Placeholder canvas

गौतम गंभीर ने बताया विश्व कप फाइनल में क्यों टी20 की तरह बल्लेबाजी करने में नाकामयाब रहे सूर्यकुमार यादव

GAUTAM GAMBHIR ON SKY

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. जहां भारतीय टीम को 5 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा था. भारत इस मैच से पहले लगातार 10 मैचों में जीत हासिल कर चूका था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को अंतिम मैच में एकतरफा मुकाबले में शिकस्त देने में सफल रहा.

दिग्गज भारतीय खिलाड़ी बता रहे भारत के हार की वजह

भारत के हार की वजह को अलग-अलग दिग्गज खिलाड़ी अपने तरीके से बयाँ कर रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और केएल राहुल के बीच हुई धीमी साझेदारी को भारत के हार का कारण बताया, तो हरभजन सिंह ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को ही भारत के लिए काल बता दिया.

अब पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रहे वसीम अकरम ने भी भारत के हार पर अपना मत रखा है. वसीम अकरम और गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी क्रम को भारत के हार की वजह बताया है.

गौतम गंभीर ने कही ये बात

गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की तकनीकी पर सवाल उठाते हुए कहा कि

 “मुझे समझ नहीं आया कि जडेजा को सूर्यकुमार यादव से ऊपर क्यों भेजा गया. क्यों सूर्या को नंबर सात पर डिमोट किया गया? मेरे हिसाब से यह फैसला एकदम सही नहीं था.”

वहीं वसीम अकरम ने भी कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के इस फैसले को बकवास बताते हुए कहा कि

 “मेरा मतलब यह है कि वह टीम में बतौर बल्लेबाज खेल रहे थे. मैं इस मूव तो तब समझ सकता था, जब टीम में हार्दिक पांड्या मौजूद होते.”

गौतम गंभीर ने कहा अगर 6 नंबर पर आते सूर्या तो कुछ और होता परिणाम

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि अगर सूर्या को फाइनल मैच में नंबर छह पर भेजा गया होता, तो शायद चीजें कुछ और होतीं. उन्होंने कहा,

“आप सोचिए कि अगर केएल राहुल इस टेम्परामेंट के साथ कोहली के साथ खेल रहे होते, तब सूर्यकुमार को ऊपर भेजकर अटैकिंग क्रिकेट खेलने का फैसला समझ आता, क्योंकि तब आपके पास पीछे जडेजा मौजूद थे.”

उन्होंने आगे कहा कि

 “एक एक्सपर्ट के लिए यह कहना बेहद आसान है कि सूर्यकुमार संघर्ष कर रहे थे, लेकिन प्लेयर का माइंडसेट होता है कि अगर वह आउट हो गए, तो अगले बल्लेबाज मोहम्मद शमी, बुमराह और सिराज होंगे. हालांकि, अगर सूर्या को यह पता होता कि अगले बल्लेबाज के रूप में जडेजा आएंगे, तो उनका माइंडसेट कुछ और होता.”

ALSO READ: “मै पहले भी….” ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीताने के बाद रिंकू सिंह ने भरी हुंकार, बताया कैसे खेली दबाव भरी पारी

“उनसे मेरी सफलता नहीं पच रही है” विश्व कप 2023 फाइनल बाद भड़के मोहम्मद शमी, लाइव टीवी पर लगाई इस दिग्गज को फटकार

Mohammed Shami

आईसीस विश्व कप 2023 अब खत्म हो चूका है. भारतीय टीम ने लगातार 10 मैचों में जीत हासिल की, लेकिन सबसे अहम मैच फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथो 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. विश्व कप 2023 के शुरुआती 3 मैचों में मोहम्मद शमी को खेलने का मौका नही मिला, लेकिन इसके बाद उन्होंने हार्दिक पंड्या की जगह टीम में वापसी की और 23 विकेट लेकर गोल्डन बॉल पाने वाले खिलाड़ी बने.

मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी पर पाकिस्तानियों ने उठाए सवाल

मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 के अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके, जिसके बाद अगले मैच में उन्होंने फिर 4 विकेट और तीसरे मैच में 5 विकेट झटके, जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल उठाना शुरू किया. कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कहा कि भारत को अंपायर दूसरी गेंद देते हैं, तो किसी ने कहा की गेंद में स्प्रिंग लगी थी.

मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करके नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले जवाब दिया था, लेकिन अब मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को फटकार लगाई है.

शमी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बात रखी, उन्होंने कहा,

“मैं तो दुआ करता हूं कि और भी कई गेंदबाज इस तरह का परफॉर्मेंस करें और आगे आए. मुझे तो किसी से जलन नहीं होती. अगर आप दूसरे की सफलता का आनंद लेना सीख लेंगे तो मुझे लगता है कि आप और भी अच्छे खिलाड़ी बनोगे. शमी ने आगे ये भी कहा कि, देखिए जब मैं परफॉर्मेंस कर रहा था, पहले मैच में 4 और फिर 5 विकेट लिया तो मेरी यह सफलता पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों को हजम नहीं हुई”.

मोहम्मद शमी ने आगे कहा कि

“जब से विश्व कप चल रहा था तो कई दिनों से सुनता आ रहा था कि ..कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मेरी सपलता हजम नहीं हो रही थी. मैं क्या करूं, उनके दिमाग में ये है कि हम बेस्ट हैं.  भाई बेस्ट वो होता है जो टाइम पर परफॉर्म करें. मैं उसी को मानता हूं जो कड़ी मेहनत करें जो टीम के लिए समय आने पर परफॉर्म करें. अब आप उसमें  कंट्रोवर्सी बना रहे हैं. आपको कोई अलग गेंद मिल रही है, आपके गेंद की कलर अलग है..आईसीसी ने आपको अलग से गेंद दे दी है. अरे भाई, सुधर जाओ यार..”

वसीम अकरम ने की थी मोहम्मद शमी की तारीफ़

जब पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद शमी की गेंदबाजी पर सवाल उठा रहे थे, तब पाकिस्तान से शोएब अख्तर और वसीम अकरम ने मोहम्मद शमी को सपोर्ट किया था. वसीम अकरम ने लाइव शो में गेंद लेकर प्रैक्टिल में समझाया था कि कैसे मोहम्मद शमी गेंद से कहर ढा रहे हैं.

अब इस इंटरव्यू में मोहम्मद शमी ने वसीम अकरम को लेकर कहा कि

“आप देखिए उसकी उन्हीं बातों पर वसीम भाई ने भी एक इंटरव्यू में समझाई है कि कैसे बॉल आती है बॉक्स में, कैसे गेंद टीम को मिलती है. उसके बाद भी..तब समझ में आता है कि आप प्लेयर न हो..लेकिन आप तो क्रिकेट खेले हो,  इसके बाद भी ..आप पूर्व क्रिकेटर हो और इसके बाद भी ऐसी बातें कर रहे हैं. ऐसे में आपकी बात पर लोग हंसेंगे ही. शमी ने आगे ये भी कहा कि, ऐसी बातें सुनने के बाद मैंने पोस्ट भी शेयर किया. लेकिन हां बोलने में कड़वा हूं लेकिन उस समय मुझे जो लगा मैंने किया.”

ALSO READ: सुरेश रैना की टूक-टूक बल्लेबाजी, अब्दुल रज्जाक ने गेंद से मचाया धमाल, पवन-बिन्नी ने दिलाई जीत, देखें वीडियो

वसीम अकरम ने आईसीसी विश्व कप 2023 के विजेता को लेकर की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम बनेगी विजेता

WASIM AKARAM WORLD CUP 2023

आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में 3 विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. 2003 के बाद ये पहला मौका है, जब भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में एक दूसरे के सामने होंगे.

वसीम अकरम ने की फाइनल को लेकर भविष्यवाणी

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब आने वाले रविवार को अहमदाबाद में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. इसके पहले ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है.
वसीम अकरम ने कहा कि
“इस बार लगता है कि भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप का खिताब छठी बार जीत सकती है.”
वसीम अकरम के अलावा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी विश्व कप विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है. शोएब अख्तर ने कहा कि
“जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया बडे़ मैचों में खेलती है उससे पलड़ा ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारी है और टीम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है.”

2003 में ऑस्ट्रेलिया और भारत थे आमने-सामने

विश्व कप 2023  में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम का मुकाबला फाइनल में हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब जीतने में सफल रही थी.
2003 के विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 2 विकेट पर 359 रन बनाए थे, जिसमें रिकी पोंटिंग ने नाबाद 140 रन और डेमियन मार्टिन ने 88 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद भारतीय टीम 234 रन ही बना सकी थी.
भारत की ओर से सहवाग ने 81 गेंद पर 82 रन ठोके थे. रिकी पोंटिंग को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था.
हालांकि इस बार बात कुछ अलग है, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से कहीं ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.

“आज शमी जो कुछ भी है उसका पूरा श्रेय मैं..”मोहम्मद शमी को लेकर वसीम अकरम ने सबके सामने कही हैरान करने वाली बात

WASIM AKARAM SHAMI

मोहम्मद शमी इस साल आईसीसी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मोहम्मद शमी ने अब तक खेले गये मैचों में 23 विकेट हासिल किया है. विश्व कप के शुरुआती मैचों में मोहम्मद शमी, भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को तो हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया, लेकिन उसके बाद मोहम्मद शमी ने जो शानदार प्रदर्शन किया उसकी हर तरफ तारीफ़ हो रही है.

वसीम अकरम ने की मोहम्मद शमी की तारीफ़

दरअसल आईपीएल के दौरान वसीम अकरम, कोलकाता नाईट राइडर्स के गेंदबाजी कोच हुआ करते थे और उस समय मोहम्मद शमी, केकेआर का हिस्सा हुआ करते थे. अब जब मोहम्मद शमी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लोग उनकी सफलता का पूरा श्रेय वसीम अकरम को दे रहे हैं, लेकिन वसीम अकरम ने कुछ ऐसा कहा है सभी का दिल जीत लिया है.

वसीम अकरम ने एक पाकिस्तान टीवी चैनल पर कहा कि

“वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट बंगाल से खेल रहा था. जब वह पहली बार मिला था तो उसने कहा था कि वह पॉलिटिकल फैमिली से आता है . उसके अंदर सीखने की बड़ी भूख थी. मुझे याद है कि ब्रेक लेकर जब मुझे पाकिस्तान आना था तो वह मुझे एयरपोर्ट पर भी छोड़ने आया था. उसके कहा कि, मैं यहां इसलिए आया हूं कि आपके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकूं और आपसे बात करके अपनी गेंदबाजी पर मेहनत कर पाऊं.”

वसीम अकरम ने आगे कहा कि

 “शमी जो भी है वह आजके दौर में वह उसकी अपनी मेहनत है. मेरे से वह कुछ सीख गया है तो यह उसकी मेहनत है कि वह कितना सीखने के लिए उत्सुक था. अपनी गेंदबाजी में उसने क्या-क्या बदलाव किए. वह हमेशा मुझसे बैटिंग में बॉलिंग में सवाल पूछता रहता था.  मैंने उससे कहा था कि चाहे जो भी हो ट्रेनिंग नहीं छोड़नी है. मैंने उससे कहा था कि मैं कुछ समय के लिए ही जा रहा हूं, आकर मैं चेक करूंगा. वसीम ने सीधे तौर पर कहा कि वह आज जहां भी पहुंचा है वह उसकी सीखने की ललक के कारण और उसकी अपनी मेहनत है. वसीम ने कहा कि, “वेलडन शमी, मुझे आपपर गर्व है.”

19 नवंबर को भारत खेलेगा ऑस्ट्रेलिया से फाइनल

भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में 70 रनों से न्यूजीलैंड को मात देकर आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल के दूसरे मैच में 3 विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है.

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी विश्व कप में 20 सालों बाद एक दूसरे से भिड़ेंगे. भारतीय टीम इस साल अब तक विश्व कप 2023 में अविजित रही है. भारत ने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है.

ALSO READ: भारतीय टीम में नहीं मिल रहे मौके से निराश साईं सुदर्शन ने किया विदेश का रुख, 7 समंदर पार इस टीम के लिए खेलते आयेंगे नजर

‘रोहित-विराट के बाद ये होगा भारत का स्टार बल्लेबाज…’ वसीम अकरम ने टीम इंडिया के इस विस्फोटक खिलाड़ी को बताया भारत का भविष्य

VIRAT KOHLI AND ROHIT SHARMA

टीम इंडिया की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 अब अपने चरम पर पहुंच गया। भारत ने पहला सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में एंट्री कर ली है। अब इंतजार दूसरी फाइनलिस्ट टीम का है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम इंडिया के एक विस्फोटक बल्लेबाज की तारीफ की है। उन्होंने इस खिलाड़ी को भारत के भविष्य का स्टार बताया है।

भारत ने जीता सेमीफाइनल

बता दें कि टीम इंडिया ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री कर ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की सेंचुरी के दमपर टीम का स्कोर 397 रनों तक पहुंचा।

इसके बाद मोहम्मद शमी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाकर विरोधी टीम के खेमा तहस-नहस कर दिया। अब टीम की नज़र 19 नवंबर को होने वाले फाइनल मैच पर टिकी है।

वसीम अकरम ने की इस बल्लेबाज की तारीफ

इस बीच पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम इंडिया के धाकड़ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद भारत के भविष्य का स्टार प्लेयर बताया है।

अकरम ने कहा कि,

“रोहित शर्मा जिस तरह की शुरुआत करते हैं, हम उसी के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने 162 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 10 ओवरों में 82 रन बनाए, जो कि शुरुआती कदम था। उनके द्वारा खेले गए शॉट्स को देखिए। विपक्ष पर दबाव निश्चित रूप से बढ़ता है। और गिल ने आश्चर्यजनक रूप से अच्छा खेला। वह कितना अच्छा खिलाड़ी है. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और रोहित और विराट के बाद वह भारतीय टीम का भविष्य हैं। वे अभी भी अपने चरम पर हैं, इसमें कोई शक नहीं।”

गिल ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

गौरतलब है कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने कीवी टीम के खिलाफ बीते दिन शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 66 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 80 रनों की दमदार पारी खेली।

हालांकि, मैच के बीच में उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। लेकिन डेथ ओवर्स में वे क्रीज पर लौट आए थे।

ALSO READ: हो गया तय! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का आईसीसी विश्व कप 2023 जीतना तय, बन रहा ये संयोग!

Team India:  ‘वो सर्वश्रेष्ठ है…’ शाहीन शाह अफरीदी और जसप्रीत बुमराह में से इस खिलाड़ी को वसीम अकरम ने बताया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

JASPRAIT BUMARAH SHAHEEN SHAH AFRIDI

वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) का विजय सफर जारी है। भारत ने अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। इसी के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम प्वॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है। भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं।

इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारत के लिए हर मैच में विकेट चटकाए हैं और विरोधी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाई हैं। यही वजह है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने उनकी तारीफ की है।

इंग्लैंड के लिए काल साबित हुए बुमराह

बता दें कि रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच इस टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के लिए उपयोगी साबित हुए। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ घातक गेंदबाजी कर 3 विकेट हासिल किए। टीम इंडिया (Team India) ने इस मैच में 100 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

भारत की इस जीत के बाद पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में वह (बुमराह) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।

वसीम अकरम ने कहा कि,

“बुमराह पहले ओवर से ही अंदर आती गेंदें डाल रहे थे और कुछ को बाहर स्विंग करवा रहे थे। उनकी लेंथ और सीम पोजिशन शानदार है। जब चाहे यॉर्कर डाल सकते हैं, वह इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। वह जिस तरह से नियंत्रण, गति, वैरिएशन के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं, एक पूर्ण गेंदबाज हैं। जब बुमराह बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अराउंड द विकेट गेंदबाजी करते हैं, तो वह मेरे आउटस्विंगर्स और दाएं हाथ के बल्लेबाजों के समान गेंदबाजी करते हैं। लेकिन बुमराह का नई गेंद से मुझसे बेहतर नियंत्रण है।”

बुमराह से आगे हैं अफरीदी

गौरतलब है कि वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी खेलते हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने भी इस टूर्नामेंट में घातक गेंदबाजी की है। 23 वर्षीय गेंदबाज ने 7 मैचों में 20.40 के औसत से अब तक 15 विकेट हासिल किए हैं।

इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अफरीदी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 15.07 के औसत से 6 मैचों में 14 विकेट लेकर चौथे नंबर पर बने हुए हैं।

ALSO READ: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भी फ्लॉप साबित हुए शुभमन गिल, अगले मैच में ये खिलाड़ी करेगा रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत

“भारतीय टीम की गेंदबाजी……” मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को लेकर ये क्या बोल गये पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम

wasim akaram on shami and bumrah

आईसीसी विश्व कप 2023 के 29वें मैच में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड के साथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुआ. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों के दम पर भारतीय टीम को 229 रनों पर रोक दिया. भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रनों की पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने भी विस्फोटक पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 229 रन बनाया.

भारत के सामने 100 रनों से जीता भारत

भारतीय क्रिकेट टीम जब अपने लक्ष्य का बचाव करने उतरी तो ऐसा लगता था कि टीम इंडिया ने 30 से 40 रन कम बनाया है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लक्ष्य का बचाव ऐसा किया कि इंग्लैंड को 229 रन भी 400 लगने लगे. इंग्लैंड को भारतीय गेंदबाजों ने पहले 10 ओवर में ही 4 झटके दे डाले.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट झटक डाले. वहीं इसके बाद मोहम्मद शमी ने 8वें ओवर की अंतिम गेंद और 10वें ओवर की पहली ही गेंद पर 2 विकेट झटक कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया.

इसके बाद कुलदीप यादव ने भी 2 विकेट लिए और इंग्लैंड की जीत की उम्मीद बिलकुल खत्म ही हो गई और अंत में इंग्लैंड को भारतीय गेंदबाजों ने मात्र 129 रनों पर आलआउट कर दिया. इस तरह से भारतीय टीम ने 100 रनों से ये मैच जीतकर पॉइंट टेबल के टॉप पर अपना कब्जा बनाये रखा.

वसीम अकरम ने बांधे तारीफों के पूल

भारतीय टीम के जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने तारीफों के पूल बांधे. वसीम अकरम ने कहा कि

‘टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों शानदार दिखे. वह दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक दिख रहे हैं. बुमराह और सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की. शमी ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया.’

वसीम अकरम ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की भी काफी तारीफ की. पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने कहा,

‘हमें ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड इस मुकाबले में जीत दर्ज कर लेगा लेकिन बल्लेबाजी के लिए विकेट मुश्किल थी. खासकर भारत की बल्लेबाजी के दौरान.’

वहीं वसीम अकरम ने भारतीय टीम के निचले क्रम केबल्लेबाजों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा,

‘भारत के लिए अभी तक सिर्फ एक ही बल्लेबाज ऐसा है जो रन नहीं बना सका है, वो है सूर्यकुमार यादव. इस मैच में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और 49 रन बनाए. भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी बढ़िया बल्लेबाजी की. बुमराह और कुलदीप ने 9वें विकेट के लिए जरूरी 21 रन जोड़े. यह 21 रन ऐसे विकेट पर 50-60 रनों के बराबर होते हैं.’

ALSO READ: World Cup 2023: हार्दिक पंड्या की वापसी पर प्लेइंग 11 से कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता, टीम इंडिया पर बन गया है बोझ!

IND vs PAK: विराट कोहली से जर्सी लेकर बाबर आजम ने दिखाई चौंड़! सरेआम इस शख्स को मारा धक्का, जानिए क्यों की ये शर्मनाक हरकत

BABAR AZAM AND VIRAT KOHLI IND VS PAK

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच शनिवार को वनडे विश्व कप 2023 का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों  टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों का मामूली लक्ष्य थमाया जिसे टीम इंडिया ने 117 गेंदों के शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत लिया।

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मुकाबले के बाद विरोधी टीम के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली से एक खास डिमांड की थी। उन्होंने किंग कोहली से दो जर्सी मांगी जिनपर उनका साइन है। विराट ने बाबर की इस मांग को पूरा किया और उन्हें साइन की हुई दो जर्सी भेंट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।

बाबर आजम की इस हरकत पर फैंस को आया गुस्सा

इस दौरान एक घटना ऐसी भी घटी जिसने सभी को हैरान कर दिया। वर्ल्ड क्रिकेट के दो शानदार क्रिकेटर जिस वक्त आपस में चर्चा कर रहे थे तभी एक शख्स उनके पास खड़ा हो गया। बाबर ने उसे जर्सी थमा दी।

विराट कोहली और बाबर आपस में कुछ चर्चा कर रहे थे, तभी पाकिस्तान के कप्तान ने उन्हें हल्का सा धक्का दिया और ड्रेसिंग रुम की तरफ जाने का इशारा किया।

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्रोलर्स ने बाबर आजम को निशाने पर लिया है। कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘ये दिखाता है कि बाबर आजम किस तरह का आदमी है।‘

वसीम अकरम ने लगाई कप्तान को फटकार

गौरतलब है कि भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के बाद मेहमान टीम के कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली से उनकी जर्सी मांगी थी।

इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान को फटकार लगाई थी।

अकरम ने एक टीवी शो के दौरान इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि,

“आज ये दिन नहीं था कि आप बड़ा मुकाबला गंवाने के बाद सबके सामने इस तरह से जर्सी गिफ्ट लें। जब मैंने ये देखा तो ऐसा ही कहा..आप अगर ऐसा करना ही चाहते थे और आपके चाचा के पुत्तर (लड़के) ने आपसे कहा था कि कोहली की टीशर्ट लेकर आना तो आप मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर ऐसा कर सकते थे। सार्वजनिक रूप से ऐसा नहीं करना चाहिए था।”

ALSO READ: “विश्व कप 2023 का वो सबसे खतरनाक कप्तान” रिकी पोंटिंग ने कहा अकेले अपनी टीम को बना देगा विश्व विजेता

IND vs PAK: ‘अगर चाचा के पुत्तर ने…’ बाबर आजम ने लिया विराट कोहली से गिफ्ट तो भड़क गए वसीम अकरम!

BABAR AZAM AND VIRAT KOHLI

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच शनिवार को वनडे विश्व कप 2023 का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों  टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों का मामूली लक्ष्य थमाया जिसे टीम इंडिया ने 117 गेंदों के शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत लिया।

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मुकाबले के बाद विरोधी टीम के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली से एक खास डिमांड की। उन्होंने किंग कोहली से दो जर्सी मांगी जिनपर उनका साइन है। विराट ने बाबर की इस मांग को पूरा किया और उन्हें साइन की हुई दो जर्सी भेंट की।

बाबर आजम के इस फैसले पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान को फटकार लगाई।

वसीम अकरम ने लगाई बाबर आजम को फटकार

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से जुड़े एक टीवी शो के पैनल का हिस्सा रहे वसीम अकरम से एक फैन ने पूछा कि,

“मैंने देखा कि बाबर आजम को विराट से 2 टीशर्ट मिलीं। टीवी चैनल पर इस वीडियो को लगातार दिखाया जा रहा है। मैं इतना पूछना चाहता हूं कि जब आप इतने निराशाजनक तरीके से मुकाबला हार गए, इससे पाकिस्तान के फैंस दुखी हैं तो फिर बाबर को सबके सामने विराट से जर्सी नहीं लेनी चाहिए थी।”

इस पर वसीम अकरम ने रिएक्ट करते हुए कहा कि,

“आज ये दिन नहीं था कि आप बड़ा मुकाबला गंवाने के बाद सबके सामने इस तरह से जर्सी गिफ्ट लें। जब मैंने ये देखा तो ऐसा ही कहा..आप अगर ऐसा करना ही चाहते थे और आपके चाचा के पुत्तर (लड़के) ने आपसे कहा था कि कोहली की टीशर्ट लेकर आना तो आप मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर ऐसा कर सकते थे। सार्वजनिक रूप से ऐसा नहीं करना चाहिए था।”

भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर

बता दें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम को ताश के पत्तों की तरह बिखरने पर मजबूर कर दिया। शार्दुल ठाकुर के अलावा भारतीय टीम के सभी गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने बल्लेबाजी के दौरान भी अपनी छाप छोड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ी। भारत की इस जीत में रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ 63 गेंदों में 86 रन बनाए। इस शानदार पारी के दौरान हिटमैन के बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

ALSO READ: World cup 2023: शाहिद अफरीदी ने अपने दामाद को भी नहीं छोड़ा, भारत से मिली शर्मनाक हार पर बिफरे पूर्व कप्तान

पाकिस्तान की हार के बाद बाबर आजम ने विराट कोहली से मांगी जर्सी, भड़के वसीम अकरम ने सुनाई खरी खरी

WASIM AKRAM ON VIRAT KOHLI BABAR AZAM

क्रिकेट एक खेल है. यह कोई युद्ध नही. कई बार क्रिकेट फैंस यह भूल जाते है. फैंस भूले तो फिर भी चलता है, लेकिन जब पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और क्रिकेट के हीरो यह बात भूल जाए तो समस्या खड़ी हो जाती है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली से उनकी जर्सी मांगी थी.

विराट कोहली ने बड़े प्यार से अपनी दो जर्सी ऑटोग्राफ के साथ बाबर को दी. सबने इसकी खूब तारीफ की. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम को यह दृश्य पसंद नही आया.

बाबर आजम पर भड़क गए वसीम अकरम

स्काई स्पोर्ट्स पर एक शो आता है. नाम है ‘द पवेलियन’. इस पर मोइन खान, मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक के साथ वसीम अकरम बैठते हैं. इस शो के दौरान वसीम अकरम ने कहा,

‘आज के दिन बाबर आजम को ऐसा नहीं करना चाहिए था. जब मैंने वो तस्वीर देखी तो मैंने यही सोचा कि आज ऐसा करने का दिन नहीं था. यदि आप ये करना चाहते थे और अगर आपके चाचा के लड़के ने कोहली की जर्सी मांगी थी, तो आप मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर उनसे ले लेते.’

वसीम अकरम ने लगाई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की क्लास

वसीम अकरम इस शो के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर खासे भड़के हुए थे. पाकिस्तान के सबसे अहम तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर बोलते हुए अकरम ने कहा कि,

‘मैंने हारिस को कभी बल्लेबाज पर दबाव बनाते नही देखा है. जब बल्लेबाज हिट करने जाता है तब हारिस को विकेट मिल जाता है.’

वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की खूब तारीफ भी की.

ऐसा रहा मैच

टाॅस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. भारत के तरफ से सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की जिससे पाकिस्तान 192 रन पर आलआउट हो गया.

पाकिस्तान के तरफ से सबसे अधिक रन बाबर आजम ने 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए. इसके जवाब में रोहित शर्मा ने 83 और श्रेयस ने 53 रन बनाए, जिससे भारत यह मैच 7 विकेट से जीत गया.

ALSO READ: IND vs PAK: ‘वर्ल्ड कप ICC करा रहा है या BCCI..’ मोहम्मद हफीज ने पूछा बेहूदा सवाल, आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब