marco jansen

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बीच शुक्रवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में IPL 2022 का 25वां मैच खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए हैं। टीम की ओर से राणा ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। रसल ने 25 गेंदों में नाबाद 49 रन की पारी खेली।

KKR को मिली खराब शुरुआत

andre russell

कोलकाता की शुरुआत खराब रही। एरॉन फिंच 7 रन बनाकर आउट हुए। वेंकटेश अय्यर 6 और नरेन भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान श्रेयस 28 रन पर आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन 7 रन बनाकर आउट हुए। नितीश राणा ने 36 गेंद में 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। नटराजन ने तीन और मलिक ने 2 विकेट लिया है।

इस सीजन में KKR ने पांच में से तीन मैच जीते हैं जबकि हैदराबाद ने चार में से दो मैच जीते हैं। हैदराबाद अपना पिछले मैच गुजरात से आठ विकेट से जीतकर और KKR दिल्ली कैपिटल्स से 44 रन से हार कर उतर रही है।  दोनों टीमें जीत के लिया अपना पूरा जोर लगाएंगी।

ALSO READ:KKRvsSRH STATS: राहुल त्रिपाठी के अंधाधुन पारी के बाद मैच में बने कुल 9 बड़े रिकार्ड्स, अकेले राहुल त्रिपाठी ने बना डाले इतने रिकार्ड्स

युवा मार्को यानसन ने की लाजवाब गेंदबाजी

marco srh

इस मैच में सनराइजर्स के मार्को यानसन ने शानदार गेंदबाजी की। अपने 4 ओवरों में केवल 26 रन देते हुए एक विकेट लिए। मिड इनिंग्स ब्रेक में उन्होंने कहा,

“ऐसा लगा जैसे मैं घर वापस जोबर्ग या सेंचुरियन में गेंदबाजी कर रहा हूं। तेज गेंदबाजों के लिए शानदार कैरी। मुझे लगता है कि हमारा कुल स्कोर बहुत अच्छा है और हमें ओस के साथ इसका पीछा करना चाहिए। हमें लगा कि शॉर्ट गेंद बहुत अच्छा विकल्प है और गति में बदलाव हमारे लिए भी जरूरी है। हमने एक बैठक की थी लेकिन हमने पिच पर चर्चा नहीं की क्योंकि आज हमारा पहला मैच है। हम बस जल्दी से अनुकूलित करना चाहते थे।”

ALSO READ:IPL 2022 SRHvsKKR: 6,6,4 मार्करम ने पैट कमिंस के ओवर में की धुनाई, हैदराबाद को मिली जबरदस्त जीत, इस गलती वजह से कोलकाता को मिली हार

Published on April 16, 2022 8:06 am