Ricky-Pontings-verdict-on-Indias-world-cup-2023-bid

विश्व कप 2023 में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस विश्व कप में अपना बेस्ट दिया है. विराट ने 8 मैचों में 543 रन बनाए हैं तो इतने ही मैचों में रोहित ने 442 रन ठोक डाले हैं. गेंदबाज़ी में मोहम्मद शामी ने 16 तो जसप्रीत बुमराह ने 15 विकेट प्राप्त किए हैं.

इन प्रदर्शनों के बावजूद जब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने विश्व कप के टाॅप तीन बेस्ट प्लेयर के नाम पूछ गए तो उन्होंने एक भी भारतीय का नाम नही लिया.

किन तीन खिलाड़ियों को बेस्ट मानते हैं रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी के शो पर बातचीत करते हुए उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए, जिन्होंने विश्व कप 2023 में बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है. पोंटिंग ने एडम जम्पा, क्विंटन डिकॉक और मार्को जेनसन को टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर बताया है. उन्होंने कहा,

‘टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एडम जम्पा से आगे देखना काफी मुश्किल है. उन्होंने पहले दो मैचों में कोई विकेट नहीं लिए थे, लेकिन इसके बाद जम्पा ने वापसी की और 18 विकेट के साथ टॉप पर हैं. वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.’

क्विंटन डी काॅक ने अब तक विश्व कप में 8 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 550 रन दर्ज है.

डी काॅक के प्रदर्शन पर बोले रिकी पोंटिग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने आगे कहा,

‘क्विंटन डिकॉक वर्ल्ड कप में 4 शतक लगा चुके हैं और शायद यह उनका आखिरी विश्व कप है. उनसे आगे देखना काफी मुश्किल है, वह साउथ अफ्रीका के बैटिंग ऑर्डर को आगे से लीड कर रहे हैं. आखिरी खिलाड़ी जिसका मैं नाम लेना चाहूंगा वह भी साउथ अफ्रीका के प्लेयर मार्को जेनसन हैं. वह साउथ अफ्रीका को शुरुआती विकेट दिलाने में सफल रहे हैं. पावरप्ले में विकेट निकालकर वह बॉलिंग इनिंग को बेहतरीन तरीके से सेट कर रहे हैं, इसके साथ ही वह निचले क्रम में बल्ले से भी योगदान दे रहे हैं.’

ALSO READ: “एक दिन लोग कहेंगे…”, अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस का सेमीफाइनल में पहुंचने पर बड़ा बयान

Published on November 8, 2023 8:58 am