WASIM AKRAM ON VIRAT KOHLI BABAR AZAM

क्रिकेट एक खेल है. यह कोई युद्ध नही. कई बार क्रिकेट फैंस यह भूल जाते है. फैंस भूले तो फिर भी चलता है, लेकिन जब पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और क्रिकेट के हीरो यह बात भूल जाए तो समस्या खड़ी हो जाती है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली से उनकी जर्सी मांगी थी.

विराट कोहली ने बड़े प्यार से अपनी दो जर्सी ऑटोग्राफ के साथ बाबर को दी. सबने इसकी खूब तारीफ की. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम को यह दृश्य पसंद नही आया.

बाबर आजम पर भड़क गए वसीम अकरम

स्काई स्पोर्ट्स पर एक शो आता है. नाम है ‘द पवेलियन’. इस पर मोइन खान, मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक के साथ वसीम अकरम बैठते हैं. इस शो के दौरान वसीम अकरम ने कहा,

‘आज के दिन बाबर आजम को ऐसा नहीं करना चाहिए था. जब मैंने वो तस्वीर देखी तो मैंने यही सोचा कि आज ऐसा करने का दिन नहीं था. यदि आप ये करना चाहते थे और अगर आपके चाचा के लड़के ने कोहली की जर्सी मांगी थी, तो आप मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर उनसे ले लेते.’

वसीम अकरम ने लगाई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की क्लास

वसीम अकरम इस शो के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर खासे भड़के हुए थे. पाकिस्तान के सबसे अहम तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर बोलते हुए अकरम ने कहा कि,

‘मैंने हारिस को कभी बल्लेबाज पर दबाव बनाते नही देखा है. जब बल्लेबाज हिट करने जाता है तब हारिस को विकेट मिल जाता है.’

वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की खूब तारीफ भी की.

ऐसा रहा मैच

टाॅस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. भारत के तरफ से सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की जिससे पाकिस्तान 192 रन पर आलआउट हो गया.

पाकिस्तान के तरफ से सबसे अधिक रन बाबर आजम ने 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए. इसके जवाब में रोहित शर्मा ने 83 और श्रेयस ने 53 रन बनाए, जिससे भारत यह मैच 7 विकेट से जीत गया.

ALSO READ: IND vs PAK: ‘वर्ल्ड कप ICC करा रहा है या BCCI..’ मोहम्मद हफीज ने पूछा बेहूदा सवाल, आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब

Published on October 15, 2023 8:54 pm