Placeholder canvas

Virat Kohli या Rohit Sharma नहीं, इन तीन खिलाड़ियों को Ricky Ponting ने बताया World Cup 2023 का बेस्ट प्लेयर

Ricky-Pontings-verdict-on-Indias-world-cup-2023-bid

विश्व कप 2023 में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस विश्व कप में अपना बेस्ट दिया है. विराट ने 8 मैचों में 543 रन बनाए हैं तो इतने ही मैचों में रोहित ने 442 रन ठोक डाले हैं. गेंदबाज़ी में मोहम्मद शामी ने 16 तो जसप्रीत बुमराह ने 15 विकेट प्राप्त किए हैं.

इन प्रदर्शनों के बावजूद जब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने विश्व कप के टाॅप तीन बेस्ट प्लेयर के नाम पूछ गए तो उन्होंने एक भी भारतीय का नाम नही लिया.

किन तीन खिलाड़ियों को बेस्ट मानते हैं रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी के शो पर बातचीत करते हुए उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए, जिन्होंने विश्व कप 2023 में बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है. पोंटिंग ने एडम जम्पा, क्विंटन डिकॉक और मार्को जेनसन को टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर बताया है. उन्होंने कहा,

‘टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एडम जम्पा से आगे देखना काफी मुश्किल है. उन्होंने पहले दो मैचों में कोई विकेट नहीं लिए थे, लेकिन इसके बाद जम्पा ने वापसी की और 18 विकेट के साथ टॉप पर हैं. वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.’

क्विंटन डी काॅक ने अब तक विश्व कप में 8 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 550 रन दर्ज है.

डी काॅक के प्रदर्शन पर बोले रिकी पोंटिग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने आगे कहा,

‘क्विंटन डिकॉक वर्ल्ड कप में 4 शतक लगा चुके हैं और शायद यह उनका आखिरी विश्व कप है. उनसे आगे देखना काफी मुश्किल है, वह साउथ अफ्रीका के बैटिंग ऑर्डर को आगे से लीड कर रहे हैं. आखिरी खिलाड़ी जिसका मैं नाम लेना चाहूंगा वह भी साउथ अफ्रीका के प्लेयर मार्को जेनसन हैं. वह साउथ अफ्रीका को शुरुआती विकेट दिलाने में सफल रहे हैं. पावरप्ले में विकेट निकालकर वह बॉलिंग इनिंग को बेहतरीन तरीके से सेट कर रहे हैं, इसके साथ ही वह निचले क्रम में बल्ले से भी योगदान दे रहे हैं.’

ALSO READ: “एक दिन लोग कहेंगे…”, अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस का सेमीफाइनल में पहुंचने पर बड़ा बयान

रिकी पोंटिंग ने की वर्ल्ड कप के बीच भविष्यवाणी, कहा ये टीम हर हाल में इस साल बनेगी आईसीसी विश्व कप 2023 की विजेता

ricky ponting

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अपने बेहतरीन फॉर्म से गुजर रही है. भारतीय टीम ने अब तक आईसीसी विश्व कप 2023 के अपने 3 मैचों में लगातार जीत हासिल की है. भारत ने अपने पहले ही मैच में 5 बार की विश्व कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दिया. वहीं दूसरे मैच में भारत ने अफगानिस्तान को हराया. इसके बाद भारत ने तीसरे मैच में अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को शिकस्त देकर पॉइंट टेबल के टॉप पर कब्जा कर लिया है.

रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा के तारीफों के बांधे पूल

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी के शो में रोहित शर्मा की तारीफ़ करते हुए कहा,

‘वह बिल्कुल बेपरवाह है, चिंतारहित. वह विचलित नहीं होता. उसके खेल में भी यह दिखता है. वह शानदार बल्लेबाज है और मैदान के भीतर तथा बाहर भी निश्चिंत सा दिखता है.’

वहीं रिकी पोंटिंग आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम को सबसे बड़ा दावेदार माना है. रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत को भारत में हराना सबसे मुश्किल काम है.

ये टीम बनेगी विश्व कप 2023 की विजेता

रिकी पोंटिंग ने कहा

‘विराट काफी जज्बाती खिलाड़ी है. वह प्रशंसकों की सुनता है और उन्हें जवाब भी देता है. उसके जैसे व्यक्ति के लिए यह काम थोड़ा कठिन होता.’

रिकी पोंटिंग ने कहा

‘रोहित शर्मा को कठिनाई नहीं होगी. वह शानदार खिलाड़ी है और कप्तानी भी बहुत अच्छे से कर रहा है.’

रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा की तारीफ़ में आगे कहा,

‘यह नहीं कह सकते कि भारत पर अपेक्षाओं का दबाव नहीं होगा. जरूर होगा लेकिन रोहित इससे निपट सकता है. भारत के पास बहुत प्रतिभाशाली टीम है. उनकी तेज गेंदबाजी, स्पिन, शीर्षक्रम, मध्यक्रम सब कुछ उम्दा है, उन्हें हराना बहुत कठिन होगा.’

ALSO READ: पाकिस्तान टीम पर भारत में टूटा दुखो का पहाड़, एक साथ 5 खिलाड़ी हुए बीमार, बाबर आजम के लिए प्लेइंग 11 बनाना भी मुश्किल

“विश्व कप 2023 का वो सबसे खतरनाक कप्तान” रिकी पोंटिंग ने कहा अकेले अपनी टीम को बना देगा विश्व विजेता

RICKY PONTING

भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन हो रहा है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में अब तक खेले गए तीनों लीग मैच जीते हैं। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीता था। दूसरे मैच में भारत ने अफगानिस्तान को मात दी। वहीं, तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की।

पूर्व कप्तान ने की रोहित शर्मा की तारीफ

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में अब तक खेले गए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने इस दौरान तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। अब टीम की नज़र बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले पर टिकी है।

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा की तारीफ की है। उन्होंने बताया है कि वह बहुत शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं।

रिकी पोंटिंग ने कहा कि,

“वह (रोहित) बहुत शांत स्वभाव का है। वह जो कुछ भी करता है उसमें बहुत शांत रहता है। आप इसे उसके खेलने के तरीके से भी देख सकते हैं। वह काफी संक्षिप्त किस्म के बल्लेबाज भी हैं और मैदान के अंदर और बाहर भी उनका प्रदर्शन इसी तरह का है। हम आराम से बैठकर यह नहीं कह सकते कि किसी स्तर पर दबाव उन पर हावी नहीं होगा, या इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि टूर्नामेंट की विशालता के साथ ही ऐसा होगा, लेकिन वह इसे ले लेंगे और इसका सामना करेंगे।”

भारतीय टीम को लेकर क्या बोले दिग्गज?

इस दौरान रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में भारत को हराना मुश्किल होगा।

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि,

 “मैंने शुरू से ही कहा था कि मुझे लगता है कि टीम इंडिया को हराना कठिन होगा। उनके पास बहुत प्रतिभाशाली टीम है। उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी, अपनी स्पिन और शीर्ष क्रम, मध्य क्रम की बल्लेबाजी से सभी बेस कवर कर लिए हैं। उन्हें हराना बेहद कठिन होगा, लेकिन हम देखेंगे कि वे ज्यादा दबाव आने पर कैसे टिक पाते हैं।”

ALSO READ: सैयद मुश्ताक में खुली उमरान मलिक की पोल, छोटे बच्चों ने जमकर की कुटाई, अब टीम इंडिया में वापसी मुश्किल

ICC वनडे विश्वकप 2023 में भी नहीं टूट पाएंगे विश्वकप इतिहास के इन 5 महान खिलाड़ियों के रिकॉर्ड, आज के बल्लेबाज-गेंदबाज में नही है दम

SACHIN TENDULKAR AND VIRENDRA SEHWAG

भारत में खेले जाने वाले बहुप्रतीक्षित वनडे विश्वकप 2023 को शुरु होने में अब एक हफ़्ते से भी कम समय बचा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पिछले संस्करण का फ़ाइनल खेलने वाली इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस बार टूर्नामेंट की पूरी तरह भारत में ही खेला जाएगा जबकि पिछली बार 2011 में उपमहाद्वीप में खेले गए आईसीसी विश्व कप की मेजबानी भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका ने मिलकर की थी।

टूर्नामेंट में विश्व की 10 बेहतरीन टीमें एक दूसरे के खिलाफ़ 45 ग्रुप मैचों में आमने-सामने होंगी जिसके बाद सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल खेला जाएगा। इसी बीच टूर्नामेंट में क्रिकेट फ़ैंस और एक्सपर्ट्स की नज़रें कई स्टार और दिग्गज खिलाड़ियों पर भी होंगी। फ़ैंस को बेसब्री से इंतज़ार है एक बार फिर से इस विश्वकप में कुछ रिकॉर्ड्स बनते देखने का। लेकिन आईसीसी विश्व कप के इतिहास में कुछ रिकॉर्ड जिनका टूटना इस संस्करण में भी लगभग नामुमकिन सा ही नज़र आ रहा है।

इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे आईसीसी वनडे विश्व कप इतिहास के पांच ऐसे बेमिसाल रिकॉर्ड्स पर..

सचिन तेंदुलकर के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा रन

अभी तक खेले जा चुके 12 विश्व कप संस्करणों में एक संस्करण में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व महान भारतीय सलामी बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने ये रिकॉर्ड आईसीसी वनडे विश्व कप 2003 में अपने नाम किया था। उस टूर्नामेंट में सचिन ने 11 मैचों में कुल 673 रन बनाए थे। इस लिहाज़ से इस रिकॉर्ड को इस बार भी तोड़ पाना किसी भी मौजूदा बल्लेबाज़ के लिए लगभग नामुमकिन सा है।

ग्लैन मैक्ग्रा के वनडे विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट

वनडे विश्व कप के 48 साल के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी तक भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ग्लैन मैक्ग्रा के नाम पर है। उन्होंने अपने 4 आईसीसी विश्व कप (1996 से लेकर 2007 तक) करियर में कुल 71 विकेट अपने नाम किए। मैक्ग्रा ने साल 2007 में ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और उनके जाने 16 साल बाद तक भी उनका ये रिकॉर्ड कायम है। मौजूदा खिलाड़ियों में केवल ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क शीर्ष पांच में आते हैं जिनके नाम विश्व कप करियर में 49 विकेट दर्ज हैं।

रिकी पोंटिंग का सबसे ज़्यादा विश्व कप मैच खेलने का रिकॉर्ड

वनडे विश्व कप के इतिहास में पूर्व विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान, दोनों ही तरह से सबसे ज़्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। बतौर खिलाड़ी पॉन्टिंग ने कुल 46 मैच आईसीसी विश्व कप में खेले हैं।

इसके अलावा बतौर कप्तान भी उनके नाम आईसीसी वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज़्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड है, पॉन्टिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में केवल दो ही मैच हारा है। मौजूदा दौर कि सीनियर खिलाड़ियों की उम्र देखें तो पॉन्टिंग के इस रिकॉर्ड का टूटना भी नामुमकिन सा ही नज़र आता है। पॉन्टिंग तीन बार ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके है जिसमें दो बार वो खुद कप्तान रह चुके हैं।

सुनील गावस्कर की सबसे धीमी पारी

अब से करीब 48 साल पहले 1975 में आईसीसी वनडे विश्व कप इतिहास का पहला विश्व कप इंग्लैंड में प्रूडेंशियल कप के नाम से खेला जा रहा था। विश्व क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ की बादशाहत की दस्तक के अलावा दुनिया आईसीसी वनडे विश्व कप 1975 को एक अनोखे रिकॉर्ड के लिए भी याद करती है।

ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ था पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर के नाम। इंग्लैंड के खिलाफ़ खेले गए एक ग्रुप मैच में गावस्कर पहले ओवर से लेकर आखिरी ओवर तक क्रीज़ पर रुके रहे और 174 गेंदें खेल कर महज़ 36 रन बनाए। न केवल विश्व कप बल्कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये अभी तक सबसे धीमी पारी है। इस लिहाज़ से कोई भी बल्लेबाज़ आज के तेज बल्लेबाज़ी के दौर में रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचना चाहेगा।

क्रिस गेल के सबसे ज़्यादा छक्के

वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा छक्कों के रिकॉर्ड की बात करें तो ये आज भी दिग्गज कैरिबियाई बल्लेबाज़ क्रिस गेल के नाम है। गेल ने अपने विश्व कप करियर में कुल 49 छक्के जड़े और इस गिनती के साथ वो आज भी पहले नंबर पर हैं।
यूनिवर्स बॉस का ये रिकॉर्ड न केवल इस संस्करण बल्कि अगले दो संस्करण में भी टूटता मुश्किल नज़र आ रहा हैं। इसकी एक वजह ये भी है कि मौजूदा बल्लेबाज़ों में भारत के कप्तान रोहित शर्मा के नाम 23 छक्के हैं जो गेल के 49 छक्कों से काफ़ी पीछे है।

ALSO READ:IND vs AUS: विश्व कप के पहले मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 तय! इन 2 खिलाड़ियों की वजह से परेशान हैं कप्तान रोहित शर्मा

पहले डेब्यू के बाद ही Team India के इस खिलाड़ी की दुनिया हुई मुरीद, रिकी पोंटिंग से लेकर नासिर हुसैन ने जमकर की तारीफ

ricky ponting on ishan kishan

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त कई खिलाड़ियों के साथ लगातार कई नए- नए प्रयोग कर रही हैं, जिसके तहत कई खिलाड़ियों को अलग तरह से अपनाया जा रहा है. इस वक्त लगातार टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की जोरो- शोरो से चर्चा चल रही है, जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मुकाबले में कमाल कर दिया है. यही वजह है कि अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस खिलाड़ी की जमकर सराहना हो रही है जिन्हें बतौर ओपनर आने वाले समय में उतारने की बात कही जा रही हैं.

इस खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं को अपने बारे में सोचने पर पूरी तरह मजबूर कर दिया है जिनकी तारीफ अब रिकी पोंटिंग और नासिर हुसैन जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी करते नहीं थक रहे हैं.

Team India के इस खिलाड़ी की जमकर हुई तारीफ

हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं यशस्वी जयसवाल है. भारत के लिए सभी फॉर्मेट में ओपनर बल्लेबाज के रूप में इन्हें उतारना थोड़ी जल्दबाजी जरूर होगी, लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है उसके बाद से ही यह चर्चा तेज हो चुकी है. रिकी पोंटिंग और नासिर हुसैन जैसे खिलाड़ी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

नासिर हुसैन ने कहा कि मैंने जो देखा है इन्होने बेहद ही शानदार शुरुआत की है. आप उन लोगों से बात करें जिन्होंने उसे आईपीएल में देखा है. मैं फिर रिकी पोंटिंग के साथ काम कर रहा हूं और दिनेश कार्तिक भी थे और मैंने उनसे जायसवाल के बारे में पूछा और दोनों ने कहा कि हां, यह लड़का खेल सकता है.

शानदार है खिलाड़ी की तकनीक

आपको बता दे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने 171 रन की शानदार पारी खेली. टी-20 डेब्यू उनका बेहद शानदार रहा. दाएं हाथ की पूर्व बल्लेबाज नासिर हुसैन का कहना है कि यशस्वी जयसवाल के पास अच्छी तकनीक है जो आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) के लिए फायदे की बात साबित हो सकती है.

ALSO READ: IND vs IRE: रोहित शर्मा ने जिस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज में बनाया था अपना हथियार, अपना करियर बचाने के लिए उसे बेंच पर ही बैठाएंगे जसप्रीत बुमराह

लाइव शो में रिकी पोंटिंग के साथ फैंस ने की ऐसी हरकत, गुस्से से लाल-पीले हुए दिग्गज, बोले- ‘ढूंढकर लाओ उसे…’

ricky ponting

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने उम्दा प्रदर्शन के दमपर पूरे विश्व में पहचान स्थापित की है। यही वजह है कि क्रिकेट जगत में उनका काफी सम्मान है। हाल ही में उनके साथ एक ऐसी घटना घटी है जिसने उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है।

एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट में घटी शर्मनाक घटना

दरअसल, ये घटना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज़ सीरीज के पांचवें टेस्ट मुकाबले की है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को एक बार फिर परेशान किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पहले ही दिन 283 रनों पर समेट दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी इस धमाकेदार मुकाबले के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग खेल की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ एक ऐसा वाकया घटा जिसके बाद पूर्व दिग्गज आगबबूला हो गए।

पूर्व कप्तान पर फेंके गए अंगूर

दरअसल, रिकी पोंटिंग स्कॉय स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल में शामिल हैं। वह इस मुकाबले के पहले दिन की समीक्षा करने के लिए ग्राउंड पर मौजूद थे। इस दौरान किसी ने उनपर अंगूर फेंक दिए। हालांकि ये अंगूर उनके शरीर के ऊपर के हिस्से पर नहीं लगे बल्कि पैरों के पास आ गिरे।

ऑडियंस की इस हरकत पर रिकी पोंटिंग आगबबूला हो गए और उन्होंने कमेंट्री के दौरान ही अधिकारियों से उस व्यक्ति का पता लगाने का अनुरोध किया जिसने उनके साथ ये हरकत की। पोटिंग ने कहा कि, “मुझ पर अभी-अभी अंगूर फेंके गए हैं। मुझे यह पता लगाने में कोई परेशानी नहीं होगी कि ऐसा किसने किया।”

इंग्लैंड की आलोचना पड़ी पोटिंग को महंगी

लाइव शो के दौरान हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें रिकी पोटिंग के पैरों के पास कुछ अंगूर गिरते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, पूर्व कप्तान एशेज़ सीरीज के दौरान इंग्लैंड की रणनीतियों की कई बार आलोचनाएं कर चुके हैं। इसी वजह से वह दर्शकों के निशाने पर हैं।

ALSO READ: WTC Points Table के टॉप पर पहुंचा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड सब रह गये पीछे, जानिए किस स्थान पर है भारत

5 कप्तान जिनकी अंपायर्स से हुई थी तगड़ी बहस, धोनी-विराट समेत कई दिग्गज लिस्ट में शामिल

5 CRICKETERS WHO FIGHT WITH UMPIRES

क्रिकेट के नियमों के अनुसार आखिरी फैसला अंपायर्स का ही होता है। उनके निर्णयों पर सवाल उठाना अपराध माना जाता है। यही वजह है कि कई बार क्रिकेटर्स की मैदान पर अंपायर्स से बहस हो जाती है। दोनों के बीच तीखी नोंक-झोंक अक्सर देखने को मिलती है।

आज हम आपको 5 ऐसे कप्तानों के विषय में बताएंगे जिनकी अंपायर्स से मैदान पर तीखी बहस हो चुकी है।

जावेद मियांदाद

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच साल 1985 में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तान जावेद मियांदाद और फील्ड अंपायर के बीच तीखी बहस शुरु हो गई थी। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी और पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट में जीत के लिए सिर्फ दो विकेट की आवश्कता थी।

इस दौरान अंपायर और कप्तान के बीच बहस छिड़ गई थी। दरअसल, वसीम अकरम ने बाउंसर गेंद डाली थी जिसपर अंपायर ने उन्हें वॉर्निंग दे दी। इसपर कप्तान भड़क गए।

रिकी पोंटिंग

ये घटना साल 2010 की है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन रिकी पोंटिंग की अंपायर अलीम डार से बहस हो गई थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम लगभग एशेज सीरीज हार चुकी थी।

इस दौरान केविन पीटरसन के खिलाफ कैच की अपील को अंपायर ने नकार दिया। कप्तान ने रेफरल लिया वो भी बर्बाद गया। ऐसे में पोटिंग अपना आपा खो बैठे और अंपायर से जा भिड़े।

महेंद्र सिंह धोनी

साल 2012 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एक वनडे मैच में धोनी ने अपना आपा खो दिया था। दरअसल, कप्तान ने माइकल हसी के खिलाफ स्टंपिंग की अपील की थी, जिसे स्क्वायर-लेग अंपायर ने थर्ड अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड के पास भेजा था।

थर्ड अंपायर ने पहले बल्लेबाज को आउट दिया, लेकिन बाद में  मैदानी अंपायर बिली बाउडन ने उन्हें वापस बुला लिया। बताया जाता है कि थर्ड अंपायर ने गलती से आउट का बटन दबा दिया था।

विराट कोहली​

ये घटना साल 2015 की है। जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते वक्त विराट कोहली श्रीलंका के अंपायर कुमार धर्मसेना से भिड़ गए थे। वह बारिश की वजह से ओवर्स में हुई कटौती की वजह से नाराज़ हो गए थे। बाद में अन्य अंपायर ने उन्हें शांत कराया था।

हरमनप्रीत कौर

इस लिस्ट में एक नाम भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का भी शामिल है। बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच के दौरान कप्तान ने अंपायर्स के फैसले के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने खुद को आउट दिए जाने का फैसला गलत बताया था।

ALSO READ: T10 2023: एस श्रीसंत ने अपनी रफ्तार से बरपाया कहर, सुपर ओवर में पार्थिव पटेल की टीम को चटाई धूल

रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में पूरा किया अर्द्धशतक, रिकी पोंटिंग और महेंद्र सिंह धोनी का टूटा रिकॉर्ड

ROHIT SHARMA TEAM INDIA WI

कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खेला गया. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए भारत के तीन बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक जड़ा और दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 288 पर चार था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस टेस्ट में अर्धशतक जड़कर दो बड़े रिकाॅर्ड अपने नाम किया.

रोहित शर्मा निकले रिकी पोंटिंग से आगे

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पारी में रोहित शर्मा ने 143 गेंदे खेली जिसमे उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली. जब रोहित ने अपने इस पारी का दूसरा छक्का ने लगाया था तब उन्होंने टेस्ट फाॅर्मेट में छक्के लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में 168 टेस्ट खेला जिसमें उन्होंने 73 छक्के लगाए वही रोहित ने अब सिर्फ 52 टेस्ट में 74 छक्के लगाए हैं.

महेंद्र सिंह धोनी से भी आगे निकले रोहित शर्मा

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17266 रन बनाए हैं. वहीं जब वेस्टइंडीज के खिलाफ जब रोहित शर्मा ने 80 रनों पारी खेली और अब उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 17281 रन हो गए हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूची में रोहित शर्मा अब पांचवे स्थान पर आ गए हैं.

पहले स्थान पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 34 हजार से अधिक रन हैं. वहीं दूसरे नम्बर पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम 25 हजार रन है.

तीसरे स्थान पर 24 हजार रन के साथ महान बल्लेबाज और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं. चौथे स्थान पर 18 हजार रन के साथ सौरव गांगुली हैं और अब रोहित शर्मा महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ कर नम्बर एक पर पहुंच गए.

ALSO READ: पहले दिन बिखर रही थी टीम इंडिया की पारी, तभी विराट कोहली ने बल्ले से मचाया कहर, पहले दिन भारत ने बनाया 288, गिल हुए फ्लॉप

‘वो धोनी जैसा है…’ दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग ने इस खिलाड़ी को बताया अगला महेंद्र सिंह धोनी

RICKY PONTING ON MS DHONI

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी शानदार कैंप्टेंसी के दमपर विश्व क्रिकेट में अलग पहचान स्थापित की है। उन्होंने भारतीय टीम को तीन बार आईसीसी का खिताब जिताया। कहा जाता है कि ग्राउंड पर धोनी क्या सोंचते हैं उसका अंदाज़ा लगा पाना काफी मुश्किल है। यही वजह है कि उन्हें कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है।

धोनी का लोहा मानते हैं क्रिकेट के कई दिग्गज

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने फैसलों के लिए पूरे विश्व में चर्चित हैं। वह नंबर सात पर उतरकर मैच का रुख अचानक पलटने में माहिर हैं। यही वजह है कि विश्व क्रिकेट के तमाम दिग्गज उनका लोहा मानते हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है।

उन्होंने इस खिलाड़ी की तुलना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की है। उनका मानना है कि विश्व क्रिकेट में धोनी जैसे एक अन्य कप्तान की एंट्री हुई है।

इस खिलाड़ी को धोनी जैसा कप्तान मानते हैं रिकी पोंटिंग

दरअसल, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त एशेज़ सीरीज जारी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआती दो मैचों में इंग्लिश टीम पर भारी रही है। इसके बावजूद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स डटे हुए हैं। उनके आत्मविश्वास को देखते हुए पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने उनकी तुलना धोनी से की है।

रिकी पोटिंग ने कहा कि,

“मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जब भी मैदान पर उतरता है तो दबाव रहता है, लेकिन बेन स्टोक्स चाहे मध्यक्रम में उतरे या निचले क्रम में, वह मैच जिताने वाले हालात बना लेता है। मेरे जेहन में पहला नाम भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आता है जो अधिकांश टी20 मैचों में नीचे उतरकर फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। बेन स्टोक्स भी टेस्ट मैचों में ऐसा कर रहे हैं। खेल के इतिहास में बहुत कम खिलाड़ी ऐसा कर पाते हैं, खासकर कप्तान। लॉर्ड्स पर बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी के दौरान मुझे हेडिंग्ले टेस्ट की पारी याद आ गई। शायद हर किसी ने सोचा कि वह फिर ऐसा करेंगे, क्योंकि हमने उसे पहले ऐसा करते देखा था, लेकिन इस बार रन अधिक थे।”

2019 में इंग्लैंड को बनाया विजेता

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 214 गेंदों का सामना करते हुए 155 रन बनाए। इससे पहले 2019 में उन्होंने नाबाद 135 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को एशेज सीरीज में जीत दिलाई थी। ये मुकाबला लीड्स में खेला गया था।

ALSO READ: 2011 इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर छलका अभिनव मुकुंद का दर्द, बोले- ‘शायद मैं और रन बना सकता था, लेकिन…

WTC फाइनल के बाद खत्म हुआ टीम के इस ओपनर खिलाड़ी का करियर? रिकी पोंटिंग के बयान से मची सनसनी

ricky ponting

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच द एशेज सीरीज का पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। 3 दिन का यह खेल समाप्त हो चुका है चौथे दिन इंग्लैंड दूसरी पारी खेली बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतर गई है। पहली पारी में जहां ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 रन का योगदान देने वाले डेविड वॉर्नर पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जिस पर अब ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने अपना बड़ा बयान दिया है।

रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

द एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद रिकी पोंटिंग ने डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा है कि

‘मुझे लगा कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल की पहली पारी में वास्तव में अच्छा दिख रहे थे. उन्होंने वहां जो 40 रन बनाए, वह वास्तव में अच्छा था. भले ही उन्होंने यहां पहली पारी में नौ रन बनाए, लेकिन जिस तरह से पारी की शुरूआत की, मैंने दो साल के टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छी शुरूआत देखी है.’

दूसरी पारी उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण

रिकी पोंटिंग यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

‘मुझे लगता है कि वह पहली पारी में उतना स्वतंत्र रूप से स्कोर नहीं कर पा रहे थे जितना वह चाहते थे. लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि दूसरी पारी उनके लिए महत्वपूर्ण है- न केवल उनके करियर के लिए, बल्कि जहां तक इस खेल और इस सीरीज की बात है तो यह एक बड़ी पारी होने वाली है. अगर वह उसी तरह शुरूआत करते हैं जैसे उन्होंने पहली पारी में की थी तो मुझे लगता है कि वह कुछ रन बनाएंगे.’

एक नजर मैच की तरफ

बात अगर मुकाबले की करें तो एशेज सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए हैं। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए हैं इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक ।। रन बना चुकी है।

Read More : एशेज में जीत से खुश नहीं है डेविड वार्नर, भारत को भारत में हराना है उनका सपना, गाबा टेस्ट का छलका दर्द