Placeholder canvas

“एक दिन लोग कहेंगे…”, अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस का सेमीफाइनल में पहुंचने पर बड़ा बयान

by Nihal Mishra
PAT CUMMINS POST MATCH WORLD CUP 2023

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वानखेड़े स्टेडियम में ऐसा मैच खेला गया. जिसे सदियों याद रखा जाएगा. अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 291 रन लगाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के पहले 7 विकेट सिर्फ 91 रन स्कोर पर गिर गए थे. इसके बाद से ग्लेन मैक्सवेल ने 201 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को हारा हुआ मैच जीता दिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है.

मुझे नही पता इस जीत के वर्णन कैसे किया जाए~पैट कमिंस

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलता हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि,

‘हास्यास्पद. मुझे नहीं पता कि इसका वर्णन कैसे किया जाए. शानदार जीत! यह अब तक हुई सबसे बड़ी चीज़ है. उन दिनों में से एक दिन लोग कहेंगे हाँ, मैं इस खेल के लिए स्टेडियम में था.’

ग्लेन मैक्सवेल के विनिंग शाॅट के बाद पूरे ग्राउंड के दर्शकों ने मैक्सवेल-मैक्सवेल का नाम चिल्लाया, जो कि अपने-आप में ऐतिहासिक था.

चोट के बाद भी बाहर नही जाना चाहते हैं मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल के इस पारी के बारे में बोलते हुए कमिंस ने कहा कि,

‘वह (मैक्सवेल) महान थे, वह शांत थे. उसके पास हमेशा एक योजना होती थी. यहां तक ​​कि 200 रन से पीछे रहकर भी इस तरह से गेम जीतने में सक्षम होना वाकई खास था. (इस पर कि क्या मैक्सवेल बाहर जाना चाहते थे) हमारे पास एनएसडब्ल्यू के दो खिलाड़ी लाइन में थे, ज़म्पा तीन बार आया और चला गया, लेकिन मैक्सी वहां बना रहना चाहता था.’

कहीं से मैच जीता जा सकता है

पैट कमिंस ने अंत मे कहा कि,

‘यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि आप कहीं से भी जीत सकते हैं. टीम पर वास्तविक विश्वास है और हम अब सेमीफाइनल में हैं, यह बहुत अच्छी बात है. (इस पर कि वे क्या बेहतर कर सकते हैं) यह मत सोचिए कि यह समय और स्थान है, मैं इसे रोकने जा रहा हूं. मुझे लगता है कि यहां टॉस थोड़ा मुश्किल है, पहले 20 ओवर महत्वपूर्ण हैं. जाहिर तौर पर कुछ चीजें हैं जो हम बेहतर कर सकते थे.’

ALSO READ: विश्व कप 2023 के बीच BCCI ने लिया बड़ा फैसला रोहित शर्मा की जगह हुआ नये टीम का कप्तान, उपकप्तान भी बदला

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00