Placeholder canvas

WTC फाइनल के बाद खत्म हुआ टीम के इस ओपनर खिलाड़ी का करियर? रिकी पोंटिंग के बयान से मची सनसनी

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच द एशेज सीरीज का पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। 3 दिन का यह खेल समाप्त हो चुका है चौथे दिन इंग्लैंड दूसरी पारी खेली बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतर गई है। पहली पारी में जहां ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 रन का योगदान देने वाले डेविड वॉर्नर पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जिस पर अब ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने अपना बड़ा बयान दिया है।

रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

द एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद रिकी पोंटिंग ने डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा है कि

‘मुझे लगा कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल की पहली पारी में वास्तव में अच्छा दिख रहे थे. उन्होंने वहां जो 40 रन बनाए, वह वास्तव में अच्छा था. भले ही उन्होंने यहां पहली पारी में नौ रन बनाए, लेकिन जिस तरह से पारी की शुरूआत की, मैंने दो साल के टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छी शुरूआत देखी है.’

दूसरी पारी उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण

रिकी पोंटिंग यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

‘मुझे लगता है कि वह पहली पारी में उतना स्वतंत्र रूप से स्कोर नहीं कर पा रहे थे जितना वह चाहते थे. लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि दूसरी पारी उनके लिए महत्वपूर्ण है- न केवल उनके करियर के लिए, बल्कि जहां तक इस खेल और इस सीरीज की बात है तो यह एक बड़ी पारी होने वाली है. अगर वह उसी तरह शुरूआत करते हैं जैसे उन्होंने पहली पारी में की थी तो मुझे लगता है कि वह कुछ रन बनाएंगे.’

एक नजर मैच की तरफ

बात अगर मुकाबले की करें तो एशेज सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए हैं। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए हैं इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक ।। रन बना चुकी है।

Read More : एशेज में जीत से खुश नहीं है डेविड वार्नर, भारत को भारत में हराना है उनका सपना, गाबा टेस्ट का छलका दर्द