sunriseres hydrabad ipl 2022

IPL 2022 का 25वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार, 15 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर बनाया.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना कर 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में हैदराबाद के गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाज़ी के बाद पर्पल कैप की रेस के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पर्पल कैप की रेस के बदले समीकरणों के बारे में.

टी नटराजन ने पर्पल कैप की रेस में मारी जोरदार एंट्री

टी नटराजन

पहली पारी में टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने वाली हैदराबाद के लिए 30 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसी के साथ अब वो कुल 11 विकेट्स के साथ पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं.

वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर राजस्थान के सीनियर लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल 12 विकेट्स के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. पिछले मैच में चहल ने राजस्थान के लिए गेंदबाज़ी करते हुए 1 विकेट चटकाया था. वहीं इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव  10 विकेट के आँकड़े के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

दिल्ली-बैंगलोर मैच में सबकी निगाहें कुलदीप यादव पर

कुलदीप यादव post match presentation
कुलदीप यादव पोस्ट मैच (kuldeep yadav pc)

कोलकाता के खिलाफ़ टी नटराजन के शानदार प्रदर्शन के बाद पर्पल कैप की लिस्ट में कोलकाता के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव पांचवें और आखिरी नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बैंगलोर के लिए खेलने वाले श्रीलंका के युवा स्पिनर वनिंदु हसारांगा मौजूद हैं.

शनिवार को दिल्ली और बैंगलोर के बीच होने वाले मैच में सभी की निगाहें कुलदीप यादव की गेंदबाज़ी पर होंगी. इस मैच में अगर कुलदीप यादव 2 या उससे ज़्यादा विकेट लेने में सफ़ल रहते हैं तो वो पर्पल कैप की रेस में शीर्ष स्थान पर पहुंच सकते हैं.

ALSO READ:IPL 2022 Points Table Update: लगातार 3 जीत के बाद हैदराबाद को हुआ बम्पर फायदा, बदला दिया पॉइंट टेबल का समीकरण

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा विकेट 
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
युज़वेंद्र चहल 5 5 20.0 0 136 12 4/41 11.33 6.80 10.0 1 0
(राजस्थान)
टी नटराजन 5 5 20.0 0 170 11 3/37 15.45 8.50 10.9 0 0
(सनराइजर्स हैदराबाद)
कुलदीप यादव 4 4 15.4 0 116 10 4/35 11.60 7.40 9.4 1 0
(दिल्ली कैपिटल्स)
वनिंदु हसारांगा 5 5 19.0 0 155 10 4/20 15.50 8.15 11.4 1 0
(आरसीबी)
उमेश यादव 6 6 24.0 1 163 10 4/23 16.30 6.79 14.4 1 0
(केकेआर)

ALSO READ:IPL 2022 LSGvsMI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ केएल राहुल इन खिलाड़ियों को देंगे मौका, ऐसी होगी लखनऊ की प्लेइंग XI

Published on April 16, 2022 1:15 pm