्स का भंडार

त्रिपाठी-मार्करम की साझेदारी ने दिलाई जीत

aiden

राहुल त्रिपाठी ने एडेन मार्करम के साथ 54 गेंद में 94 रन की साझेदारी करके SRH को जीत के करीब पहुंचाया। राहुल 37 गेंद में 71 रन बनाकर रसेल की गेंद पर बाउंड्री पर वेंकटेश अय्यर के हाथों लपके गए। उन्होंने 21 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 6 छक्के जड़े। 

राहुल 133 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद जीत की औपचारिकता एडेन मार्करम ने 36 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी खेलकर पूरी कर दी। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े। उन्होंने लगातार दो छक्के जड़कर मैच का अंत कर दिया।

ALSO READ:IPL 2022: ‘नीलामी में अपने गलत फ़ैसलों की कीमत चुका रही मुंबई इंडियंस, ईशान किशन पर इतना पैसा बर्बाद करना समझ से परे’

IPL 2022: KKR को मिली हार के बाद चमका 21 साल का ये युवा खिलाड़ी, बोला-‘ऐसा लगा जैसे साउथ अफ्रीका में खेल रहा हूँ’

marco jansen

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बीच शुक्रवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में IPL 2022 का 25वां मैच खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए हैं। टीम की ओर से राणा ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। रसल ने 25 गेंदों में नाबाद 49 रन की पारी खेली।

KKR को मिली खराब शुरुआत

andre russell

कोलकाता की शुरुआत खराब रही। एरॉन फिंच 7 रन बनाकर आउट हुए। वेंकटेश अय्यर 6 और नरेन भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान श्रेयस 28 रन पर आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन 7 रन बनाकर आउट हुए। नितीश राणा ने 36 गेंद में 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। नटराजन ने तीन और मलिक ने 2 विकेट लिया है।

इस सीजन में KKR ने पांच में से तीन मैच जीते हैं जबकि हैदराबाद ने चार में से दो मैच जीते हैं। हैदराबाद अपना पिछले मैच गुजरात से आठ विकेट से जीतकर और KKR दिल्ली कैपिटल्स से 44 रन से हार कर उतर रही है।  दोनों टीमें जीत के लिया अपना पूरा जोर लगाएंगी।

ALSO READ:KKRvsSRH STATS: राहुल त्रिपाठी के अंधाधुन पारी के बाद मैच में बने कुल 9 बड़े रिकार्ड्स, अकेले राहुल त्रिपाठी ने बना डाले इतने रिकार्ड्स

युवा मार्को यानसन ने की लाजवाब गेंदबाजी

marco srh

इस मैच में सनराइजर्स के मार्को यानसन ने शानदार गेंदबाजी की। अपने 4 ओवरों में केवल 26 रन देते हुए एक विकेट लिए। मिड इनिंग्स ब्रेक में उन्होंने कहा,

“ऐसा लगा जैसे मैं घर वापस जोबर्ग या सेंचुरियन में गेंदबाजी कर रहा हूं। तेज गेंदबाजों के लिए शानदार कैरी। मुझे लगता है कि हमारा कुल स्कोर बहुत अच्छा है और हमें ओस के साथ इसका पीछा करना चाहिए। हमें लगा कि शॉर्ट गेंद बहुत अच्छा विकल्प है और गति में बदलाव हमारे लिए भी जरूरी है। हमने एक बैठक की थी लेकिन हमने पिच पर चर्चा नहीं की क्योंकि आज हमारा पहला मैच है। हम बस जल्दी से अनुकूलित करना चाहते थे।”

ALSO READ:IPL 2022 SRHvsKKR: 6,6,4 मार्करम ने पैट कमिंस के ओवर में की धुनाई, हैदराबाद को मिली जबरदस्त जीत, इस गलती वजह से कोलकाता को मिली हार

KKR vs SRH: ‘देखा आपने राहुल त्रिपाठी को रिटेन न करने का नतीजा’ KKR हार के बाद छाये राहुल त्रिपाठी फैन्स ने लगाये मीम्स का भंडार

राहुल त्रिपाठी सोशल मीडिया

IPL 2022 में 25वां  मैच कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेल गया जिसमे हैदराबाद को जबरदस्त जीत मिली. नितीश राणा और आंद्र रसेल की पारी की वजह से कोलकाता ने का स्कोर खड़ा किया जिसे हैदराबाद ने 2 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम ने ताबड़-तोड़ पारी खेली. राहुल त्रिपाठी ने जहा 37 गेंद में 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 71 रन बना डाले. वही अफ़्रीकी बल्लेबाज मार्करम ने 36 गेंद में 68 रन बनाये जिसके बाद दोनों बल्लेबाज सोशल मीडिया पर छाये हुए है.

राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना कर 7 विकेट से जीत दर्ज की. जिसके बाद मनीष पांडे और विजयशंकर इन दोनों खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट में आये हुए ये दोनों बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद की बड़ी जीत के साथ ही नीलामी में दिमाग से खरीदारी करने की तारिफ हो रही. फैन्स सोशल मीडिया पर खूब मीम्स भी बना रहे है आइये देखते है फैन्स का रिएक्शन…

https://twitter.com/its_mdrazib/status/1515019199684378624

https://twitter.com/imskkaizar/status/1515032933983485952

https://twitter.com/mawabro17/status/1515027324542287877

https://twitter.com/Royalrider119/status/1515024353574141952

ALSO READ:IPL 2022: अपने इस खिलाड़ी से परेशान हो गयी है KKR, श्रेयस अय्यर करेंगे बड़ा बदलाव, होगा ऑस्ट्रलियाई दिग्गज की एंट्री

KKRvsSRH STATS: राहुल त्रिपाठी के अंधाधुन पारी के बाद मैच में बने कुल 9 बड़े रिकार्ड्स, अकेले राहुल त्रिपाठी ने बना डाले इतने रिकार्ड्स

SRH WIN

आईपीएल 2022 का 25वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार, 15 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर बनाया.

WhatsApp Image 2022 04 15 at 11.22.23 PM

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना कर 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में दोनों टीमों की तरफ़ से खेली गई बेहतरीन क्रिकेट के चलते इस मैच में कुल  रिकॉर्ड बने तो वहीं राहुल त्रिपाठी ने शानदार खेल दिखाते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और इतिहास रच दिया. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में.

ALSO READ:IPL 2022: भारत के इस युवा खिलाड़ी में रिकी पोंटिंग को दिखा यंग पोंटिंग, बोले इसे तैयार करके भारत को देना चाहता

मैच के कुल 9 रिकॉर्ड्स में इतने राहुल त्रिपाठी के नाम, टीम को जीत दिला कर रचा इतिहास

राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी

1. कोलकाता और हैदराबाद की टीम अभी तक कुल 22 बार आईपीएल में खेल चुकी है. इन मैचों में केकेआर ने 14 जीते हैं तो वहीं हैदराबाद को 8 मैचों में जीत मिली है.

2. इस मैच में केन विलियमसन ने अपने 2000 आईपीएल रन पूरे किए. इसी के साथ हैदराबाद के लिए ये आँकड़ा छूने वाले वो तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं.

3. नितीश राणा ने अपना 48वाँ रन बनाते ही 1500 आईपीएल रनों का आँकड़ा छू लिया.

4. श्रेयस अय्यर ने इस मैच में अपने 2500 आईपीएल रन पूरे किए हैं.

5. राहुल त्रिपाठी ने 3 चौकों के साथ आईपीएल में 150 चौकों का आंकड़ा छू लिया है.

6. एडन मार्करम ने इस मैच अपना दूसरा आईपीएल अर्धशतक पूरा किया.

7. राहुल त्रिपाठी ने इस मैच में अपने 1500 आईपीएल रनों का आँकड़ा छुआ.

8. सनराइजर्स हैदराबाद इस सीज़न में अपना लगातार तीसरा मैच जीता है.

9. राहुल त्रिपाठी ने आज आईपीएल में 8 विकेट का आँकड़ा छुआ.

ALSO READ:IPL 2022: मैच से पहले KKR को लगा बड़ा झटका, IPL 2022 से बाहर हुआ यह धाकड़ खिलाड़ी, ये दिग्गज बनेगा रिप्लेसमेंट